आनेवाली बारहवीं परीक्षा और दसवी कक्षा, higher education exams के लिए Appeared होने वाले सभी उमीदवारों को हार्दिक शुभकामनाएं. इस पोस्ट को बनाने का मकसद है Best Examination Tips In Hindi के द्वारा बच्चो के और parents के मन मे आत्मविश्वास पैदा कर सही जानकारी देेंने की है. सभी छात्र जिनकी exams आनेवाली है वह board exam मे क्या करे यह जानना चाहते है. आपकी तलाश यहा पर ख़त्म होती है क्योकि यहा पर वह सभी जानकारी दी गयी है.

board exam me kya kare aur kya na kare
board exam me kya kare aur kya na kare

कोई भी 10 वीं बोर्ड की परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए या फिर 12 वी की एग्जाम में अच्छे मार्क्स अर्जित करने के लिए परीक्षा की तैयारी टिप्स जान लेना बेहद जरूरी होता है. किसी भी higher education एग्जाम में 90 marks kaise laye?

आखिर छात्र बोर्ड परीक्षा की तैयारी कैसे करे? कैसे क्लास 12 में अच्छे नंबर कैसे लाए? एग्जाम में कैसे लिखे सही जवाब आदि exam time मे समझना महत्वपूर्ण क्यो है? इन सभी सवालों पर जबरदस्त board exam preparation tips आपके सामने लाये है।

Board Exam मे जाने से पहले क्या करे?

बोर्ड एग्जाम में जाने से पहले बोर्ड एग्जाम कब से है यह पता जरुर करे क्योकि कुछ कारणों की वजह से बोर्ड एग्जाम पेपर या परीक्षा दिनांक मे बदलाव किये जा सकते है. चाहे कोई भी board ki एग्जाम की तैयारी हो, आपने कमर कसके पढाई की होगी इसमें एकमात्र किसी को कोई संदेह नहीं होना चाहिए.

आप भी सोचते होंगे न कैसे बने टोपर board ke exam मे तो पहले paper शुरू होने से पहले या कुछ दिन पहले क्या करना चाहिए वह जान लेना चाहिए.

हमने देख है कुछ छात्र सोचते है board exam me kaise likhe? यह होते है brilliant students और दूसरी तरफ कुछ students सोचते है की board exam me copy kaise kare? यह सोच रखने वाले विद्यार्थी लबी रेस का घोडा कभी नहीं बन सकते. इसीलिए सही रास्ता अपनाये और निचे दिए गए points को ध्यानसे पढ़े.

Board exam tips in hindi.

  • अपने notes की पूरी कहानी पढ़े बिना नोट्स का सारांश पढ़े.
  • कुछ भी नया न पढ़ें जो आपको लगता है उसी की study ज्यादा करे.
  • शब्द, नक़्शे, figures और tables के संकेतो का ध्यानसे निरीक्षण करें.
  • नींद को पूरी लें और समय पर सोये, साथ ही ज्यादा सोने भी बचे.
  • सुबह से शांत और ऊर्जावान वातावरण में पढ़ाई शुरू करें.
  • परीक्षण के लिए आवश्यक सामग्री एकत्र करें. सभी सामग्रियों को एक स्थान पर रखें.
  • परीक्षण के लिए आवश्यक सामग्री एकत्र करें। सभी सामग्रियों को एक स्थान पर रखें.
  • कपड़े इस्त्री करके रखे और जूते चप्पल आदि तैयार रखे.

परीक्षा के लिए निकलते समय क्या करे.

  • सभी जरुरी चीजो के साथ सभी आवश्यक सामग्री ले लो जैसे स्कूल/कॉलेज आइडेंटिटी कार्ड, हॉल टिकट, पेन (कम से कम तीन), पेंसिल, shorpner, स्केल, लैंगरिथम्स, कम्पास बॉक्स, eraser, pad, नैपकिन, पानी की बोतल, घड़ियाँ, आदि.
  • खाने मे हलकी सब्जी खाए या फिर दाल, बाटी का इस्तेमाल करे. कही भी बिना संतुलन खाना ना खाए. भूख को कम ही रहने दे.
  • सड़क में ट्रैफ़िक के बारे में सोचें, ट्रैफ़िक जाम करें और समय पर जाएं.
  • यदि आप साइकिल से exam center जाना चाहते है तो पानी की बोतल, एक napkin और हो सके तो छाता को साथ लेकर चले. वही अगर moter cycle से जाना चाहते है तो बिना helmet यात्रा ना करे क्योकि helmet समय पर सहायता करता है.
  • board exams शुरू होने के कम से कम आधे घंटे से पहले अपने एग्जाम सेंटर पर पहुंचें.

परीक्षा हॉल में क्या करे?

  • यह ध्यान रखें कि परीक्षा हॉल मे जब आपको question paper मिले तो उसे पहले 10 मिनट तक एकाग्र मन से देखे और याद करे कौनसे सवाल पहले आप लिख सकते है.
  • अपने दिमाग को स्थिर रखें. आपने आप पर विश्वास बनाये रखें और मन को तसल्ली दे कि आपने परीक्षा से पहले जितना भी अभ्यास किया हैं, उतना तो आप लिख ही सकते हैं.
  • आगे क्या होगा इसकी चिंता मत करो, अपीतु जब आप किसी सवाल को हल कर रहे है तो उस समय किसी भी दुसरे प्रश्न को याद करने की कोशिश कदापी न करे.
  • fast likhane ka tarika कैसे अपनाया जाए इसपर ध्यान केन्द्रित करे. लेकिन इस बिच अपने pens को जरुर check करले की सही है या नहीं.

Board Exam शुरू होने पर क्या करे?

  • यदि board exam मे बहुत सारे आसान सवाल हैं, तो ज्यादा जल्दी मत करो. क्योकि यही जल्दी आपके अन्दर की कौशल क्षमता की गलतियाँ साबित होती हैं इसे याद रखें. अगर आपके सामने मुश्किल सवाल भी आते हैं तो डरने की आवश्यकता नही है. jaldi likhane ka tarika आपको अपनान है.
  • क्योकि अगर आपको लगता है कि कुछ सवाल हल करने मे कठिन है, तो इसे बाद मे हल करने का प्रयास करे. इस तरह जो बाद मे बचे सवाल पर मनन करके लिखता है वह अधिक अंक प्राप्त करता है. जो अति शीग्रता करनी की कोशिश करता है वह तो और भी ज्यादा गलतियां करता है.
  • आपको पूरा विशवास होना चाहिए की आप जो भी सवाल board exam मे हल करेंगे अपने सर्वश्रेष्ट सोच से करेंगे. क्योकि दृढ़ विश्वास ही board paper अच्छा लिख सकता है.
  • कुछ छात्र board examination मे चीटिंग करने की कोशिश करते है. आप उनकी तरह गलती ना करे. किसी भी पास के student से copy (चिट) की मांग ना करे.
  • यदि अन्य छात्र एसा कृते हैं, तो आपको लगता है कि वे आपसे आगे निकल जायेंगे; लेकिन इस तरह के बच्चे का आधार असंरचित होता है और वे in future पढाई में और job मे अन्य उमीदवारो के मुकाबले पिछड़ जाते हैं. इसीलिए आप धैर्य बनाये रखे और ईमानदार प्रयासों के साथ आगे की और बढे.

अपने Answer paper पर किस चीज का ध्यान रखे?

  • आप सबसे पहले अपने उत्तरपत्रिका मे बारकोड सही तरीके से चिपके है या नहीं यह सुनिश्चित करें.
  • Board exam paper मे अपने exam hall ticket मे exam seat number, examination dates, center और सभी आवश्यक जानकारी पढ़कर ही
  • कृपया उत्तर पुस्तिका में दिए गए निर्देशों को ध्यान से पढ़ें.
  • प्रश्न पत्र को ध्यान से पढ़ें.
  • नीली या काली स्याही की कलम बनाएं.
  • सरल प्रश्न रखें। प्रश्नों का चुनाव महत्वपूर्ण है.
  • दिए गए समय का भान रखे और समय पर पेपर पूरा करने का प्रयास करे.
  • जब भी किसी प्रश्न को आप लिखते है तो question की संख्या या उसके सब-सेक्शन की संख्या को bold जरुर रखें क्योकि यह पेपर मे अच्छा दिखता है.
  • उत्तर योजना को ध्यान में रखकर तैयार करें.
  • साहस… अपने साहस को मजबूत रखें.
  • उत्तरपत्र को कहीं भी दोष न दें और न ही परीक्षक के लिए कोई निर्देश लिखें.

Board exam के बाद क्या करना चाहिए?

  • board exam paper लिखने के बाद दोस्तों से अति संपर्क से बचे.
  • आपके द्वारा प्राप्त अंकों की संख्या को सीमित न करें.
    यदि आपके कुछ उत्तर छूट गए हैं, तो बिना सोचे समझे लिखी गई बातों से संतुष्ट होने का प्रयास करें.
  • बीते पेपर की चिंता किए बिना अगले पेपर की तैयारी शुरू करें.

माता पिता और शिक्षको को क्या करना चाहिए?

  • किसी बच्चे के साथ पेपर पर बेहद अधिक चर्चा न करें.
  • बच्चों की समस्याओं को समझने और उनके साथ बातचीत करके समस्याओं को हल करने में मदद करें .
  • अपनी पढ़ाई में सकारात्मक रहने की कोशिश करें.
  • छात्रो की प्रगति और उनके निहितार्थ को बढ़ावा देना.
  • students को उनकी राय से अवगत कराया जा सकता है.
  • बच्चों की लिखने और सोचने की शक्ती में दृढ़ विश्वास रखें. उनके द्वारा कितने अंक का paper लिखा गया है इसपर विशवास करे.
  • उनसे बार-बार एक ही बात न पूछें.
  • अपने बच्चों की तुलना किसी दूसरों छात्र से कभी न करें. इसमें कोई संदेह नहीं है की वह कौशल मे किसी से कम होशियार नहीं है.
Board exam ki copy kaise check hoti hai?

बोर्ड एग्जाम ख़त्म होने से पहले ही सभी answer paper जो hall सुपरवाइजर होते है वह जमा कर लेते है और exam center मे officer in charge या फिर परीक्षा केंद्र प्रमुख के पास सौप देते है. बाद मे exam head उन्हे अधिकारियो के पास सौपकर निश्चिन्त हो जाते है.

यही अधिकारी उन board exam papers को अलग अलग चुने गए moderators को check करने के लिए देते है और वही आपके paper को one by one चेक करते है. फिर भी अगर आपको एसा लगे की कई कोई गड़बड़ बोर्ड एग्जाम पेपर सही से check नहीं हुवा है तो आप rechecking या फिर verification के लिए अप्लाई कर सकते है.

किसी भी एग्जाम मे rank करने का तरीका आपको जानना है तो ऊपर दिया गए video tutorial आपकी help करेगा. विडियो पसंद आये तो channel को subscribe जरुर करे.

इस तरह से आप जान चुके होंगे की किसी भी एग्जाम पेपर की कॉपी को कैसे और कहा check करते है. हमे पूरा यकीन है की यह पोस्ट सभी छात्रो के लिए board exam success करने के लिए काफी helpful रही होगी. हमे बताये आपके मन मे उठ रहे सवाल कमेंट बॉक्स मे. अभी शेयर करे अपने दोस्तों के साथ क्योकि किसी भी परीक्षा मे टॉप करने का तरीका यही सही है.

***