जनम प्रमाणपत्र हर भारतीय नागरिक के लिए कितना महत्वपूर्ण होता है यह तो आप जानते ही होंगे. जन्म प्रमाणपत्र सभी Indian Citizens के लिए जरुरी होने के कारण Indian Government इशू करती है. आज के आर्टिकल मे हम आपको Guide करेंगे की Birth Certificate Online Apply कैसे करते है तथा ऑफलाइन कैसे बनाते है.Birth Certificate Online Apply Kaise Kare In Hindi

Birth Certificate Apply Online भी किया जा सकता है और ऑफलाइन भी किया जा सकता है. ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने पर Birth Certificate Status Check करने मे आसानी हो जाती है जिससे हम Janam Praman Patra Online Check Up या Track कर सकते है. 

> जरुर पढ़े – इनकम सर्टिफिकेट ऑनलाइन अप्लाई कैसे करे ! आय प्रमाणपत्र बनाये.

Importance Of Birth Certificate ! जनम प्रमाणपत्र क्यों जरुरी है?

जन्म प्रमाण पत्र सरकार द्वारा जारी किए गए किसी भी भारतीय नागरिक के लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण और उपयोगी पहचान है. Birth Certificate एक एसा दस्तावेज है जो किसी भी व्यक्ति, बच्चों के बारे जन्म के बारे में पूरी जानकारी देता है जैसे कि Gender, Date Of Birth, व्यक्ति या बच्चे का नाम, जन्म कहा पर हुवा है, जन्म का समय आदि जानकारी.

यही Birth Certificate किसी भी School, Colleges या किसी Universities Admission के दौरान भी काफी महत्वपूर्ण दस्तावेज़ में से एक माना जाता है. आपकी जानकारी के लिए आपको ज्ञात होना चाहिए की Caste Validity Certificate के लिए भी जन्म प्रमाण पत्र बेहद ही आवश्यक होता है जिसके सिवा वैलिडिटी सर्टिफिकेट प्राप्त करने मे काफी कठिनाइया आती है.

इतना ही नही अगर आप Voter ID Card, Driving Licence, Marriage Certificate, Green Card या Passport प्राप्त करने के लिए भी हमें Birth Certificate सबमिट करना पढ़ता है. चाहे कोई भी Person क्यों न हो उनका दो बार पंजीकरण किया जाता है मतलब Janma Mrityu Registration Online करना ही पढ़ता है. अगर कोई एसा नही करता है तो उन्हें और उनके परिवार को आगे चलकर काफी समस्याओ से गुजरना पढ़ता है.

भारत में Registration of Births & Deaths Act 1969 कानून के तहत अनिवार्य है प्रत्येक व्यक्ति को जन्म / मृत्यु के संबंध मे अपने-अपने राज्य के जिल्हे मे भारतीय घटना के अनुसार 21 दिनों के भीतर Birth Certificate Registration करना अनिवार्य है. इसीलिए भारतीय सरकार द्वारा जन्म के पंजीकरण के लिए एक हर राज्य की अलग-अलग Website System बनायी है जो सभी जन्म-मृत्यु के रिकॉर्ड रखती है.

Central Government अपने-अपने राज्य की State Government के द्वारा Assistant Block Development Officer, Block Development Officer और उस गाव से जुड़े Gram Sevak के माध्यम से Birth Certificate Application पर नजर रखते है.

Birth Certificate Ke Liye Document ! जन्म प्रमाणपत्र के लिए जरुरी दस्तावेज.

जन्म प्रमाणपत्र संभवता जन्म के बाद ही कुछ दिनों बाद मिल जाता है इसीलिए आपको किसी भी दस्तावेज की जरुरत नही होती है. लेकिन हा जहा पर जन्म हुवा है उस Authority की तरफ से Confirmation Documents होना जरुरी है. Birth Certificate Form Apply करने के लिए आपको पहले जन्म पंजीकृत करना होगा.

रजिस्ट्रार द्वारा निर्धारित Birth Certificate Form जन्म को इसके Concerned Local Authorities के साथ Registration करने के लिए 21 दिनों के भीतर संपर्क करना होगा. मान लीजिये किसी बच्चे का जन्म एक Government Hospital या Private Hospital जहा भी होता है उनके द्वारा ही नजदीकी General Municipality / Municipal Corporation मे Submit कर दिया जाता है.

संबंधित अस्पताल के वास्तविक रिकॉर्ड वेरिफिकेशन के बाद ही Birth Certificate  जारी किया जाता है. एक बार डाक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन किये जाने के 30 दिन के बाद कभी भी जनम प्रमाण पत्र प्राप्त किया जा सकता है. जब भी कभी यह सर्टिफिकेट प्राप्त होता है सबसे पहली निचे दी गयी पूरी जानकारी चेक करे उसके बाद ही प्रमाणपत्र ले जाये.

अगर कोई गलत जानकारी दिखती है तो उसी क्षण सही जानकारी देकर Birth Certificate Replacement करवा ले. ध्यान रहे यदि शिशु के जन्म होने के बाद दिए गए  समय के भीतर रजिस्ट्रेशन नहीं होता है तो Revenue Authorities द्वारा Police verification ordered के बाद ही प्रमाण पत्र जारी किया जाता है.

कभी-कभी एसा भी समय आता है की कुछ व्यक्ती जानकारी ना होने के कारण बर्थ सर्टिफिकेट रजिस्ट्रेशन ही नही कराते. या फिर उनसे अपना ही किसी अपने नजदीकी का जन्म प्रमाणपत्र खो जाता है. अगर आपके साथ भी यही हुवा है तो निचे दिए गए अनुसार Birth Certificate Offline प्राप्त करने के लिए डाक्यूमेंट्स होना आवश्यक है.

  • Municipal Corporation या District Officer द्वारा दिया गया Date Of Birth Certificate.
  • किसी भी School/ Colleges द्वारा दी गयी School Leaving Certificate (LC).
  • अपने जन्म की जानकारी और DOB की जानकारी देना वाला Affidavit With Notary.

Online Birth Certificate Process In Hindi.

ध्यान रहे Birth Certificate Apply Online भी किया जा सकता है और ऑफलाइन भी प्राप्त कर सकते है. जिनके पास जनम प्रमाणपत्र नही है या कही गुम हो जाता है तो उन्हें एसे समय मे एक ही बात सताती है की अपने Lost Birth Certificate को कैसे जल्दी से प्राप्त करे और कहा से प्राप्त करना है.

या फिर यही janam praman patra online emitra से भी प्राप्त कर सकते है जो बेहद आसान होता है. ध्यान रहे अगर आप यही ऑनलाइन करना चाहते है तो हर राज्य के लिए वेबसाइट अलग-अलग होती है जैसे उदाहरण के तौर पर निचे Birth Certificate Online Application Website List दी गए है.

      • Birth certificate online maharashtraLink.
      • Janam praman patra online rajasthanLink.
      • Apply Birth Certificate Online For Child Within 21 Days – Link.
      • Birth Certificate Online Pcmc – Link.

एक बार Successfully एप्लीकेशन होने पर दिए गए अनुसार लॉग इन करे और Birth Certificate Download कर ले. चलिए अब देखते है कैसे आपको ऑनलाइन बर्थ सर्टिफिकेट अप्लाई करना है.

  1. सबसे पहले अपने राज्य की वेबसाइट पर विजिट करे.
  2. जन्म प्रमाण पत्र प्राप्त करने हेतु New Registration करिए.
  3. सभी जानकारी दर्ज करिए जैसे आपका नाम, नया यूजर नेम, पासवर्ड आदि.
  4. अब नया खाता बन जाने पर Log In कीजिये.
  5. डैशबोर्ड आने के बाद डॉक्यूमेंट list मे सर्च कीजिये Birth Certificate.
  6. बर्थ सर्टिफिकेट पर Click कीजिये.
  7. दी गयी आवश्यक जानकारी Janam Praman Patra Form मे भरे.
Offline Birth Certificate Kaise Banaye Hindi Me. ऑफलाइन जन्म प्रमाणपत्र कैसे बनाये.

आवश्यक अदालत शुल्क टिकट के साथ Prescribed format में Birth Certificate Offline Application अपने नजदीकी शहरी क्षेत्र के संबंधित तहसील कार्यालय मे जमा कर सकते है. जन्म प्रमाणपत्र फॉर्म लिंक यहा पर दी गयी है यहा से डाउनलोड करे.

यही ग्रामीण क्षेत्र के लिए आवश्यक विवरण के साथ सादे कागज या आपके राज्य की ऑफिसियल वेबसाइट से ऊपर दी गयी लिंक की मदत से Janam praman patra form in hindi download कर ले और अपने गाव के ग्राम पंचायत या ग्राम सेवक के पास आवेदन करे.

बर्थ सर्टिफिकेट जन्म के समय रजिस्‍टर ना करने के बाद कितनी दिक्कत हो जाती है यह बताने की जरुरत नही है. लेकिन फिर भी जो हुवा सो हुवा अब आप ऊपर दिए गए तरीको से आसानी से अपना या अपने किसी भी नजदीकी की का सरकारी दफतर के अधिकारी और बिच मे दलाली करने वाले दलालों के चक्कर से बच सकते हैं.

आशा करते है आपको Birth Certificate Online Application कैसे करे यह जानकारी पसंद आयी होगी. जनम प्रमाण पत्र बनाना है, शिक्षा से जुड़े प्रमाण पत्र बनाने जैसी जानकारी हमेशा पाते रहने के लिए, समय और पैसा दोनों की बर्बादी रोकने के लिए हमारे साथ जुड़ने के लिए हमारे ब्लॉग और HindiEduSupport युटयुब चैनल को Subscribe जरुर करे. अपने मित्रो और नजदीकियों तक यह जरुरी जानकारी पहुचाकर अपना योगदान जरुर दे.