Hotel Management Course के बारे मे सुना है? जी हा होटल मैनेजमेंट कोर्स के बारे मे जानकारी हासिल करने के लिए ही यह Article बनाया गया है.
घूमना फिरना किसे पसंद नहीं है, हर व्यक्ति दूर दराज़ नए नए स्थानों पर घूमना चाहता है, 21वीं सदी में Tourism बहुत ज्यादा बढ़ गया है.
जब एक आदमी किसी दूसरी जगह पर जाता है, जहां पर वह किसी को जानता नहीं, तो वहां पर रहने के लिए सबसे उत्तम स्थान Hotel को माना जाता है, और Reality में सबसे सुरक्षित स्थान भी Hotel ही होता है.
दोस्तो आप किसी न किसी नए स्थान पर जरूर घूमने गए होंगे, वहां पर आपने बहुत सारे आलीशान Hotal देखे होंगे, हर एक Hotel अपने Standard के हिसाब से बेहतरीन सुविधाएं देने के लिए तैयार रहता है.

आप भी इन खूबसूरत Hotels का हिस्सा बनना चाहते होंगे, यानी कि आप Hotel में काम करना चाहते हैं, तो आपके पास Hotel Management Degree जरूर होनी चाहिए.
अगर आपको होटल मैनेजमेंट कोर्स के बारे में कोई जानकारी नहीं है तो इस आर्टिकल में हम आपके लिए Hotel Management Kya Hai, Hotel Management Courses After 12th तथा Complete Syllabus And Hotel Management salary in india के बारे में जानकारी दे रहे हैं आपको सिर्फ आर्टिकल को आखिर तक Read कारण है.
Related – MBBS Course Full Information.
आर्टिकल के मुख्य विषय.
Hotel Management Kya Hai?
अगर आप किसी अच्छे Hotal में काम करना चाहते हैं, तो आपको Hotel Management का Course करना पड़ेगा, आप कह सकते हैं की Hotel में काम करने के लिए होटल मैनेजमेंट एक अनिवार्य कोर्स है.
अगर आप होटल मैनेजमेंट का कोर्स कर लेते हैं, तो इसका मतलब है कि आप एक पूरे Hotel को चलाने की पूरी प्रक्रिया के बारे में जानते हैं।
कई लोग यह सोचते हैं कि Hotel Management Waiter के रूप में काम करने का Course होता है, लेकिन ऐसा नहीं है, Hotel Management में आपको वह सब सिखाया जाता है, जो कि एक अच्छे होटल को चलाने के लिए जरूरी होता है.
यह कुछ जरूरी Job posts की List है जो कि होटल मैनेजमेंट कोर्स करने वालों को ऑफर किए जाते हैं –
Post After Hotel Management In Hindi.
- Director of Hotel Operation,
- Manager,
- Housekeeping Manager,
- Chef,
- Floor Supervisor,
- Guest Service Supervisor,
- Restaurant & Food Service Manager,
- Front Office Manager,
- Events Manager,
- Kitchen Manager,
- Wedding Coordinator,
हमारे देश की GDP में Hotel And Restaurant का एक बहुत बड़ा Contriviewsion है, देश में बहुत से आलीशान और महंगे Hotels उपलब्द है, इसीलिए ऐसा माना जाता है कि आने वाले समय में यह Industry बहुत ज्यादा Grow करने वाली है।
लेकिन ज्यादातर लोग होटल मैनेजमेंट का Course विदेशों में काम करने के लिए करते हैं. अगर आप होटल मैनेजमेंट का कोर्स करते हैं तो Singapur जैसे देश में आपके लिए बहुत ही अच्छी Job Opporchunity हो सकती है.
इसी के साथ साथ आप यूरोप और America में भी होटल मैनेजमेंट कोर्स की बदौलत आसानी से नौकरी पा सकते हैं, बड़े शहरों में अधिक आलीशान Hotels होते हैं और वहां पर आपको अच्छी Salary भी मिल सकती है।
Hotel Management Course.
दोस्तों अगर आप Hotel Management का Course करना चाहते हैं तो आपको बता दूँ कि यह Course 1 साल का होता है, और इसके लिए आपको 10वीं और 12वीं में कम से कम 50% Marks से Pass होना होगा, इस Course को करने के लिए आपको निम्नलिखित Exams की तैयारी करनी चाहिए।
- AIMA UGAT
- BVP CET
- BIT Mersa Hotel Management Entrance Test (BHMCT)
और अगर आप Hotel Management Diploma Course करना चाहते हैं तो आप निचे दिए गए विषयो में से अपनी पसंद का Subject चुन सकते है।
होटल मैनेजमेंट विषय.
- Diploma in Food And Vivage Services
- Diploma in Front Office
- Diploma in Food Production
- Diploma in Bakery And Confectionery
- Diploma in Housekeeping.
किसी भी होटल मैनेजमेंट field मे जाने से पहले उसका syllabus कैसा रहेगा इसकी जानकारी हासिल करे. National Council For Hotel Management And Catering Technology NCHMCT इस website पर आपको hotel management entrance exam syllabus के बारे मे पूरी जानकारी मिल जाएगी.
Related – BBA Course Full Information.
Hotel Management Under Graduation Course.
दोस्तों अगर आप होटल मैनेजमेंट की पढ़ाई को लेकर वाकई में Serious हैं और इसी को अपना Carrier बनाना चाहते हैं, तो आपको Hotel Management Undergraduate Course करना चाहिए, यह Course 3 साल का होता है, और होटल मैनेजमेंट कोर्स 12वीं के बाद करना है तो HSC मे 50% Marks होने चाहिए.
Undergraduate Course में Admission लेने के लिए आप निचे दिए गए कोर्स में से कोई भी Course चुन सकते हैं –
- Bachelor Of Hospitality Management,
- बैचलर ऑफ़ होटल मैनेजमेंट कोर्स,
- Bachelor Of Hotel Management In Food And Beverage.
होटल मैनेजमेंट में Graduation करने के लिए आपको इन Hotel Management Exantrance Exam की तैयारी करनी होगी जैसे-
होटल मैनेजमेंट के लिए entrance exam.
- AIMA UGAT
- AIHMCT WAT
- BVP CET
- DTE HMCT
जब यह entrance exams मे से किसी एक को pass करेंगे तभी hotel management form admission के समय भरने के लिए आवेदक eligible होगा.

Hotel Management Post Graduation.
दोस्तों अगर आप होटल मैनेजमेंट के बाद एक अच्छे पद पर Job प्राप्त करना चाहते हैं, तो आप होटल मैनेजमेंट में Post Graduation Course भी कर सकते हैं जिसके लिए आपको पहले Graduation Course करना होगा और उसके बाद आप 2 साल का Post Graduation Degree या Post Graduation Diploma को आसानी से कर पाएंगे।
Hotel Management Course करने के लिए आप इनमें से कोई भी Subjects चुन सकते हैं –
- मास्टर ऑफ़ होटल मैनेजमेंट कोर्स,
- Master of Business Administration And Hospitality Management,
- Master of Business Administration In Hotel Management,
Post Graduation Course में Admission लेने के लिए आपको निम्नलिखित entrance exam hotel management की तैयारी के लिए करनी चाहिए –
पोस्ट ग्रेजुएशन होटल मैनेजमेंट के लिए एंट्रेंस एग्जाम.
- UPSC MAT
- XAT
- NMAT
- GMAT
- MAT
दोस्तों यह तो थे Hotel Management Course से जुड़े कुछ Courses, जो कि अगर आप कर लेते हैं तो इसके बाद आपका Hotel Management में Career बनने में बहुत आसानी होती है.
आइए अब बात करते हैं कि होटल मैनेजमेंट का कोर्स करने के बाद आपको कितनी Salary मिल सकती है.
Related – BCA Course Full Information.
Hotel Management Salary – होटल मैनेजमेंट जॉब सैलरी.
दोस्तों होटल मैनेजमेंट करने के बाद आपकी Salary Depend करती है आपके होटल पर और आपकी Country पर आप को कितनी Salary मिलेगी यह इस बात पर निर्भर है कि आप किस देश में काम कर रहे हैं, और किस प्रकार के Hotel में काम कर रहे हैं।
अगर भारत की बात करें तो यहां पर आपको Five Star, Seven Star और भी अन्य प्रकार के बहुत सारे Hotels देखने को मिलते हैं, इन सभी में मिलने वाली Salary की List भी अलग-अलग होती है.
वही अगर भारत की बजाए दूसरे देशों जैसे Singapur, America, यूरोप आदि में देखें तो मिलने वाली salary india से कई गुना ज्यादा होती है.
तो आइए अब देख लेते हैं अलग-अलग देशों के हिसाब से होटल मैनेजमेंट कोर्स करने के बाद आपको कितनी तनख्वाह मिल सकती है।
भारत में Hotel Management Industry इतनी ज्यादा तरक्की पर नहीं है, इसलिए होटल मैनेजमेंट करने वालों की दूसरे देशों की बजाय होटल मैनेजमेंट सैलरी इन इंडिया कम ही होती है.
भारत में Certificate और Diploma वाला एक Fresher लगभग 12000 से 15000 प्रति माह कमा सकता है, और होटल मैनेजमेंट डिग्री रखने वाले के लिए शुरुआती Salary लगभग रु15,000 से रु. 20,000 प्रति माह होता है.
कुछ अनुभव के बाद यह Salary रुपये 20,000 से रु. 25,000 प्रति माह के बीच कहीं भी हो सकता है.
Hotel Management Salary in Singapore.
दोस्तों Singapore को तो Hotels का देश भी कहा जाता है, Malaysia यह समुद्री किनारे पर बसा एक छोटा सा देश है, 12वीं के बाद Hotel Management करने वाले ज्यादातर Singapore में ही नौकरी की तलाश में जाते हैं.
Singapore एक Fastest Growing Economy है, इसलिए यहां पर Job Opportunity बहुत ज्यादा हो सकती है. सिंगापुर में आपको Waiter की Job आसानी से मिल जाएगी.
अगर आप होटल मैनेजमेंट में एक अच्छी Degree Holder हैं, तो आपको बड़े पद पर भी Dream Job मिल जाएगी, लेकिन उसके लिए आपको थोड़ी सी कठिनाइयों का सामना करना होगा, आपको Singapore की Rule And Condition अच्छे समझनी होगी।
अगर पूरी दुनिया आप घूमेंगे तो देखेंगे कि Singapore में Hotel Industry सबसे तरक्की पर है, Singapore में एक Fresher घंटे के हिसाब से 8 से $12 घंटा कमा सकता है, और यह Salary उसके Experience और Designation के हिसाब से बढ़ती ही जाती है और 80 से $100 तक हो जाती है.
अगर आप एक अच्छी Degree के साथ Hotel Management का काम संभालते हैं, तो यह Salary बहुत ज्यादा भी हो सकती है।
Hotel Management Salary in USA & Europe.
आजकल Students Europe और America में Hotel Management Job की तलाश कर रहे हैं Because यहां पर मिलने वाली Salary ज्यादा होती है.
अगर भारतीय Currency में Convert करें तो काफी ज्यादा हो जाती है इसलिए कई लोगों का तो सपना होता है Europe और America जैसे महाद्वीप पर काम करने का.
यहां भी Hotel Industry काफी अच्छी है और Rule And Regulation भी इतने सख्त नहीं है. Europe के देशों में यह Salary और भी अधिक होती है.
इसी के साथ Competition भी अधिक नहीं है. यदी आप United state और Europe जैसे देशो में एक अच्छे पद पर स्थित है तो आप $5000 से $10000 तक आसानी से Salary पा सकते हैं.
Related – BAMS Course Full Information.
Hotel Management Salary in UAE.
दोस्तों अरबी लोगों की शानो शौकत से तो आप परिचित ही होंगे, United Arab Emirates में भी होटल मैनेजमेंट वालों के लिए अच्छा Scope है.
खासकर Dubai शहर जहा दुनिया का सबसे जाना माना होटल कहे जाने वाला Hotel al jazeera भी तो Dubai में ही है.
Dubai में भी आप Hotel Management की Field में अच्छे Carrier की कामना कर सकते हैं. लेकिन Dubai में शानो शौकत देखते हुए आपको UAE में मिलने वाली Salary से थोड़ा एतराज जरूर होगा क्योंकि यह Salary भारत के बस थोड़ी ही ज्यादा है.
लेकिन आप आसानी से Hotel Management Jobs पा सकते हैं और Experience के लिए Dubai के अच्छे Hotels में काम कर सकते हैं जहां पर आप महीने के 5000/- से 80 हजार तक रुपए कमा सकते हैं.
होटल मैनेजमेंट क्या है?
Hotel Management Means होटल प्रबंधक होता है वह होटल, रिसोर्ट और अन्य अस्थायी-प्रवास के प्रबन्धन का काम हैंडल करता है.
यह एक course है जो hotels मे Job currier बनाने वालो के लिए है. इसके बाद बड़े-बड़े five star/seven star hotels मे Main manager से लेकर कई पदों पर Job कर सकते है.
Hotel management eligibility Criteria.
होटल मैनेजमेंट कोर्स मे डिग्री या डिप्लोमा कोर्स कर सकते है. Hotel management Degree Diploma course करना है तो उन Students को Class 12वीं पास होना चाहिए. Hotel management qualification Creteria पहले समझे.
हर State, Country में होटल मैनेजमेंट के लिए criteria थोडा बहुत different हो सकता है. उमीदवारो को कम से कम 12th class में 50% marks minimum होने ही चाहिए तभी वह इस कोर्स के लिए eligibile होगा.
डिप्लोमा कोर्स होटल मैनेजमेंट का 1 साल और 6 Month का होता है और degree होटल मैनेजमेंट कोर्स के लिए 3 Years का Course पूरा करना होगा.
इससे पहले की होटल मैनेजमेंट एडमिशन की process शुरू हो entrance exam देनी जरुरी है जिनकी list ऊपर जोड़ी गयी है.
Top 10 Hotel management Best Colleges in India.
कई Colleges है india में जो होटल मैनेजमेंट कोर्स के लिए एडमिशन करवाते है. उनकी कुछ top college है जिनकी list निचे जोड़ी है.
1. आर्मी इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट एंड कैटरिंग टेक्नोलॉजी, बेंगलुरु,
2. Indian Institute of Hotel Management College, Ahemedabad,
3. इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट एंड कैटरिंग टेक्नोलॉजी, केरल,
4. Institute of Hotel Management Catering and Nutrition, Delhi,
5. इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट कैटरिंग एंड न्यूट्रीशन, पंजाब,
6. Institute of Hotel Management Catering Technology and Applied Nutrition, Chennai,
7. इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट कैटरिंग टेक्नोलॉजी एंड अप्लाइड न्यूट्रीशन, मुंबई,
8. Institute of Hotel Management Catering Technology and Applied Nutrition, Lucknow,
9. डिपार्टमेंट ऑफ होटल मैनेजमेंट,क्राइस्ट यूनिवर्सिटी, बंगलोर,
10.Welcome Group Graduate School of Hotel Administration, Udupi.
Hotel Management Salary in Dubai – होटल मैनेजमेंट सैलरी इन दुबई.
UAE Dubai में होटल मैनेजमेंट के बाद मेनेजर को $5000-8000 एक महीने के Offer किये जाते है जो शुरुवाती वेतन होता है. इसके बाद यही सैलरी होटल मैनेजमेंट मेनेजर को दुबई मे $20000-50000 तक एक महीने का Package दिया जाता है.
Hotel Management entrance exam Syllabus.
होटल मैनेजमेंट एंट्रेंस एग्जाम का पूरा syllabus यह संख्यात्मक क्षमता और विश्लेषणात्मक योग्यता, अंग्रेजी भाषा का घ्यान, सामान्य ज्ञान और वर्तमान घटना के बारे में, तर्क और तार्किक कटौती, सेवा क्षेत्र के लिए योग्यता आदि के इर्द-गिर्द होता है.
Hotel management jobs in Canada.
Restaurant Manager, Hotel Manager/ Executive, Kitchen Helper, Travel Consultant, Hospitality Manager, Sales Manager & Supervisor Jobs In Canada Hotel Management के बाद Offer किये जाते है.
Best Hotel management books Buy कैसे करे?
होटल मैनेजमेंट में सफल होने के लिए निचे दिए गए Books Buy करे यह आपकी पूरी Help करेंगे.
1. The Cornell School of Hotel Administration on Hospitality: Cutting Edge Thinking and Practice – View More
2. Marketing for Hospitality and Tourism – View More
3. Hotel Housekeeping: Operations and Management – View More
4. The Heart of Hospitality: Great Hotel and Restaurant Leaders – View More
5. Guide for Hotel Management – Check More
Hotel management govt jobs कौनसी है?
होटल मैनेजमेंट के बाद government jobs Railway, Institutions, Visa Managers और कई Hotels है वहा मिल सकती है.
होटल मैनेजमेंट एडमिशन कब शुरू होते है?
हर वर्ष होटल मैनेजमेंट कोर्स के लिए एडमिशन फॉर्म निकलते है. यदि आप होटल मैनेजमेंट का फॉर्म कब निकलेगा? यह जानकारी चाहते है तो आपको जान लेना चाहिए की हर वर्ष जून-जुलाई मे Hotel Management Admission Form भरे जाते है.
होटल मैनेजमेंट करने में कितना पैसा लगता है?
एसा कौन है जो होटल मैनेजमेंट की फीस कितनी है यह नहीं सोचेगा? हर कोई जो इस कोर्स मे एडमिशन पाना चाहता है खर्चे की चिंता जरुर करेगा.
होटल मैनेजमेंट कोर्स फ्री नहीं होता है पहले Hotel management Fees की जानकारी हासिल करे तभी अपना करियर होटल मैनेजमेंट में बनाये.
हर देशो मे hotel management course fee अलग-अलग होती है Because वहा के Facutly को दिए जाने वाले Salary, Buildings पर किये जाने वाले Expences और Computer Expences, Other expences के आधार पर यह तय किया जाता है.
भारत में होते मैनेजमेंट करने के लिए 80000-1,00,000/- रूपए तक खर्चा हर वर्ष आता है वही hotel management study in USA, UAE, Canada & Singapore जैसे देशो में 5,00,000-25,00,000/- Fees hotel management course के लिए तय की गयी है.
होटल मैनेजमेंट में क्या काम करना पड़ता है?
Hotel मैनेजमेंट मे अपने Customers के लिए बनाये जाने वाले खाने की पूरी planning करने की जिम्मेदारी Manager पर होती है जैसे हॉस्पिटैलिटी सर्विस पर ध्यान रखना.
इसमें कई काम आते है जैसे की फ्रंट ऑफिस और एकाउंटिंग, सेल्स एंड मार्केटिंग फूड एंड बेवरेजस, हाउसकीपिंग और किचन फूड प्रॉडक्शन आदि.
Related – Phd Course Full Information.
अब आप जान गए होंगे की Hotel Management क्या है और होटल मैनेजमेंट में करियर कैसे बनायें. हमसे जरुर Discuss करे की Hotel Management Degree के बाद क्या किया. Hotel management course full details in hindi Updates Subscribe करे.