पिछड़े वर्ग के छात्रो के लिए वसतिगृह योजना याने की हॉस्टल फॉर्म ऑनलाइन भरना जरुरी होता है. उसी जरुरत को ध्यान में रखते हुए Government hostel admission form online 2024-25 कैसे भरे यह इस पोस्ट में बताया गया है.
महाराष्ट्र भार में कई गवर्नमेंट हॉस्टल और प्राइवेट hostels है जिसमे लाखो छात्र एडमिशन लेने के लिए कतार में रहते है.
किसी भी सरकारी हॉस्टल में दाखिला पाने के लिए फॉर्म भरना जरुरी होता है, इसीलिए पहले hostel admission form format को प्राप्त करे या ऑनलाइन submit करे उसके बाद ही प्रवेश मिलता है.
जो भी चाहते है hostel admission form online 2024-25 भरना पहले इस पोस्ट को ध्यानपूर्वक पढ़े.
Mahaeschol.maharashtra.gov.in hostel list में आपका नाम तभी आएगा जब students hostel admission form online 2024 के लिए पंजीकरण करेंगे.
- जरुर पढ़े – Maharashtra Government Polytechnic Admission.
आर्टिकल के मुख्य विषय.
महाराष्ट्र गवर्नमेंट हॉस्टल ऑनलाइन एडमिशन.
सामाजिक न्याय व विशेष सहाय्य विभाग की तरफ से ही नहीं बल्कि महाराष्ट्र शासन के स्तर पर अनेक विभाग हॉस्टल एडमिशन योजना को बढ़ावा दे रहे है.
जिन छात्रो को government college hostel admission नहीं मिलता है तो swadhar yojna के नाम से भी एक योजना लागु की गयी है.
एसे अनुसूचित जाती और बौध छात्र को गवर्नमेंट हॉस्टल मे एडमिशन न मिल पाने पर 30 हजार से भी ज्यादा का लाभ स्वाधार योजना के अंतर्गत दिया जाता है.
आज भी कई samaj kalyan hostel pune, maharashtra जैसे कई शासकीय होस्टल्स बनाये गए है जैसे dr babasaheb ambedkar hostel pune, government hostel in nagpur आदि.
Maharashtra hostel registration process 2024-25 में बदलाव किया जायेगा Because corona virus impact की वजह से. यह वह virus है जिसने worldwide सबको झकझोर रख दिया है.
Maharashtra Government hostel online form 2024 last date.
हॉस्टल एडमिशन फॉर्म ऑनलाइन भरने के प्रक्रिया हर वर्ष जुलाई-अगस्त मे start की जाती है. यहा प्रवेश पाने के लिए हर उमीदवार को online application करना जरुरी होता है.
महाराष्ट्र भर मे अलग-अलग जिल्हे मे दिए गए लिस्ट नुसार कई हॉस्टल उमीदवारो को entry देते है जो government hostel admission eligibility criteria पर पूरा पाया जाता है.
छात्रावास में ऍडमिशन करने वाले students को सभी सुविधाएं मुफ्त प्रदान की जाती हैं.जरूरतमंद छात्रों को online website पर छात्रावास में प्रवेश के लिए आवेदन करना चाहिए.
- Government hostel admission के लिए हर महाराष्ट्र उमीदवारो को प्रवेश लेने का मौका मिलता है.
- सभी original documents की पुष्टी की जाएगी.
- आय सीमा भी प्रवेश के लिए निर्भर करती है, इसीलिए age limit cross नहीं होनी चाहिए.
- वे छात्र जो सबसे पहले गवर्नमेंट छात्रावासों में प्रवेश लेने का मौका पाने के लिए ऑनलाइन आवेदन करते हैं उन्हे सबसे पहले एडमिशन मिलेगी, क्योंकि समाज कल्याण छात्रावासों में हमेशा सीमित सीटें होती हैं, इसलिए जल्द से जल्द सभी उमीदवारो आवेदन करें इसके लिए देर कभी न करें.
- उम्मीदवार reservation और gender के अनुसार आवेदन कर सकते हैं यदि महिलाओं के लिए एक छात्रावास है तो केवल उसमे महिला उम्मीदवार ही आवेदन कर सकती हैं। यदि पुरुष के लिए कोई छात्रावास है तो केवल पुरुष उम्मीदवार ही आवेदन कर सकते हैं. लेकिन एक बात यदि पुरुष और महिला दोनों के लिए एक ही government hostel है तो सभी उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं.
Mahaeschol.maharashtra.gov.in hostel list.
महाराष्ट्र hostel admission form online 2024-25 के लिए application करने से पहले उमीदवारो को जान लेना चाहिए की जिस college मे उन्होंने एडमिशन लिया है उसके आसपास कौनसे government hostels उपलब्ध है. एसा करने से आपको कहा प्रवेश लेना चाहिए इसकी confirm जानकारी मिल जाएगी.
Sr.No | District |
1 | Ahmadnagar |
2 | Akola |
3 | Amravati |
4 | Aurangabad |
5 | Beed |
6 | Bhandara |
7 | Buldhana |
8 | Chandrapur |
9 | Dhule |
10 | Gadchiroli |
11 | Gondiya |
12 | Hingoli |
13 | Jalgaon |
14 | Jalna |
15 | Kolhapur |
16 | Latur |
17 | Mumbai |
18 | Mumbai Suburban |
19 | Nagpur |
20 | Nanded |
21 | Nandurbar |
22 | Nashik |
23 | Osmanabad |
24 | Parbhani |
25 | Pune |
26 | Raigarh |
27 | Ratnagiri |
28 | Sangli |
29 | Satara |
30 | Sindhudurg |
31 | Solapur |
32 | Thane |
33 | Wardha |
34 | Washim |
35 | Yavatmal |
ऊपर दिए गए districts मे samaj kalyan hostels उपलब्ध है आप चाहे तो सीधे यहा से उन होस्टल्स की जानकारी जान सकते है.
कक्षा 11 वीं और 10 वीं के पाठ्यक्रम मे (व्यावसायिक पाठ्यक्रमों को छोड़कर) दाखिला लेने वाले छात्रों के लिए बीए / बी.कॉम / बी.एससी। पोस्ट ग्रेजुएट / डिग्री पोस्ट ग्रेजुएट / पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री से स्नातकोत्तर / डिग्री और 12 वीं कोर्स के बाद ऐसे पाठ्यक्रमों में एमए / एमकॉम डिग्री। पाठ्यक्रम तक (व्यावसायिक पाठ्यक्रम को छोड़कर यहा पर एडमिशन दिया जायेगा.
- जरुर पढ़े – PHD Admission Complete Details.
Tribal Development Department Swayam Government Hostel admission.
हॉस्टल आवास के नए प्रवेश के लिए, आपके छात्रों को ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन पत्र भरना होगा candidates को tribal government hostel में आवेदन के लिए swayam.mahaonlinegov.in वेबसाइट पर चरणों का पालन करना होगा.
इस वेबसाइट पर ऑनलाइन पंजीकरण के लिए पहले पूछा जायेगा. ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने से पहले आपको पोर्टल पर new registration करना होगा.
एक बार सफल hostel registration के बाद, आपका नया खाता बनाया जाएगा और आपको लॉगिन आईडी और भी प्राप्त होगा.
हर उमीदवारो को ऑनलाइन पंजीकरण के लिए 2 तरीके दिए गए हैं पहल आधार-ए-केवाईसी का उपयोग करना और दूसरा अपने mobile number को aadhar card से लिंक किए हुए मोबाइल नंबर का उपयोग करके अपना स्वयं का पंजीकरण कर सकते हैं.
लेकीन इसके लिए जरूरत है कि आपका आधार नंबर आपके मोबाइल नंबर से जुड़ा हो जिससे OTP (वन टाइम पासवर्ड) के रूप में registration आपके आधार से लिंक मोबाइल पर भेजा जाएगा.
जब successfully वैध ओटीपी दर्ज करने हो जायेगा तो उसके बाद, आपको एक एसएमएस प्राप्त होगा और स्क्रीन पर भी लॉगिन आईडी और password display होगा.
महाराष्ट्र राज्य हॉस्टल एडमिशन ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया.
एक बात का ध्यान रहे आपका मोबाइल नंबर ही आपका government hostel admission login id रहेगा और password आपके द्वारा बनाया गया होगा.
Step 1.
- Create New Login,
- पंजीकरण के बाद login id और password दर्ज करे.
- लॉग इन होने के बाद आवेदन की शुरुवात करे.
Step 2.
- बाद मे अपना हॉस्टल एडमिशन ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरें
- और आवेदन मे अपने बैंक खाते का विवरण बहुत सावधानी पूर्वक से दर्ज करें.
- आवेदन भरने के बाद सभी अनिवार्य hostel admission documents को upload करे.
- अंत मे ऑनलाइन application और दस्तावेज upload करने पर आवेदन को submit करे.
- जैसे ही होस्टल एडमिशन form submit होगा आपको मोबाइल पर एक SMS प्राप्त होगा वही acknowledgement receipt रहेगी.
हॉस्टल एडमिशन के लिए उमीदवारो के लिए एक जरुरी सूचना government hostel admission form 2024 भरने के बाद आवेदन और जरुरी दस्तावेज जमा करने के लिए आपको संबंधित छात्रावास का दौरा करने की आवश्यकता है.
यदि गवर्नमेंट हॉस्टल में दाखिला कैसे ले यह आपको पूरी जानकारी चाहिए तो आपको ऑनलाइन हॉस्टल एडमिशन फॉर्म कैसे भरा जाता है यह पढ़ना चाहिए.
- जरुर पढ़े – Post SSC Diploma Admission Details.
ज्यादा जानकारी के लिए छात्र दिए गए department की official website पर विजिट करे जिनकी लिंक ऊपर दी गयी है. आशा करते है आपको Maharashtra government hostel admission की जानकारी पसंद आयी होगी.
***
Respected sir / ma’am
I am MCM/1st year student
Please hostel me no. Kab tak lagne wala hai batav n please
Online jobs