कभी भी आपको New Pan Card बनवाने की Need हो सकती है या या या फिर उस पैन कार्ड में सुधार करवाने की आवश्यकता पढ़ सकती है. हमने पिछले article मे नए पैन कार्ड के लिए आवेदन कैसे करे यह procedure के बारे मे guide किया था. इस पोस्ट मे हम आपके लिए old pan card correction के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे कर सकते हैं यह guide करेंगे. 

apne pan card correction kaise kare
apne pan card correction kaise kare

पैन कार्ड मे करेक्शन करवाने के लिए आवेदक को पहले आयकर विभाग के अंतर्गत एक ऑनलाइन प्रपत्र भरना होता है. इस pan card correction form भरते समय आपको Personal, firm या company इसमे से सही विकल्प को चुनना होगा.

नए पैन कार्ड बनवाने के लिए कृपया दिए गए लिंक पर विजिट करे यहा पर पुराने पैन कार्ड में सुधार करवाने के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करना है यह प्रक्रिया किस प्रकार से होती है यह जानकारी दी गयी है.

पैन कार्ड गलती सुधार कैसे करे?

pan card correction के दौरान आपकी category क्या होनी चाहिए, पैन कार्ड करेक्शन आवेदन शुल्क कितना होता है एवं pan कार्ड करेक्शन के लिए documents कौनसे लगते है आदि जानकारी इस आर्टिकल मे provide की गयी है.

आये दिन कई पैन कार्ड ऑनलाइन बनाते है और उनमे कुछ सही तो कुछ गलत नाम या date of birth के बनते है जिसके लिए आवेदक खुद ही जिम्मेदार होता है या फिर जिसने आवेदन भरा होगा उसके द्वारा गलत data entry की गयी होती है.

कई कम देखा गया है की जब डाक्यूमेंट्स के आधार पर दी गयी जानकारी के चलते
पैन कार्ड सुधार फॉर्म भरना पढ़ता है. जी हा आपने बिलकुल सही पढ़ा है क्योकि जब कोई आवेदक अपनी व्यग्तिगत जानकारी भरता है तो उन्हे खास तौर पर अपने name और date of birth को check कर लेना चाहिए जिससे pan card correction करने के chances ही नहीं बनते.

एक बार हुयी गलती आपको सोचने पर मजबूर कर देती है और आवेदक एक परिवर्तन या पैन डेटा में सुधार कैसे करे यह जानने की कोशिश करता है. तो फिर चलिए आप अगर अपने पैन कार्ड में नाम चेंज करने का तरीका खोज रहे है तो यह post आपको जरुर पढ़नी चाहिए.

चाहे आवेदक की गलती हो, operator जिसने आपकी personal information भरी है उनके द्वारा हुयी गलती या फिर document मे गलती के कारण आपको pan card correction कैसे करे यह सवाल सता रहा है तो step by step जानकारी आपकी help करेगी.

Pan Card Correction Form कैसे भरे.

pan correction form भरते समय पहले आवेदक को New Registration करना जरुरी होता है. जिसमे कुछ personal information और basic details भरनी पढ़ती है. चलिए देखते है step by step पैन करेक्शन रजिस्ट्रेशन कैसे करते है.

Step 1.

  • आवेदक पहले NSDL website पर विजिट करे.
  • अब Application Type मे Changes or Correction in existing PAN Data/Reprint of PAN Card(No Changes In Existing Pan Data) का चुनाव करेगा क्योकि उन्हे जरुरत है pan कार्ड करेक्शन करने की.
  • Category*  मे अगर व्यक्तिगत है तो Individual का चुनाव करे otherwise जो विकल्प सही होगा उसका चुनाव करे.
  • Title* मे Shri, smt, kumari अपने gender के अनुसार चुने.
  • आवेदक अपना पूरा नाम लिखे जैसे पहले last name फिर first name और बाद मे middle name लिखे जो पैन कार्ड पर चाहिए.
pan card correction form step first
pan card correction form step first
  • Date of Birth / Incorporation / Formation (DD/MM/YYYY)* मे अपनी सही जन्म तारीख लिखे जैसे पहले date फिर month और अंत मे जन्म वर्ष याने year इंटर करे.
  • आगे अपनी email id और active mobile number दर्ज करे.
  • Whether Citizen of India* मे Yes चुने (अगर लागु होगा तो).
  • PAN NUMBER दर्ज करे. (यहा चुके नहीं.)
  • दिए गए इमेज अनुसार कैप्चा कोड लिखिए.
  • Submit बटन दबाकर दूसरी स्टेप की तरफ बढे

ध्यान रहे ऊपर दिए गए pan card form registration steps मे * दिए गए सभी points भरना आवश्यक है.

इस प्रकार से submit बटन tap करने के बाद अगली window मे एक Token Number मिलेगा जो पैन कार्ड करेक्शन स्टेटस (pan card correction status) जानने मे उपयुक्त होता है. Continue with pan application number पर click करे और आगे बढे.

लेकिन उससे पहले हम आपको सचेत करना चाहेंगे की आवेदक को 2 तरीके दिए जाते है pan card correction करने के जिसमे पहला होता है e-Signature का और दूसरा होता है physically pan card correction documents भेजने का.

मतलब online mode मे document और sign verification करवाना और पैन कार्ड करेक्शन ऑनलाइन एप्लीकेशन भरने के बाद manually post के द्वारा डॉक्यूमेंट और सिग्नेचर वेरिफिकेशन करना. आसान process है ऑनलाइन वेरिफिकेशन तो वह देखते है.

Step 2.

  • Submit digitally through e-KYC & e-Sign (Paperless) पर Tick करे.
  • Whether Physical PAN Card is required? मे Yes पर टिक करिए.
  • Aadhaar Number (Only for Individual) मे आधार नंबर लिखिए.
pan card correction form step second part second
pan card correction form step second part second
  • Full Name of the Applicant मे आपकी जानकारी अपने आप आ जाएगी.
  • सिर्फ Gender filed मे सही विकल्प चुनना होगा जैसे male या female आदि.
  • सिर्फ * वाली details भरिये बाकि blank रख सकते है.

Whether mother is a single parent and you wish to apply for PAN by furnishing the name of your mother only ? यह automatically No रहेगा.

  • यहा अपने पिता का नाम याने Father’s Name लिखिए.
  • Mothers name लिखने की जरुरत नहीं है यह Optional स्टेप है.
  • Parents name to be printed on the PAN Card  मे Fathers Name रखे (अगर अकालिक परिस्थिति मे Mothers name चाहिए तो वह चुन सकते है.
  • अब next पर क्लिक करिए.

Step 3.

तीसरी स्टेप मे आपको address details भरने की आवश्यकता नहीं होती है क्योकि आपका पता already nsdl department मे होता है.

  • Address मे Blank रखे वह already un-editable रहेगा.
  • Country code (ISD code)* मे India 91+ का चुनाव करे.
pan card correction form step third part 2
pan card correction form step third part 2
  • ईमेल आई डी already भरी हुयी आएगी.
  • अब Next ऑप्शन पर जाने के लिए next बटन दबाइए.

Step 4.

इस स्टेप मे Documents submitted as Proof of Identity (POI), Proof of Address (POA) and Proof of Date of Birth (DOB)* मे Proof of PAN मे Copy of Pan Card ही चुनना होगा.

  • Declaration भरना जरुरी है.
  • I/We applicant आपना पूरा नाम लिखे.
pan card correction form step fourth
pan card correction form step fourth
  • I/We have enclosed मे Documents की संख्या लिखे जो आप upload करेंगे.
  • आगे Next पर क्लिक करे.

इस प्रकार से इस स्टेप मे pan card correction form fill up complete हुवा है. अब आवेदक को पैन कार्ड शुल्क ऑनलाइन पेमेंट करना होगा जो demand draft या online payment mode मे pay कर सकते है.

इस steps की मदत से हर एक आवेदक कभी भी पैन कार्ड नाम संशोधन कर सकता है साथ ही अगर आप सोच रहे है की पैन कार्ड में जन्मतिथि कैसे सुधारे तो इसके लिए भी यही प्रक्रिया है.

Step 5.

PAN CARD में Name Change/Date Of Birth Correction के लिए उपरोक्त form भरने के बाद पैन कार्ड करेक्शन ऑनलाइन पेमेंट करने के लिए debit card, credit कार्ड, या internet banking आदि payment option चुनाव कर सकते है.

  • अगर ऑफलाइन पेमेंट करना है तो Demand Draft ऑप्शन चुने. आसान चुनाव Online Payment Through Bill Desk यह ऑप्शन चुनिए.
  • pan card correction fee मात्र 115.90 पैसे याने की लगभग 116 रुपये पैन कार्ड करेक्शन फी भरनी होगी.
  • सही पेमेंट ऑप्शन चुने.
  • successful payment के बाद payment receipt download करले.
  • आगे continue पर क्लिक करिए.
pan card correction form payment step
pan card correction form payment step

Step 6.

  • इस स्टेप मे system पैन कार्ड चेक करता है e-sign aadhar authentication के द्वारा.
  • दिखाए गए इमेज अनुसार Authenticate पर क्लिक करिए.

जैसे ही आप इस पर क्लिक करेंगे आपको OTP के जरिये Verify करना होगा मतलब आधार पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एक one time password भेजा जायेगा जो दर्ज कर वेरिफिकेशन करना है.

  • अब Continue With e-kyc /e Signature पर क्लिक करे.
  • आगे जैस की हमने बताया है आवेदक के आधार कार्ड से Registered Mobile Number पर adhar department की तरफ से एक OTP भेजा जाएगा जो की आपको अगली विंडो मे enter करना है.
pan card correction form adhar authentication
pan card correction form adhar authentication
  • OTP section मे otp दर्ज करे.
  • आगे Submit कर दीजिये.

यह अंतिम step थी, जैसे ही आप submit पर click करेंगे application submit हो जायेगा और pan card correction form pdf download करने के लिए ऑप्शन भी मिल जायेगा. इसी तरीके से पैन कार्ड गुम हो जाने पर duplicate pan card बनाया जा सकता है.

ध्यान रहे reference के लिए online pan card correction form download करना बिलकुल न भूले साथ ही Acknowledgement Slip भी download हो जाएगी जिससे पैन कार्ड स्टेटस जानने मे आसानी हो जाती है.

पैन कार्ड के बारे मे लोगो के अधिकतर पूछे गए सवाल.

  • मेरा करेक्शन पैन कार्ड आवेदन अधुरा रह गया तो क्या करू?

जब कभी अधूरे आवेदन रह जाते है तो आवेदक पुन्हा Temporary Token Number, email और date of birth दर्ज करके पुन्हा login करके वही से pan card correction application online start कर सकते है.

  • मेरा pan कार्ड आवेदन submit करने के कितने दिन मे मिलेगा?

पहले तो एक चीज का ध्यान रखे आपने आवेदन कब submit किया हुवा है. application submit करने के बाद 30 से 45 दिनों के भीतर physically पैन card दिए गए पते पर nsdl द्वारा -भेजा जायेगा.

  • Pan कार्ड मे photo कैसे change करे?

आवेदक note करे सिर्फ photo change करने के लिए कोई ऑप्शन नहीं दिया गया है, लेकिन हा अगर e-kyc से documents verification किया जाता है तो जो आधार कार्ड पर फोटो होगी वाही photo pan card print रहेगी.

  • मैंने आवेदन भेजने के लिए offline mode का चुनाव किया है तो application किस address पर भेजे?

अगर आवेदक application pan card correction के लिए ऑफलाइन मोड का चुनाव करता है तो निचे दिए गए पते पर application, demand draft और supported pan documents एक लिफापे मे भेजे और ऊपर pan correction application जरुर लिखे.

‘Income Tax PAN Services Unit, 
      NSDL e-Governance Infrastructure Limited,
      5th floor, Mantri Sterling, Plot No. 341, 
      Survey No. 997/8, Model Colony, 
      Near Deep Bungalow Chowk, Pune – 411016′

  • डिमांड ड्राफ्ट किस नाम से बनवाना होगा?

डिमांड ड्राफ्ट in favour of ‘NSDL-PAN’ इस नाम से बनाये और payable at Mumbai करे. साथ ही ध्यान रखे DD के पीछे Pan Acknowledgment number लिखना ना भूले.

  • पैन कार्ड ऑनलाइन एप्लीकेशन के लिए संपर्क कहा करे?

संपर्क करने के लिए 020-2721 8080 इस नंबर का इस्तेमाल करे और ईमेल के लिए [email protected] इस पते का इस्तेमाल करे.

  • Pan card correction application form fees कितनी है?

यदि भारतीय निवासी है तो 101 रुपये एप्लीकेशन शुल्क लगेगा, और बाहरी पते पर पैन कार्ड भेजना है तो 1011 रुपये एप्लीकेशन शुल्क भरना होगा.

अब हुवा आसान जिनके द्वारा PAN Card बनाते समय किसी प्रकार की गड़बड़ होती है और कोई गलती हो गई है तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है. हर आवेदक अब बड़ी आसानी से 10 मिनट के अंदर अपने पैन कार्ड में सुधार कर सकते है.

इस प्रकार से आवेदक PAN Card Correction कर सकता है. फिर चाहे आप Pan Date of birth/ Name Change correction जो भी करना हो कर सकते है. आशा है आपको पैन कार्ड करेक्शन कैसे करना है यह जानकारी पसंद आयी होगी.