प्रिय पाठक, स्वागत है आपका आज की Lost Driving Licence कैसे डाउनलोड करे इस पोस्ट पर. कई बार ऐसा समय आता है जब आपके पास से ड्राइविंग लाइसेंस कही गुम हो जाता है, या फिर किसी और जगह पर रह जाता है जहा से आपको वापिस लाना मुमकीन नही होता है.

क्या आपके साथ भी यही समस्या है? क्या आप भी Duplicate Driving Licence Reprint करवाना चाहते है तो आपके लिए यह पोस्ट काफी उपयोगी साबित हो सकती है.
> Read –UP Board की Duplicate Mark sheet कैसे प्राप्त करे?
आर्टिकल के मुख्य विषय.
Duplicate Drive Licence Lost Download.
Driver’s License हर नागरिक का अधिकार होता है अगर उन्हें अच्छी तरह से Drivind करना आता हो और हर Drivers License Eligibility को वह धारण करता हो तो वह आसानी से प्राप्त कर सकता है.
जब आप पर भी ऊपर दिए गए अनुसार समय आता है तो चिंता ना करे अब Duplicate Driving Licence पाना भी आसान हो चूका है.
जी हा अब Lost Duplicate Certificate Download करना और भी आसान हो गया है क्योकि Driving Authority ने DigiLocker के साथ Partnership कर ली है जिसकी मदत से ना सिर्फ आप डुप्लीकेट ड्राइविंग लाइसेंस फिर से Print कर सकते है बल्कि साथ मे Vehicle Registration Card भी डाउनलोड कर सकते है जिसे आप RC Book भी कह सकते है.
चाहे आपका International Drivers License UK का क्यों ना हो फिर भी आप इसी वेबसाइट की मदत की मदत से Lost Driving Licence Online Download कर सकते है.
ध्यान रहे यह तरीका सिर्फ Lost Licence Reprint करने का है जिसमे आपको कोई फीस नही चुकानी होगी.
लेकिन हा आपके पास पहले से ही निचे दी गयी जानकारी होना आवश्यक है तभी लाइसेंस फिर से डाउनलोड कर सकते है. ऐसा नही की आप United Kingdom का लाइसेंस निकाला हुवा भारत मे इस वेबसाइट से रीप्रिंट करे. आपका इंटरनेशनल लाइसेंस इंडिया से जनरेट हुवा होना भी जरुरी है तभी आप यह कर सकते है.
Lost Driving Licence Reprint करने के लिए जरुरी जानकारी.
- Son / Wife / Daughter Name जो आपने नया ड्राइविंग लाइसेंस निकालने के समय जानकारी दी थी.
- Driving Licence Number.
इस प्रकार से ऊपर दी गयी जानकारी अगर आपके पास है तो यह आपके लिए बहुत आसान हो जायेगा. चलिए अब देखते है किस तरह से आप ऑनलाइन प्रिंट निकाल सकते है.
Online Lost Driving Licence Download कैसे करे?
- सबसे पहले Digi Locker की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट कीजिये.
- नया खाता बनाने के लिए Sign Up पर क्लिक करिए.
- Mobile Number दर्ज करिए.
- Submit पर क्लिक कीजिये.
- जैसे ही आप सबमिट करेंगे आपके मोबाइल पर OTP भेजा जायेगा वह भरिये.
- Verify पर क्लिक करके आगे बढिए. (यही आप सिर्फ Aadhaar Verify से भी लॉग इन बना सकते है)
- Aadhaar Number Verify करिए.
- New User ID और Password क्रिएट कीजिये.
अगर आपके पास पहले से खाता रेडी है तो आप सीधे Sign In कर सकते है. तो इस तरह से अब आपने डीजी लॉकर का नया खाता बना लिया है.
आपको अब Lost Driving Licence Reprint करने लिए निचे दी गयी जानकारी को फॉलो करना है.
How To Download Duplicate Driving Licence in Digilocker Hindi?
- DigiLocker Log In कीजिये.
- यही लॉग इन इमेज मे दिखाए अनुसार आप सीधे आपके Gmail या Facebook से भी कर सकते है.

- लोग इन होने के बाद ऊपर दिखाई इमेज के अनुसार You can get your Driving License & Vehicle Registration from here. पर क्लिक कीजिये.
- Partner Name के ड्राप डाउन मे से Ministry Of Road Transport & Highways, All States को चुनिए.
- Documents Type मे Driving Licence या Registration Vehicles जो आप डाउनलोड करना चाहते है वह चुनिए.

- Son / Wife / Daughter Name को भरिये.
- Driving Licence Number दर्ज करिए.
- Get Documents पर क्लिक कीजिये.
- जैसे ही आप Get Documents पर क्लिक करेंगे, थोडा सब्र करे आपका Lost Driving Licence Details फेच करने मे कुछ सेकंड तक का समय लग सकते है.
- जैसे ही Documents Original Source से Fetch हो जाये ऊपर बताई इमेज जिसमे सेकंड पार्ट की तरह View Documents पर क्लिक करके आप डाउनलोड कर सकते है.

याहू..! ऊपर दिख रही पॉप अप विंडो ओपन होगी जिसमे आपका डुप्लीकेट ड्राइविंग लाइसेंस आप प्रिंट कर सकते है.
Important Lost Driving Licence Print Out.
ध्यान रहे आप तभी ऑनलाइन DL/RC डाउनलोड कर सकते है जब आपका Aadhar और लाइसेंस Name सही हो.
क्योकि आपके आधार से आपका Name Verify किया जाता है जिसे आप Edit नही कर सकते. इसप्रकार से आप आसानी से Lost Driving Licence India का प्राप्त कर सकते है. आशा करते है आपको यह जानकारी पसंद आयी होगी.
> Read – नया ड्राइविंग लाइसेंस ऑनलाइन कैसे बनाते है स्टेप बाय स्टेप जानकारी.
इसीप्रकार की Lost Driving Licence Reprint जैसी और भी जरुरी जानकारी के आर्टिकल्स आपके ईमेल इनबॉक्स मे पाने के लिए आप ब्लॉग को सब्सक्राइब भी कर सकते है. ऊपर दी गयी लिंक से अगर आप Full uk driving licence भी बनवाना चाहते है तो बनवा सकते है वह आर्टिकल आपके लिए बेहद फायदेमंद साबित होगा. तो चलिए अब समय है इस पोस्ट को सोशल मीडिया मे अपने दोस्तों के साथ शेयर करने का आपका एक शेयर तो बनता है.
*************
153/h DLW varanasi
Duplicate high School marksheet
i need my 10th class lose certificate , kindly do the needful
MERA DRIVING LAISENE KHO GAYA HAI LEKIN MERE PASS LAIENSE NUMBE NAHI HAI MERA NAME MUKESH CHAUDHORY S\O GANO CHAUDHORY D.O.B 01/01/1993 MO-9818425228 6205092210
Meri marksheet kho gyi h mai kya kru
FIND TO DUBLICATE DOCOUMENT