आज के आर्टिकल मे मौजूद जानकारी Mahadbt Scholarship Complaints (Grievance) Online Register कैसे करे इस पर आधारित है.
जब से Government Of Maharashtra ने साल 2017-18 से Mahadbt.gov.in इस वेबसाइट पर सभी Scholarship Schemes को Migrate किया है तबसे Online Scholarship मे बेहद ही Transparency आई है.

Mahadbt Website पर Social Justice Department, Tribal Department, Minority Department हो या अन्य कोई भी Scholarship Department सभी योजनाये आपको इसी वेबसाइट पर मिल जाएँगी जिसमे आप पात्र हो तो आवेदन अप्लाई कर सकते है.
आर्टिकल के मुख्य विषय.
Mahadbt Scholarship Problems.
किसी भी लाभ को प्रधान करने के लिए transparency तो जरुरी है पर इसी Transparency के साथ-साथ छात्रो को कई दिक्कतो का भी सामना करना पढ़ रहा है जिसमे कुछ दिक्कते आम दिखाई दे रही है जो काफी सारे छात्रो को Scholarship Form भरते समय आ रही है.
इस तरह की समस्या का समाधान कैसे करे इसके लिए उन्हे Mahadbt Grievance Online Register कैसे करे यह जानना जरुरी हो जाता है.
क्योकि हर समस्या जो Scholarship Application भरने मे आ रही है, उन सभी के लिए Mahadbt Grievance / Help desk से रिप्लाई करना आवश्यक हो जाता है जिससे Mahadbt Website Problems को Expert ठीक कर सके.
हमारे ब्लॉग पर भी काफी ज्यादा संख्या मे Mahadbt Scholarship Problems के कमेंट्स प्राप्त हो रहे है, जिनमे अधिक तर Technical Problems है और बाकि Aadhar और Bank Account Linking से जुडी समस्याए है.
जिनकी वजह से छात्रो को Mahadbt Scholarship Application Pending पड़ा हुवा है. हमने लगभग उन सभी कमेंट्स के समाधान हेतु हमारी तरफ से रिप्लाई किये है जिससे कई सारे Mahadbt Scholarship Grievance Add करने के बाद कैसे Problems दूर किये गए है बताया गया है.
साथ ही साथ ज्यादा अक्सर पूछे जाने वाले सवाल पर भी एक आर्टिकल लिखा है जो आप यहा से पढ़ सकते है.
महाराष्ट्र स्कॉलरशिप नही मिलने के कारण?
लेकिन कई समस्याए एसी भी है जिन्हें सिर्फ Expert ही अपनी तरफ से कर सकते है. तब क्या करे जब Scholarship Problem Solution ही ना मिले?
हमने इसके बारे मे भी एक आर्टिकल पब्लिश किया है जिसका नाम है Mahadbt Frequently Asked Questions जिसमे हाल ही मे पूछे गए सवालो के जवाब दिए गए है.
ज्यादा जानकारी के लिए आपको वह अवश्य पढ़नी चाहिए क्या पता आपकी समस्या का भी समाधान आपको वही से मिल जाये. जिन समस्या का सामना छात्र कई दिन से कर रहे है उनके बारे मे Mahadbt Helpdesk Portal पर Mahadbt Scholarship Complaints Register कैसे करे?
यह कई छात्रो को अब तक नही पता जिसकी वजह से उन्हे अपना Scholarship Form Submit करने मे Problems आ रही है.
Mahadbt Scholarship Complaints Register कैसे करे यह जानने से पहले चलिए अब जानते है की आम तौर पर छात्रो को कौनसी समस्याओ का सामना ज्यादा करना पढ़ रहा है.
महाराष्ट्र स्कॉलरशिप फॉर्म प्रॉब्लम.
ऑनलाइन पोर्टल है तो समस्याए तो आने ही वाली है but वह कौनसी आती है वह पता होना चाहिए. क्या आपके साथ निचे दिए गए problem उत्पन्न हुए थे? क्या आपका आवेदन सही complete हो पाया? क्या आपको स्कॉलरशिप अमाउंट मिल गयी? आदि.
Mahadbtmahait Scholarship Problems.
- Mahadbt Scholarship New Registration के बाद लॉग इन करने पर Please check login credentials ऐसा डिस्प्ले होना..
- Aadhar Number मोबाइल नंबर से और बैंक खाते से लिंक होकर भी Mahadbt Scholarship Login मे लिंक नही दिखाना.
- Aadhar OTP Verification के समय Unable To Connect, Unable to connect your application please check your internet connection एसा Error Generate होना.
- Scholarship Login Application मे Closed Bank Account का Link Update डिस्प्ले होना.
- Biometric Finger Print Device Installation और User Id और Password Generate करने मे दिक्कते आना.
- SSC, Hsc Validation मे प्रॉब्लम आना, Validate ना होना.
- महाडीबीटी छात्रवृत्ती लॉग इन करते समय Chek Log in Credentials एरर का दिखाना और लॉग इन न होना.
- Any Other Problems. (अगर इनके अलावा कुछ नयी समस्या आती हो तो कमेंट करके हमें बताये).
इस तरह से ऊपर दिए गए Problems छात्रो को Scholarship Form भरने मे आ रहे है जिनका समाधान सिर्फ Mahadbt Website की तरफ से हो सकता है.
अब ऐसे समय पर छात्र यह सवाल करते है की महाराष्ट्र स्कॉलरशिप पोर्टल Helpdesk पर Mahadbt Scholarship Problems के बारे में Grievance Register कैसे करते है.
Mahadbt Scholarship Problem Solution Ke Liye Complaint Register Kaise Kare?
Mahadbt Scholarship Complaints Register करने की ज्यादा जानकारी के लिए निचे दिए गए पॉइंट्स को फॉलो करे और आपको आने वाली समस्या को विस्तार से Screenshot के साथ पोर्टल Helpdesk पर भेज दीजिये.
जिससे आपकी प्रोब्लेम्स का समाधान जल्द से जल्द हो सके. ध्यान रहे Grievance Register करने के बाद डेली लॉग इन करके अपनी समस्या का समाधान हुवा है या नहीं यह जाचते रहे.
क्योकि आपकी समस्या का समाधान तो कर दिया जायेगा लेकिन आपको किसी भी तरह का कोई रिप्लाई ना भी प्राप्त हो तो प्रॉब्लम सलूशन मिलनेके बारे मे आपको पता चल पाए.
ज्यादा तक इसका इस्तेमाल mahadbt redeem voucher के लिए किया जा रहा है because काफी तकलीफ और सही एप्लीकेशन फॉर्म process के बाद भी benefits प्राप्त नहीं हो रहे है.
अगर आपके साथ भी कुछ एसा होता है तो यही तो एकमात्र तरीका है जो आपकी सहायता करेगा.
अपनी स्कॉलरशिप आवेदन की समस्या का पंजीकरण कैसे करे.
बेहद आसान तरीका है अपनी समस्या को ऑनलाइन technical टीम तक पहुचाना. आप चाहे तो सीधे अपने Maha DBT Login के जरिये भी यह form भर सकते है तथा यही Without पंजीकरण भी हो जाता है.
वेबसाइट खोलिए.
- सबसे पहले Mahadbt Scholarship Complaints Register करने के लिए mahadbt.maharashtra.gov.in इस वेबसाइट पर विजिट कीजिये.
फॉर्म ओपन करे.
- दूसरी स्टेप मे सबसे ऊपर हैडर मे Grievance / Suggestion इस ऑप्शन पर क्लिक कीजिये.
आपकी जानकारी भरे.
- Grievance पर क्लिक करने के बाद आपको अगली स्टेप मे निचे दिखाई गयी इमेज की तरह विंडो ओपन होगी जो Grievance / Register Your Complaint की जानकारी भरने के लिए होगी.
- आपका Name दर्ज करिए.
- आपकी Email ID भरिये.

- State लिखिए.
- District Name भरिये.
- City नेम लिखिए.
- Mobile No दर्ज करिए.
समस्या लिखिए.
- Grievance/Complaint Type चुनिए जिसमे आपको समस्या आ रही है.
- Grievance/Complaint Comment मे विस्तार से जानकारी भरिये की आपको कौनसी समस्या Scholarship Form भरने मे आ रही है.
- Choose file to Upload मे Mahadbt Scholarship Problem Screenshot अपलोड कर दे.
- Submit पर क्लिक करे.
We Hope अब आप सभी Candidates जान गए होंगे की महाराष्ट्र स्कॉलरशिप अमाउंट received न होने पर क्या करे? तथा किसी भी प्रकार के Other Issues Solve करने के लिए आगे कैसे बढे.
महाडीबीटी स्कॉलरशिप के बारे में:-
हमारे ब्लॉग के माध्यम से हमारा हमेशा से यही प्रयास रहा है की हमारे पाठको तक सही जानकारी पहुचाइ जाए और Education से जुड़े महत्वपूर्ण अपडेट छात्रो तक पहुचाये जाये. छात्रो से अनुरोध है की हर नए बदलाव मे पहले समस्या का सामना थोड़े दिन के लिए करना पढ़ता है लेकिन आगे चलकर वह सभ-कुछ ठीक हो जाता है.
इसीलिए ज्यादा Panic न हो और अपनी समस्या को विस्तार से Maharashtra Scholarship Complaints Registration के माध्यम से Mahadbt Helpdesk पर भेज दे. थोड़े दिन के लिए इंतजार करे आपकी प्रॉब्लम का समाधान जरुर हो जायेगा.
इसप्रकार से Mahadbt Scholarship Complaints Online Register कैसे करते है यह आर्टिकल ख़त्म हुवा. आशा करते है यह पोस्ट आपको पसंद आयी होगी. अगर आर्टिकल आपको पसंद आया है तो कृपया पोस्ट को सोशल मीडिया मे जरुर शेयर करे तथा इसीप्रकार की Mahaonline complaint और Mahadbt Last Date के बारे मे Latest Notification के ब्लॉग को सब्सक्राइब करना ना भूलिए.
***
Hello sir mi Rakesh deore sir mi 2015 la direct second year la admissions ghetle diploma la tr mla tyanntr 2 year gap padla ani ata mi 3year la astananta scholarship form bharla tr form sumbit krtana mla 2 year gap not allowed mahnto ahe ani maze je income ahe te 6lakh parynt ahe tr mg sir mla form bharta yeyil ka.. Ani category obc ahe.. Sir plz.. Mla ya question che lavkr answer dya
back to back 2 year drop aslyas eligible rahnar nahi.
Sir mera mera profile 100 % dikha raha hai lekin mera current course education delete may mera current year select nahi ho raha hai or mera document bhi edit ya delete ka option nahi aa raha hai sir may kya kru
Sir
Mei ne scholarship submit krdi hai pr tution fees show nahi horaha hai dbt me bhi solution bheja pata nahi ku nahi batara hai benefit doosre ki bataya hai
contact your college.
Sir
Jo schoarship me adhar card link to jan ganna adhar aesa kuch show krra hai use yes krna hai yaa No
yah yes karo ya no koi problem nahi hai. aap yes kar sakate hai.
Please koni sangu sakal ka last date kay ahe scholarship cha form chi.
check mahadbt last post here.
sir nmera marksheet missing hai to mai xwrox copy scan kr sakta hu kya aur nahi to kya karna chahiye
Please koni sangu sakal ka last date kay ahe scholarship cha form chi.