देश के सबसे बड़े संघटन employees provident fund organization के login मे भरी गयी EPF UAN Details Online Correction कैसे करे, अपने UAN Details Update करने के तरीके पोस्ट पर आपका स्वागत है. Universal Account Number या फिर यूएन जो आप कह सकते है हर EPF Member के लिए एक Unique 12 Digit का नंबर होता है जो UAN Status के रूप में कार्य करता है.
इसीके तहत आपके Employer द्वारा Multiple Member IDs को Trace करने मे मदत करता है. मान लीजिए कि अगर आप एक नई कंपनी में शामिल हो जाते हैं तो आपको अपने Employer को अपना पुराना UAN Number प्रोवाइड करना होता है. अब आप अपने Employer से यही यूएएन नंबर प्राप्त कर सकते हैं क्योंकि UAN Allotting पहले से ही शुरू है.
आर्टिकल के मुख्य विषय.
यूएएन पीएफ में name, gender, dob कैसे सुधारें?
जब से एपफो संघटन ने ऑनलाइन प्रक्रिया का अवलंब किया है तबसे अपने pf details में नाम ,जन्मतिथि या फिर लिंग कैसे बदल सकते हैं यह सवाल हल हो चूका है. employee अब इसी लॉग इन के जरिये epf uan name correction online कर सकते है date of birth correction तक कर सकते है और update gender in uan तो जब चाहे तब कर सकते है.
जो भी member ऑनलाइन पीएफ निकासी करना चाहते हैं तो उन्हे अपने account PF मे सभी जानकारी जैसे कि आधार कार्ड मे, पैन कार्ड मे and अपने बैंक खाता में आपका नाम और जन्मतिथि एक जैसी होनी आवश्यक है.
इस यूएन नंबर को बनाने का मुख्य उद्देश्य कर्मचारियों को अपनी UAN Profile को देखने के लिए और और EPF UAN Details Profile Login Access करने, Online EPF Balance UAN Thru चेक करने और EPF Transfer Claim Trace करने के लिए ही बनाया गया है. अगर अब तक आपने UAN Registration नही किया है तो इस लिंक पर क्लिक करके UAN Activation कर सकते है.
EPF UAN Details Online Change / Update कैसे करे?
हमे हमारे पाठको द्वारा EPF UAN Details Ko Online Update Kaise Kare इस बारे मे कई कमैंट्स और सन्देश प्राप्त हुए है. क्योंकि जब EPF Members उनका UAN Password भूल जाते है, मोबाइल नंबर बदल जाता है, या एड्रेस बदल जाता है तो आगे चलकर EPF UAN Details मे काफी दिक्कतों का सामना करना पढ़ता है.
EPF UAN Portal द्वारा अब आप तुरंत EPF Passbook, EPF Member Balance, UAN Card को डाउनलोड कर सकते हैं. इसी के साथ-साथ साथ आप अपने यूएन लोगिन से अपना Email और Mobile Number भी बदल सकते हैं.
क्या आप भी इसी समस्या से परेशान है तो यह पोस्ट आपके लिए ही है. इस आर्टिकल को ध्यान से पूरा पढ़े और सही से फॉलो करे because अब possible है ऑनलाइन अपना नाम, जन्म तिथि और लिंग आदि पीएफ डिटेल में सुधार सकते हैं.
अपने पी एफ डिटेल्स मे सुधार कैसे करे?
जिन employees के नाम मे बदलाव होते है उन्हे ज्यादातर uan मे सुधार करने की जरुरत पढ़ती है because बिना kyc complete हुए अब withdrawal आसान नहीं होगा.
Step 1.
- सबसे पहले UAN Member Portal पर Visit करे.
- अब अपना यूएन नंबर दर्ज करे.
- UAN Portal Password दर्ज करे.
- Captcha Code दिए गए अनुसार दर्ज करे.
- EPF UAN Login करे.
अब आपने UAN Employer Portal Login मे दाखिल हो चुके होंगे. EPF UAN Details बदलने के लिए आगे की प्रोसेस के लिए निचे बताई गयी स्टेप्स को फॉलो करे.
Step 2.
- अगली स्टेप मे UAN Login होने के बाद मेनू बार के View पर क्लिक करे.
- निचे दी गयी इमेज अनुसार Profile पर क्लिक करे.
- प्रोफाइल पर क्लिक करने के बाद Mobile Number के सामने दिए Change पर क्लिक करे.
Step 3.
अगली विंडो मे निचे दी गयी इमेज अनुसार आपको Mobile Number बदलना हो तो Change Mobile Number के चेकबॉक्स पर click करना जरुरी होगा.
- क्लिक करे उसी ऑप्शन पर या फिर.
- अगर आपको अपना ईमेल आईडी बदलना हो तो Change Email ID पर क्लिक करे.
- अगर आप Mobile Number बदलते है तो निचे दी गयी इमेज अनुसार New Mobile Number और Retype Mobile Number मे आपका नया मोबाइल नंबर एंटर करे.
- Get Authorization पर क्लिक करे.
Step 4.
अब लास्ट मे आपके द्वारा दर्ज किये गए मोबाइल नंबर पर Pin Number भेजा जायेगा उसे सही से दर्ज करे.
- top दर्ज करे.
- Save Changes पर क्लिक करे.
Congratulations इसी तरह आप EPF Member Portal पर EPF UAN Details में मोबाइल नंबर की तरह अपना Email भी बदल सकते है.
ध्यान रहे इसके अलावा बाकी एपफ डिटेल्स जैसे Date Of Birth, Employees Name, Date Of Joining जैसी EPF Online UAN Details बदलने के लिए अपने Employer से संपर्क करे यह अभी के लिए Online Procedure उपलब्ध नहीं है.
ऑफलाइन यूएन डिटेल्स मे सुधार करने का तरीका.
ऊपर आपने देखे कैसे अपने pf details मे ऑनलाइन सुधार किया जाता है but जो कोई members अपने यूएन डिटेल्स को offline सुधार चाहता है वह अपने नियोक्ता से संपर्क करे because यही एकमात्र तरीका बचता है.
अपने employer के पास सभी kyc documents को लेकर जाए और उनके द्वारा दिया गया एक संयुक्त घोषणा फॉर्म को भरे जिसे आगे आपके नियोक्ता को ईपीएफओ कार्यालया को प्रस्तुत करना आवश्यकता है.
सभी EPF Members की हेल्प की लिए कृपया पोस्ट को सोशल मीडिया जरूर शेयर करे. इसी प्रकार की Education and पी एफ से जुडी हर नए आर्टिकल की जानकारी सीधे अपने ईमेल इनबॉक्स मे पाने के लिए ब्लॉग को सब्सक्राइब करना ना भूले.
> Read – EPFO Member Portal Par EPF KYC Information Approved Kaise Kare .
इस प्रकार से EPF UAN Details Online Correction कैसे करे पोस्ट के द्वारा आप अपने यूएन लॉग इन मे सुधार कर सकते है, अपने epf details मे अपना Mobile Number और Email ID जैसे बदलाव कर सकते है. आशा करते है की यह आर्टिकल आपको अवश्य पसंद आया होगा.
***
Sir Mera Jo phala pH no hai vo gum ho gaya hai mujha new no aad kera na hai uske liya kya kr na hoga mujha apna una no bhi nahi peta
agar online mobile number change karana hai to aapka uan activation hona jaruri hai aur uan login bhi hona chahiye.
Sir Mai apna UAN pasward bhul Gaya hu.mobile no bhi change ho Gaya .ab Mai dusri company join kr liya to Mai apna Purana wala UAN no de Sakta hu or ab Mera mobile no UAN Mai change ho Jayega reply plg
UAN Password Change Karane Ke liye Kuch Conditions Hai Agar aapka registered mobile number change ya miss ho gaya ho to. Di Gayee link ko read kariye aapki problem soul ho jayegi.
Sir di gayi link kon si sir Mera UAN Mai addarcard bhi link Nahi plg sir MERI problem solv kariye Mai presan hu
Pradeep bhai to aap AADHAAR KYC Kyo nahi filled kar rahe hai?
sir mera aadhar card main galat uan no link ho gayi aap plz mujhe ye botaiye ki main issko keise correct kar sakta hun.
kaha par galat uan link kar di hai?
agar uan no. me father Name galat ho to Aadhar card update krane se ok ho jayega?
Ek baat dhyan rakhiye epf name or kyc details same honi chahiye.
MANOJ SIR MERE FATHER NAME UAN ME KAISE ADD KARNA HAI