पेटीएम कौन नहीं जानता इस Application को? लगभग अब हर Online Banking को समझने वाले व्यक्ति के Mobile में देखा जा सकता है। इसीलिए Paytm net banking kaise kare यह ख्याल भी जरुर आएगा।
आजकल लगभग सभी Payment online payment हम सबके द्वारा किए जाते हैं। इसलिए online payment app भी अपने customers को payment transfer करने से संबंधित सुविधाएं प्रदान करती हैं जिनके माध्यम से customer सुरक्षित तरीके से payment कर सकते हैं।
इसी तरह Paytm ने अपने ग्राहकों को netbanking की सुविधा प्रदान की है जिसके माध्यम से बिना Paytm app को खोलें भी online payment किया जा सकता है।
कई लोगों को यह जानकारी नहीं है कि Paytm net banking login का इस्तेमाल कैसे किया जाता है। इसलिए आज के इस लेख में हम बताएंगे कि Paytm internet banking kaise banaye aur istemal kaise kare? यदि आप भी Paytm internet banking के बारे में जानना चाहते हैं तो कृपया इस लेख को पूरा पढ़े।
Related – Paytm net banking se Recharge kaise kare?
आर्टिकल के मुख्य विषय.
Paytm Net Banking क्या है? (What is Paytm Internet Banking?)
जैसा कि आप जानते हैं net banking एक banking सुविधा होती है। जो बैंकों द्वारा हमें online payment करने के लिए प्रदान की जाती है। अब यह सुविधा पेटीएम के द्वारा भी हमें प्राप्त हो सकती है।
पेटीएम ने भी अपना Paytm payment bank लॉन्च किया है जिसके माध्यम से हम अपना Paytm Payment bank में saving account खोल सकते हैं और internet banking का इस्तेमाल कर सकते हैं।
boAt Stone Wireless Bluetooth Outdoor Speaker
- boAt Stone 200 3 Watt 1.0
- Channel Wireless Bluetooth Outdoor Speaker (Blue)
- IPX5 Waterproof 3W speaker,
- Bluetooth 4.1, Impedance 4Ω,
- Driver Size 50mm, Signal to Noise Ratio 80Db,
- Playback Time Up to 10 hours, Talk time 12 hours, Standby Time up to 30 hours,
- Built In Mic, Bluetooth Range 10m,
पेटीएम को इस Paytm Payment Bank के लिए RBI द्वारा license भी प्राप्त है। Paytm netbanking को ही Paytm internet Banking कहा जाता है।
Paytm Net Banking कैसे काम करता है? (How to Payment Net Banking Work?)
Paytm net banking Paytm payment bank के द्वारा कार्य करता है। यदि किसी भी व्यक्ति को Paytm internet banking का इस्तेमाल करना है तो उसे सबसे पहले पेटीएम पर अपना Paytm payment bank में saving account खोलना होगा उसके बाद ही Paytm net banking registration online किया जा सकता है।
Payment net banking paytm net banking app का इस्तेमाल करने के लिए आपके पास Desktop होना आवश्यक है क्यूंकी यह मोबाइल मे काम नहीं करता है।
Paytm Payment Bank में अकाउंट कैसे बनाएं?
Paytm Payment Bank में account बनाने के लिए आपके पास पेटीएम पर एक account होना आवश्यक है उसके बाद ही आप पेटीएम पेमेंट बैंक पर अपना account बना पाएंगे।
पेटीएम अकाउंट कैसे बनाये?
- सबसे पहले आप अपने Paytm App को अपडेट कर ले और अपना Application खोलें।
- ऐप खोलने के बाद Bank Account Option पर क्लिक करें।
- क्लिक करते ही आपके सामने कुछ नियम एवं शर्तें आएंगी जिसे आपको सावधानी पूर्वक पढ़ना है और proceed पर Click करना है।
- क्लिक करने के बाद आपसे एक Passcode पूछा जाएगा जिसे आप अपना पेटीएम account login करने के लिए इस्तेमाल करना चाहते हैं। अब आपको अपना पासवर्ड डालकर Confirm पर क्लिक करना है।
- पासवर्ड डालने के बाद अब आपको अपना आधार कार्ड नंबर डालना है और continue पर क्लिक करना है।
- Cntinue पर क्लिक करते ही आपसे एक Nominee के बारे में जानकारी पूछी जाएगी। यदि आप अपने bank account के लिए Nominee रखना चाहते हैं तो Nominee से संबंधित सभी जानकारियां भरें अन्यथा आप I Don’t want to add nominee विकल्प का भी चयन कर सकते हैं।
- अब आपका Address पूछा जाएगा जिसमें आपको अपना वर्तमान पता भरना है और Submit बटन पर क्लिक कर देना है।
- इस तरह से आपका Paytm Payment bank account ओपन हो जाएगा।
- इसके अलावा यदि आपके पास Paytm account है और उस पर KYC नहीं है तो आपको सबसे पहले पेटीएम की KYC करने की जरूरत है। तभी आप Paytm payment bank पर account खोल पाएंगे।
यह हुयी process पेटीएम का बैंक अकाउंट नंबर पाने का लेकिन इससे काम नहीं बनेगा इसके बाद पेटीएम इन्टरनेट बैंकिंग registration करना होगा जो इस प्रकार से होता है।
Related – PayTM Debit Card Apply कैसे करे?
Paytm Internet Banking इस्तेमाल कैसे करें? (Paytm internet banking istemal kaise kare)
पेटीएम मोबाइल net banking का इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है। इसके लिए आपको केवल कुछ चरणों का अनुपालन करना होगा। तो चलीये समझते हैं कि Paytm ka net banking kaise kare आसान भाषा में।
पेटीएम इन्टरनेट बैंकिंग एक्टिवेट कैसे करे?
- सबसे पहले आप जिस भी एप या वेबसाइट में Paytm internet banking का इस्तेमाल करना चाहते हैं उस वेबसाइट या ऐप पर जाए।
- यदि आप अपने Paytm app पर Paytm Net Banking का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो सबसे पहले Add Bank account पर क्लिक करें।
- क्लिक करने के बाद आपको Paytm payment bank का विकल्प चयन करना है।
- Paytm payment bank चुनते ही आपको अपना पेटीएम पेमेंट बैंक का account number और IFSC Code डालना होगा। कोड डालने के बाद आपको Proceed पर क्लिक कर देना है।
- क्लिक करने के बाद आपको अपने Paytm payment bank का Debit card Number और expiry date डालना है।
- अब आप को Generate UPI Pin पर क्लिक कर देना है और अपने नेट बैंकिंग के लिए एक UPI Pin सेट करना है। जो आपको याद रह सके।
- UPI Pin रजिस्टर करते ही आप Paytm internet banking का इस्तेमाल आसानी से कर पाएंगे।
अब यदि आप किसी वेबसाइट पर net banking के द्वारा payment करना चाहते हैं और इसके लिए Paytm internet banking का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आपको ऊपर दी गई प्रक्रिया को अपनाना होगा।
आप अपना card number और UPI Pin डालकर आसानी से किसी भी वेबसाइट पर online Paytm से internet banking का इस्तेमाल करके पेमेंट कर सकते हैं। इसके अलावा यदि आप किसी अन्य App पर भी Paytm Net Banking Activation को जोड़ना चाहते है तो इसी प्रक्रिया के द्वारा जोड़ सकते है।
Paytm internet banking की डिजिटल सुरक्षायें (Security of Paytm Net Banking).
अगर नेट बैंकिंग आती है तो उसकी Security के बारे में भी बात जरुर करना चाहिए। इसीलिए यदि आपका पास एक Internet banking login है तो उसे निचे दिए अनुसार Secure जरुर रखे।
- Paytm internet banking इसलिए सुरक्षित है क्योंकि इसमें UPI Pin के बिना किसी भी तरह का Payment नहीं किया जा सकता है।
- यदि आप किसी Scam या Fraud करने वाले व्यक्ति को Paytm net banking के द्वारा payment करते हैं तो आपको तुरंत ही Paytm द्वारा Alert भेज दिया जाता है।
- Paytm payment bank आपको एक digital card भी प्रदान करता है। इसलिए यदि आपके पास कभी आपका Paytm debit card नहीं होता है तो आप डिजिटल रूप से भी अपने Paytm कार्ड का इस्तेमाल करके net banking कर सकते हैं।
Paytm internet banking के क्या फायदे हैं? (Benefits of Paytm Net banking).
इसके फायदे क्या है? जी हा आपको जान लेना चाहिए Because नया-नया तो बहुत है But यह RBI से Approved है या नहीं यह भी जरुर देखे।
- Paytm internet banking के माध्यम से आप आसानी से केवल कुछ ही सेकंड में अपना कोई भी Payment कर सकते हैं।
- Paytm internet banking सुरक्षित है क्योंकि इसे RBI द्वारा मान्यता प्राप्त है।
- Paytm internet banking का इस्तेमाल आप एक online bank की तरह कर सकते हैं जिसके लिए आपको कहीं भी जाने की जरूरत नहीं है आप घर बैठे online तरीके से सभी तरह का payment internet banking के द्वारा कर पाएंगे।
Related – Best 11 PNB Banking Applications
Related – Best 5 Wireless Keyboards In India,
Must Read – Top 5 Best Laptops Under 50000 For Gaming And Programing
Related – Top 5 Lumbar Support Pillow For Back Support In India
Related – Best 5 BP Tester Machines Prices, Features, Pros & Cons,
Must Read –Top 5 Best & Budget Logitech Wireless Mouse In India
आज के इस लेख में हमने आपको बताया कि Paytm internet banking kaise banaye और इसका इस्तेमाल कैसे करें? उम्मीद है कि इस लेख के माध्यम से आपको Payment internet banking से जुड़ी सभी जानकारियां विस्तारपूर्वक मिल पाई होंगी। यदि आपको आज के इस लेख से संबंधित कोई प्रश्न पूछना हो तो आप हमें कमेंट बॉक्स में कॉमेंट करके पूछ सकते हैं।
FAQ पेटीएम के इन्टरनेट बैंकिंग के बारे में?
क्या आप पेटीएम नेट बैंकिंग को इस्तेमाल करते है? फिर भी कई लोग है जिनको अलग-अलग Question आते है इसके बारे में जिसपर चर्चा करते है।
क्या मैं Paytm से नेट बैंकिंग कर सकता हूं?
जी हां Paytm से नेट बैंकिंग आसानी से और सुरक्षित तरीके से किया जा सकता है। इस लेख में Paytm नेट बैंकिंग से संबंधित सभी जानकारियां दी गई हैं।
मैं Paytm नेट बैंकिंग का इस्तेमाल कैसे कर सकता हूं?
Paytm नेट बैंकिंग का इस्तेमाल करने के लिए आपके पास पेटीएम पेमेंट बैंक में एक Paytm bank savings account होना आवश्यक है। Paytm ki net banking के संबंधित संपूर्ण जानकारी इस लेख में बताई गई है।
क्या Paytm बैंक RBI द्वारा approve है?
जी हां पेटीएम पेमेंट बैंक RBI द्वारा Approved है।
Paytm net banking current account चाहिए या Saving Account?
दोनों के लिए पेटीम इन्टरनेट बैंकिंग देता है.
मैं पेटीएम में नेट बैंकिंग के लिए पंजीकरण कैसे कर सकता हूं?
उपरोक्त Process को Follow कर पेटीएम में इंटरनेट बैंकिंग कर सकते है.
मैं पेटीएम पेमेंट बैंक में कैसे लॉगिन कर सकता हूं?
यह और भी आसान काम है पहले तो आपका पेटीएम का Application खोलें और अपनी स्क्रीन के नीचे ‘Bank’ का Icon दिखाई देगा उपसर पर क्लिक करें।
इसी के साथ Bank section तक पहुंचने के लिए अपना Paytm bank passcode दर्ज करें।
अंत में “Bank Account Services” अंतर्गत आने वाले टैब के “Account Nominee” पर Tap करें जिसमे अपना 4 Digits का Passcode लिखना है।
पेटीएम में नेट बैंकिंग काम क्यों नहीं कर रही है?
Paytm login with otp चलता है इसीलिए जांच करे की आपका Bank Account पहले से Internet Banking Enabled है या नहीं। या फिर हो सकता है आपने जो Login Details Internet Banking की Enter की है वह Wrong हो जाये।
Paytm Net Banking Customer care number क्या है?
पेटीएम कस्टमर केयर से बात 0120-4456-456 करने के लिए इस नंबर को Dial करे।
Paytm Net Banking limit क्या है?
भले ही PayTM Net Banking Charges इस्तेमाल के लिए नहीं है लेकिन 1 लाख की एक समय Limit तय की गयी है।
हमें बताये क्या आपको पता चला PayTM payment bank ki net banking kaise kare? हमें आशा पूरी है की आपको हमारा Guide How to activate paytm net banking In Hindi जरुर पसंद आया होगा।