आज हम Mobile Me Hindi Typing Kaise Kare यह जानेंगे। जमाना Smartphones का है तो अब लोग भी इसी फ़ोन का इस्तेमाल अपना Daily Work करने के लिए करने लगे है। अब Office Work होगा तो Typing Hindi भी हो सकती है, English भी हो सकती है या फिर अन्य भाषा मे भी हो सकती है।

Android Mobile Me Hindi Typing Kaise Kare
Android Mobile Me Hindi Typing.

अंग्रेजी टाइपिंग करना तो आसान होता है लेकिन Hindi Typing Keyboard मोबाइल में हिंदी लिखना एक Basic User के लिये थोड़ा मुश्रकील काम होता है। English Keyboard Se Hindi Typing करना पहले सीखना पढ़ेगा जो किसी भी लोगो के लिए समय गवाने के बराबर ही होगा।

अगर आप Mobile Me Hindi Typing करना चाहते है यो आपको Hindi typing करने के लिए उसकी नॉलेज होना भी तो जरूरी है। ज्यादातर Hindi Language का इस्तेमाल लोग करते नजर आते है।

मोबाइल में हिंदी Typing करने के लिए कुछ लोगो को जानकारी ही नही होती क्योंकि इसका डिफ़ॉल्ट ऑप्शन Advanced User जो हिंदी टाइपिंग जानता हो वह Purely Hindi Words का होता है जो आसान नही होता तथा Hindi Keyword से Hindi Main Type करना मतलब समय की बर्बादी होती है।

लेकिन उन सभी लोगो के लिए जो नही जानते कि Fast Mobile Me Hindi Type कैसे करे तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़े इसमे आप जान सकते है कि English Words Type करके हिंदी कैसे लिखते है जिससे काम समय मे ज्यादा वर्क (Mobile Me Hindi Typing) किया जा सके।

> जरूर पढ़ें – Computer Software क्या है ! कंप्यूटर सॉफ्टवेर की जानकारी !

Android Mobile Me Hindi Typing Kaise Kare.

सबसे आसान और सबसे फ़ास्ट Android Mobile में Hindi Typing करने का कोई तरीका अगर है तो वह है Google Indic Keybord। गूगल इंडिक कीबोर्ड यह एक एंड्राइड एप्लीकेशन है जो आसानी से Google Play Store पर उपलब्ध हो जाता है।

मोबाइल पर हिंदी में लिखने के लिए इस Hindi Typing App का ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है क्योको इसमें दिए गए Featured, हिंदी टाइपिंग Keyboard डिसीजन और आसान Settings की वजह से जल्द और कम एंड्राइड स्पेस में यह हिंदी टाइपिंग एप्लीकेशन Install हो जाता है।

सबसे ज्यादा एंड्राइड मोबाइल में हिंदी लिखने के लिये Whatsapp, Facebook जैसे Application जिम्मेदार होते है जहाँ हिंदी में टाइपिंग करने के लिये आसान और सबसे फ़ास्ट लिखने का तरीका खोजा जाता है।

हिंदी भारत की राष्ट्रभाषा और डेली इसकी बढ़ती Popularity और User Friendly Language होने की वजह से काफी पसंद किया जाता है। Social Media Platform पर Hindi Chatting करने के लिये भी Mobile Me Hindi Typing करना काफी ज्यादा पसंद करते है लोग।

इसी पॉपुलैरिटी को देखते हुए चलिए देखते है सबसे Fast Mobile Me Hindi Typing कैसे की जाए है वह भी English Type करने पर जिसे हिंदी और अंग्रेजी का मिलाप बनाकर Hinglish का नाम दिया गया है। इसके कुछ उदाहरण है जो नीचे दिए गए है।

जैसे आप अपने Android Mobile में रमेश क्या कर रहा है यह लिखना चाहते है तो यूजर को लिखना होगा Ramesh Kya Kar Raha Hai। या फिर आपको लिखना हो कि एंड्राइड मोबाइल से हिंदी टाइपिंग कैसे करते है तो ऐसे लिखना पढ़ता है Android Mobile Me Hindi Typing Kaise Karate Hai।

क्यो है ना Android Mobile से Hindi Typing करना आसान। जो यूजर सोच रहे है कि Whatsapp Aur Facebook Me Hindi Me Kaise Likhe तो उनके लिए नीचे दी गई जानकारी बेहद उपयुक्त होगी।

Android Mobile Me Hindi Me Kaise Likhe । मोबाइल में हिंदी कैसे लिखते है .

गूगल प्ले स्टोर से Google Hindi Typing Software Free Download करने को मिल जाता है जो एक टाइपिंग यूजर की पूरी समस्या हल कर देगा.

  1. सबसे पहले आपको Mobile Me Hindi Typing करने के लिए Google Play Store पर विजिट करना होगा।
  2. गूगल प्ले स्टोर ओपन होने पर Google Indic Keyboard Search करे।।
  3. अब हिंदी में टाइप करने के लिए Google Indic Keyboard App Install करे।Android Mobile Me Hindi Typing Kaise Kare
  4. Hindi Typing App Install होने पर ओपन कीजिये।
  5. आगे Select Input Method का ऑप्शन दिखाई देगा उसपर Tap कीजिये।
  6. अब Change Keyboard से Android Keyboard से English & Indic Languages के Google Indic Keyboard पर क्लिक कीजिए।

Congratulations गूगल इंडिक कीबोर्क्स सेटिंग होने पर अब आप Android Mobile Me Hindi Typing कर सकते है। और भी कही गूगले हिन्दी इनपुट Hindi Me Typing Software Android Mobile के लिए है जो निचे दिए गए है. आप चाहे तो उनका भी इस्तेमाल कर सकते है।

Top 5 Mobile Hindi Typing App List In Hindi.

Android Mobile Hindi Me Type करने के तरीके.

देखिये हिंदी में लिखने दो ही तरीके होते है जिसमे English To Hindi Typing करना या फिर Hindi To Hindi Typing करना मतलब शुद्ध हिंदी भाषा के शब्द में लिखना या फिर English Type करके Hindi Me Likhe जो तरीका हमने बताया है।

जैसे यह तरीका – Mobile Me Hindi Kaise Likhe। बदलेगा मोबाइल में हिंदी कैसे लिखे। इस तरीके में अगर आप Mobile लिखते है तो वह English Type करने पर मोबाइल शब्द में बदलेगा। Mobile Typing Hindi Me Kare  इस तरह.

और शुद्ध हिंदी शब्दो से – मोबाइल में हिंदी कैसे लिखे। इस तरीके में आपको अपने मोबाइल पर दिए गए Default Hindi Keyboard से Mobile Me Hindi Typing करनी होगी जैसे म,ब,इ,ल आदि शब्दों की तरह।

> जरूर पढ़ें – कंप्यूटर के लिए Best Hindi Me Typing Software लिस्ट।
> जरूर पढ़ें – English To Hindi Typing In Hindi ।

आशा करते है आपको Android Mobile Me Hindi Typing करने के तरीके यह आर्टिकल पसंद आया होगा। हमे बताए अगर आपको हिंदी लिखने में कोई समस्या आ रही हो या आपके कोई सुझाव हो जो इन पोस्ट में जोड़े जा सकते है तो Comment बॉक्स में कमेंट करे। Hindi Me Mobile Me Kaise Likhe यह आर्टिकल आपको पसंद आये तो इसे अपने मित्रो के साथ Social Media में जरूर शेयर करे। Fast Hindi Typing Tips के लिए हमारी Website को Subscribe करे।

***