EPF Account के साथ बहुतसे गलतिया देखने को मिलती है फिर चाहे वह आपका Aadhar Card और Pan Discrepancy ही क्यों न हो. EPF UAN Details Correction करना तब भारी पढ़ जाता है जब मेंबर अकाउंट डिटेल्स में E.P.F. Name, Date Of Birth और Gender यह Exact Match नहीं खाते हैं.
बहुत बार देखा गया है की इन्हें ठीक करना मतलब एक चुनौती देने के बराबर लगता है जो असल मे होता नही. बेहद जरुरी है हर पी एफ मेंबर को अपने खाते को personal details के अनुसार uan नाम सुधार ऑनलाइन कर लेना क्योकि इसके सिवा कई सारे फायदे आपको नहीं मिलेंगे.
आर्टिकल के मुख्य विषय.
पी एफ नाम सुधार ऑनलाइन जानकारी.
क्या आप जानते है EPF Details Correction कैसे करते है? जी हा जो काम बहुत सारे EPF Members के लिए समस्या होती है वह UAN EPF Name Correction Online या Offline करना, EPF Date Of Birth Correction Form की मदत से बदलाव करना, Gender सुधारने के बारे मे.
जैसे की हमने पहले भी बताया था की जब तक आप UAN Aadhar KYC नही भरेंगे तथा जब तक आपकी EPF KYC Approved नही होगी तब तक आपको इस प्रकार की अडचने आती रहेंगी. आप सभी को पता होना चाहिए की इसके लिए एक डेडलाइन रखी गयी थी जो 31/12/2017 थी. हालाकि पीएफ मेम्बर्स की बढ़ती मुश्किलों को देखकर इसे आगे भी Continued रखा गया है.
PF Details Correction करना ज्यादा मुश्किल काम नही है, ऊपर बताई गए UAN Details Correction अब आप आसानी से EPFO Portal का इस्तेमाल करके अपडेट कर सकते है. पिछले आर्टिकल मे हमने epf name correction form की मदत से पर्सनल जानकारी मे कैसे बदलाव किया जा सकता है इस बारे मे गाइड किया था.
आये दिन मेंबर कमेंट करते दिखाई देते है uan लॉगिन पासवर्ड भूल गया अब मै क्या करू. हमने पहले भी कहा है आपके खाते की जानकारी आपकी EPF KYC से अगर मेल खाती है तो चंद मिनटो मे आपको अपना EPF Login Password मिलता है.
सभी जानकारी अपने आधार कार्ड, pan card आदि के अनुसार अपने epf account correction कर लीजिये फिर देखना कैसे uan संख्या उत्पन्न करने के लिए आने वाली समस्या छु मंतर होती है.
निचे जानते है UAN EPF Details Correction की जानकारी. अब इसी प्रक्रिया को आप ऑनलाइन कैसे कर सकते है. यह ज्यादा जानकारी पाने के लिए इस प्रक्रिया को स्टेप बाय स्टेप समजना होगा जो निचे बताई गयी है.
> Read – क्या आप जानते है P.F. Balance Check करने के Different 4 रास्ते कौनसे है.
UAN Details Correction कैसे करे? EPF Details Correction Online.
Employee Provident Fund द्वारा दिए गए UAN Login Employee के लिए मानो किसी वरदान से कम नही है. इसकी मदत से आप EPF UAN Number Details Online देख सकते है, P.F. Balance देख सकते है, अपनी Personal EPF Details Correction कर सकते है. जिसमे EPF Name Change Online भरकर कर सकते है, Aadhaar Number Correction, Gender Correction तथा Date Of Birth Correction कर सकते है.
हालाकि हमारे पाठको द्वारा हमेशा बताया गया है की UAN Helpdesk के ठीक से काम न करने से उन्हें भारी दिक्कतों का सामना करना पढ़ा है. आपको पता होना चाहिए की EPF Details Correction के लिए पहले सिर्फ Offline EPF Correction Form भरकर करना पढ़ता था जो काफी मुश्किल और समय ख़राब करने वाला काम था.
इतना ही नही समय की बर्बादी के साथ-साथ PF Members को अपनी PF Details Correction करवाने के लिए अपने Employer की मदत लेनी पढ़ती थी जिसके बाद उन पी एफ मेम्बेर्स और उनके एम्प्लोयर का Joint Declaration अपने-अपने Related EPFO Office मे सबमिट करना पढ़ता था.
लेकिन अब एसा नही है E P F O ने अपने यूएन हेल्पडेस्क को अपडेट करते हुए अपने EPF Details को ऑनलाइन अपडेट करना आसान बना दिया है. चलिए आप जानते है EPF UAN Portal की मदत से अपनी पी एफ डिटेल्स ऑनलाइन कैसे Change करते है.
अपना Personal EPF Details Correction Online कैसे बदले.
Step 1.
- सबसे पहले EPFO Employee Login आपको करना होगा.
- लॉग इन करने के लिए आपको EPF UAN No और Password दर्ज करना है.
- Sign In पर क्लिक कीजिये.
Step 2.
- PF Login होने पर निचे दिखाई गयी इमेज की तरह मेनू बार के Manage पर क्लिक करिए.
- अब मैनेज पर क्लिक करने के बाद उसी ऑप्शन मे Modify Basic Details पर क्लिक कीजिये.
- जैसा की आप निचे दी गयी पिक्चर मे देख सकते है आपकी EPF Details दिखाई देगी वह एक बार आपकी UAN KYC के अनुसार भरिये.
Step 3.
- Aadhaar no के Changes requested मे सही आधार नंबर भरिये.
- Name सेक्शन मे आपका सही नाम जो आपके सभी KYC Document और P F Details से Match करती हो वह भरिये.
- Date of Birth लिखिए.
- Gender चुनिए.
- Select Employer चुनिए जो Automatically डिटेक्ट हो जायेगा.
- Update पर क्लिक कीजिये.
अब जैसे ही आप अपडेट पर क्लिक करेंगे आपके सामने निचे दी गयी इमेज की तरह Confirm Details दिखाई देगी जिसे चेक करके सही लगाने पर आपको Do you really to want update details? के सामने वाले Yes पर क्लिक करना है.
इस तरह आपने अपनी EPF Details Correction Online Request सबमिट कर दी है. कुछ समय आपको अब इन्तजार करना होगा क्योकि आपकी पी एफ बदलाव रिक्वेस्ट आपके Employer के लॉग इन मे जाएगी जिन्हें वह Verify करके Confirm करेंगे.
> Read – Advance EPF Withdrawal के लिए १० जरुरी बाते जो हर PF Members जाने.
अगर आपको अभी भी लगता है की आपके द्वारा भरी गयी जानकारी मे कुछ गड़बड़ है तो आप बदलाव कर सकते है, लेकिन ध्यान रहे जब तक आपकी EPF Details Correction Request Pending है तब तक ही आप बदलाव कर सकते है या Status देख सकते है जब तक उसे Employer द्वारा Confirm ना किया गया हो.
EPF Details Correction Important.
आपको पता होना चाहिए की जिस Employee का E.P.F. KYC Update पहले से ही Aadhar Verified है तो वह इसमें कोई बदलाव नही कर सकते. क्योकि पहले से ही UAN Aadhar Verified होने पर आपको EPF Details Correction करने की अनुमती नही होती है.
इस प्रकार से आप आसानी से Online EPF Name, Gender और जन्म तारीख के बदलाव को बदल सकते हैं. आपका काम यहा पर ख़त्म होता है. आगे का काम आपके Employer का होगा जो निचे दी गयी Process को पूरा करेंगे.
- Employer Unified Portal पर लॉग इन करेंगे.
- आपके द्वारा सबमिट की गयी EPF Details Request को चेक करेंगे.
- अगर उन्हें आपके द्वारा भरी जानकारी सही लगती है तो वह उसे Approved करेंगे, अगर Reject करते है तो आपके UAN Login मे Proper Remark के साथ Rejected Pending Request दिखाई देगी.
- Employer दे द्वारा Approved की गयी EPF Details Correction Request सीधे आगे Concerned EPF Office के Section Supervisor के Verification के लिए सबमिट हो जाएगी.
- अब Section Supervisor आगे की प्रक्रिया के लिए RPFC /APFC के Reccomondation के लिए आपकी रिक्वेस्ट फॉरवर्ड करेगा.
- आखिर मे APFC / RPFC आपके UAN Details Correction को Approved या Reject करेगी.
हो सकता है ईपीएफओ कार्यालय इसके लिए थोडा समय ले क्योकि बदलाव अप्रूवल की कोई समय सीमा निर्धारित नहीं की गयी है. जब तक Employer द्वारा आपकी EPF Details Correction Approved नही की जायेंगी तब तक आगे की प्रोसेस नही हो पायेगी.
इसके अलावा आपको सचेत करते है की जब तक आपकी UAN KYC Approved नही होगी तब तक आप अपनी पर्सनल डिटेल्स बदल नही सकते. इसलिए UAN Name, Gender या फिर Date Of Birth बदलने से पहले अपनी सभी KYC Documents जैसे Pan Card, Aadhar Card को अपने E.P.F. Details के अनुसार सही कर ले Mismatch ना रहने दे.
> Read – पी एफ कम्प्लेंट्स ऑनलाइन रजिस्टर कैसे करना है जानिए सभी जानकारी.
इस प्रकार से हर मेम्बर अब Online EPF Details सही कर सकते है. आशा करते है Online UAN Details Correction कैसे करते है यह आर्टिकल आपको पसंद आया होगा. अगर आपको आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे आगे सोशल मीडिया मे जरुर शेयर करे जिससे सबकी सहायता हो सके. इसी प्रकार की जानकारी के लिए ब्लॉग को सब्सक्राइब जरुर करे.
********
Ydi mobile number shi na ho to apna account kese khole ydi date of birthday bhi nhi shi ho to ydi aadhar card ya pan card bhi na juda ho to plz…. Reply fast..
Kounsa account kholana hai aapko.
Sir mera kyc upload me pan card upload karta hu to errors aa jata he error is “error while pan authentication. Could not send messages”
Ab kase kyc me pan update karu koi solution he to batao…
kya aapne apni sabhi kyc deatils check ki same honi jaruri hai.
Same sabhi same hi he phir bhi errors aa raha he
kya aapne pahale koi kyc update ki hai jo pending me hai iske alava?
Nahi sir pehele name change karvaya tha hoto ho gya abhi sab kyc same he pan card hi nahi ho raha he pan card me bhi same name he koy mistek nahi he ..phir bhi errors aa raha he..
aap ek baar employer se baat kariye.
Dear sir.
Epfo ka taza updates post karte rhiyega….bcoz mai dail aapke website Hindimepadhe dekhta hu
Thanks kanhaiya kumar hamari yahi koshish hai ki har jaruri updates aap tak pahuchaye.
DEAR MANOJ SIR,
ADHAR CARD ME MERA NAME MOHD SALMAN KHAN H AUR FATHER NAME MOHAMMED SABIR H BUT PAN CARD ME NAME MOHD SALMAN KHAN H AUR FATHER NAME MOHD SABIR KHAN H TO KYA MUJHE KYC KARNE ME KOI PROBLEM TO NHI AAYEGI. SIR HELP ME.
accha hoga aaap same epf records ke anusar kyc correction karo.
Sir mera naam Manoj Kumar hai haimere PF account mein meri date of birth ki correction Hai Jo Main Kai Baar online thik kar chuka hoon phir bhi mere paas message aata hai ki aap ki date of birth correction reject kar di Gayi Hai kripya karke mujhe Sahi Samadhan Bataye Main Kya Karoon Aap Ki Aarti kar paogi dhanyavad
Last Paragraph me aapne kuch aarti ke baare me likha hai jiski koi jarurat nahi hai confirm kijiye aap jo date of birth formate daal rahe hai vah sahi hai ya nahi.