शिक्षा एक एसा पवित्र क्षेत्र है जिसे मंदिर भी कहा जाता है. इसी मंदिर को घर जैसे समजने वाले हमारे देश के छात्र अब बेसब्री से इंतजार मे है post ssc diploma admission 2024-25 के लिए जो प्रवेश प्रक्रिया कक्षा 10 वी के बाद pass हो चुके students के लिए conduct की जाती है. क्या आप जानते है Diploma admission process after 10th in Maharashtra मे कब और किस तरीके से शुरू की जाने वाली है?

क्या आप जानते है Post ssc first year diploma admission 2024 rules क्या है? ssc डिप्लोमा एडमिशन 2024 महाराष्ट्र पूरी प्रवेश प्रक्रिया के बारे मे आप जानते है? क्या आप जानते है पोस्ट ssc diploma 2024 option form कब भरे जायेंगे?

अगर नहीं तो आपको इस पोस्ट मे डिप्लोमा एडमिशन कक्षा 10 वी दे बाद पंजीकरण तिथिया और registration post ssc diploma admission 2024 Maharashtra की जानकारी जरुर पढ़नी चाहिए.

First Year of Post SSC Diploma in Engineering and Technology Admission 2024-25.

जल्द ही निचे दिए गए समय सारणी के अनुसार प्रथम वर्ष Diploma engineering courses admission 2024-25 की शुरुवात की जाएगी.

यह प्रवेश प्रक्रिया Maharashtra state common entrance test cell द्वारा organized की जाएगी और इसे develop तथा प्रसारित किया जायेगा dte maharashtra admission authority द्वारा.

post ssc diploma engineering courses admission

First year post ssc diploma 2024 admission महाराष्ट्र राज्य के लिए अमरावती, औरंगाबाद, मुंबई, नागपुर, नासिक और पुणे जैसे अलग अलग region मे dte cap round admission 2024-2025 प्रवेश प्रक्रिया चलाएगी.

सभी छात्रो से अनुरोध किया जाता है की सभी प्रवेश नियमावली को धयन से समझे और समय पर सभी required documents post ssc diploma admission 2024 ready करके रखे.

जब पहली बार पोस्ट एसएससी डिप्लोमा ब्रौचेर release किया जाता है, तब उसमे पहले और दुसरे वर्ष में प्रवेश की पात्रता और नियमों के बारे में पूरी जानकारी दी जाती है.

लेकिन इतना समय किसी भी उमीदवार के पास नही होता है की वह इसका बारीकी से अभ्यास करे.

महाराष्ट्र राज्य में विभिन्न तकनीकी व्यावसायिक डिप्लोमा पाठ्यक्रमों के पहले वर्ष और दूसरे वर्ष मे एडमिशन के लिए आवेदन पत्र भरने से लेकर, मेरिट लिस्ट की जानकारी तक इसमें सभी मुद्दों को बताया जाता है.

साथ ही साथ seat allotment, reservation details, cap seats distribution तथा सभी केन्द्रीयभूत प्रवेश प्रक्रिया के राउंड के बारे मे पूरी जानकारी विस्तार से दी गयी होती है.

इस website को उमीदवार अभी bookmark करे क्योकि फर्स्ट इयर डिप्लोमा एडमिशन ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन से लेकर first year post ssc diploma cut off 2024-25 तक की सभी जानकारी के updates आपको मिलते रहेंगे.

First Year Post SSC Diploma Technical Courses in Engineering/Technology Admissions 2024-2025 Details.

प्रथम वर्ष के पोस्ट एसएससी डिप्लोमा तकनीकी पाठ्यक्रम इंजीनियरिंग / प्रौद्योगिकी प्रवेश 2024-2025 विवरण में शुरुवात से जानकारी पाने के लिए अभी इस blog को subscribe करे क्योकि सभी latest एडमिशन अपडेटस सबसे पहले यही से दिए जाते है.

जब पोस्ट एसएससी डिप्लोमा एडमिशन ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की शुरुवात होती है तो सबसे पहले ऑनलाइन एडमिशन login बनाना अनिवार्य होता है.

कोई भी उमीदवार जो option form for post ssc diploma 2024-25 की तरफ जाना चाहेगा तो उसे इस प्रक्रिया से गुजरना ही पढ़ता है.

poly 20 admission के लिए कुल मिलकर तीन राउंड रहेंगे जिन्हे कैप राउंड 1,2,3 नामो से जाना जाता है.

जब एक बार कोई भी उमीदवार ऑनलाइन पंजीकरण करता है तो वह registration के बाद नजदीकी Facilitation center (FC) से डॉक्यूमेंट verification करेगा और इसके बाद ही अगले राउंड की तरफ जाने के लिए पात्र होता है.

जब document verification confirmation हो जाता है तो उमीदवार post ssc diploma admission option form भरने के लिए eligible हो जायेगा.

इसी प्रक्रिया के बाद कोई भी छात्र government seats, institutional quota seats और additional round empty seats apply करने के लिए पात्र होता है.

कृपया note करे एक बार भरी गयी first year post ssc diploma admission polytechnic fees refund कभी नहीं मिलता. चलिए अब देखते है उमीदवार जो इन courses मे एडमिशन पाना चाहते है उन्हे किन पात्रता मानदंडो को पूरा करना आवश्यक है.

प्रथम वर्ष पोस्ट एसएससी डिप्लोमा पाठ्यक्रम 2022 के लिए पात्रता मानदंड.

  • उम्मीदवार भारतीय राष्ट्रीय नागरिक होना चाहिए,
  • उत्तीर्ण माध्यमिक विद्यालय प्रमाणपत्र कक्षा 10 वी (SSC) या इसके समकक्ष exam मे, कम से कम 35% कुल अंकों के साथ या उससे ज्यादा अंक होने आवश्यक है.
  • ध्यान रहे महाराष्ट्र राज्य बोर्ड से ssc exam पास करने वाले उम्मीदवारों के लिए
  • Maths/Mathematics (Code 71) और Science & Technology (Code 72) इन विषयो के साथ उत्तीर्ण अभ्यर्थी और विज्ञान और प्रौद्योगिकी (कोड 72) केवल पात्र हैं.
  • अगर उमीदवार महाराष्ट्र राज्य के अलावा अन्य राज्य से होगा तो वह candidates केवल संस्था कोटा याने की सिर्फ institutional quota के लिए ही पात्र होगा.
  • NRI/POI/OCI candidates या फिर खाड़ी मे रहने वाले भारतीय श्रमिकों के बच्चे जो gulf countries और foreign national मे पढ़ने वाले उमीदवार माध्यमिक विद्यालय प्रमाणपत्र (SSC) या फिर इसके समकक्ष एग्जाम कम से कम 35% कुल अंकों के साथ उत्तीर्ण होना जरुरी रहेगा.
  • समय-समय पर घोषित कीये गये सभी अन्य बदलाव को पूरा करना जरुरी होगा.

Eligibility Criteria For Direct Second Year of Post SSC Diploma Engineering Admission.

  • उम्मीदवार भारतीय राष्ट्रीय निवासी होना चाहिए.
  • उमीदवार 12 वीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए तथा HSC Exam के रूप में Physics और Chemistry के साथ परीक्षा Mathematics/Biology Subjects में से एक के साथ अनिवार्य विषय (वनस्पति विज्ञान और जूलॉजी) सफल करना होगा.
  • या फिर 12 वीं विज्ञान (गणित विषय (mathematics) के साथ या फिर 12 वीं वोकेशनल या
  • 12th Science with Technical के साथ या फिर कक्षा 10 वीं + (2 वर्ष आईटीआई) / (सीओई 2 वर्ष आईटीआई के बराबर) किसी appropriate Trade से सफल होना जरुरी होगा.
  • Direct second year post ssc diploma online admission के लिए candidates को कक्षा 10th मे गणित विषय कोड 71 और साइंस और टेक्नोलॉजी विषय कोड 72 के साथ उत्तीर्ण करना होगा.
  • other maharashtra state उमीदवार केवल संस्थान कोटा के लिए eligible रहेंगे.

तो इस प्रकार से पूरी पोस्ट एसएससी डिप्लोमा पात्रता मानदंड 2024-25 के लिए लाभदायक रहेगी एसा सभी को पता होना चाहिए. चलिए देखते है अब इस कोर्स के लिए ऑनलाइन पंजीकरण शुल्क कितना रहेगा और कितनी seat acceptance fees paid करनी पढेगी.

  • First Year And Direct Second Year Post SSC Diploma Engineering Application Fees Details.
ParticularsFees
First Year of Post SSC Diploma inEngineering/Technology300/- रुपये Reserve केटेगरी के लिए और 400/- रुपये General Category के लिए
Direct Second year of Post SSC Diploma engineering admission fees300/- रुपये शुल्क Reserve केटेगरी के लिए और 400/- रुपये शुल्क General Category के लिए
Seat Confirmation Fess1000/- Rupees

पोस्ट एसएससी डिप्लोमा प्रोग्राम के लिए जरुरी दस्तावेज सूची.

First YearDirect Second/Third/Fourth Year
कक्षा 10 वी या उसके समकक्ष मार्कशीट
Std X /std XII/ITI/COE/MCVC Mark sheet/
Indian Nationality Certificate
Caste certificate
Non Creamy Layer Certificate
Caste Validity Certificate
Domicile Certificate
डोमेसाइल सर्टिफिकेट
जाती प्रमाणपत्र
नॉन क्रीमी लेयर प्रमाणपत्र
कास्ट वैलिडिटी सर्टिफिकेट
राष्ट्रीय प्रमाणपत्र (अगर लागु हो)
कॉलेज लीविंग सर्टिफिकेट/proforma zProforma Z/ School leaving certificate.
Minority Certificate (if applicable)माइनॉरिटी सर्टिफिकेट (अगर लागु होगा)

इस प्रकार ऊपर दिए गए दस्तावेज पोस्ट एसएससी डिप्लोमा प्रोग्राम मे एडमिशन लेने के लिए डॉक्यूमेंट जरुरी है. ज्यादा जानकारी के लिए diploma courses admission required documents list यह पोस्ट जरुर पढ़े.

उम्मीदवारों को अपने documents verification के लिएसभी मूल प्रमाण पत्र / दस्तावेज fc centers पर ले जाने की आवश्यकता होती है.

स्क्रूटनी और सत्यापन के लिए प्रवेश के लिए आवेदन पत्र भरने के समय उम्मीदवारों को उपरोक्त दस्तावेजो को .jpg या .gif format मे (न्यूनतम 150 kb साइज़ में दस्तावेज़ को स्कैन करना भी आवश्यक है.

आवेदक डीपीआई रिज़ॉल्यूशन 100 dp और 1 एमबी तक फ़ाइल आकार की स्कैन की गई प्रतियां अपलोड करें. समय-समय fc और arc centers पर जाकर सभी प्रक्रिया पूरी करना बेहद जरुरी रहेगा.

Post SSC Diploma Course Online Registration 2024-25 Process.

सभी पात्र उम्मीदवारों जो पोस्ट एसएससी डिप्लोमा के प्रथम वर्ष इंजीनियरिंग या डायरेक्ट द्वितीय वर्ष के डिप्लोमा के लिए ऑनलाइन आवेदन भरने के लिए आवेदक को ऑनलाइन एप्लीकेशन करना होता है.

  1. उमीदवार post ssc diploma polytechnic online application किसी भी कंप्यूटर और इन्टरनेट कनेक्शन से कर सकता है.
  2. उम्मीदवारों को निर्देश और अपलोड के अनुसार सभी विवरणों को भरना आवश्यक है , जैसे personal details, address details, education details, fees details आदि.
  3. फर्स्ट इयर या डायरेक्ट सेकंड इयर पोस्ट एसएससी diploma प्रोग्राम एडमिशन के लिए आवश्यकता के अनुसार सभी वैध आवश्यक मूल दस्तावेजों की स्कैन की गई छवियां ऑनलाइन आवेदन पत्र भरते समय स्पष्ट दिखनी जरुरी है.
  4. first year post ssc diploma online application form भरने के बाद आवेदन शुल्क ऑनलाइन पेमेंट करना होगा जो लिंक आवेदन पत्र मे ही मिलेगी.
  5. आवेदक अपनी photo और signature upload करे.
  6. सभी आवेदन पत्र की जानकारी भरने के बाद एप्लीकेशन को submit करे, उम्मीदवार यदि आवश्यक हो तो भरे गए डेटा को फिर से सत्यापित कर इसे सही कर कर सकता है जब document verification बाकि होगा.
  7. अंत मे candidates अपने पोस्ट एसएससी डिप्लोमा एडमिशन फॉर्म को सबमिट करने के बाद उसकी प्रिंट 2 प्रतियों मे निकाले और नजदीकी facilitation center पर जाकर मूल डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और एप्लीकेशन कन्फर्मेशन करेगा.

अब सुविधा केंद्र प्रभारी (fc) उम्मीदवार के आवेदन पत्र की पुष्टि ऑनलाइन प्रणाली के माध्यम करेगा और आवेदन की रसीद सह प्राप्ति आवेदक को देगा जो बाद मे arc पर जमा करना अनिवार्य होता है.

इस प्रकार से candidates First Year Post SSC Diploma Technical Courses in Engineering/Technology Admissions 2024-25 Application Process मे हिस्सा लेकर अपना आवेदन confirm कर सकता है.

हमारे अंतिम शब्द डिप्लोमा एडमिशन पोस्ट के बारे मे.

हमे बताये आपको ऊपर दी गयी जानकारी मे कौनसी जानकारी समज मे नहीं आयी है या फिर आपके कुछ सुझाव हो तो हमे जरुर बताये कमेंट बॉक्स मे. यह पोस्ट मे Post SSC Diploma Polytechnic Admission Date और Post SSC Diploma Courses Online Registration Step By Step Procedure यहा पर विडियो के जरिये विस्तार से देखिये.

 

 

 

 

 

 

यह पूरी प्रक्रिया के लिए एक नई post बनाई गई है. सभी छात्र जो इच्छुक हो 10 वी के बाद पोस्ट एसएससी डिप्लोमा इंजीनियरिंग एडमिशन ऑनलाइन पंजीकरण और तिथियां बारे में जानकारी पाने के लिए वह इस लिंक पर click करके सारी जानकारी जाने।

Direct 2nd Year Engineering 2024 Dates.

लेकिन जो छात्र Direct Second Year Diploma Admission लेना चाहता है वह निचे दिए गए Expected Time Table अनुसार तुरंत Direct Second Year of Post SSC Diploma in Engineering Admissions 2024-2025 apply करे.

SN.Important SchedulesFirst DateLast Date
1Online registration of application and uploading of required documents by the Candidate for admission on the website12 June 202420 July 2024
2Documents verification and confirmation of Application Form for Admission. 12/06/202420/07/2024
3Display the provisional merit list for Maharashtra State/All India Candidate on the website.22 July 2024
4Submission of grievance, if any, for all types of Candidates at FC [During this period candidates can submit documents if any for verification of FC] .23 July 202425 July 2024
5Display the final merit lists of Maharashtra State/All-India candidates on the website.27/07/2024 
6Display of Provisional Category wise Seats (Seat Matrix) for CAP Round I.28/08/2024
7Online Submission & Confirmation of Option Form of CAP Round-I through candidate’s Login by the Candidate.29/07/202401/08/2024
8Display of Provisional Allotment of CAP Round-I.03/08/2024 
9Accepting the offered seat by the Candidate through his/her log-in as per Allotment of CAP Round I.04/08/202407/08/2024
10Reporting to the Allotted Institute and Confirmation of Admission by submitting required documents and payment of fee after CAP Round I.04/08/202408/08/2024
11Display of Provisional Vacant Seats for CAP Round-II.09/08/2024 
12Online Submission & Confirmation of Option Form of CAP Round- II through candidate’s Login by the Candidate.10/08/202413/08/2024
13Display of Provisional Allotment of CAP Round-II.17/08/2024 
14Accepting the offered seat by the Candidate through his/her log in as per the Allotment of CAP Round II.18/08/202420/08/2024
15Reporting to the Allotted Institute and Confirmation of Admission by submitting required documents and payment of fee after CAP Round II18/08/202421/08/2024

Cap Round 3

16Display of Provisional Vacant Seats for CAP Round-III22/08/2024
17Online Submission & Confirmation of Option Form of CAP Round III through candidate’s Login by the Candidate.23/08/202427/08/2024
18Display of provisional Allotment of CAP Round-III27/08/2024
19Accepting the offered seat by the Candidate through his/her login as per Allotment of CAP Round III.
NOTE:

All the eligible candidates participated in Round II and allotted the seat first time shall self verify the seat allotment as per 4(a) above. The candidates who have been allotted the seat first time in Round III shall pay the seat acceptance fee through online mode.
30/08/202401/09/2024
20Reporting to the Allotted Institute and Confirmation of Admission by submitting required documents and payment of fee after CAP Round III.
[Note: Participating Candidates to whom the irst time allotment is made or got betterment in allotment or No betterment/earlier seat retained in round III shall be final. Such Candidates must report to allotted Institute for confirmation of admission .]
30/08/202401/02/2024
21Cut-off Date for all type of admissions for the Academic Year 2024-2508/09/2024
22For Institutes: Last date of uploading the data (details of admitted candidates)09/09/2024

ऊपर दिए गए dsy diploma engineering admission dates के अलावा कुछ महत्वपूर्ण सूचना निचे दी गयी है वह सभी उमीदवार ध्यानपूर्वक पढ़े. अंतिम मेरिट सूची की घोषणा के बाद प्रवेश की कट ऑफ तिथि के साथ घोषित किया जाएगा.

पॉलिटेक्निक एडमिशन कट ऑफ डेट, सुचनाये.
  • सीएपी सीटों के तहत प्रवेश के इच्छुक सभी प्रकार के उम्मीदवार पंजीकरण करेंगे; किसी भी नामित सुविधा केंद्र पर दस्तावेज सत्यापित और आवेदन पत्र की पुष्टि करें.ऐसे पात्र पंजीकृत उम्मीदवारों को सीएपी मेरिट और सीएपी के माध्यम से प्रवेश के लिए विचार किया जाएगा.
  • उम्मीदवार आवेदन पत्र, मूल दस्तावेजों और आवश्यक दस्तावेजों की जेरोक्स प्रतियों के एक सेट की मुद्रित प्रतिलिपि ले जाएगा। एफसी मूल से सभी दस्तावेजों को सत्यापित करेगा और जेरोक्स प्रतियों पर तारीख और हस्ताक्षर के साथ एफसी की मुहर लगाएगा और आवेदन पत्र की रसीद-सह-अभिस्वीकृति के साथ मूल और सत्यापित दस्तावेज लौटाएगा।
  • (उम्मीदवार सीट आवंटन के बाद फिर से सत्यापन के लिए एआरसी को दस्तावेजों के एफसी स्टांप और सत्यापित सेट प्रस्तुत करेगा और फिर रिपोर्टिंग के समय संस्थान को)
  • संस्थागत कोटा के लिए प्रवेश के इच्छुक अभ्यर्थी, सीएपी के बाद खाली रह गई सीटों पर पंजीकरण, दस्तावेज सत्यापित और सुविधा केंद्रों पर आवेदन की पुष्टि करना अनिवार्य है। ऐसे उम्मीदवारों को सीएपी सीटों के अलावा अन्य सीटों पर प्रवेश के लिए संस्थानों में अलग से आवेदन करना होगा। ऐसे उम्मीदवारों की मेरिट संस्थान स्तर पर संस्थान द्वारा तैयार की जाएगी।

आशा करते है आपको डिप्लोमा पोस्ट एसएससी इंजीनियरिंग एडमिशन 2024 की जानकारी अवश्य पसंद आयी होगी. Post SSC Diploma Engineering Online Admission 2024 Latest Updates के लिए हमारे ब्लॉग को Subscribe करना होगा. कृपया सभी आवेदको तक यह जानकारी social media मे जरुर शेयर करे.

***