पिछली post मे हमने देखा की कैसे retired employees की service end date भरकर उन्हे shalarth login से close किया जाता है. अब इस पोस्ट मे shalarth annual increment के बारे मे जानकारी दी जायेगी.

shalarth employee release of annual increment
how to forward shalarth annual increment online to ddo 2 in hindi

हमारा लक्ष है की शालार्थ वेतन से जुडी सभी जानकारी हमारे visitors तक पहुचाये जाए जिससे हर वर्ष दिए जाने वाले Release of Annual Increment की जानकारी के साथ पगार बिल बनाने मे आसानी हो जाए.

Shalarth Annual Increment.

नई वेतन वृद्धि को शालार्थ वेतन प्रणाली मे जोड़ने के लिए इस option का use होता है. हर वर्ष की वेतन वृद्धि को shalarth release of annual increment कहा जाता है जो एक बार पुरे वर्ष मे January या फिर July के महीने मे add किया जाता है.

महाराष्ट्र शासन के द्वारा सभी state government employees को एक वर्ष मे एक बार 3% वेतन रुद्धि मिलती है या फिर 7th pay के matrix pay के अनुसार shalarth annual increment दिया जायेगा.

यह इन्क्रीमेंट employees के basic पर मिलता है जो की हमने ऊपर के paragraph मे भी बताया है. 6th pay मे यह कर्मचारी के basic salary के 3% दिया जाता था जो की अब 01 जनवरी 2016 से सातवा वेतन आयोग लगने से यही अब कर्मचारी को दिए गए pay matrix के अनुसार मिलेगा.

आइये जानते है शालार्थ प्रणाली मे हर employees को release of annual increment shalarth मे कैसे add करना है और किस प्रकार से ddo 2 level तक forward करना है.

शालार्थ मे इन्क्रीमेंट कैसे लगाया जाता है?

एक बात का ख़ास ध्यान रहे जब आप अपने employees को वेतन वृद्दि कर रहे हो because यह सिर्फ permanent employees को मिलने वाला लाभ है. regular salary के अलावा consolidated payment लेने वाले कर्मचारियों के लिए यह लाभ देय नहीं है.

मतलब सिर्फ छटे और सातवे वेतन लेने वाले कर्मचारी के लिए ही यह करना है. annual increment हर permanent employee का अधिकार है और वह उन्हे दिया जाना चाहिए. उनके अधिकार से दगा ना हो इसका ख़ास ध्यान रखे और निचे दिए गए process के अनुसार शालार्थ वेतन system मे annual increment forward करे.

Step 1.

  • पहले स्टेप मे अपने ddo code और shalarth password के जरिये शालार्थ लॉग इन करिए.
  • अपना ddo code user name enter करिए.
  • दिया गया password लिखिए.
  • same कैप्चा कोड भरना होगा.
  • पहले स्टेप मे submit बटन दबाये.

Step 2.

जैसे ही शालार्थ लोगिन होगा दूसरी step मे एक new order generate करना होगा. एक बात का ख़ास ध्यान head master/principal और other employees एसे दो new order generate करने होंगे. पहले दिए गए path का इस्तेमाल करके आगे बढे.

  • worklist पर माउस रखे,
  • आगे payroll ऑप्शन को select करे,
  • अब Employee information पर बटन दबाये,
shalarth annual increment
release of shalarth annual increment
  • आगे release of annual increment यह ऑप्शन पर tap करे,


Step 3.

अब तीसरी प्रक्रिया का प्रारंभ होगा. पहले Hm/Principal की new order generate करनी होगी और दूसरी बार मे same उसी process से बाकि बचे कर्मचारियों के लिए नया आर्डर generate करना होगा. ज्यादा जानकारी के लिए निचे दी गयी process को follow करे.

  • Add New Order पर click करिए.
  • Increment Certificate Order No मे कोई भी reference number लिखे जैसे school short name/HM/Year इस प्रकार से.
shalarth annual increment
shalarth release of annual increment process
  • Order Date मे जब annual increment employees को लगेगा उसकी first date लिखे.
  • अपना shalarth Bill Name चुनिए.
  • आगे Pay commission का चुनाव कीजिये जैसे 6th, 7th pay आदि.
  • अंत मे Go पर clik कर दे.

जैसे ही user Go पर क्लिक करेगा List of Employees due for Increment के box मे वह सभी employees आ जायेंगे जिन्हे वेतन वाढ देय होगी. जो लोग अपनी salary की वृद्धि को बढ़ाना चाहते हैं, उन्हें पहले बॉक्स में टिक करना होगा.

Step 2.

  • List of Employees due for Increment जिन कर्मचारियों को shalarth annual increment देना है उनके name के सामने दिए गए check box मे क्लिक करे.
  • अब आगे add to list पर click करना होगा.
  • जैसे ही आप Add To List पर क्लिक करेंगे आगे का बॉक्स List of Employees Release for Increment मे select किये गए employees की list आ जाएगी.
  • अंत मे Save पर Tap करके order insert करे.

इस प्रकार से शालार्थ लॉग इन मे employee वार्षिक इन्क्रीमेंट दी जाती है. अब अगले month की salary मे एक और इन्क्रिमेट add हो जायेगा. please do not forget to add new order for release of annual increment हेड मास्टर/प्रिंसिपल के अलावा बाकि बचे कर्मचारियों के लिए.

शालार्थ मे forward किये गए annual increment print कैसे निकाले?

अब यहा एक और step को आपको करना है जिसके बाद इन्क्रीमेंट add हो जायेगा. आपके द्वारा add किये गए दोनो new order image मे दिखाए अनुसार दिखाई देगा उस पर क्लिक करे या फिर print option पर क्लिक करके प्रिंट निकाले.

इस print को अपने salary करने वाले वेतन कार्यालय मे जमा करे. क्यो है ना अपने सभी permanent employees को shalarth annual increment forward करने की प्रक्रिया. हमे बताये अगर आपको किसी step मे कोई परेशानी आये.

if शालार्थ इन्क्रीमेंट कैसे लगाये यह जानकारी आपके लिए helpful है तो अभी सोशल मीडिया मे share करे जिससे हमारे सभी school/college employee जो salary online bill बनाते है यह जानकारी जान जाए.

शालार्थ इन्क्रीमेंट के बारे मे अंतिम शब्द.

इंक्रीमेंट यह प्रक्रिया हर वर्ष मे 1 से 2 बार होने वाली process है. increment के अलावा दूसरा decrement भी होता है जो वेतन को घटाता है ध्यान रहे किसी विपरीत परिस्तिथी मे वेतन को कम ज्यादा करना चलता रहता है.

if किसी कर्मचारी का वेतन घटाना होगा तो इसके लिए सभी दी गयी प्रक्रिया का अवलंब करे उसके बाद ही decrement process को करे because shalarth increment सभी कर्मचारियों का अधिकार है जो उनसे छिनना सही नहीं होगा.

हमे लगता है हमारे सभी पाठक शालार्थ मे release of annual increment कैसे भरते है जान गए होंगे. शालार्थ वेतन प्रणाली की जानकारी आगे भी पाते रहने के लिए इस web को subscribe करे या फिर हमारे latest notification से update रहे. shalarth number के लिए जूझ रहे हमारे भाई और बहनों से हमारी विनती है की कृपया थोडा धीरज रखे जल्द ही सभी को shalarth id मिल जायेंगे.

***