अगर कोई भी बैंक ग्राहक एसबीआय बैंक ग्राहक है तो जरुर जान लीजिये SBI Mobile Number Change कैसे करे. सभी बैंक खाताधारको को पता ही होगा की SBI Mobile Number Registration करना कितना जरुरी है. फिर भी कुछ नए Bank Holders इस चीज से अपरिचित होते है और वह अपना मोबाइल नंबर ही Bank Account Opening के समय गलत दे देते है. पता नहीं लोग एसा क्यो करते है, लेकिन इससे तो इतना ही पता चलता है की उन्हे या तो फोन बैंकिंग की जानकारी ही नहीं दी जाती या फिर क्या फायदे होते है State Bank Of India Mobile Number Registration के यह बताया ही नहीं जाता होगा.

How To Change SBI Mobile Number Change In Hindi

क्या बताये आपको आम आदमी की पोहोच कहा तक बढ़ चुकी है. अब वह दिन नहीं रहे जब लोगो को किसी भी बात को समजने मे कुछ दिन तो जरुर लग जाते थे. लेकिन बढ़ते Digitization से अब दुनिया आगे निकल चुकी है और Online Banking अपना रुतबा लोगो के बिच स्थापित कर चूका है.

तब लोगो को पता लगता है Sbi Online Mobile Number Registration करना कितना जरुरी होता है. एसा तो होता नहीं है बैंक खाता खोलते समय की कोई भी मोबाइल नंबर इस्तेमाल न किया गया हो. कोई न कोई तो उपयोग होता ही है.

लेकिन अब इस समय मे SBI Mobile Number Change कैसे करे यह सवाल लोगो के मन पर असर करने लगता है. क्या आपको इसकी जानकारी है भारत की सबसे बड़ी शाखा भारतीय स्टेट बैंक मे अपने मोबाइल नंबर को कैसे बदले? अगर नहीं तो जानिए कौनसी परिस्थिति मे बैंक ग्राहक SBI Bank Account से Mobile Number Change या Register कर सकते है.

> जरुर पढ़े – एसबीआय नेट बैंकिंग से पैसे ट्रान्सफर कैसे करे यहा पढ़िए.

Sbi Mobile Registration के फायदे.

बाकि बैंक्स की तरह यहा भी वही फायदे आपको मिलेंगे जो दूसरी बैंक्स मे मिलती है. आप चाहे कुछ भी कर लीजिये आपके खाते मे होने वाले हर Fraud तक की जानकारी आपको इसकी वजह से मिलती है. इसके कुछ उदाहरण हम देना चाहेंगे जैसे आये दिन आने वाले फोन की ही बात कर लीजिये.

एक व्यक्ति कहता है की हमने सिर्फ Verification के हेतु आपको कॉल किया है और आपको कुछ जानकारी हमे बतानी होगी जिससे आपके बैंक खाते को हम Secure कर सकते है. तथा आपके Debit Card के लिए फलाना ऑफर है, या फिर कुछ कारणों की वजह से एसबीआय डेबिट कार्ड ब्लॉक कर देंगे अगर card details नहीं दी गयी तो.

इस समय आपके बैंक अकाउंट से पैसे ऑनलाइन चुराने की जुगाड़ शुरू होती है और बैंक खातेधारक को अपने शिकंजो मे फसाकर डेबिट या Credit Card की जानकारी या State Bank Of India Bank Account की जानकारी चुराकर सारे पैसो का एक तो Online Shoping कर लेते है या सीधे अपने बैंक खाते मे ट्रान्सफर कर लेते है.

लेकिन कभी-कभी क्या होता है चाहे यूजर द्वारा डिटेल्स उस व्यक्ति को दे दी गयी हो जो फ्रौड कॉल करता है. लेकिन जब तक OTP Register SBI Mobile Number के द्वारा Verify नहीं कर लिया जाता धोकाधडी से बचे रहते है. जब उनके द्वारा इसकी मांग की जाती है तो कुछ तो गड़बड़ है यह समज आ जाता है और समय रहते लोग सावधान हो जाते है. और भी कुछ मुख्य फायदे है भारतीय स्टेट बैंक अकाउंट मे मोबाइल नंबर रजिस्ट्रेशन करने के जो निचे दिए गए है.

  • SBI Mobile Number Change जब चाहो तब कर सकते है.
  • हर Online Transactions Track करने की सुविधा मिलती है.
  • State Bank Of India SMS Alert प्राप्त हो जाते है.
  • घर बैठे स्टेट बैंक इन्टरनेट बैंकिंग लॉग इन बना सकते है.
  • Bank Account Balance Check करने को मिल जाता है.
  • सभी ऑनलाइन एक्टिविटी को Access करने की अनुमति मिल जाती है.

तो इस प्रकार से एक बार Register Sbi Mobile Banking Number के द्वारा यु कहिये की Bank ही आपके घर आ चुकी है एसा प्रतीत आपको होने लगेगा. चलिए अब देखते है वह तरीके जिनसे Registered SBI Mobile Number Change करने भी सुविधा मिल जाती है.

SBI Mobile Number Change करने के तरीके.

एस बी आय बैंक मे मोबाइल नंबर बदलने से पहले आपको जरुरी जानकारी जान लेनी चाहिए की अगर आपको एक नया मोबाइल नंबर पहली बार भारतीय स्टेट बैंक खाते से लिंक करवाना है तो आपको वह पहले Manually Process के द्वारा मतलब State Bank Branch मे जाकर बैंक कर्मचारी से SBI Bank Mobile Number Update Form भरकर लिंक करना होगा.

अगर आपने पहले से ही अपने मोबाइल नंबर का पंजीकरण करके रखा है तो निचे दिए गए चार तरीको से हर खाताधारक अब आसानी से Online SBI Mobile Number Change कर सकते है. साथ ही साथ ऑफलाइन भी यह प्रक्रिया रखी गयी है जिसकी जानकारी निचे दी गयी है.

इस प्रकार से अब आप जान चुके होंगे पहले sbi online mobile number register करना जरुरी है, तभी किसी अन्य मोबाइल नंबर को ऑनलाइन बदला जा सकता है. तो चलिए देखते है कौनसे है वह चार तरीके जिनसे बैंक जाकर भी और घर बैठे भी अपने एसबीआय मोबाइल नंबर को मिनटो मे बदल सकते है.

  • स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया इन्टरनेट बैंकिंग के द्वारा.
  • sbi mobile number change through atm.
  • sbi mobile number change form बैंक मे सबमिट करके.
  • sbi mobile number change through sms.

एसबीआय इन्टरनेट बैंकिंग से मोबाइल नंबर ऑनलाइन कैसे बदले?

भारतीय स्टेट बैंक इन्टरनेट बैंकिंग के बिना यह तरीका आपके लिए किसी काम का नहीं होगा क्योकि एसबीआय नेट बैंकिंग लॉग इन करने के बाद ही SBI Mobile Number Change किया जा सकता है. एसा नहीं है की ऑनलाइन बैंकिंग लॉग इन ना होनेपर आप अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर को नहीं बदल सकते, और भी तरीके है जो निचे दिए गए है ऑफलाइन तरीको के लिए.

भारतीय इन्टरनेट बैंकिंग कस्टमर जिनके पास ATM याने की SBI Debit Card है वह Internet Banking की मदत से अपने पुराने मोबाइल नंबर को नए नंबर से बदल सकते है. तो चलिए देखते है वह तरीका जो बिना बैंक मे विजिट किये आपको यह सुविधा देता है.

Step 1.

  • सबसे पहले OnlineSBI.com इस लिंक पर विजिट कीजिये.
  • Personal Banking के Login Tab पर क्लिक करिए.
  • अब CONTINUE TO LOGIN पर क्लिक कीजिये.
  • User Name और Password भरिये.
  • login पर क्लिक करके लॉग इन करके आगे बढिए.

Step 2.

  • अब आपने पहली स्टेप को पूर्ण कर लिया है और login भी हो चूका होगा.
  • पहले टैब My Account & Profile पर क्लिक करना होगा.SBI Mobile Number Change Kaise Kare
  • उसी के अन्दर ड्राप डाउन मेनू मे Profile पर क्लिक करिए.
  • जैसे इमेज मे दिखाया गया है Personal Details & Mobile इस लिंक को ओपन करे.
  • अब आवशकता होगी Profile password दर्ज करने की वह लिखिए.
  • Submit बटन दबाकर आगे बढिए.

अगर एसबीआय नेट बैंकिंग प्रोफाइल पासवर्ड दर्ज करने के बावजूद भी password गलत बताता है तो निचे Forgot Profile Password का ऑप्शन दिया गया है जिससे फिर से Retrieve किया जा सकता है.

Step 3.

  • अब जैसे ही आप प्रोफाइल पासवर्ड दर्ज करेंगे आपके सामने Display Name, Email ID और mobile number registered in sbi जो होगा दिखाई देगा.
  • इमेज मे बताये अनुसार तीसरी लिंक याने की Change Mobile Number-Domestic only (Through OTP/ATM/Contact Center इस पर क्लिक कीजिये.SBI Mobile Number Change Karane Ke Tarike
  • अगली स्क्रीन मे Personal Details-Mobile Number Update तीन टैब दिखाई देंगी जैसे Create Request, Cancel Request और Status की जिसे पोसिशन क्या है यह जाने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है.
  • यहा पर new mobile number दर्ज करिए जो बदलना है.
  • वही मोबाइल नंबर फिर से दर्ज करिए.
  • Submit बटन दबाकर आगे बढिए.

इस प्रकार से जैसे ही आप सबमिट बटन पर क्लिक करेंगे एक पॉप अप मेसेज जेनरेट होगा जो Verify and confirm your mobile number xxxxxxxx37 इस प्रकार का होगा. अब Ok दबाये और आगे बढे आपके सामने अगली स्क्रीन मे तीन ऑप्शन होंगे जिसमे पहला By OTP on both the Mobile Number और दूसरा IRATA : Internet Banking Request Approval through ATM और तीसरा Approval through Contact Center यह होगा. इनमे से आप किसी भी तरीके का इस्तेमाल कर सकते है जो आपके पास उपलब्ध हो.

Step 4.

  • इस स्टेप मे Ok पर क्लिक करके आगे बढिए.
  • जैसे ही आप ओके पर क्लिक करेंगे एक नयी स्क्रीन खुलेगी जो तीन अलग-अलग तरीको से SBI Mobile Number Change करने का ऑप्शन देगा.
  • पहला Process One Time Password से होगा जो पुराने नंबर और नए नंबर दोनों के लिए रहेगा.

1) By OTP on both the Mobile Number.

अगर sbi account mobile number change Old और New मोबाइल नंबर इस तरीके से बदलना है तो OTP Method के द्वारा State Bank Of India Mobile Number Update करते है जो तरीका विस्तार से निचे दिया गया है.

  • क्लिक करे By OTP on both the Mobile Number इस ऑप्शन पर.
  • Proceed बटन दबाये.
  • अपने स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया अकाउंट नंबर को चुनिए जिसका नंबर बदलना है.
  • अगले स्टेप मे डेबिट कार्ड डिटेल्स भरनी होगी दिए गए Proceed बटन पर क्लिक करिए.
  • अगली स्क्रीन मे अपने SBI ATM Cards Details भरनी है.
  • आगे Proceed बटन दबाये.SBI Mobile Number Change Via OTP
  • जैसे ही आगे बढ़ेंगे State Bank of India’s Payment Gateway window खुलेगी.
  • सही कार्ड डिटेल्स भरनी होगी.
  • Submit बटन फिरसे दबाये.
  • सभी जानकारी एक वेरिफाय कीजिये और Pay बटन पर क्लिक करिए.
  • जब आप Successfully रुपये 1 पेमेंट कर लेंगे तो INB system आपके पुराने और नए मोबाइल नंबर पर एक OTP भेज देगा.

बस इसी SMS को SBI Mobile Number Update करने के लिए नए और पुराने मोबाइल नंबर से निचे दिए गए अनुसार Forward करना होगा.

  • ACTIVATE <8 digit OTP Number > <13 digit reference number> और भेज दे  567676 इस नंबर पर ध्यान रहे यह सन्देश आपको 4 घंटे के अन्दर करना होगा. (e.g. ACTIVATE 9589547895 UM54547896587)
  • इस प्रकार से सही OTP और Reference Number SMS भेजने पर वेरिफिकेशन के साथ सन्देश मिल जायेगा.

2) IRATA : Internet Banking Request Approval through ATM :-

Step 1.

  • दिए गए IRATA : Internet Banking Request Approval through ATM इस ऑप्शन पर क्लिक कीजिये.
  • फिर Proceed पर क्लिक करिए.
  • वह अकाउंट नंबर चुनिए Select the account by clicking the radio button, for which you possess the debit card.
  • अब Proceed बटन दबाइए.SBI Mobile Number Change Via Internet Banking
  • अगली स्क्रीन मे दिए गए बैंक खाते से जुडी कार्ड डिटेल्स भरिये.
  • फिर से Proceed बटन दबाइए.
  • ऊपर दिए गए तरीके के अनुसार ही यहा भी पेमेंट करना है कार्ड डिटेल्स भरकर.
  • Submit बटन दबाइए.
  • Pay बटन पर क्लिक करिए.

इस प्रकार से sbi mobile number change process successful validation आपके सामने कुछ इस तरह का मेसेज आएगा.

Thanks for registering mobile number with us. The status of your request is pending. Kindly complete the registration process according to the option selected by you.

अगली स्टेप मे आपके स्टेट बैंक खाते से जुड़े मोबाइल नंबर्स पर SMS प्राप्त होगा उसे लेकर नजदीकी State Bank ATM मे विजिट कीजिये और निचे दिए गए steps को follow करे और Online SBI Mobile Number Change Process Complete कीजिये.

वह सन्देश इस प्रकार होगा एक Reference No. for Change/Update mobile number is : UMXXXXXXXXXXX and your IRATA reference number is XXXXXXXXXX” यह है.

Step 2.

  • एटीएम पर आने के बाद अपना कार्ड swipe कीजिये.
  • Services को select कीजिये और अपना डेबिट कार्ड Pin दर्ज कीजिये.
  • Others यह ऑप्शन इस स्टेम मे चुनिए.
  • Others मे Internet Banking Request Approval ऑप्शन दबाइए.
  • अब 10-digit का reference number दर्ज कीजिये.

प्रक्रिया के सफल होने पर SBI Mobile Number Change हो जायेगा. पर ध्यान रहे जब तक सही OTP और Reference Number नहीं दर्ज किया जायेगा नया मोबाइल नंबर INB, CBS और ATM में अपडेट नहीं किया जाएगा. जब आपको इस संबंध में एक सफल संदेश प्राप्त नहीं होता प्रोसेस को पूरा करे.

3) Approval through Contact Center :-

  • जिस तरह से ऊपर दो प्रोसेस से SBI Mobile Number Change किया है यह भी एक तीसरा तरीका है. Approval through Contact Center इस ऑप्शन के Radio बटन पर क्लिक कीजिये.
  • अब Proceed button पर क्लिक करिए.
  • अकाउंट नंबर चुनिए जिसकी डेबिट कार्ड डिटेल्स भरनी है.
  •  फिर से Proceed बटन दबाकर आगे बढिए.
  • अगली विंडो मे ATM Card की जानकारी भरिये.
  • आगे Proceed बटन दबाइए.
  • पेमेंट कीजिये रुपये 1 का Pay बटन पर क्लिक करिए.

बस अब आगे ऊपर दिए गए SMS की तरह एक सन्देश मोबाइल पर प्राप्त होगा. उसमे Reference No. for Change/Update mobile number is : UMXXXXXXXXXXX” आदि जानकारी होगी. आने वाले 3 तीन के भीतर बैंक कर्मचारी आपके new मोबाइल नम्बर पर कॉल करेंगे.

  • सबसे पहले बैंक कर्मचारी reference number पूछेंगे वह बताये.
  • अब आपकी Personal Details Verify की जाएगी.
  • सफल जानकारी मिले पर Verification Process ख़त्म हो जाएगी और सभी INB, CBS और ATM Mochines मे अपडेट कर दी जाएगी. साथ ही साथ बैंक सिस्टम नए मोबाइल नंबर पर SBI Mobile Number Change हो जाने का SMS भी भेजेगा.

बिना इन्टरनेट बैंकिंग के SBI Mobile Number Change कैसे करे?

Without Internet Banking SBI Mobile Number Change तभी किया जा सकता है जब आप Branch मे विजिट करेंगे. ऊपर दिए गए तीन तरीको के अलावा Offline SBI mobile number registration form भरकर भी आप रजिस्टर मोबाइल नंबर बदल सकते है. चलिए देखते है क्या करना है आपको आगे.

  1. अपने नजदीकी भारतीय स्टेट बैंक शाखा मे विजिट कीजिये जहा आपका बैंक खाता हो.
  2. किसी बैंक कर्मचारी से sbi mobile number change request letter प्राप्त कीजिये.
  3. अगर आपको वह न मिले तो एक साधे कागज पर sbi mobile number change request letter लिखले.
  4. नहीं तो फिर online sbi mobile number change request form pdf download कीजिये.
  5. स्टेट बैंक मोबाइल नंबर फॉर्म को भरिये.
  6. आधार कार्ड और kyc details जोडीये.
  7. बैंक कर्मचारी के पास जमा करिए.

इस प्रकार से भी ग्राहक सिर्फ sbi mobile number change application form pdf download करके बैंक मे दिए गये डाक्यूमेंट्स के साथ जमा करके अपने पुराने मोबाइल नंबर को नए नंबर से system मे बदलाव कर सकते है. आज भी लोग हमे how to change registered mobile number in sbi using atm, how to registered mobile number in sbi bank इस प्रकार के Search करते दिखाई देते है.

> जरुर पढ़े – भारतीय स्टेट बैंक मोबाइल बैंकिंग एक्टिवेशन अब इस प्रकार से करे.
> जरुर पढ़े – भारतीय स्टेट बैंक मोबाइल बैंकिंग एक्टिवेशन कैसे करे आसान तरीका.

सभी एसबीआय ग्राहक इस प्रकार से ऊपर दिए गये steps अनुसार अपने बैंक खाते मे ऑफलाइन और Online SBI Mobile Number Change कर सकते है. क्यो है ना आसान SBI Bank Registered Mobile Number Change करना. हमे बताये आपको कैसी लगी Online SBI Account Mobile Number Update कैसे यह पोस्ट. आपके सुझाव और शंकाओ की हम हमेशा Care करते है. यही आप पढ़ सकते है English मे How to change mobile number in SBI Online & Offline आसानी से.

***