जब से 7th Pay शालार्थ सिस्टम मे Add हुवा है जो पहले Mistakes थी उन्हें ठीक करना जरुरी बन जाता है. इस्ससे पहले भी हमने कई articles शालार्थ पेमेंट के बारे मे लिखे है जिन्हें आपको जरुर पढने चाहिए. आज के लिए आर्टिकल में हम आपको बताएँगे Shalarth bank statement मे missing employees के नाम recover कैसे करना है.

shalarth bank statement name missing
shalarth bank statement name missing

शालार्थ महाराष्ट्र राज्य की government employees की salary करने वाली website है. कई बार आपके साथ भी एसा हुवा होगा की जब आप सैलरी बिल को अपने salary department मे जाए और आपको उनके द्वारा कहा जाए की आपके शालार्थ बैंक स्टेटमेंट मे कुछ नाम missing है जिससे आपको payment करने मे परेशानी हो सकती है.

Shalarth Bank Statement कर्मचारी नाम नहीं दिखाई देने पर क्या करे?

पहले आपको देख लेना है की किस employee का नाम आपके shalarth payroll मे नहीं दिखाई दे रहा है. सभी कर्मचारी जिनके नाम आपको नही दिखाई दे रहे है वह सारे आपके shalarth bank statement मे दिखने लगेंगे बस जरुरत है निचे दिए गए steps को complete करने की.

शालार्थ यह एक centralized web based Integrated System है जो संपूर्ण महाराष्ट्र के अनुदान पात्र संस्थानो के कर्मचारियो के पेमेंट के लिए बनाई गए एक payroll website है.

Step 1.

  • सबसे पहले www.shalarth.maharashtra.gov.in इस वेबसाइट पर जाये.
  • लॉग इन करने के लिए अपना DDO Code को Enter करे.
  • अब अपना शालार्थ पासवर्ड दर्ज करिए.
  • आगे एक captcha भरना होगा.

Step 2.

जब शालार्थ सिस्टम में आप लॉग इन हो जायेंगे तो आपको सिर्फ यह path का इस्तेमाल करना है जिसके बाद आपको सभी employees अपने shalarth bank statement मे दिखाई देंगे.

  • Worklist पर जाये.
  • अब Payroll पर रहे.
  • आगे Employee Information पर जाये.
shalarth bank statement me employee missing
shalarth bank statement me employee missing
  • Non Government पर Click करना है.
  • कुछ इस प्रकार से आपका path होना चाहिए. ( Worklist > Payroll > Employee Information > Non Government )

Step 3.

  • अंत मे Year और Month चालू वर्ष और माह चुने.
  • अपना Bill Group का चुनाव सही करे.
  • Select Deduc Type मे LIC चुने.
  • अब बाकि details blank रहने दे.
  • Save पर क्लिक करे.

इस प्रकार से अब आप शालार्थ पगार बिल generate करे और देखेंगे आप कमाल आपके missing employees shalarth bank statement मे दिखाई देने लगेंगे.

शालार्थ प्रणाली मे अक्सर उठाए गए मुद्दे.

  • विशेष कर्मचारी वेतन बिल में दिखाई नहीं देता है तो क्या करे?

Employee Spastics Report में पहले ‘Date of service expiry‘ की जाँच करें. अब W.e.f मे सही तारीख Change Details मे भरें. ध्यान रहे यह 1’st से अधिक नहीं होना चाहिए और विशेष माह जिसमें आप वेतन बिल जनरेट कर रहे हैं.

  • Inner and page wise report में कोई data उपलब्ध नहीं है?

पहले employee eligibility की जांच करें और सुनिश्चित करें कि केवल 7PC टैब टिक किया हुआ है और 6PC और DA टिक नहीं है; यह भी देखें जब Change किया जाता है तो तिथि/तारीख सटीक है या नहीं.

  • एक स्कूल से कर्मचारी को Relieved किया जाता है but वह दूसरे स्कूल में जहा उसका Transfer हुवा है Attach नहीं नहीं हो पाता है तो क्या करे?

इसका उपाय है नए स्कूल में transfer employee attach करने के लिए लॉग इन मे एक खाली पोस्ट/पद होना चाहिए और उस Post को Bill Group मे add करना चाहिए अगर यह नहीं किया है तो तुरंत करे तभी shalarth online pay bill मे कर्मचारी नाम आ पायेगा .

यदि पद vacant है और attach है फिर भी कर्मचारी join होने में सक्षम नहीं है तो उस कर्मचारी के लिए नया पद create करें.

  • नए configure किए गए कर्मचारी को 6PC to 7PC Fixation में निर्धारण करते समय त्रुटि हो रही है जैसे “kindly check the Post and Service expire date of the employee” तब क्या करना चाहिए?

यहा भी जरुरत है की तो पहले उस employee की आधार डिटेल्स जांचे और उसे अपडेट करें और दूसरी बात यह भी जांचे कि क्या ऐसे कर्मचारियों को बिल-समूह से जुड़ा हुआ है या नहीं.

अगर आपको एसी उपरोक्त query आये तो आपको इस path अनुसार कार्य करना है Worklist > Payroll > Update Aadhar and UDISE Details > Save.

  • जब Deductions सैलरी बिल में दिखाई नहीं देता है तो इसका उपाय क्या है?

यहा पर DDO 2 Level और ZP DDO3 Level पर department eligibility की जाँच करे और पुष्टि करें Dates की जब परिवर्तन सटीक किया जाता है.

शालार्थ बिल के बारे अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न.

  • अगर employees को DDO 2 Level पर forward ना किया जा सके क्या उपाय है?

इसके लिए आपको institute details में उस कर्मचारी के currunt post की individual approval date और date of joining चेक करनी होगी.

  • जब कर्मचारी केवल Change Basic Details में दिखाई दे एसे समय में क्या करे?

सर्व प्रथम जांच लें कि कर्मचारी आगे DDO level 2 से forward किया गया है या नहीं.

  • Shalarth.maharashtra.gov.in not opening अब क्या करे?

जब तक यह url पूरी तरह से active न हो जाये तब तक आप सभी http://203.112.137.56:8080/dcps इस url का इस्तेमाल करे इससे आपको problem नहीं होगी. ध्यान रहे http://203.112.137.56:8080/index.jsp इसका इस्तेमाल ना करे इससे आपको Apache Tomcat/6.0.9 error देखने को मिलेगा.

  • DDO Level 1 unable to login अगर आप डीडीओ स्तर 1 लॉगिन करने में असमर्थ हो तो क्या करे?

सिर्फ एकमात्र उपाय शालार्थ लॉग इन पासवर्ड रीसेट करने के लिए डीडीओ स्तर 2 से संपर्क करें जो आपके लिए shalarth default password set कर देंगे.

  • Shalarth helpline numbers पर contact कैसे करे?

अगर इसके आलावा भी आपको कोई अन्य समस्या आती है तो शालार्थ टीम से आप संपर्क कर सकते है जिनके हेल्पलाइन नंबर और email यहापर दिए गए है. यह IFMS याने की integrated financial managment System के नाम से भी जानी जाती है.

  • शालार्थ हेल्पलाइन नंबर – 18001208040
  • ईमेल – [email protected]
शालार्थ के बारे में चलो पगार बिल बनाये.

शुरुवात से लेकर अंत तक की सभी steps shalarth payment की इस वेबसाइट पर post करने का निश्चय हमने किया था और कुछ ही समय मे वह पूर्ण होता भी दिखाई दे रहा है because कई articles इस ब्लॉग पर आपको शालार्थ पगार बिल generate करने के बारे में और queries solution post कर दिए गए है.

हमारी मुहीम मे आप भी जुड़ सकते है सिर्फ अपना योगदान दे इस पोस्ट को ऊपर दिए गए शालार्थ पगार विडियो को आगे share करने में because शेयर करेगा इंडिया तभी तो जानेगा इंडिया.

हमें पता है आपको हमारे blog पर मौजूद सभी आर्टिकल पसंद आते है but क्या आप नहीं चाहते shalarth bank statement मे employees क्यों नहीं दिखते और इसे कैसे recover करे यह जानकारी आगे share नहीं करनी चाहिए? अगर का जवाब हा में है तो जरुर शेयर करे और इसी तरह की shalarth new website updates के लिए ब्लॉग को subscribe करे.

***