idbi bank net banking का इस्तेमाल करने वाले Corporate User के लिए खास यह article बनाया गया है। आईडीबीआई नेट बैंकिंग पासवर्ड पहली बार बनाने के बाद जब User लोगइन करता है तो उसके बाद ऑनलाइन बैंकिंग लॉगिन इस्तेमाल करने की कोशिश करते है तो वह Password ही भूल जाते है। क्या करे जब ग्राहक idbi internet banking password login ही भूल जाये?

idbi internet banking password reset kaise kare
idbi internet banking password reset kaise kare

यह सभी के साथ तो नही होता लेकिन daily idbi login net banking इस्तेमाल करने वाले Users के साथ कभी ना कभी तो होता ही है। ऐसा होने का जिम्मेदार होता है हर 180 दिनों में Idbi Internet Banking Password और Transaction Password बदलना पढ़ता है। अगर ग्राहक ऐसा नही करता है तो System पुराने आईडीबीआई इंटरनेट बैंकिंग पासवर्ड से लॉगिन ही नही होने देगा।

इस जल्दी जल्दी में User एक नया लॉगिन पासवर्ड और ट्रांसक्शन पासवर्ड बना लेता तो है, लेकिन बार बार एक नए पासवर्ड्स को याद रख पाना मुश्किल हो जाता है। एक Strong idbi Internet banking paswword बनाने के लिए Symbol, Numbers और Alphabate Characters का Combination रखना पड़ता है। इसी Combination को बनाये रखने की वजह से ही ग्राहक आईडीबीआई नेट बैंकिंग पासवर्ड भूल जाते है ऐसा प्रतीत होता है।

Idbi Internet Banking Password Forget कैसे करे?

आईडीबीआई बैंक इंटरनेट बैंकिंग के लिए आवेदन करना तो बिल्कुल सरल है. आवेदक को बस जहा पर आपका बैंक खाता है उस ब्रांच में जाना है और बैंक से अथवा online idbi net banking login registration form download करके उसे भरकर ब्रांच में जमा करना होता है. लेेेकिन login को याद रखना बड़ा कठिन है.

जैसा कि ऊपर बताया गया है, यह आईडीबीआई बैंक इंटरनेट बैंकिंग लॉगिन पासवर्ड कॉम्बिनेशन लॉगिन security के लिए ही बनाया गया है. आये दिन होने वाले Internet Banking Fraud से बचने की लिये यह सिस्टम बनाया गया है. चलीए मान के चलते है राजेश अपना idbi online banking password भूलने से आईडीबीआई नेट बैंकिंग लॉगिन ही नही कर पा रहा है.

अब राजेश चाहे लॉगिन पासवर्ड भूले या ट्रांसक्शन पासवर्ड चेंज दोनों ही करने पड़ेंगे. राजेश जैसी स्थिति अगर आपके साथ बन जाये तो idbi pin generation online password ऑप्शन की मदत से फिर से आईडीबीआई लॉगिन पासवर्ड retrieve कर सकते है.

यह एकमात्र ऑनलाइन तरीका है जो किसी भी आईडीबीआई बैंक नेट बैंकिंग ग्राहक को फिर से नया password retrieve करने का ऑप्शन देता है. दूसरा तरीका भी है लेकिन इसके लिए branch में जाकर idbi internet banking password change request देनी होगी लेकिन उसके बाद भी यही ऑप्शन बैंक अधिकारी द्वारा इस्तेमाल करने की सलाह दी जाती है.

चलिए अब देखते है step by step how to retrieve idbi internet banking password online in hindi. कैसे बदले ऑनलाइन आईडीबीआई बैंक लॉगिन पासवर्ड को?
IDBI Bank ka password kaise badale पूरी जानकारी step by step.

How To Reset Your Password Idbi bank Login In Hindi.

Step 1.

reset idbi net banking password
reset idbi internet banking password
  • Continue To Login पर click करना है.
  • idbi net banking generate online password / Forgot Password button पर क्लिक करियेगा।

Step 2.

  • Customer Id सही से लिखे.
  • आपका बैंक Account Number दर्ज करे.
idbi net banking password kaise badalate hai
idbi internet banking password kaise badalate hai
  • Idbi Bank Registered Mobile Number जो ब्रांच में अपडेट है वह लिखिए.
  • Submit ऑप्शन पर Tap करिए.

Step 3.

  • Generate New Request पर क्लिक करे.
  • Proceed बटन दबाये.
idbi net banking password kaise badale
idbi internet banking password kaise badale

Step 4.

  • 16 Digit Debit Card Number दर्ज करना होगा.
  • आईडीबीआई बैंक ATM Pin लिखिए.
  • card Expiry Date इंटर करे.
idbi net banking password retrive kaise kare.jpg
idbi internet banking password retrive kaise kare.jpg
  • I have read & accept all the terms and conditions पर Tick करे.
  • अब Generate OTP पर क्लिक करे.

Step 5.

  • Enter Request ID आपके मोबाइल पर मिलेगा वह लिखे.
  • Enter OTP में one time password लिखिए.
idbi internet banking password change kaise kare
idbi internet banking password change kaise kare
  • Confirm करे.

Step 6.

अब इस idbi internet banking password बदलने का अवसर मिलेगा. इस step में user के सामने तीन ऑप्शन की विंडो खुलेगी जिसमे क्रिएट न्यू पासवर्ड, क्रिएट ट्रांसक्षण पासवर्ड और सेट एक्सेस राइट्स/मॉडिफाई लिमिट्स की जानकारी भरनी होगी.

Create Login Password.

  • New Passoword लिखिए.
  • Re-typs New Password में फिर से वाही पासवर्ड लिखना होगा.

Create Transaction Password.

  • यहाँ भी एक New Passoword दर्ज करे.
  • फिर से वही Re-typs New Password इंटर करे.

Set Access Rights / Modify Limits.

  • टिक करे Enable Transaction Facility पर.
  • View Access Only पर भी Tick कर दे.
  • अंत में Confirm बटन दबाये.

जैसे ही कन्फर्म बटन पर आप क्लिक करेंगे आपका idbi net internet banking password record update successfully की screen आपकी सामने display हो जाएगी.

How To Reset Idbi Bank Internet Banking Transaction Password.

आईडीबीई बैंक लॉग इन पासवर्ड बदलने के लिए ऊपर दी गयी प्रक्रिया follow करनी है. लेकिन अगर कोई user चाहता है अपना transaction password बदलना तो इसके लिए भी ऊपर दी गयी step follow करना आवश्यक है.

अगर यूजर को idbi internet banking password याद है तो वह online login करके अपने लॉग इन पासवर्ड के साथ translation password भी change कर सकते है. इसके लिए लॉग इन होने के बाद मुख्य पेज पर ही Txn pwd Expiring का ऑप्शन दिया गया होता है जीसमे बचे दिन लिखे हुए होते है उसी ऑप्शन पर क्लिक करे.

इसके लिए लॉग इन होने के बाद मुख्य पेज पर ही Txn pwd Expiring का ऑप्शन दिया गया होता है जीसमे बचे दिन लिखे हुए होते है उसी ऑप्शन पर क्लिक करे.

सिर्फ एक बात का ख्याल रखे personal banking और idbi net banking corporate login के लिए सही ऑप्शन का चुनाव करे. फिर भी किसी जानकारी मे आपको समस्या आये तो idbi bank customer care से भी संपर्क करके जानकारी ले सकते है.

Important About Idbi Net Banking Password & System.

कोई भी ग्राहक अपना ऑनलाइन आईडीबीआय इन्टरनेट बैंकिंग पासवर्ड केवल अपने तक ही सिमित रखे किसी भी सार्वजनिक जगह पर disclose करने का प्रयास ना करे. बैंक एटीएम कार्ड और डेबिट कार्ड पिन प्राप्त करने के बाद और किसी भी बैंक के डेबिट कार्ड या किसी अन्य साझा नेटवर्क एटीएम मशीन पर उसी का उपयोग करके ATM activation के बाद Generate कर सकते हैं।

इस सुविधा का उपयोग केवल idbi internet banking registered customer द्वारा ही किया जा सकता है. यदि आप इंटरनेट बैंकिंग के लिए registered नहीं हैं, तो कृपया पहले चैनल रजिस्ट्रेशन फॉर्म डाउनलोड करें और इसे अपने नजदीकी आईडीबीआई बैंक शाखा में जमा करें जहा आपका बैंक खाता होगा.

अपना आईडीबीआय इंटरनेट बैंकिंग पासवर्ड ऑनलाइन जनरेट करने के लिए, आपके पास एक active आईडीबीआई बैंक एटीएम कार्ड होना चाहिए. यदि आपके पास idbi बैंक डेबिट कार्ड नहीं है, तो इसके लिए एक form भरे और प्राप्त करे. ध्यान रहे idbi internet banking password generate करने के लिए branch मे मोबाइल नंबर अपडेट जरुर करे.

आईडीबीआई इन्टरनेट बैंकिंग पासवर्ड के बारे मे जरुरी जानकारी.

यदि idbi net banking password तीन बार से ज्यादा गलत दर्ज किया जाता है इसके कारण ही आपका इंटरनेट बैंकिंग एक्सेस लॉक हो जाता है, जब एसा होता है तो आप इस सुविधा का उपयोग करके एक नया नेट बैंकिंग पासवर्ड बनाने के लिए प्रक्रिया कर सकते हैं और फिर तुरंत अपने नए पासवर्ड का उपयोग करके आईडीबीआई लॉगिन कर सकते हैं.

कभी भी अपने बैंक अकाउंट, डेबिट कार्ड, इन्टरनेट बैंकिंग लॉग इन, otp, osp से संबंधित किसी भी जानकारी का खुलासा phone, ईमेल या किसी भी अन्य मीडिया पर शेयर ना करे तथा किसी बैंक अधिकारी या रिज़र्व बैंक अधिकारी कहने वाले व्यक्ति से भी फोन पर शेयर ना करे.

कृपया ध्यान दें कि Limit set / modified केवल स्वयं, टीपीटी, आईएमपीएस, Bill Payment, Online Shopping Payment, NEFT, RTGS Payment, Fund Transfer आदि जैसे तक ही सीमित है, और NPS, PPF Subscription FD Online Account जैसे Investment विकल्पों पर लागू नहीं है.

अगर कोई भी user इस जानकारी को ध्यानसे पढ़ेगा तो वह आसानी से idbi net banking password transaction password के साथ retrieve कर सकता है. इसी बैंक की idbi mobile banking की जानकारी पर हमने पोस्ट लिखा है चाहे तो आप आईडीबीआई बैंक मोबाइल बैंकिंग शुरू कैसे करे यह जान सकते है. हमे बताये क्या आपने इस जानकारी की मदत से अपना Idbi Online Password Generation online कर लिया है?