हम जानते है Mahadbt scholarship 2024-25 के बारे मे काफी सारी जानकारी अब आपको हो चुकी होगी. लेकिन फिर भी आज भी कई Applicant हमे कमेंट बॉक्स मे या फिर हमारे Youtube Channel पर Comment करते नजर आते है Mahadbt Scholarship Form Print कैसे करे.
जैसा की हमने इससे पहले mahadbt.gov.in scholarship से जुड़े कई Article लिखे जिन्हे आप दिए गए Search Bar मे सर्च करके जो जानकारी आवेदक या विजिटर को चाहिए देख सकते है.
हमारी कोशिश रंग लाती नजर आ रही है, क्योकि हमे आवेदक और उनके Parents द्वारा धन्यवाद के कमेंट्स प्राप्त होते दिख रहे है.
आये दिन होने वाले नए-नए बदलावो पर हम भी Research करते है और वही इकठा की गयी जानकारी Applicants तक पहुचाते है. जो समय हमे लगा वह आपको न लगे और समय पर mahadbtmahait gov in online scholarship form भर सके.
आर्टिकल के मुख्य विषय.
Mahadbt Scholarship Form Print करते समय आने वाली जानकारी.
जब भी एक आवेदक योजना की जानकारी चाहेंगे या अपने स्कॉलरशिप फॉर्म को प्रिंट करेगा तो उन्हे निचे दी गयी जानकारी मिलेगी जिसमे योजना से संबंधित information होगी. निचे दी गयी जानकारी आपको Mahadbt Scholarship Form Status जानने के काम आने वाली है.
महाडीबीटी स्कॉलरशिप फॉर्म मे मौजूद जानकारी.
- Application ID (एप्लीकेशन आय डी).
- Department Name (डिपार्टमेंट नेम).
- Scheme Name (योजना का नाम).
- Status (आवेदन की स्थिति).
- Action (एक्शन).
- View Form (व्यू फॉर्म).
- Benefits (योजना लाभ).
यह सभी इनफार्मेशन को हो सके तो कही पर Note करके रखे. कभी भी किसी भी स्कॉलरशिप फॉर्म की स्थिति जानने के लिए यह जानकारी होना काफी आवश्यक हो जाता है जो आवेदक को आसानी से बाद मे नहीं मिल पाती.
कई बार देखा गया है की आवेदन की स्थिति जानने के लिए आवेदक द्वारा forgot password करके पहले aaple sarkar login की जानकारी हासिल करते है जो सफल नहीं हो पाता. इसी मे
आपको Under Scrutiny Applications, Approved Applications और Rejected Applications भी मिल जायेंगे जिससे कभी भी आवेदन की पूरी प्रक्रिया की जानकारी यही पर मिलती रहेगी.
चलो कोई बात नहीं आपकी जानकारी के लिए अब ज्यादा बताने की आवशकता नहीं होगी. ज्यादा आर्टिकल लंबा न खीचते हुए Beneficiary के लिए Online Mahadbt Scholarship Form Print कैसे करे इस टॉपिक की तरफ बढ़ते है.
Mahadbtmahait gov in Online Scholarship Form Print कैसे करे.
Step 1.
- पहली स्टेप मे https://mahadbt.maharashtra.gov.in/Login/Login इस लिंक को ओपन करे.
- यूजर आय डी लिखिए जो mahadbt registration करते समय बनाया था.
- उसी प्रकार Password लिखिए जो पंजीकरण के समय दर्ज किया गया होगा.
- कैप्चा कोड को लिखिए जो लॉग इन के दौरान डिस्प्ले होगा.
- पहले स्टेप के अंतिम चरण मे Login Here पर क्लिक करके mahadbt login कीजिये.
Step 2.
- Second Step मे लोगिन होने के बाद My Applied Scheme पर क्लिक करिए.
- जैसे ही आप क्लिक करेंगे आपके सामने जितने भी स्कॉलरशिप योजनाओ के लिए एप्लीकेशन किया होगा वह सभी दिखाई देंगे.
- View Form के दिए गए View पर क्लिक करे.
- जैसे ही आवेदक व्यू बटन पर क्लिक करेगा निचे दिए गए इमेज की तरह Mahadbt Scholarship Application Form Print Option खुल जायेगा.
- Print बटन पर क्लिक कीजिये.
- अपने Computer पर Install Printer को चुनिए.
- अंतिम स्टेप मे प्रिंट बटन दबाकर स्कॉलरशिप आवेदक प्रिंट करके Institute मे जरुरी दस्तावेज के साथ समय पर जमा कीजिये.
हो सकता है Applicant को इस दौरान mahadbt.gov.in online form print करते समय Blank Print /White Screen दिखाई दे.
इस दौरान घबराने की कोई आवश्यकता नहीं है निचे दी गयी Process को Follow कीजिये आराम से Mahadbt Scholarship Form Print Out हो जायेगा.
अगर आपको महाडीबीटी स्कॉलरशिप फॉर्म कैंसिल करना है तो यही से Action के निचे दिए गए बटन पर क्लिक करके कर सकते है जिससे एप्लीकेशन फॉर्म मे बदलाव करना आवेदक के लिए संभव हो जाता है.
Extra Step To Print Mahadbt Scholarship Form Online.
एसा तभी होता है जब कोई Web Browser Outdated होता है या Supported होता है. हो सके तो mahadbt iti scholarship print निकालने के लिए Google Chrome या Mozilla Firefox Browser का ही इस्तेमाल करे क्योकि यह सबसे Best Popular Web Browsers है.
इस तरह करे स्कॉलरशिप फॉर्म को प्रिंट.
- जैसा की ऊपर बताया गया है 1 से 4 स्टेप कीजिये.
- Direct आपके Computer Keyboard (कीबोर्ड) मे दिए गए Ctrl+P यह दोनों बटन दबाइए.
- Ctrl+ P बटन दबाने के बाद आपके सामने पूरा छात्रवृत्ती आवेदन फॉर्म खुल जायेगा.
- इसमें कुछ Extra Pages भी होंगे जिन्हे Ignore करे और जो स्कॉलरशिप फॉर्म है वही प्रिंट करे.
इस प्रकार से हर एक Applicant अपने तरीके से Mahadbt Scholarship Form Print कर सकते है. फिर भी अगर आपको कोई समस्या आती है तो तुरंत दिए गये Grievance Form को भरे और अपनी Complaint Maharashtra Scholarship Form Portal हैंडल करने वाले Developers तक पहुचाइए.
आने वाले 3 दिनों तक आपकी समस्या Soul नहीं की जाती है तो निचे दिए गए Helpline Number पर Call करके अपनी समस्या Complaint Id के साथ बताइए.
022-49150800
कैसे पता करे Mahadbt Scholarship Amount Transfer कब होगी.
जब कभी कोई प्रक्रिया होती है तो स्कॉलरशिप पोर्टल के सभी Updates Beneficiary तक पहुचाये जाते है. अब जब स्कॉलरशिप फॉर्म भरने के बाद College तक Forward कर दिया जाता है तो उसके बाद की जानकारी छात्रो को नहीं मिलती है.
अगर आप जानना चाहते है की आपके स्कॉलरशिप फॉर्म के लाभ आपको मिल चुके है या कब मिलेंगे तो निचे दि गयी जानकारी check कीजिये.
- लोगिन आपने पहले ही कर लिया होगा, अगर नहीं तो फिर से कीजिये.
- जैसा की इमेज मे बताया गया है Notification पर क्लिक कीजिये.
- आपके यहा पर Beneficiary Notification और Payment Notification यह 2 ऑप्शन दिखाए देंगे.
- बस यही पर पेमेंट ऑप्शन मे आपको सभी नोटिफिकेशन लाभ से जुड़े दिए जायेंगे.
इस प्रकार से ऊपर दी गयी Mahadbt Scholarship Form Print कैसे करे यह जानकारी किस हद तक सही साबित हुए हमे जरुर बताये.
साथ ही साथ यह सुझाव मे दे सकते है की और इसमें हमे क्या Include करना चाहिए जिसे पढ़ने लिए User/Applicant यहा पर आते है. हमे ख़ुशी होगी आपके विचार जानकारी और उनपर काम करते हुए.
यही जानकारी एक बेहतर Video Tutorial के जरिये जानिए जिसमे पोस्ट मे दी गयी सभी जानकारी Practical मे बताई गयी है. अगर आपको निचे दिया गया विडियो पसंद आया तो चैनल को Subscribe कर ले.
In Future यहा पर हर प्रकार की Educational Videos प्राप्त होती रहेंगी.
हमे खेद है अगर कोई जानकारी आप तक तक पहुचाने मे हमे देर होती है. हमारी टीम हमेशा आपके लिए सही जानकारी समय पर पहुचाने की कोशिश करते है. आपके लिए Mahadbt Scholarship Form Print कैसे करे यह जानकारी सही साबित होगी यही आशा करते है. अगर आपको महाराष्ट्र स्कॉलरशिप फॉर्म प्रिंट कैसे करे यह जानकारी पसंद आयी होगी तो सोशल मीडिया मे जरुर शेयर करे.
***
2017-18 ki ebc scholarship amount kab transfer hone vali hai
iski koi samay sima nahi 1 saal, 2 saal lag sakate hai jyada jankari ke liye college me contact kijiye.
nice information you share sir.
nice informatio dpt