TET Exam Form भरने शुरू हो गए है क्योकि Teacher बनना सबकी मनोकामना होती है जिसे पूरा करने के लिए Education Sectors में टीईटी की एग्जाम आयोजित की जाती है.
शिक्षक को ही क्यों हम भगवान का दर्जा देते है? यही घटक होता है जो समाज को समाज में रहने लायक, समजने लायक बनाता है.
हमने पूरी कोशिश की है की TET Exam Full Details In Hindi इस Post में शामिल कर सकू. आपके Questions का फिर भी हमेशा स्वागत है हमें बताये उसपर हम अधिक जानकारी Add करते रहेंगे.
Related – M.P.Ed Course Full Details
आर्टिकल के मुख्य विषय.
TET Full Form क्या है?
टीईटी पूरे भारत में सरकारी Primary Schoolsऔर Upper Primary Teacher Vacancy को पूरा भरने के लिए भारत सरकार के द्वारा चलाई गई एक Recruitment Examination है।
जिसकी सहायता से पूरे भारत में सरकार के द्वारा सरकारी स्कूलों में Teacher नियुक्त किए जाते हैं। टीईटी क्या है इसका अर्थ क्या है? टीईटी का फुल फॉर्म “Teacher Eligibility Test” होता है।
जो भी व्यक्ति पढ़ाने का शौकीन होता है अतः जिसे Teaching करना अच्छा लगता है क्योकि वह उसका Passion होता है. वह व्यक्ति यदि Government Jobs करना चाहता है या फिर किसी संस्थान या फिर सरकारी Teacher बनना चाहता है, तो उस व्यक्ति को CTET/MAHATET Exam देना होता है।
यदि कोई भी व्यक्ति भारत में सरकारी स्कूलों के Teacher बनना चाहते हैं, तो उन्हें Teacher Eligibility Test देना होता है।
CTET का Exam दो चरणों में होता है, जहां पर इसके दो पेपर दिए जाते हैं। इसमें पहला पेपर कक्षा 1 से लेकर के कक्षा 5 से तक के विद्यार्थियों को पढ़ाने वाले Teachers की नियुक्ति के लिए लिया जाता है।
दूसरा पेपर कक्षा 6 से लेकर के कक्षा 10 तक के विद्यार्थियों को पढ़ाने वाले शिक्षको की नियुक्ति के लिए किया जाता है।
भारत देश के संविधान में स्थित कानून जिसमें बच्चों को शिक्षा के कानून के अंतर्गत आठवीं कक्षा तक मुफ्त शिक्षा देने के अनुबंध को पूरा करने के लिए कानून बनाया गया है.
इसमें Children’s Right to Free and Compulsory Education Act 2009 के अंतर्गत टीईटी की परीक्षा का आयोजन किया जाता है।
Teacher Eligibility Test TET Eligibility क्या है?
Teacher Eligibility Test की Eligibility के लिए कुछ नियम लगाए गए हैं, अर्थात यदि कोई आकांक्षी व्यक्ति TET का Exam देना चाहता है, तो उसे इन नियमों को पूरा करना होगा.
TET Exam Eligibility 2024,
- 2वीं कक्षा CBSE या फिर State Board of Secondary Education के द्वारा पास करना आवश्यक है।
- टीचर एलिगिबिलिटी टेस्ट में दो पेपरों में एग्जाम लिया जाता है। इसके पहले पेपर में उपस्थित होने के लिए किसी भी अभिलाषी व्यक्ति को 12वीं कक्षा को कम से कम 50% अंकों से पास करना आवश्यक है।
- यदि कोई व्यक्ति Deploma का 2 साल का कोर्स कर रहा है तो वह भी टीईटी की परीक्षा देने के लिए उपस्थित हो सकता है।
- पेपर 2 के लिए यदि कोई आकांक्षी व्यक्ति TET का Exam देना चाहता है तो उसके लिए उसे Bachelor को होल्ड करना जरूरी है।
- वह इसके लिए B.Ed कर सकता है, तथा और कोई भी ग्रेजुएशन की डिग्री को 50% अंकों से पास कर सकता है। यदि एक व्यक्ति अपने Deploma के Last year में है तो वह व्यक्ति भी इसके लिए उपयुक्त होगा।
- जो भी व्यक्ति TET Exammination के लिए उपस्थित होगा, वह व्यक्ति सरकारी Teacher बनने के लिए चुना जाएगा। तथा व्यक्ति कक्षा 1 से लेकर 5 तक तथा 6 से लेकर 10 तक या फिर 11 से लेकर 12 तक पढ़ाने में कामयाब हो सकेगा।
चलिए अब देखते है TET Exam 2024 Dates क्या है? कब होने वाले है TET Exam Paper 2024 के वर्ष में. बने रहे अंत तक पूरी जानकारी यहाँ शामिल की गयी है.
Teacher Exam Date 2024 TET.
Teacher Eligibility Test की शुरुआत सन 2011 में करी गई थी, क्योंकि इससे संबंधित कानून सन 2009 में अपडेट कर दिया गया था।
इससे पहले संस्थान के Director अपने मन अनुसार सिर्फ Qualification को आधार बनाकर चाहे जिसे Teacher के लिए नियुक्त कर सकते थे But अब यह Possible नहीं रहा इसके बाद सरकारी योजना आनी निश्चित थी जो टीईटी के नाम से आयी.
इसे Teacher Eligibility Test का रूप दिया गया। बच्चों को मुफ्त शिक्षा देने के लिए सरकार ने टीचर्स को सरकारी स्कूलों में नियुक्त करती हैं.
CTET का Exam और TET का Exam केंद्र सरकार के द्वारा और राज्य सरकार के द्वारा लिया जाता है. अर्थात CTET के Exam की फुल फॉर्म Central Teacher Eligibility Test होता है.
Related – M.Ed Course Full Details
टीईटी एग्जाम कब होंगे?
स्टेट Teachers Eligibility Test का नाम राज्य में बदलता रहता है। आज हम आपको सभी राज्यों में होने वाले Teacher Eligibility Test की Exam Dates की जानकारी दे रहे है.
- C-TET का Exam का Notification रिलीज किया जा चुका है और यह परीक्षा 31 जनवरी 2024 को होगी।
- उत्तर प्रदेश Teachers Eligibility Test का Exam नवंबर 2024 तक हो सकता है और इसका Notification जुलाई 2024 में आ सकता है।
- वेस्ट बंगाल टेट का Exam का Notification सितंबर 2024 में आ सकता है, और इसके Exam दिसंबर 2024 में हो सकती है।
- हरियाणा टीईटी एग्जाम का Notification अक्टूबर 2024 में आ सकता है और इसकी परीक्षा दिसंबर 2024 में हो सकती है।
- राजस्थान टेट का Exam का Notification मई 2024 में आ सकता है और इसकी परीक्षा जुलाई 2024 में हो सकती है।
- ओडीशा Teachers Eligibility Test का Exam का Notification नवंबर 2024 में हो सकता है और इसकी परीक्षा जनवरी 2024 में हो सकती है।
- आंध्र प्रदेश टेट का Exam का Notification जून 2024 में आ सकता है, और इसकी परीक्षा जुलाई 2024 में हो सकती है।
- पंजाब टीइटी का Exam फरवरी 2024 में आ सकता है और इसकी परीक्षा जून 2024 में हो सकती है।
- उत्तराखंड Teachers Eligibility Test Notification सितंबर 2024 में आ सकता है, और इसकी परीक्षा दिसंबर 2024 में हो सकती है।
- तमिलनाडु Teachers Eligibility Test का Exam का Notification जून 2024 में आ सकता है तथा इसकी परीक्षा अगस्त 2024 में हो सकती है।
- बिहार Teachers Eligibility Test का Exam नवंबर 2024 को सकता है।
- असम टीइटी का Exam जून 2024 को सकता है।
- हिमाचल प्रदेश Teachers Eligibility Test का Exam जून 2024 में हो सकता है।
- केरला टेट का Exam जून 2024 में हो सकता है।
- त्रिपुरा Teachers Eligibility Test का Exam अगस्त 2024 में हो सकता है।
- कर्नाटका टीइटी का Exam जून 2024 में हो सकता है।
- छत्तीसगढ़ी टेट का Exam फरवरी 2024 में हो सकता है।
- अरुणाचल प्रदेश टीइटी का Exam जनवरी 2024 में हो सकता है।
- महाराष्ट्र टीइटी का Exam मार्च 2024 में हो सकता है।
- सिक्किम Teachers Eligibility Test का Exam अप्रैल 2024 में हो सकता है।
- तेलंगाना टेट का Exam जुलाई 2024 में हो सकता है।
- National Hospitality Teacher Eligibility Test का Exam फरवरी 2024 में हो सकता है।
इस प्रकार से पुरे भारत भर में Teachers Eligibility Test करने के लिए परिक्षाए आयोजित की जाएँगी. हो सकता है इनमे बदलाव हो जाये अधिक जानकारी के लिए Blog को Subscribe जरुर करे.
Benefits And TET Exam Result 2024 कब आएगा?
Teacher Eligibility Test result 2024 कब आएगा तो आपको बता दे की अक्सर टीईटी की परीक्षा पूरी होने के 1 या 2 महीने के बाद टीईटी रिजल्ट आ जाता है.
टीईटी रिजल्ट 2024 की तारीख हर राज्य के लिए अलग-अलग होती है.
यदि आपसे कोई पुछे की Teacher Eligibility Test की benifit क्या है तो निचे इसके फायदे दिए गए है जरूर देखे.
टीईटी एग्जाम के फायदे.
- TET की Exam की काफी सारी benifit एक व्यक्ति को मिलते है, जिसमें सबसे बड़ी benifit है होती है, कि एक व्यक्ति भारत में अशिक्षा को कम करने के लिए अपना योगदान दे सकता है।
- यह एक बहुत ही अच्छी सरकारी नौकरी है एक है और इस नौकरी में बहुत अच्छा वेतन भी मिलता है।
- बहुत सारी प्राइवेट स्कूल में भी TET का Certificate काम आता है, यदि आपके पास में TET का Certificate है तो आप सरकारी कॉलेजों के साथ-साथ प्राइवेट कॉलेजों में भी पढ़ाने का काम कर सकते हैं।
- TET का Exam क्लियर करने के बाद आप Primary स्कूल और अपर Primary स्कूल में टीचिंग पोस्ट के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
इसके फायदे तो बहुत है क्योकि युही नहीं लोग बी.एड, बीपीएड नहीं करते उनका जूनून होता है कुछ भी करेंगे But टीचर ही बनेंगे.
Related – B.P.Ed Course Full Details
TET Exam Syllabus 2024.
TET Exam Paper Syllabus यह पूरी तरह से राज्य के अनुसार होता है मतलब English, Marathi और Hindi भाषा में भी Exam Language का चुनाव कर सकते है.
टीईटी एग्जाम का सिलेबस यह Social sciences, Mathematics, Child psychology and pedagogy तथा Environmental studies पर आयोजित होता है.
पहले पेपर के लिए उपरोक्त सभी विषयों के अनुसार Teacher Eligibility Test में कक्षा 1st से 5th कक्षा के प्राथमिक स्तर पाठ्यक्रम के आधार पर प्रश्न पुछे जाते है जो पूरी तरह से माध्यमिक विद्यालयों परीक्षा के कठिनाई स्तर के प्रश्न होंगे.
Language-1 | मराठी | अंग्रेजी | उर्दु | हिंदी / बंगाली / गुजराती / सिंधी / तेलुगु / कन्नड़ |
Language-2 | अंग्रेजी | मराठी | मराठी या अंग्रेजी | मराठी या अंग्रेजी |
दुसरे पेपर के लिए याने की कक्षा 6th से 8th कक्षा के उच्च प्राथमिक स्तर के लिए Mathematics, Social Sciences/Social studies, Child psychology and pedagogy इन विषयो के आधार पर प्रश्न आते है जो SSC Exam Level के होते है.
उपरोक्त टेबल में दिए अनुसार दोनों papers के लिए उमीदवार अपनी भाषा का चुनाव कर सकते है लेकिन पेपर २ के लिए सिर्फ मराठी या अंग्रेजी महाराष्ट्र के लिए उपलब्ध है.
TET Form Required Documents.
इस एग्जाम फॉर्म को भरने के लिए, दसवी, बारहवीं कक्षा का पासिंग Certificate, यदि आपके पास में कोई एजुकेशनल डिग्री या फिर डिप्लोमा है तो उसका Certificate, वैलिड फोटो आईडी, पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ, कास्ट Certificate (यदि reservation चाहिए), या फिर कोई Disability Certificate (यदि लागु हो तो).
इनके अलावा सभी मुख्य दस्तावेजो की सूचि निचे जोड़ी गयी है यह सभी दस्तावेज टीईटी एग्जाम फॉर्म भरने के लिए चाहिए होंगे.
TET Exam के लिए जरुरी Documents.
- हाल ही में खिची गयी पासपोर्ट photograph जो ३ महीने के भीतर खिची हो.
- जिस राज्य के लिए TET Form भरना है उस State का Domicile प्रमाणपत्र होना चाहिए.
- Age Certificate जो आवेदक की उम्र दर्शाए.
- कोई एक ID proof जिसमे फोटो का प्रमाण हो.
- आवेदक के Experience Certificates जो उपलब्ध हो.
- सभी Qualifications Certificates जो आवेदक को Qualify साबित करे सके.
- Caste Certificate यदि आवेदक आरक्षण के लाभ के लिए आवेदन करे.
- यदि आवेदक दिव्यांग है तो Disability Certificate को Upload करना होगा.
- पिछला Academic Records बनाकर रखे.
क्या आप जानते है TET Exam 2024 Application Form कैसे Apply किये जायेंगे? हमने इसकी भी पूरी Process यहाँ शामिल की है जो आपको किसी भी प्रकार के Confusion में नहीं आने देगा.
Teacher Eligibility Test Application Process क्या है?
ध्यान रहे उमीदवारो को आरक्षण अनुसार आवेदन करना है क्योकि यदि वह इसका फायदा लेना चाहते है तो जाती प्रमाणपत्र को जरुर Submit करे.
- Teacher Eligibility Test की एप्लीकेशन प्रोसेस बहुत ज्यादा भारी भरकम नहीं है, इस एप्लीकेशन प्रोसेस में आपको सबसे पहले CTET/TET Online Application Form भरना हैं।
- इसके लिए आपको अपनी स्टेट से संबंधित TET Website पर जाना होगा।
- वहां पर जाकर क्या आपको इस TET Exam Online Form अप्लाई करना होगा।
- आपको इसके लिए एक Application Form मिल जाएगा उसे भरके आपको सबमिट कर देना है।
- उस Application Form को भरने के लिए आपको अपने ऊपर दिए गए अनुसार Documents TET Exam Form में Upload करने होंगे.
इसके बाद में आपको अपना MAHATET Application Form सबमिट कर देना है. ध्यान रहे इसके बाद सिर्फ TET Hall Ticket पर ही एग्जाम की तारीख, स्थान बताया जाएगा जहां पर आवेदक को जाकर के परीक्षा देनी है.
Related – DELEd Course Full Details
लोगो के TET Exam के बारे में अक्सर पूछे गए सवाल.
जिसे लेकर कि आप किसी भी Govt. School में Primary या फिर Upper Primary Post पर Teacher बन सकते हैं। लेकिन परीक्षा देने के बाद में यदि आप टेट एग्जाम को 60% अंकों से पास कर लेते हैं तो ही आपका Selection हो पाएगा. इसके बाद में Tacher Eligibility Test Certificate आपके लिए Issue किया जाएगा.
TET Admit Card कब मिलते है?
जब ऑनलाइन फॉर्म Submit हो जाता है तो कुछ दिन बाद Teachers Eligibility Test Exam का आयोजना किया जायेगा. उससे कुछ समय पहले आवेदकों के ईमेल और मोबाइल पर SMS भेजा जायेगा की कब Virtual Admit Card Tet Exam के लिए उपलब्ध किया जायेगा.
कक्षा 1st से कक्षा 5th के TET Paper-I के लिए कौनसा Academic Qualification चाहिए.
इसके लिए SSC level का Educational Qualification के लिए Mandatory in Professional Qualification Diploma in Teacher Education (D.Ed और Equivalent) या फिर Graduate in Teacher Edu.(B.Ed या Equivalent) होना जरुरी है.
कक्षा 6th to 8th के TET Exam Paper-II के लिए Academic Qualification क्या है.
पेपर २ के लिए SSC या Graduation level का Educational Qualification के लिए भी Mandatory Professional Qualification D.Ed और Equivalent या फिर B.Ed या Equivalent होना चाहिए.
क्या D.ed उमीदवार TET के लिए Eligible है?
बिलकुल यदि उमीदवार ने Diploma in Teacher Edu. (D.Ed) या फिर इससे Equivalent कोई exam दे है तो वह भी TET Paper दे सकता है.
टीचर्स eligibility टेस्ट एग्जाम फॉर्म के लिए ऑनलाइन पेमेंट कितना भरना होता है?
यदि आवेदक OBC, SBC, VJ/DT/NT, General या फिर EWS है तो उनके लिए 500-800 रुपये टीईटी एग्जाम फॉर्म शुल्क लिया जाता है और यदि आवेदक SC, ST और Handicapped है तो उनके लिए 250-400 रुपये का ऑनलाइन शुल्क टेट फॉर्म के लिए लिया जाता है.
टीईटी के लिए ऑनलाइन पेमेंट के लिए कौनसा प्रोसेस है?
TET Form Online Payment के लिए Debit card, Credit Card या फिर Net Banking आदि का इस्तेमाल किया जा सकता है.
मुझे TET Registration Number नहीं मिला तो क्या करे?
यदि आपको ऑनलाइन पंजीकरण के बाद Registration number और password नहीं मिला तो Email चेक करे हो सकता है Wrong Mobile Number की वजह से यह मोबाइल पर SMS नहीं आया होगा.
अपना email खोले जो Registration के समय दिया होगा. यदि Inbox न मिले तो Spam फोल्डर को देखना न भूले.
क्या टी ई टी का फॉर्म submit होने के बाद Edit किया जा सकता है?
नहीं, MAHATET application fees एकबार Submit हो जाने के बाद आवेदन भी Confirm हो जायेगा इसीलिए इस समय यह मुमकिन नहीं होगा. यदि पेमेंट बाकि है तो Edit बटन पर क्लिक करके फॉर्म को एडिट कर सकते है.
क्या TET Exam Papers में Negative Marking होती है?
नहीं इस परीक्षा के लिए कोई Negative marking नहीं होती है. इसीलिए आराम से और सही प्रश्नों को पहले हल करे.
TET Exam Pattern 2022 कैसा रहेगा?
TET Pattern बिलकुल साफ है “150” मिनट याने की 2.घंटे और 30 मिनट का Paper रहेगा. हर मिनट के लिए एक प्रश्न पूछा जायेगा मतलब TET Exam के लिए 150 Multiple Choice Type के Questions होते है.
TET Exam Pass करने के लिए कितने Marks चाहिए?
आवेदक को तभी टेट का सर्टिफिकेट दिया जायेगा जब वह 60% अर्जित करेगा. याने की 150 प्रश्नों में से 85 सवालों के जवाब सही होने चाहिए.
टीईटी का सर्टिफिकेट कितने साल के लिए Valid है?
TET Qualifying Certificate यह Lifetime के लिए Valid रहेगा क्योकि आप Certified Teachers कहलायेंगे यदि इसके बाद शिक्षक बन जाते है.
टीईटी एग्जाम के लिए कितने Attempt Valid है?
TET Exam के लिए Unlimited Attempts मान्य है इसके लिए उमीदवारो पर किसी प्रकार का कोई भोज नहीं होगा.
यदि आप 12th पास के बाद TET Exam Preparation करना चाहते है तो जरुर करे क्योकि Paper 1 के लिए इसके बाद आप Eligible हो जायेंगे लेकिन Paper 2 के लिए आपके पास bachelor’s degree होना अनिवार्य है.
Related – Phd Course Full Details
हमें बताये कैसी लगी आपको TET Exam की जानकारी? क्या अभी भी आपके Teachers Eligibility Test को लेकर कोई सवाल है? बेहिचक पूछिये स्वागत है आपके सभी सवालों का लेकिन उससे पहले अपने मित्रो को इस पोस्ट की जानकारी अवश्य Share करे.
Bechalor degree vale get exam de sakte hai
Mera bsc 2nd year running hai to kya mai mahatet exam form bhr skti hu or kya mai paper 1 tet ke liye eligible hu