प्रिय पाठक, शेयर बाजार के बारे मे जानने से पहले आपको Bombay Stock Exchange क्या है यह जान लेना चाहिए क्योकि अगर आप Share Market Basics के बारे मे अधिक जानकारी नही रखते है तो आपके लिए यह आर्टिकल बेहद जरुरी है. Mumbai Stock Exchange के बारे मे जो बेसिक जानकारी एक Share Holders को होनी चाहिए वह इस आर्टिकल मे आप जान सकते है. ध्यान रखे हमने पहले भी पिछले आर्टिकल्स मे कहा है की Share Market Knowledge होने पर ही आप इस प्लेटफार्म से पैसा कमा सकते है.
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज की शुरुवात सन 1850 में एक पेड़ के नीचे हुई. भारत का Bombay Stock Exchange यह Listed Companies की संख्या और Market Capatilization इन दोनों से बड़ा है. अन्य भारतीय शेयर बाजारों में सुधार करने के लिये भारतीय शेयर मार्किट ने कदम बढ़ाये है. Stock Market के संबंध में कायदेकानून बनने के पहले ही इसने भारत के शेयर बाजार के बारे में Rules & Regulation तयार की है.
> Read – Mutual Funds कितने Types के होते है? म्यूच्यूअल फण्ड मे Investment कैसे करते है?
आर्टिकल के मुख्य विषय.
Bombay Stock Market Basics & History.
भारत को आजादी मिलने के बाद Indian Stock Market ने देश के अन्य शेयर बाजारों के लिये अच्छी परंपराओं का अवलंबन किया.
भारत मे ईएसआई एकभी कंपनी नही होगी जिसने Capital खडा करने के लिये Bombay Stock Exchange Services नही ली होगी. BSE यह भारत के Capital Market का प्रतिक माना जाता है.
बीएसई का Sensex देशकी अर्थव्यवस्था का और विश्व के Finance Market के व्यवहार का प्रतिबिंब दर्शाने वाला Benchmark equity index है. आंतरराष्ट्रीय स्तर पे समान्तर रहके Bombay Stock Exchange अनेक चीजो में आगे है. इसके बारे मे कहा जाए तो निचे दिए हुए कुछ पॉइंट्स के अनुसार Fast Competition मे भी BSE ने प्रभावी नेतृत्व में सफलता संपादन करके अपनी यशोगाथा आगे Continue रखी है.
- Equity derivatives की शुरुवात करने वाला देश का पहला स्टॉक एक्सचेंज Bombay Stock Exchange है.
- Free float index शुरूवात करनेवाला भारत का पहला स्टॉक एक्सचेंज भी यही है.
- एक्सचेंजपर आधारित Internet trading platform की स्थापना करने वाला भारत का पहला स्टॉक एक्सचेंज Bombay Share Market है.
- Surveillance, Clearing और Settlement बारे ISO Certificate हासिल करने वाला इंडिया का पहला स्टॉक एक्सचेंज है.
- बीएसई Online Trading System यानि बोल्ट जिसे BSE Online Treding Platform कहते है जो World Standard Accredited Information Security Management BSE B.S.– 7799-2 -2002 हासिल करने वाला भारतका पहला स्टॉक एक्सचेंज है.
- फाइनेंसियल ट्रेनिंग (Finance training) की शुरूवात करनेवाला भारत का पहला स्टॉक एक्सचेंज Bombay Stock Exchange ही है.
- पुराने Trading ring system से Electronic Trading तक की आधुनिक पारगमन यात्रा सिर्फ 50 दिनों में पूरा करनेवाला भारत का पहला का पहला शेयर मार्किट भी Bombay Stock Exchange है.
सन 1997 में BSE Nse का जाल पुरे देश मे फैला. Bombay Stock Exchange के इंटरनैशनल कन्वेंशन हॉल मे पहले ‘Bell Ringing‘ समारोह के साथ 2002 से भारत के नये इतिहास की शुरूवात हुई. 18 फरवरी 2002 को Bharti TeleVentures Ltd. Company का लिस्टिंग Ceremony शुरू हुयी और इस नए युग की शुरुवात हुयी जो आजतक शुरू है.
हर तरह की परिस्थिति मे Sensex Live रहता है और BSE Online के माध्यम से NSE Nifty के बारे मे बताता रहता है. क्या आप जानते है BSE Stock Exchange Management मे कौन-कौन शामिल है? क्या आप जानते है BSE Market Address कौनसा है तथा यहा पर आप संपर्क कैसे कर सकते है? अगर आप जानते है तो अच्छी बात है अगर नही जानते है तो चलिए वह भी जान लीजिये.
- Mr. Ashishkumar Chauhan – (MD & CEO).
- Mr. Balasubramaniam V. – (Cheif Business Officer).
- Mr. Nehal Vora – (Cheif Regulatory Officer).
- Mr. Nayan Mehta – (Cheif Financial Officer).
- Mr. Kersi Tavadia – (Cheif Information Officer).
- Mr. Neeraj Kulshrestha – (Cheif Business Operations).
> Read – Demat Account Kya है? डीमेट अकाउंट किसे कहते है? Best Trading Accounts Information.
Bombay Stock Exchange Address & Other Information.
- BSE ShareMarket Corporate Office.
- Bombay Stock Exchange Limited.
- फिरोज़ जीजीभोय टावर्स, दलाल स्ट्रीट, मुंबई – 400 001.
- फ़ोन – 91-22-22721233/4, 91-22-66545695,
- Fax – 91-22-22721919.
तो यह तो हुयी Bombay Stock Market Exchange के बारे मे बेसिक जानकारी लेकिन क्या आप जानते है यह Share Market Training भी देती है? जी हा अगर आपको Stocks के बारे मे Personally ज्यादा जानकारी चाहिए तो आप निचे दिए गए पते पर Contact कर सकते है. यह Training Programmes BSE Conduct करती है.
- संपर्क – गोविन्द सिंग सैलोनी – 022 2272 8062 और इनका Email Address है [email protected].
BSE Online Share खरीदने वाले शेयर होल्डर्स को क्या पावर देती है अब वह भी जान लीजिये.
Bombay Stock Exchange की तरफ से Share Holders को मिलने वाली पॉवर.
बीएसइ Share Market India की तरफ से हर शेयर होल्डरस को कुछ अधिकार प्रदान किये जाते है उन में से कुछ निचे दीये है.
- जिस कंपनी के हमने शेयर खरेदी किये है उस कंपनी की तरफ से जानकारी मांगना,
- कंपनी की तरफ से Transfer, merger or division की जानकारी मंगाना,
- Company का Right Issue दिया तो उस केस में शेयर होल्डर को मिले अधिकार की जानकारी मंगाना,
- Shares Holder के पास से कोई भी Share Brocker 2.5 % से ज्यादा कमीशन नही ले सकता,
- शेयर ब्रोकरने शेयर्स धारक को Contract Note देना Necessary है.
- उसमे Share deal, taxes, commission आदि की जानकारी होनी चाहिए.
- किसी भी शेयर्स होल्डर को खरेदी किये हुए Shares Delivery या बेचे हुए शेयर्स के पैसे तीन दिनों के भीतर मिलने चाहिए.
- Stock Brocker और शेयर धारक इनमे कोई अनबनाव या कोई Complaint क्रिएट होने पर Exchange Arbitration बना सकते है.
Bombay Stock Exchange Working Time.
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज यह छुट्टियो के अतिरिक्त अन्य दिनों में हर सोमवार से शुक्रवार के बीच सुबह 9 से दोपहर 3.30 बजे तक शुरू रहता है. इस दरम्यान Equity, Derivatives, Debt etc का Trading किया जाता है. हररोज इक़्विटी विभागा से A, B, F, S, T, TS, Z ऐसे अलग अलग Group में हजारों शेयर्स का करोडो का बाजार होता है.
देश मे बढ़ रहे Equity Culture की वजह से पिछले कुछ सालों में नए नयी कंपनियों का विस्तार हो रहा है. इसलिये Share Investors की संख्या भी बढ़ रही है.
> Read – Mutual Fund क्या है? म्यूच्यूअल फण्ड कैसे कार्य करता है?
Bombay Stock Exchange ने Shares और कंपनियों का अलग-अलग Category मे Classification है. जो कंपनियां निवेशकों की Complaint की तरफ ध्यान नहीं देती है या Share Bazar Rules का उल्लंघन करती है उनको Z Category में डाला जाता है. ऐसी कंपनियों के बारे में हर निवेशक को वधान रहना चाहिए. इस Purpose से जुलै 1999 में Z Category को Build किया गया.
Generally सभी A Categories कम्पनियो का Market capitalization high होता है. इस तरह आपने Bombay Stock Exchange के बारे मे काफी कुछ जान सकते है. लेकिन एक चीज की जानकारी लेना आपका नही भूलना चाहिए जिसका नाम है नेशनल स्टॉक एक्सचेंज. चलिए जानते है NSE के बारे मे.
About National Stock Exchange.
Companies Act 1956 साल के तहत National Stock Exchange Registration 30 जून 1994 को किया गया. इसमें 16 सरकारी बैंक और वित्तीय संस्था शामिल है. एनएसइ ने Capital Market के प्रत्यक्ष व्यवहार 3 नवंबर 1994 से सुरु किये है.NSE ने सन 1994 से स्क्रीन Based trading शुरु की है. देशमे अनेक जगह NSE Members अपने अपने कंप्यूटर की सहायता से काम करते है. National Stock Exchange के दो विभाग है.
- Ted Market- टेड मार्किट यह Coin Market का हिस्सा है जिसमें Debentures Sell और Buy किये जाते है.
- Equity Market- इक्विटी मार्किट यह शेयर बाजार का हिस्सा है और इसमें शेयर्स की ख़रीदे और बेचे जाते है.
आपको बता दे NSE का निर्देशांक S & P CNX Nifty यह है पहले इसको NSE- 50 के नाम से जानते थे. Share Trading सटीक और सही वक्त पे हो इसलिये National Stock Exchange ने National Exchange For Automated Trading (NEAT) यह ट्रेडिंग की Different System बनाकर Neat On Web (Now) नाम का Software बनाया. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का पता और बाकि डिटेल नीचे है.
- NSE Corporate Office Address.
National Stock Exchange Of India Ltd.,
Exchange Plaza C-1 block G Bandra Kurla complex,
Bandra(E),
Mumbai-400 051,
Tel-(022) 265998100-8114 fax-(022) 26598120,
जिस तरह से इंडिया मे स्टॉक एक्सचेंज काम करता है उसी प्रकार से निचे दिए गए कुछ Popular International Stock Exchange है जो अपने-अपने देशो मे Live Stock Exchange का काम करती है.
- Us Stock Market,
- Singapore Stock Exchange,
- Canadian Stock Market,
- London Stock Market,
- New Zealand Stock Exchange,
- Russian Stock Market,
- Toronto Stock Exchange,
- Philippine Stock Exchange,
- Colombo Stock Exchange,
- Dhaka Stock Exchange.
> Read – Share Market क्या है? Share Bazar के बारे मे बेहद काम की जानकारी.
तो इस प्रकार से आप काफी कुछ Bombay Stock Exchange और National Stock Exchange के बारे मे जान चुके होंगे. आशा करते है बॉम्बे स्टॉक मार्किट क्या है? नेशनल स्टॉक एक्सचेंज क्या है यह पोस्ट आपको पसंद आयी होगी. अगर आपको शेयर मार्किट की यह पोस्ट पसंद आयी हो तो इसे सोशल मीडिया मे जरुर शेयर करे. इसी प्रकार आगे भी Stocks And Shares की जरुरी जानकारी जानने के लिए ब्लॉग को सब्सक्राइब करे जिससे Sensex India मे कैसे काम करता है. Stock Market Live कैसे काम करता है etc Stock Market Quotes जान सकते है.
*********
मनोज सर,
शेअर मार्केट की आपकी knowledge बहुत ही strong है आपने कितिनी आसनी से इस पोस्ट में स्टॉक मार्केट की बेसिक knowledge दि है.
कुछ intraday के बारे में भी इसी पोस्ट की तरह समजाये
Plz