Shalarth pay slip download कैसे करे? यह एक Individual employee को ध्यान में रखकर बनाया गया Article है जो की shalarth pay slip maharashtra state के हर एक कर्मचारी को अपनी पगार कैसे देखते है यह जानकारी मिल जाए.

shalarth pay slip print view

लोग अलग-अलग Query जैसे की online pay slip in shalarth maharashtra gov in login से download कैसे करे? how to check shalarth maharashtra gov.in website? कैसे shalarth online pay bill check किया जाए और shalarth pay slip print shalarth portal maharashtra से कैसे करते है आदि.

Related – Shalarth New Employee Configuration Process.

Shalarth Pay slip Meaning क्या होता है?

शालार्थ मतलब एक website है जो महाराष्ट्र के employees की salary online display करने के लिए बनाई गयी है.

Pay slip मतलब पगार प्रिंट आउट कॉपी होती है जिसे maharashtra shalarth slip download कहा जाता है.

शालार्थ system यह centralized web-based Integrated System portal है जो permanent employees का shalarth id generate करके वेतन करता है .

जी हा अगर आप भी महाराष्ट्र राज्य के permanent employee है तो अब हर महीने की अपनी पगार स्लिप देख और डाऊनलोड कर सकते है.

हमने पहले भी Shalarth login process की पूरी जानकारी पर Article लिखा है जो आपके लिए लाभदायक हो सकता है.

Shalarth Pay Slip View में क्या होता है?

जब निचे दि गयी पूरी process शालार्थ वेतन पे स्लिप खुल जाएगी तो उसमे आपको निचे दि हुयी सब जानकारी देखने को मिलेगी.

शालार्थ पे स्लिप में मौजूद जानकारी.

  • Employee Name,
  • कर्मचारी का Shalarth Id,
  • Employee की जन्म तारीख,
  • कार्यालय (Office) का नाम,
  • Designation,
  • Pay Band,
  • कर्मचारी का बैंक खाता नंबर,
  • GPF/DCPS Account Number,
  • Pay Band,
  • Govt./ Non Goverment Recoveries,
  • Voucher Number और Voucher Date,
  • Salary Particulars, Total Emolument और Net Pay आदि,

इस प्रकार से हर download या print की गयी pay slip shalarth login maharashtra employee के लिए जानकारी देखने को मिल जायेगी.

Shalarth Pay Slip Download कैसे करते है?

आपको पता होना चाहिए की Online Payslip shalarth portal से download या देखने के लिए 2 चीजे होनी चाहिए जो निचे दिए है.

  • EmployeeShalarth ID,
  • Payslip Password.

शालार्थ आय डी प्राप्त करने के लिए अपने Department से contact करे और password के लिए निचे दिया गया process देखे.

सिर्फ mobile पर Maharashtra employee Shalarth pay slip देख सकते है और Computer पर अपनी मासिक वेतन पर्ची शालार्थ वेबसाइट में login कर के print करने के लिए निचे दिया गए process करना जरुरी है.

शालार्थ वेबसाइट खोले ! Download Pay slip for teachers.

  • सबसे पहले Shalarth login के लिए शालार्थ की वेबसाइट पर जाएं,
  • अब लॉगिन पेज खुलने पर employee shalarth id को दर्ज करें,
  • password के लिए ifms123 यह सभी के लिए same password है वह दर्ज करें,
  • आगे जैसा कैप्चा दिया गया है वह वैसे हि दर्ज करें,
  • अंत में login पर click करें.

हो सकता है कभी-कभी shalarth pay slip login wrong बताये तो फिर से प्रयास करे. यदि फिर भी नहीं होता है तो आपको जरुरत है अपने department से password reset करने की.

Shalarth Pay Slip Login Password Reset.

यदि आपका login हो गया है तो आपको shalarth pay slip default password change करना पढ़ेगा क्योकि किसके आगे system आपको जाने नहीं देगा.

  • पहले old password जो default होगा वह दर्ज करे,
  • फिर कोई भी एक नया password डाले जिसमे number और letter का combination रखे.
  • अब change password पर click करिए.

इस तरह से पहले payslip login में password बदल जायेगा. नया login उसी password से करना होगा. यदि नहीं होता है तो password के लिए अपने department से contact करे.

ध्यान रहे department मतलब जहा पर कर्मचारी duty कर रहे है वहि से आपको यह प्राप्त हो जाएगी. इसके लिए बहुत हि आसान प्रक्रिया है जो निचे दि गयी है.

Shalarth pay slip password forgot कैसे करे?

shalarth pay slip default password forgot करने के बाद भी वही ifms123 वाला payslip password format में आपको नया पासवर्ड मिलेगा जिसे कर्मचारी बाद में ऊपर दिए अनुसार change कर सकता है.

यदि employee का pay slip login हो जाता है और उसके बाद password pay slip forget करना है तो सिर्फ change password पर click करके यह किया जा सकता है.

लेकिन यदि कर्मचारी अपना login करने में अक्षम है तो कार्यालय द्वारा निचे दिए अनुसार shalarth pay slip login password reset किया जाता है.

shalarth pay slip update password reset

Shalarth payslip password forgot.

  • लॉग इन होने के बाद Worklist पर जाये,
  • आगे reset employee password पर click करिए,
  • Employee Details के user नाम में कर्मचारी का shalarth id लिखे,
  • अब employee नाम और DDO CODE अपने आप देखने लगेगा,
  • अंत में Update password पर click करे.

इस तरह से जैसे हि अपडेट password पर click करेंगे कर्मचारी का जो भी पहले वाला pay slip login password होगा वह default password में set हो जायेगा जो “ifms123” यह होता है.

चलिए अब अगले process देखने है shalarth pay slip login होने के बाद payslip print कैसे करते है.

Employee Corner Pay Slip.

अब Worklist का एक हि Option कर्मचारियों को Menu बार के रूप में देखने को मिलेगा जिसमे निचे दिए गए process से pay slip print, download और save किया जा सकता है.

  • Employee Corner पर click करना होगा,
  • अब employee payslip पर click करिए,
view shalarth pay slip download
  • आगे जिस महीने की salary slip देखनी है वह Month और Year चुने,
  • अंत में View salary slip पर click कर दीजिये.

इसके बाद Employee Corner Pay Slip दिखाई देगी आपका काम समाप्त हुवा क्योकि अगले हि पल में ऊपर दिखाई गयी पहली इमेज की तरह shalarth salary slip view, download या print के लिए तैयार है.

इसमें जनवरी 2019 से लेकर आज तक हर उस वर्ष की के बाद अपने इच्छित माह की वेतन पर्ची देख सकते हैं और उसे डाउनलोड कर प्रिंट भी कर सकते हैं।

How to find shalarth id Page?

अपने कार्यालय से shalarth id प्राप्त किया जा सकता है या फिर शालार्थ login में employee stastics या फिर inner page में यह मौजूद होता है.

How do i find my payslip password shalarth online?

यह तब तक मुमकिन नहीं है जब तक कार्यालय अपना शालार्थ लॉग इन न करे. मतलब कार्यालय द्वारा हि pay slip password reset किया जा सकता है.

Shalarth payslip login कैसे बनाये?

यह बनाया नहीं जा सकता है बल्कि पहले से हि ifms portal पर system में create किया गया है जो employee नहीं कर सकता. इसे shalarth employee login भी कहा जाता है.

हमें पूरा यकीन है की अब आपको shalarth online payslip download, print करने के बारे में पूरी जानकारी मिल गयी होगी. यदि कोई shalarth pay slip shalarth login को लेकर आपके questions है तो कमेंट में बताये.