हमने देखा है उस समय की कश्मकश को जब एक लाचार छात्र अपनी diploma marksheet के खो जाने पर अपनी हिम्मत हार बैठा था। आखिर क्या कसूर था उस स्टूडेंट का जिसे अपनी msbte duplicate marksheet submit करने में देरी होने से अपनी job गवानी पढ़ी थी।

how to get msbte duplicate marksheet online
how to get msbte duplicate marksheet online

मै एक Clerk होने के चलते इस बात से बिल्कुल अंजान नही हु की, in future में diploma, polytechnic, engineering students के लिए उनकी msbte marksheet कितनी important होती है।

हमेशा student section में काम करने पर इस बात की पूरी जानकारी हो चुकी थी कि कैसे students की help की जाए जिससे उन्हें ऐसा दिन ही देखना न पढे।

Maharashtra State Board Of Technical, Education, Msbte महाराष्ट्र का बेहद बड़ा autonomous board है जो हर साल लाखों students का भविष्य बनाता है।

इस बोर्ड के जरिये ही इंजीनियरिंग, पॉलिटेक्निक, diploma, degree की मार्कशीट्स भी distributes की जाती है। बड़ी मेहनत से पढ़ाई करने के बाद exams में सफलता पाकर प्राप्त होती है msbte board marksheet ।

Related – Msbte Board Duplicate Marksheet Process

How to Get Duplicate Diploma Marksheet? How to get duplicate msbte Marksheet

Specialy यह पोस्ट duplicate msbte marksheet Online Offline कैसे प्राप्त करे इस बारे में है।

शुरुवाती समय मे एक enrollment number के जरिये अपनी पढ़ाई की शुरुवात करता है इस बोर्ड से पढ़ाई करने वाला छात्र। इसी number पर पूरा दारोमदार (exam history) store की जाती है इस बोर्ड के database में।

पुरे course को complete होने तक इसी number के जरिये exam forms भी apply किये जाते है। examination form भरने के बाद जब एग्जाम होती है तो admit card पर भी पहले यही enrollment नंबर पहले छपा दिखाई देता है।

और परीक्षा के खत्म होने पर जब results जारी किए जाते है तो msbte diploma certificate online authentication के लिए बोर्ड इसी नंबर का सहारा लेता है students की performance जारी करने के लिए।

आखिर इस जानकारी का msbte diploma duplicate marksheet से क्या संबंध? तो इसका सीधा संबंध है आपकी exam performance को सालो तक store कर रखना जिससे कभी भी सिर्फ यह नंबर पूछा जाता है डुप्लीकेट मार्कशीट को फिरसे reissue करने के लिए।

Msbte Diploma Duplicate Certificate के लिए Documents कौनसे लगते है?

डुप्लीकेट मार्कशीट डिप्लोमा के लिए apply कीजिये या फिर डुप्लीकेट diploma सर्टिफिकेट के लिए दोनों के लिए एक ही प्रक्रिया और same documents की need होती है।

कुछ समय पहले msbte duplicate certificate offline प्राप्त हो जाता था, लेकिन अभी यह process online ही apply करनी पढ़ती है।

applicants के द्वारा डुप्लीकेट मार्कशीट के लिए The Secretary और Deputy Secretary, Mumbai university officers जिम्मेदार होते है जिन्हे application करने के बाद 30 दिनो के भीतर आवेदक के लिए जारी करना होता है।

आवेदक एक बात का ख़ास ध्यान रखे अपनी मूल सर्टिफिकेट के गुम होने की fir जरुर police station मे करे क्योकि msbte की duplicate marksheet पाने के लिए यह बेहद आवश्यक और जरुरी दस्तावेज होता है।

साथ ही fir के साथ कुछ जरुरी documents list भी share कर रहे है जो applicant एकत्रित करके रखे।

  • अपनी Original Diploma Certificate,
  • Police Station मे दी गयी FIR की Copy,
  • Self Declaration Form with Passport size photo, और
  • आवेदक की मार्कशीट/सर्टिफिकेट की Self attested xerox copy या फिर Principal attested gazette xerox copy जो institute की दूसरी कॉपी होती है result की.

उपरोक्त सभी दस्तावेज हर आवेदक को अपने msbte duplicate certificate diploma mark sheet apply करने के लिए online upload करने होते है।

Online Msbte Duplicate Marksheet Application कैसे करे?

आवेदक कृपया पहले एक चीज का ख़ास ध्यान रखे इससे पहले की आप ऑनलाइन डुप्लीकेट मार्कशीट के लिए application करे अपने institute मे पहले संपर्क करे, उसके बाद ही आवेदन की process की तरफ बढे।

क्योकि दिए गए समय सीमा तक आपके दिए गए पते पर duplicate marksheet diploma प्राप्त होने पर institute सीधे board से संपर्क करने मे applicant की सहायता करता है चलिए अब देखते डुप्लीकेट diploma सर्टिफिकेट एप्लीकेशन कैसे करते है।

Msbte duplicate marksheet procedure.

  • सबसे पहले aaple sarkar ऑफिसियल लिंक पर विजिट करिए.
  • एक new account create करने के लिए new user पर click करे.
  • aadhar verification या फिर basic details के जरिये एक खाता बनाये.
  • अगर आप Option 2 का चुनाव करते है तो Applicant Details भरिये.
  • अब Address, Mobile Number और photo Upload करे.
  • Address Proof मे कोई भी एक Valid Documents upload करे.
  • i accept पर क्लिक करके आगे बढे.

जैसे ही applicant आगे बढेगा उनका aaple sarkar new account create हो जायेगा। आवेदक के द्वारा भरी गयी जानकारी जैसे username और password को याद रखे और login करे।

अगर applicant चाहे तो Option 1 का भी चुनाव कर सकता है new account login बनाने के लिए जो सिर्फ uid authentication से बन जाता है जहा कोई documents या information भरने की need नहीं होती।

Apply msbte diploma certificate verification.

अपने account से login होने पर अब आवेदक को msbte duplicate marksheet diploma, engineering या polytechnic जो भी हो apply करना होगा।

  • aaple sarkar login होने के बाद अब आपको department selection करना होगा.
  • डैशबोर्ड के left pannel से Higher & Technical Education Department पर क्लिक करे.
  • Sub Department से Maharashtra State Board of Technical Education को चुनिए.
  • डुप्लीकेट मार्कशीट/सर्टिफिकेट जो भी lost हुवा है उसपर क्लिक करे.
  • अब Proceed बटन दबाये जैसा image मे दिखाया गया है.
msbte duplicate marksheet application
msbte duplicate marksheet application

जैसे ही आवेदक Proceed बटन दबाएगा एक new window खुलेगी जिसमे निचे दी गयी जानकारी msbte डुप्लीकेट मार्कशीट पाने के लिए enter करनी होगी।

  • आवेदक अपना address भरे,
  • INSTITUTION DETAILS मे enrollment number और Reason लिखे,
  • Examination मे अपना Course का चुनाव करे,
  • Name of Institute मे अपना college name चुनिए,
  • Institute Code No लिखिए,
  • Delivery Mode of Marksheet(No Marksheet will be delivered to home address) मे by post और by self दोनों ऑप्शन उपलब्ध है कोई एक चुनिए.
  • Semester/Year Details भरिये (एक से ज्यादा sem add करने के लिए add semester इस ऑप्शन का इस्तेमाल करे.
  • अब i agree पर click करके Save details पर क्लिक करके आगे बढे.

Msbte Duplicate Marksheet Required Document Upload.

  • तीसरी step मे आवेदक required documents upload करे जो ऊपर दिए गए है.
  • डॉक्यूमेंट अपलोड करने के बाद online payment भरे.
  • जैसे ही payment होगा आवेदक अपने application को email पर track करे.

उपरोक्त प्रक्रिया के अनुसार हर आवेदक अब आसानी से अपनी lost msbte duplicate marksheet Online प्राप्त कर सकता है.

अगर applicant को इस दौरान कोई help चाहिए तो निचे comment बॉक्स मे पुछे या अपने institute से contact करे।

Online Diploma Duplicate Certificate MSBTE के बारे मे लोगो द्वारा पूछे गए सवाल.

अब आपने यह तो जान लिया की How to download old marksheet from msbte लेकिन यही आप Digilocker से भी पा सकते है.

जी हा msbte diploma certificate digilocker login में भी उपलब्ध है सिर्फ कुछ details आपके पास exam के बारे में होनी चाहिए फिर msbte diploma certificate pdf आराम से download कर सकते है.

इसके अलावा में students के कुछ प्रश्न है जिनपर चर्चा करना अनिवार्य है जो निचे दिए गए है उन्हें जरुर read करे help होगी आपको.

मेरी polytechnic डुप्लीकेट मार्कशीट पाने के लिए Delivery Mode कैसा रहेगा?

अपनी msbte की duplicate certificate पाने के लिए आवेदक के लिए by post और by self यह दोनो ऑप्शन available रहेंगे।

मेरा application reject हो गया है अब मै क्या करू?

applicant अपने msbte की duplicate marksheet application login मे जाकर पहले your transaction history मे reject reason देखे और फिरसे re apply करे. ध्यान रहे इस दौरान polytechnic duplicate certificate application reason को complete करे।

मैंने application मे by self का चुनाव किया है तो मुझे क्या करना होगा?

applicant ने अगर by self का ऑप्शन लिया है तो डिप्लोमा डुप्लीकेट मार्कशीट आवेदन के approve होने के 30 दिनों के भीतर अपने regional board मे visit करे और application की copy submit करे या फिर details दे जिसके बाद आपकी engineering duplicate certificate प्राप्त हो जाएगी।

Msbte duplicate marksheet fees 2024 में कितनी है?

फिलाल के लिए तो कोई भी msbte duplicate marksheet fees pdf हमारे पास उपलब्ध नहीं है But जैसे ही मिलेगा उपलब्ध कराया जायेगा. अभी temprory आपको 300-400 रुपये तक का शुल्क लिया जा रहा है.

Msbte provisional certificate download कैसे करे?

ऊपर बताये process को follow करे और provisional certificate msbte board online प्राप्त करे.

I Hope सभी users के लिए ऊपर दी गयी how to apply msbte duplicate marksheet in hindi यह जानकारी helpful होगी। बिना किसी परेशानी के mumbai university duplicate certificate diploma application आपने कर लिया होगा। इस article को social media मे share जरुर करे जिससे डिप्लोमा डुप्लीकेट मार्कशीट के लिए एप्लीकेशन करने वाले आवेदक को help मिलेगी।

***