वर्तमान में पंजीकरण फार्मेसी अधिनियम की धारा 32 (2) के प्रावधानों के अनुसार दिया जाता है, इसलिए तदनुसार कोई भी व्यक्ति जो निर्धारित शुल्क का भुगतान निचे दिए अनुसार करेगा, अगर वह (18+) की आयु प्राप्त कर लेता है तो उसका नाम फार्मेसी कौंसिल में As Pharmacist रजिस्टर किया जाएगा. जी हा मतलब आप Pharmacy License Registration कर सकते है.

यदि कोई व्यक्ति अपने राज्य में Pharmacy Business या पेशे में कार्यरत है और यदि अनुमोदित परीक्षा उत्तीर्ण की गई है या धारा 14 के तहत अनुमोदित योग्यता प्राप्त है (या किसी अन्य राज्य में पंजीकृत फार्मासिस्ट) है तो वह भी Pharmacy Licence Registration कर सकते है.
एक पंजीकृत फार्मासिस्ट बनने के लिए आवेदक द्वारा स्पष्ट शब्दों में भरा हुआ निर्धारित आवेदन पत्र और उसके साथ जरुरी दस्तावेजों और कागजात का एक सेट फार्मेसी काउंसिल कार्यालय को जमा करने पर ड्रग लाइसेंस प्राप्त किया जा सकता है.
आर्टिकल के मुख्य विषय.
Pharmacy Licence Registration In Maharashtra.
आज की पोस्ट में विस्तार से जानकारी जान सकेंगे की Pharmacy License Registration कैसे करना है, Pharmacist License Registration कैसे करते है.
Diploma Course में सफल होने वाले सभी छात्रो को बहुत बहुत बधाईया. क्या आप जानते है Pharmacy Course Complete हो जाने पर आपको आगे क्या स्टेप्स करने है?
अगर नहीं तो इस पोस्ट द्वारा हमारे ब्लॉग पर आपको पूरा गाइड किया जायेगा की आपको क्या करना है.
कई छात्र और उनके पेरेंट्स इस बात से परेशान होते है की Pharmacy Course में उत्तीर्ण होने के बाद आगे Drung Licence Registration के लिए क्या प्रोसेस करे, कैसे Pharmacy License के लिए अप्लाई करे, कैसे Pharmacist Licence Online पंजीकरण करे.
हमारे पाठक भी हमें इस बारे में काफी संपर्क करते है, जिससे समज में आता है की उन्हें काफी समस्याओ का सामना करना पढ़ रहा है.
उसी को ध्यानमें रखते हुए हम आज की D Pharmacy सफल होने के बाद MSPC Pharmacist Registration कैसे करे पोस्ट पब्लिश कर रहे है इस जानकारी को पुरी और ध्यान से पढ़े.
इसीके साथ में हमने Pharmacist Licence Transfer कैसे करते है यह भी बताया है अगर आप जानना चाहते है तो इस आर्टिकल को जरुर पढ़े.
सबसे पहले Pharmacy License Registration के लिए आपने Pharmacy Admission जहा पर लिया था वहा पर विजिट करे और निचे दिए गए सभी Original Documents प्राप्त करे जो आपने प्रवेश लेते वक़्त जमा किया थे. जो डाक्यूमेंट्स आपने पहले ही कॉलेज से प्राप्त कर लिया उन्हें छोड़कर.
Read – Pharmacy Cap Round Option Form Ki Puri Jankari Step By Step
Pharmacy License Registration Required Documents.
जैसा की सभी को अवगत होना चाहिए महाराष्ट्र राज्य फार्मेसी कौंसिल द्वारा Offline Pharmacy Licence Form भरना बंद कर दिया गया है.
सभी Pharmacist को अब 7 अगस्त 2018 के बाद MSPC Online Portal पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा जिसके बाद बिना PCI Office मे Visit किये PPP Copy और Pharmacist Registration Certificate Download करके प्राप्त हो सकता है.
- 01 Passport Size Photographs,
- 01 Passport Size Photographs,
- नयी फार्मेसी की लीविंग सर्टिफिकेट (Latest Pharmacy Leaving Certificate).
- SSC Marksheet,
- HSC Marksheet,
- Matriculation Certificate (10th),
- Intermediate Certificate (12th),
- Marriage Certificate & Proof Of New Address (If Married Women)
- डिप्लोमा इन फार्मेसी प्रथम और द्वितीय की मार्कलिस्ट (Pharmacy First & Second Year Marksheet).
- फार्मेसी पासिंग सर्टिफिकेट (Pharmacy Passing Certificate If Available).
- Election Card /Aadhar Card /Driving Licence etc Identity Proof (Any One).
- 500 Hours Completed Original Practical Training Form.
- Pharmacist Registration Form 8 With Identity Slip.
- Affidavit Format.
जब तक आपके पास ऊपर दिए गए सभी दस्तावेज नहीं होंगे तब तक आपको परेशानी का सामना करना पढ़ सकता है. इसीलिए इन्हें डिप्लोमा कम्पलीट होने के बाद तुरंत प्राप्त करे.
ध्यान रहे जब तक आपपर जिस कॉलेज में आपने Pharmacy complete किया है उस महाविद्यालय की फीस का Due जो आपपर निकलता हो उसे भरना होगा.

तब तक आपको ऊपर दिए गए दस्तायेवज तथा Practical Training Form और Pharmacist Registration Form कम्पलीट करके नहीं दिए जायेंगे.
Read – MSPC Licence Online Registration Procedure In Hindi.
Pharmacy License Registration Procedure In Hindi.
- सबसे पहले ऊपर दिए Documents प्राप्त कीजिये.
- न.४ अनुसार Practical Training Form को Download करे. (NTVS Pharmacy, Nandurbar यहा से Download करे.)
- ऊपर दिए गए न. 4 अनुसार Practical Training Form के ३ संच बनाये और उसे कम्पलीट भरे तथा १ कॉलेज में जमा करे. दुसरी अपने पास रखे और तीसरी कॉपी Pharmacy Registration के लिए Pharmacy Council में ऊपर दिए गए डाक्यूमेंट्स के साथ जमा करे तभी आपको Pharmacy Council की तरफ से Medical License आप के द्वारा दिए गए पते पर प्राप्त होगा.
न.12 अनुसार Pharmacist Registration Form को Download करे. Registration Form को सही से भरे, और निचे दिए गए सभी डाक्यूमेंट्स के साथ Maharashtra Pharmacy Council या अन्य State Pharmacy Council जो Applicable हो उस में जमा करे. 7 अगस्त के बाद ऑफलाइन आवेदन बंद कर दिया गया है ऊपर दिए गए लिंक पर विजिट करके MPSC Online Application Form कैसे भरे इसके बारे मे विस्तार से जानकारी पाए और online mspc registration form भरे.
छात्रो से निवेदन है की पूरी जानकारी को ध्यानसे पढ़े और समज ले ताकि आपको Diploma courses को पूरा करने के बाद Respective Pharmacy Registration Council में Pharmacy License प्राप्त करने में किसी भी समस्या का सामना न करना पढ़े.
> Read – Pharmacy Cap Round Application Kit Distribution FC Centers List.
Degree In Pharmacy License Required Documents List.
- न.५ अनुसार Pharmacist Registration Form को Download करे.
- Registration Form को सही से भरे और Maharashtra Pharmacy Council या अन्य State Pharmacy Council में जहा आप पंजीकरण करवाना चाहते है वहा पर जमा करे.
- 4 पासपोर्ट फोटोज साइज़ 3.5cm – 4.5cm
- Original Practical Training form जिसमे आपने 500 घंटे मेडिकल ट्रेनिंग पूरी की हो.
- B Pharmacy College लीविंग सर्टिफिकेट
- दसवी मार्कलिस्ट जिसमे आपकी जन्म तारीख लिखी हो.
- बारहवी मार्कलिस्ट
- Final Year मार्कलिस्ट
- Original Diploma Certificate
- आधार कार्ड/राशन कार्ड/वोटिंग कार्ड याकोई भी एक रेसिडेंस से जुड़े अन्य दस्तावेज.
- 100 Rupees Undertaking
Pharmacy License Registration Fees की जानकारी.
- फॉर्म फी – 25/-
- रजिस्ट्रेशन फी – १००/-
- P.P.P. चार्ज – २००/-
- पोस्टेज चार्ज – १००/-
- सर्विस चार्ज – 500/-
- Addissional Qualification चार्ज (जरुरी हो तो) – ५०/-
- Change of Name चार्ज (जरुरी हो तो) – २०/-
- DIC चार्ज जो ऑप्शनल है – २५०/-
जरुरी फॉर्म्स यहा से डाउनलोड करे.
- Pharmacist Registration Form 8 – Download
- Practical Training Form For All – Download
- Practical Training Form For NTVS Pharmacy Only- Download
फार्मेसी लाइसेंस के बारे में लोग यह भी पूछते है.
Maharashtra state pharmacy council online registration कैसे करे.
MSPC ने अब महाराष्ट्र राज्य के फार्मेसी पुरे होने पर आवेदकों को mspcindia.org वेबसाइट पर आवेदन करने के लिए आग्रही है.
Pharmacist registration check कैसे करे?
यदि महाराष्ट्र फार्मेसी कौंसिल में किसी भी फार्मासिस्ट का नाम चेक करना है तो इसके लिए how to check registered pharmacist name यह पोस्ट पढ़े.
MPSC Registered pharmacist list Download कैसे करे?
पहले से महाराष्ट्र फार्मेसी कौंसिल लिस्ट में नाम देखने के लिए pharmacist registration number दर्ज करना होगा. इसके लिए https://www.mspcindia.org वेबसाइट पर विजिट करे और फार्मासिस्ट का नाम या पंजीकृत रजिस्ट्रेशन नंबर से देखे.
Pharmacy registration renewal online कैसे करे?
फार्मेसी रजिस्ट्रेशन रिन्यूअल करने के लिए फार्मेसी कौंसिल की वेब साईट पर जाना होगा. उसके बाद pci login जो पहले से बनाया होगा वह दर्ज करे और सर्टिफिकेट को renew करे.
> Read – Transfer State Pharmacy Council Licence To Other State.
आशा करते है की आपको ऊपर दी गयी Pharmacy License Registration कैसे करे, Pharmacist License Registration पोस्ट की जानकारी पसंद आयी होगी, अगर आप Registered pharmacist है और चाहते है की कोई छात्र या पेरेंट्स इस समस्या का सामना न करे तो इस पोस्ट को सभी Diploma In Pharmacy में सफल हुए Pharmacist Students के साथ शेयर करे जिनसे वह Pharmacy Council Registration की जानकारी को समज पाए. अगर आपको इस बारे अन्य कोई समस्या है तो कमेंट बॉक्स में कमेंट करे.
***
Good morning sir agar new students ko ragistration karwana h to kya practical training government hospitals ka hi chahiye ya private hospital training me ragistration hoga
Nahi yesa kuch nahi hai but government approved institution/medical/hospitals hone chahiye.
Best problem solved manoj sir tnx
Sir mera d pharmacy complet Ho gaya Hai registation bhe krba liya Hai Pr Abhi tk registation number NHi aya 4 month Ho gay hai
Kuch to galat huwa hai nahi to itni deri nahi honi chahiye.
Abi tak nhi aaya ky??
Sir mera d.farma.comlete ho Gaya he mp se mughe rajasthan me registration karwana he or Mera 10th 12th bhi rajasthan bord se he per sir online portal per college show nahi.ho raha he jabki college ne pci approved ki copy rajasthan pharmacy ko bhej diya he Kab tab online hoga ki nahi hoga
Yah aapko college se hi confirm karna chahiye.
Sir,mene RPC me ragistration karwye hue 3 month ho gaye but abhi tak mera appointment bhi nahi aaya. Esa kyu