प्रिय पाठक, स्वागत है आपका आज की Demat Account Kya Hai? और Best Demat Account Open कैसे करे इस पोस्ट पर. जो Investors Share Bazar मे पैसा लगाना चाहता है वह सबसे पहले इसी जानकारी को सर्च करता है की आखिर डिमेट खाता क्या है और इसे ओपन कैसे करे. Stock Exchange ही Paisabazaar की तरह काम करता है क्योकि यहा Shares के रूप मे पैसा लगाया जाता है. लेकिन क्या आप जानते है Demat क्या होता है. Demat Account information in hindi

Demat Account Kya Hai यह सवाल हर नए इन्वेस्टर्स के मन मे आना लाजमी है. डिमेट का मतलब होता है किसी भी Shares को कागज के रूप मे ना खरीदते हुए सीधे Digital Electronic Transaction के रूप मे खरीदना होता है. Electronic Format Shares Deposatory Participants के पास वैसे के वैसे रहते है. उसमे कोई नुकसान या जोखिम नही होता है क्योकि अपने पास शेयर्स खरीदने के डेपोझीटरी पार्टिसिपेंटसने इशु किया हुवा Contract Note होता है.वह भी इलेक्ट्रॉनिक के रूप मे होता है, Security के लिए उसे PDF Print निकालके अपने पास रखे.

> Read – Mutual Fund क्या है? म्यूच्यूअल फण्ड कैसे कार्य करता है?

Demat Account Kya Hai? Demat Account in hindi.

Demat Account का मतलब हमने ख़रीदे हुए और बेचे हुए Shares का हिसाब रखने वाल अकाउंट होता है. इसमें आप Buy Shares, Bonus Shares, IPO मे मिले शेयर्स, Right Issue से मिले शेयर्स, Tax Free Bonds, Mutual Fund Units, Debentures वगैरा जाम किये जाते है. जैसा हमने ऊपर भी बताया है सिर्फ उन्हें कागज के रूप मे ना खरीदते हुए Digital Electronic Online Payment मे जमा होते है.

इससे रोज हमें Shares Average Amount और आज के Stock Market Price के बारे मे जानकारी मिलती है. जब शेयर्स मार्किट प्राइज शेयर्स की एवरेज कीमत से १५ से २० परसेंट ज्यादा हो जाती है तो उन्हें बेचकर Profit Book करे. उसी समय Demat Account मे से जमा हुए शेयर्स मे से बेचे हुए शेयर कम कर दिए जाते है और Sales price आपके Bank Account मे जोड़ दी जाती है जिसका Contract Note Email आपको आपके Gmail या ईमेल पते पर जो आपने दिया है उसमे भेज दिया जाता है.

जैसे Bank Statement हमें मिलाता है वैसे ही Demat Account Statement भी मिलता है. इसमें जिस कंपनी के शेयर्स अपने पास है उनके नाम, शेयर्स की संख्या, shares average amount, Share Bazar Price टोटल कीमत जैसी जानकारी मिलती है.

Demat Account Information in Hindi.

Demat Account Open करते समय Two witnesses Signatures और उनके Address लगते है. आपने यह ऊपर जान लिया होगा की Demat Account Kya Hai लेकिन ध्यान रहे इसमें Transactions करने के लिए POA देना होता है जिससे अकाउंट होदर के सभी काम Brocker के माध्यम से किये जा सकते है.

कई बार अक्सर देखा जाता है जिसमे लोग सवाल करते नजर आते है Can i open demat account online तो इसका मतलब है हां आप कर सकते है. आप आपके Computer और Internet Connection के माध्यम से SBI Demat account या किसी भी बैंक का यह खाता खुलवा सकते है.

SBI Demat Account Charges की बात की जाये तो नॉर्मली खाता खोलते समय कोई चार्ज नहीं चुकाना होता है. लेकिन Shares Purchase Sale करने से पहले थोडीसी अमाउंट जैसे 2000-5000 जरुर भर दे. एक बार आपको आपके Brocker की तरफ से कुछ और शेयर्स खरीदने के लिए ५ से ८ दिनों के लिए Credit मिल जाये तो उसपर खुदरा ब्याज लगाया जा सकता है जो इसी मे से निकाला जाता है.

इस प्रकार से अब आपने Share Market Demat Account Introduction तो कर लिया लेकिन क्या आप जानते है Demat खाता खोलने के लिए कौनसे डॉक्यूमेंटस लगते है? अगर नही तो चलिए वह भी जानते है.

Documents Required To Open Demat Account.

Demat Account को Trading Account भी कहा जाता है. डिमेंट खाता खोलने से पहले KYC Number लेना पढ़ता है. इसीको Customer Identification भी कहा जाता है. इससे शेयर्स खरीदने और बेचने के समय Non-transactional Criminal Activities को तोडा जाता है. Securities and Exchange Board Of India ने जिसे SEBI भी कहा जाता है केवल इन्वेस्टर के हित के लिए Demat Account Open करने से पहले KYC Number लेना अनिवार्य किया है.

Demat Account Opening Form भरने के साथ-साथ आपको निचे दिए गए सभी डॉक्यूमेंट डिमेंट खाता खोलने के लिए जरुरी होते है. Share Market मे Black Money इस्तेमाल ना किया जा सके इसके लिए Prevention Of Money Laundering Act 2002 के तहत सेबी (SEBI) मार्गदर्शक सिद्धांत के अनुसार Shares Trading करनेवाली व्यक्ति या संस्था इन दोनों को केवाईसी नंबर अनिवार्य किया गया है. चलिए अब देखते है डिमेंट खाता खोलने के लिए कौनसे डॉक्यूमेंटस जरुरी है.

> Read – Share Market क्या है? Share Bazar के बारे बेहद काम की जानकारी.

  1. Pan Card,
  2. Bank Account & Cheque, (अगर चेकपर खातेधारक का नाम ना हो तो Signed और Cancelled Check चाहिए),
  3. Bank Account Statement फोटो के साथ होना जरुरी है,
  4. 3 Passport size Photos,

Photo Identity मे निचे दिए गए कोई भी एक डॉक्यूमेंट.

Address Proof मे निचे दिए गए कोई भी एक डॉक्यूमेंट.

Extra Information About Demat Account in Hindi.

Demat Account information in hindi share bazarDemat Account Kya Hai यह तो आपने जान लिया लेकिन निचे दी हुयी जरुरी जानकारी भी आपको जरुर जाननी चाहिए क्योकि कहते है तो “चूका ध्यान गई जान” इसलिए अधुरा ज्ञान कभी आपको सफलता की तरफ नही ले जा सकता. चलिए कुछ जरुरी जानकारी जान लीजिये.

Share Brocker Trading Account Open करने के के लिए आपको एक फॉर्म दिया जाता है उड़े ध्यानपूर्वक पढ़े तथा उन्ही के सामने भर दे. साथ मे सभी ऊपर दिए गए डाक्यूमेंट्स के सिर्फ zerox जमा करे. इन सभी डॉक्यूमेंटस पर आपकी Signature होना बेहद जरुरी है. हर Share Brocker का फॉर्म का फॉर्मेट अलग-अलग होता है लेकिन कुछ छोटी कंपनियों के ट्रेडिंग अकाउंट के फॉर्म्स अलग अलग होते है उनके साथ आपको डॉक्यूमेंटस भी दो बार देने होते है.

Demat Account Open करने के लिए आपके पास Pan Card का होना बेहद जरुरी है. इसके सिवाय डिमेंट अकाउंट खुलवा नही सकते. वैसेही पैन कार्ड पर नाम होना चाहिए अगर नहीं है तो Income Tax Department की तरफ से Correction करवा ले जिसके लिए 49 A फॉर्म को भरना जरुरी होता है.

आपने Secondary Market से Shares ख़रीदे है तो वह आपके Trading account मे जमा हो जाते है इसके विपरीत सेकेंडरी मार्किट मे शेयर बेचे तो Demat Account से वह कम हो जाते है. आपको Right Issue के माध्यम से IPO के द्वारा शेयर्स मिले तो वह अपने आप आपके डेमट खाते मे जामा हो जाते है.

Demat Account Open होनेपर brocker आपको एक किट देते है जिसमे Shares Slip Book होता है. जैसे हम चेक एक खाते से दुसरे Bank Account मे Transfer करते है वैसे ही शेयर्स भी एक डिमेंट खाते से दुसरे ट्रेडिंग खाते मे ट्रान्सफर किये जाते है. लेकिन बहुतसे Brockers न यह बंद कर दिया है जिससे Online Shares Transfer कर सकते है.

Share Trading करनेवाले के पास खुद का कंप्यूटर और Internet Connection होना चाहिए. इन्टरनेट के माध्यम से आप अपना Demat Account Handle कर सकते है. अगर आके पास यह नही है तो ब्रोकर को टेलीफोन करके Offline Share Selling और Buy कर सकते है.

शेयर्स खरीदने और बेचने के बिच अगर कुछ गलत होता दिखाई दे और आपके साथ धोका किया जाता है तो इसकी जानकारी Grievancess Cell को होने पर यह Investagation भी करती है. सभी व्यवहार चेक से ही होते है, शेयर्स बेचने पर तीसरे या चौथे दिन अमाउंट ट्रेडिंग खाते या आपके बैंक खाते मे Deposite हो जाती है.

एसा नही है की आप सिर्फ एक ही जगह से Share Market Trading कर सकते है. आप घर से , घर के बाहर से, सफ़र करते हुए, फोरेन कंट्री से कई से भी अपने मोबाइल कनेक्शन या कंप्यूटर इन्टरनेट कनेक्शन के माध्यम से Share Bazar Business कर सकते है. इसमें कोई Minimum या Maximum Amount की Limit नही होती है. उम्र की कोई पाबन्दी भी नही होती है, Trading शुरू करने के लिए किसी Licence की भी जरुरत नही होती है.

> Read – Share Bazar की जानकारी. शेयर मार्किट जरुरी जानकारी हर Investor के लिए फायदेमंद.

इस प्रकार से ऊपर दी गयी जानकारी से आपको Demat Account Kya Hai? Trading Account Open करने के लिए कौनसे डॉक्यूमेंटस जरुरी होती है यह पता चल गया होगा. आशा करते है शेयर मार्किट और ट्रेडिंग खाते का यह आर्टिकल आपको पसंद आया होगा. इसी प्रकार Insurance और Investment से जुड़े सभी आर्टिकल सबसे पहले पाने के लिए ब्लॉग को सब्सक्राइब करे तथा आर्टिकल को सोशल मीडिया मे शेयर करना ना भूले.

********************