काफी बार देखा गया है की EPF Members अपना UAN login का Password भूल जाते है. कई बार हमने Social Media पर भी इस बारे मे Discuss करते देखा है की आखिर UAN Password Reset कैसे करे? क्या आपके साथ भी एसा हुवा है? क्या आप भी UAN Login Password भूल गए है? क्या आप भी EPF Login Password Change करना चाहते है? अगर हां तो कोई बात नहीं यह एक Common Problem है और यह हर 100 Members के बाद 20 मेंबर्स के साथ होता रहता है.
UAN Password Reset इसीलिए करना पढ़ता है की मेम्बर अपना Main EPF Password भूल जाते है. होता है इसप्रकार की समस्या आये दिन ज्यादातर लोगों के साथ होती रहती है क्योंकि EPFO खुद UAN Account Safety के लिए एक Strong Password बनाने के लिए हर एक PF Memeber को मजबूर करता है. लेकिन होता क्या है मेम्बर एक मजबूत पासवर्ड बनाने के चक्कर में जो New Uan No Login Password बनाया गया है वही भूल जाते हैं.
अगर आपके साथ भी कुछ इसी प्रकार हुआ है तो अब चिंता करने की कोई बात नहीं क्योंकि आज के Article मे आप जानेंगे की UAN Login Password Reset कैसे करना है. अब आप सोच रहे होंगे की अगर आपका रजिस्टर मोबाइल नंबर बदल गया हो तो UAN Password Forgot कर सकते है? तो इसका जवाब हा है, आप बिलकुल कर सकते है. अब मोबाइल नंबर बदल जाने के बावजूद नया EPF Password Reset कर सकते है.
Uanmembers Epfoservices का सही इस्तेमाल करते है तो वह इसकी पूरी जानकारी रखते है. क्या आपको पता है अब मेंबर्स अपना Uan Register करने के बाद 5 Steps को पार करते हुए UAN Password Reset कर सकते है. पहले बिना EPF Help Desk के EPF UAN Login Password Reset करना काफी मुश्किल था जो अब आसान हो चूका है.
आर्टिकल के मुख्य विषय.
UAN Number Password Change कैसे करे?
UAN Login Employee को अपना Mobile Number शुरुवात मे ही UAN Activation के समय दर्ज करने के लिए कहता है क्योकि इसी समय के लिए यह काफी महत्वपूर्ण भी होता है. अगर आपके पास UAN Portal मे EPF Mobile Number Registration किया हुवा नंबर पास नही है तो UAN Password Reset करने का यह तरीका थोड़ा मुश्किल हो जाता है. क्योंकि जब मोबाइल नंबर रजिस्टर होता है तो One Time Password की मदत से EPF Password बदलना काफी आसान हो जाता है.
इसीप्रकार की परिस्थिति अगर आप के साथ होती है तो एक और दूसरा तरीका भी है जो हर मेम्बर के लिए फायदेमंद हो सकती है. आज इस पोस्ट में हम आपको UAN Password Reset करने के बारे में बताएंगे जो UAN Helpdesk की मदत के अलावा काम कर सकती है. बहुत से लोग सोचते है की आखिर UAN Member Portal Login मे रजिस्टर मोबाइल नंबर बदलने या खो जाने पर UAN Password कैसे बदले? आपको हमने ऊपर भी बताया है की पहला मोबाइल नंबर खो जाने पर अथवा बदल जाने पर UAN Password Reset करना बहुत मुश्किल हो जाता है.
हर दिन लोग इस समस्या के बारे मे पूछते रहते है क्योंकि ऐसी स्थिति में UAN Helpline Number जो 1800-11-8005 ही एक मात्र रास्ता बच जाता है जो EPF Password Change करने मे काम आता है. लेकिन EPFO Helpline Number के हमेशा Busy Line की वजह से Employement Provedent Fund Organization ने एक और रास्ता निकाला है जो बिना रजिस्टर मोबाइल नंबर के भी UAN Password Reset कर सकता है.
लेकिन हा ध्यान रहे इसमें आपको UAN Password Reset करने के लिए EPF Personal Details जो PF Login Details से Match करती हो Verify करनी होगी. जब आप यह Personal Details Verification Successfull कर लेते है तो आपको EPF Password Forgot Link उपलब्ध कराई जाती है. लेकिन यह तरीका तभी काम करेगा जब आपने Pan Card या Adhar Number को ईपीएफओ मे पहले से अपडेट किया हो.
क्या आपने आपकी EPF KYC कम्पलीट कर ली है? अगर हा तो बहुत अच्छे EPF Form Login मे UAN KYC Update होने पर आप आसानी से बिना EPF Registered Mobile Number के भी UAN Password Reset कर सकते है. लेकिन अगर अब तक आपने यह नहीं किया है तो जल्दी से जल्दी अपने Employer (नियोक्ता) की मदत से इसे तुरंत Update कर दें.
अगर आपके EPFO Login मे मोबाइल नम्बर रजिस्टर है और वह आपके पास उपलब्ध है तो आप निचे दिए गए तरीको से आराम से OTP के माध्यम से UAN Password Reset कर सकते है.
मोबाइल नंबर के द्वारा EPFO Login Portal से UAN Password Change कैसे करे?
- सबसे पहले EPFO Portal Login कीजिये.
- ‘Forgot Password’ Link पर Click कीजिए जो Sign In के बिलकुल निचे होता है.
- अपना UAN Number दर्ज करे.
- सही कैप्चा कोड (Captcha Code) दर्ज कीजिये जो हर बार नया बदलता है.
- मोबाइल नंबर पर आपको एक OTP भेजा जायेगा.
- OTP (One Time Password) प्राप्त होने के बाद ओटीपी को भरिए.
- New EPF Password इंटर करिये.
- लास्ट मे Confirm कीजिए.
इस प्रकार से यह तो था मोबाइल नंबर से UAN Password Reset करने का तरीका, चलिए अब जानते है Without EPF Mobile Number PF Password Forgot कैसे करते है?
ध्यान रहे कई EPFO Members के कई कोशिशो के बावजूद भी पासवर्ड नही बदलता जिसका कारण होता है सही पासवर्ड कॉम्बिनेशन ना इस्तेमाल कर पाना. अगर एसा होता है तो लगता है UAN Password Reset Not Working Link है जो की गलत है. एक सही लॉग इन पासवर्ड बनाने के लिए निचे दिए गए पासवर्ड की तरह ही PF Login Passwords रखे.
- EPF Login Password में कम से कम 7 Characters होना जरुरी है.
- कम से कम एक या दो अक्षर Capital Letter में होना आवश्यक है.
- एक स्पेशल कैरेक्टर रखे जैसे (!@#$%^&*()_-+=).
- कम से कम चार Alphabets Characters होने चाहिए.
- कम से कम दो अंक याने (2 Digits) भी होने चाहिए.
- जब आप UAN Password Reset करे तो उसमें गलती से भी 20 से ज्यादा कैरेक्टर न रखे नहीं तो वह नहीं होगा.
बिना मोबाइल नंबर के UAN Member Login Password कैसे बदले?
- EPF Uan Password Reset करने के लिए सबसे पहले निचे दी गयी लिंक को कॉपी करके ओपन करे.
https://unifiedportal-mem.epfindia.gov.in/memberinterface/
- Forgot Password पर Tap कीजिये.
- Enter UAN मे आपको आपका 12 Digit का Universal Account Number दर्ज करना है.
- जो Capcha Code दिया जायेगा वह सही दर्ज करना होगा.
- Submit ऑप्शन पर Click करिए.
- Do you wish to send OTP on the above mobile number? : के No पर क्लिक करना है.
- आपके EPF Details के अनुसार बिलकुल Match करने वाली जानकारी भरिये जिसमे Name, Date Of Birth, Gender etc जानकारी दर्ज करनी है.
- Verify पर क्लिक कर दीजिये.
इस प्रकार से जैसे ही आप Verify बटन पर Tap करेंगे आपको Aadhaar/Pan Validation Window ओपन होगी उसमे निचे दी गयी जानकारी भरिये.
- Aadhaar या Pan कोई भी एक चुनकर वह नंबर दर्ज करिए.
- Verify का बटन दिखाई देगा उसपर Tap कीजिये.
- अगर आपके EPF Database से यह जानकारी Match करती है तो आपके सामने New EPF Mobile Number Change करने का और New UAN Password Reset करने का ऑप्शन दे दिया जायेगा.
- नया मोबाइल नंबर दर्ज करने के बाद उस नंबर पर भी OTP भेजा जायेगा जिसके सत्यापन के बाद वह नंबर दर्ज हो जायेगा.
- जब मोबाइल नंबर सत्यापित हो जाये उसके बाद आपका नया EPF Online Login Password भी बदलने का ऑप्शन दिया जायेगा.
- अब जल्दी से नया पासवर्ड और कन्फर्म पासवर्ड भरकर आगे बढिए.
- लास्ट स्टेप मे Submit बटन पर Tap कर दीजिये.
Yahoo….. इस प्रकार से आप कभी भी आपका UAN Password Reset कर सकते है. अगली बार से से आप इसी Password का इस्तेमाल करके Employee Provident Fund Login कर सकते है.
जब एक बार आप UAN Member Portal Password Reset कर लेंगे तो आप अपने Universol Account Number Login मे निचे दी गयी सभी EPFO Services का फायदा ले सकते है.
- आपकी EPF Profile Details को बदल सकते है.
- Email And Mobile Number Change कर सकते है.
- UAN Card Download और Print भी कर सकते है.
- UAN Aadhaar Link आसानी से कर सकते है.
- EPF UAN KYC Submission भी Online ही कर सकते है.
- EPF Nomination Online Change कर सकते है.
- PF Balance तक देख सकते है.
- UAN Details Correction Online आसानी से हो जाता है.
- PF Amount Transfer कर सकते है.
- आपकी EPF Service History Details तक को चेक करना आसान हो जायेगा.
- EPF withdrawal कर सकते है.
- Two EPF Account Merge कर सकते है.
Conclusion About UAN Password Reset.
अगर आप सोचते है की बिना EPF KYC Approved के आप UAN Password Reset With New Mobile Number बिना रजिस्टर मोबाइल नंबर के कर सकते है तो यह आपका भ्रम होगा. क्योकि E.P.F.O. इसके सिवा कई सारी सेवाओ को इस्तेमाल नही करने देगा, इसीलिए हो सके तब तक जल्द से जल्द KYC Update करवा ले.
> जरुर पढ़े – EPF Passbook Download कैसे करते है.
> जरुर पढ़े – यु ए एन डिटेल्स ऑनलाइन करेक्शन कैसे करे- इ पी एफ डिटेल्स करेक्शन गाइड.
> जरुर पढ़े – पी एफ और यु ए एन आधार लिंक कैसे करे – EPF To Aadhar Linking.
> जरुर पढ़े – PF Member Portal पर EPFO Mobile Application से UAN Activation कैसे करे.
> जरुर पढ़े – यु ए एन नंबर रजिस्ट्रेशन और एक्टिवेशन कैसे करे?
> जरुर पढ़े – Unified Member Portal पर EPF KYC Approved कैसे करते है.
अगर आपको फिर भी UAN Password Forgot करने मे कोई समस्या आ रही है तो तो ऊपर दिए गए Uan Portal Help Desk पर या निचे Comment Box मे कमेंट कर सकते है. आशा करते है बिना मोबाइल नम्बर UAN Password Reset कैसे करते है यह आर्टिकल आपको पसंद आया होगा. इसी प्रकार की EPF से जुडी हर जरुरी जानकारी के लिए हमारे ब्लॉग को सब्सक्राइब करे और इस पोस्ट को सोशल मीडिया मे शेयर करना ना भूले.
*******************
Sir mera uan number to hai or password and mobile number change kar rha hu to usme gender rong bata rha hai mene bahut kosis kar li par nhi huaa sir meri help kro fir Kese hoga mera mobile number 8894160163 hai
Sir mera uan number to hai or password and mobile number change kar rha hu to usme gender rong bata rha hai mene bahut kosis kar li par nhi huaa sir meri help kro fir Kese hoga mera mobile number 8894160163 hai
Sir mera UAN number hei password hei or maine KYC karne ke baad aadhar card mei correction karaya hei to ab mei pf kise nikalunga please sir mughe puree jaankare de.
Mobile Number- 9634820345
phirse kyc karna hoga.
sir mere UAN bahut pahle activate huva tha . ab mera rajisterd mobile no kho gya h aur password bhi nhi malum h .aur UAN mai adhar se link nhi kiya tha kaise number change kren v password bnaye. please help kren.
Mob-8115491250
Try kariye vahi number phirse prapt karane ka.
Sir dusra koi option nhi hai sir agr to plz help me
Sir
Mera mobile number band hogya h or kyc nhe h adher card m kyc nhe h to kese kyc kerge 9024239331 help me
Aap KYC Karane ke liye is post ko read kare.
Sir Mera phone number band ho Gaya Hai.
Bina number ke password change Kar rha hu but adhar number inter karne pe Mismatch aa rha Hai details.
Kyu ki company ne mere name aur father name ko Mismatched de rakha hai epfo me Mai kya Kar sakta hu ab
Mera uan activate nhi ho rha h me password bhul gya hu or mene aadhar card me name correction kraya h jis karn forget password krne pr name match nhi ho rha h .ab mujhe uan activate krne ke liye kya krna pdega . Please mujhe koi solution btaye