प्रिय पाठक, स्वागत है आपका आज की पोस्ट Mahadbt Scholarship Portal Complete Details पर. महाराष्ट्र शासन के द्वारा सन 2024 से सभी छात्र के लिए एक DBT Portal पर Aadhar OTP और Biometric माध्यम से Scholarship Form Apply कर सकते है. यह स्कॉलरशिप पहले मास्टेक कंपनी द्वारा करार के तौर पर यह सुविधा दे रही थी.

अभी इस साल याने 2024-24 से Maharastra Government और mahadbtmahait cell द्वारा सभी तरह की स्कॉलरशिप एक ही Mahadbt.gov.in Portal पर माइग्रेट किया गया है मतलब एक छत्र मे सारी सुविधाएं सरकार ले आयी है जिससे सभी स्टेप्स पर निगरानी रखी जाएगी.
आर्टिकल के मुख्य विषय.
MahadbtMahait Gov In Portal.
हर साल एक नया Mahadbt Scholarship Portal सभी के लिए सिरदर्द बनता जा रहा है. लेकिन अगर आप इस पोस्ट को ध्यानपूर्वक पढेंगे तो आपको इस सरदर्द से पूरी तरह से छुटकारा मिल जायेगा.
हमें बताइए आपको mahadbt mahait scholarship form भरने के दौरान जो भी समस्या आ रही है.
हमने सभी Mahadbtmahait scholarship problems को एकत्रीत किया है और उनका समाधान इस आर्टिकल के अन्दर देने का प्रयास किया है. आशा करते है आपके सभी सवालो के जवाब इसमें शामिल हो.
अगर कुछ सवाल mahadbt scholarship form से जुड़े हुए छुट जाते है तो निचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करे.
महाडीबीटी पोर्टल से रिलेटेड छात्रो और लोगो के मन मे आने वाले टेक्निकल सवालो पर आज यह पोस्ट है. अगर इससे अलग कोई सवाल आपके मन मे है तो कृपया निचे दिए गए कमेंट बॉक्स मे कमेंट करे.
जल्द ही हम Mahadbt Scholarship Expert और Social Justice Department की मदत से आपकी समस्या का समाधान करने का प्रयत्न करेंगे.
Mahadbt – Aaple Sarkar Portal.
जी है यही नाम है महाराष्ट्र स्कॉलरशिप पोर्टल का. कई सवाल है जो उमीदवारो को अपने एप्लीकेशन को भरने मे बाधा बन रहे है. क्या है वह हमेशा पूछे जाने वाले सवाल देखते है.
Mahadbt Scholarship Form Website कौनसी है.
स्कॉलरशिप आवेदन के लिए mahadbt.maharashtra.gov.in इस वेबसाइट पर विजिट करे.
Mahadbt Scholarship Website पर Scholarship Registration और Scholarship Apply कब करे.
Mahadbt Portal अभी Permanently Launch कर दिया गया है. आप अभी Mahadbt.gov.in इस वेबसाइट पर स्कॉरशिप फॉर्म एप्लीकेशन ऑनलाइन भर सकते है.
Mahadbt वेबसाइट पर कितने प्रकार की स्कॉरशिप अप्लाई कर सकते है.
महाडीबीटी पोर्टल पर साल 2018-19 से सभी तरह की प्री-मैट्रिक, पोस्ट-मैट्रीक, मैट्रिकोत्तर, माइनॉरिटी, ट्राइबल , डॉ पंजाबराव देशमुख अल्लौंस Scholarship यहा तक की इबीसी स्कालरशिप भी Mahadbt mahait gov in इस वेबसाइट पर अप्लाई कर सकते है. मतलब एक छत के निचे सारा परिवार.
क्या Mahadbt.gov.in Website पर स्कॉलरशिप रजिस्ट्रेशन और एप्लीकेशन बिना आधार के कर सकते है?
बिलकुल कर सकते है, अब आप बिना UID या EID के आप Mahadbt Scholarship Registration या स्कॉलरशिप ऍप्लिकेशन कर सकते है. ऑप्शनल केस मे आपको Biometric Device Fingerprint Registration का ऑप्शन दिया गया है जिसकी मदत से आप बिना आधार के Scholarship Login बना सकते है.
Mahadbt Last Date Kya Hai? Mahadbt Website Scholarship Application Last Date Kya Hai?
Mahadbt Scholarship Last Date की अभी कोई Official Announcement नही है लेकिन Maharashtra State Education Department के लैटर के अनुसार लास्ट डेट Declared हो गयी है है.
अभी देखे Mahadbt Last Date क्या है. यह ख़त्म होने से पहले जल्द से जल्द अपने Pending या New Scholarship Application को Submit करे.अगर Mahadbt Scholarship Login मे बैंक अकाउंट नंबर आधार लिंक और मोबाइल नंबर लिंक ना दिखाई दे तब क्या करे?
आधार लिंक ना होना Technical Issue है. ऐसा होनेपर नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे.
स्कॉलरशिप से आधार लिंक नहीं है तो यह करे काम.
- Mahadbt Login करे.
- View Profile पर क्लिक कीजिए.
- Update Profile पर क्लिक करिये.
- Aadhar Number दर्ज करिये.
- Send OTP पर क्लिक कीजिये.
- Verify OTP पर कीजिये.
- Popup Generate होगा Ok पर क्लिक कीजिए
- लास्ट में Profile Information दिखाई देगी उसके नीचे Update पर क्लिक कीजिये.
इतना कुछ बताने के बाद भी कई questions raise हुए है लोगो के मन में जो Mahadbtmahait gov in scholarsship को लेकर है जो निचे दिए गए है.
स्कॉलरशिप के लिए अक्सर पूछे गए सवाल.
क्या हम एक बार Create किये गए Scholarship Form को Delete कर सकते है? अगर हा तो फिर से Apply कर सकते है?
हा आप Create किये गए Scholarship Application Delete कर सकते है और फिर से Re-Apply भी कर सकते है. Scholarship Form Delete करने के लिए निचे दिए गए पॉइंट्स को फॉलो करे.
>> Mahadbt Scholarship Form Login करे.
>> Dashboard के Applied Schemes को ओपन करे.
>> Right Side मे जिस Scholarship Scheme को डिलीट करना है उसके Application ID पर क्लिक कीजिये.
>> Applied Schemes Status ऑप्शन मे Red Color के Delete Button पर क्लिक कीजिये.क्या आधार और आधार पंजीकरण स्लिप ना होनेपर स्कॉलरशिप एप्लीकेशन कर ही नही सकते?
कर सकते है. Maharashtra Government और Mahadbt Experts द्वारा यह सुविधा प्रोवाइड की गयी है जिसमे आधार या आधार पंजीकरण नंबर भी ना होने पर बायोमेट्रिक की मदत से Application कर सकते है. लेकिन ध्यान रहे आधार सभी योजनाओ के लिए अनिवार्य है हो सके तो जल्द से जल्द आधार बनवाये.
बायोमेट्रिक क्या है? क्या यह खरीदना होगा? अगर खरीदना होगा तो इसकी कीमत कितनी है?
बायोमेट्रिक एक अपने हाथो के और उंगलियों के निशान स्कैन करने वाला उपकरण है. नही आप यह आधार सेण्टर पर भी मुफ्त मे कर सकते है. अगर बार बार की झंझट से बचना चाहते है, इंस्टिट्यूट या स्कूल से जुड़े हुए है तो बायोमेट्रिक उपकरण 2500/- से 3000/- तक इस बायोमेट्रिक उपकरण कीमत हो सकती है.
Mahadbt Scholarship Login बनाने के लिए कौनसे Bio metric Fingerprint Device का इस्तेमाल कर सकते है?
Biometric Device आप चाहे वह खरीद सकते है लेकिन ज्यादातर Famous और Useful Device अभी के समय मे MFS Mantra 100 Device है जिसका इस्तेमाल Bio metric Fingerprint Registration के लिए ज्यादा किया जाता है.
Biometric Fingerprint Device कौन-कौन से Operating Systems को Support करता है?
Bio metric Device विंडोज एक्सपी पर वर्क नही करना विपरीत Windows 7, 8, 10 इनपर अच्छी तरह से सपोर्ट करता है.
क्या सच मे बायोमेट्रिक प्रक्रिया एक बडी प्रोसेस है जो काम को और ज्यादा बढाती है?
यह आपके ऊपर डिपेंड करता है आप कौनसे तरीके से Mahadbt Scholarship के लिए अप्लाई करने वाले है अगर आप Aadhar OTP के सहारे Scholarship Registration करते है तो यह भविष्य के लिए आसान और सुलभ होगा. लेकिन अगर आप बायोमेट्रिक ऑप्शन चुनते है तो इसमें आपको सब मैनुअली करना होगा इसीलिए यह प्रोसेस थोड़ी बढ़ जाती है.
Mahadbt Scholarship के बारे मे सवाल जवाब.
क्या आधार कार्ड से मोबाइल नंबर लिंक होना अनिवार्य है?
जी हा, Aadhar Authentication के लिए आधार कार्ड से आधार नंबर लिंक होना अनिवार्य है.
क्या Institutes और Colleges के लिए फिर से नए लॉगिन दिए जायेंगे?
बिलकुल, ठीक पुराणी प्रक्रिया अनुसार जरुरी बदलाव के साथ इंस्टिट्यूट और Department के लिए अलग-अलग जैसे Institute Login, Department Login दिए जायेंगे.
क्या डॉक्युमेंट्स अपलोड करना जरुरी है? अगर रिलेटेड डॉक्युमेंट्स अपलोड ना करे तो क्या अप्लाई नहीं कर सकते?
ध्यान रहे महाराष्ट्र शासन द्वारा इस Mahadbt Scholarship Portal से सभी स्टेप्स पर नजर रखी जाएगी. अगर छात्र योजना के लिए पात्र है या पात्र होना है तो डॉक्युमेंट्स अपलोड करना अनिवार्य है.
क्या सभी Educational Documents ओरिजिनल अपलोड करना जरुरी है या Zerox चल सकता है?
ऊपर दिए पॉइंट अनुसार Mahadbt Portal लॉग इन मे आपको Original Documents Upload करना अनिवार्य है. इसीलिए अगर कोई डाक्यूमेंट्स आपके पास उपलब्ध नही है या कॉलेज मे एडमिशन के समय सबमिट किये है तो उन्हें आपको हासिल करना चाहिए. आपको कॉलेज से Documents नही मिलते तो कोई बात नही उनकी मोबाइल मे छवि (ओरिजिनल फोटो) निकाले और उसे अपलोड करे.
क्या एक बार Online Scholarship Application Form होने के बाद बदलाव (Application Changes) किया जा सकता है?
नही, एक बार स्कॉलरशिप फॉर्म सबमिट होने पर उसमे किसी तरह का कोई बदलाव आप नही कर सकते. यदि आपको एसा लगता है की आपके Mahadbt Scholarship Form मे कोई भी त्रुटी रह गयी है जो गलत जानकारी की हो तो आप अपने School / College से संपर्क कर अपना आवेदन Reject (Send To Login) कर सकते है.
जिसके बाद फिर से आपको अपने लॉग इन से बदलाव करने की Authority मिल जाती है. अब आवश्यक सही बदलाव करे और फिर से Application Submit करे और कॉलेज से संपर्क करे.
क्या हम ऑनलाइन आधार मे मोबाइल नंबर बदल सकते हैं?
मोबाइल नंबर बदलने के लिए आपको पहले से ही एक मोबाइल नंबर रजिस्टर होने की जरुरत होती है जिसपर One Time Password की मदत से आप बदलाव कर सकते है. अगर आपके पास पुराना अपडेट नंबर उपलब्ध नही है तो आपको कोई भी पास के Aadhar Center पर जाना अनिवार्य हो जायेगा.
Scholarship Registration के बाद Aadhar To Mobile लिंक होकर भी लिंक नही दिखाए तो इसका क्या सलूशन क्या है?
Mahadbt Scholarship Portal पर अभी फिलाल इसका कोई Solution नही है. सिर्फ एक ही रास्ता है Mahadbt Helpdesk Tollfree Number या Mahadbt Helpdesk Email पर आपकी समस्या को Screenshot के साथ विस्तार से लिखकर ईमेल करे तथा CC मे दूसरा ईमेल [email protected] पर भेज दे जिससे हमे आपकी हेल्प करने मे आसानी हो सके. इसी के साथ-साथ scholarship Complaint Register करने के लिए इस पोस्ट को जरूर पढ़े.
महाराष्ट्र छात्रवृत्ती के बारे मे संपर्क कहा करे?
Mahadbt Helpdesk Tollfree Number और Mahadbt Scholarship Helpdesk Email पर कैसे संपर्क कर सकते है?
Mahadbt HelpDesk से संपर्क करने के लिए 18001025311 इस Tollfree नंबर पर संपर्क करे तथा कोई भी Mahadbt Scholarship समस्या को विस्तार से Screenshot के साथ ईमेल भेजने के लिए [email protected] इस इमेल पर संवाद करे.
ज्यादा विस्तार से जानकारी के लिए Mahadbt Scholarship Complaints Online Register कैसे करे इस पोस्ट को फॉलो करें.
- Related – Maha DBT Form Apply
आशा करते है ऊपर दिए गए सवालो में आपकी समस्या का समाधान जरुर शामिल होगा. हमें बताये निचे कमेंट बॉक्स में अगर इसके अलावा कोई सवाल आपको परेशान करे.
हमे ख़ुशी होगी आपके सवाल का निराकरण करने मे, mahadbt Login, form आदि हर सवाल के जवाब के लिए ब्लॉग को सब्सक्राइब करे.
जब Mahaonline scholarship Website पर Mahadbtmahit Scholarship form भरा जायेगा तब आनेवाली हर समस्या का समाधान इस पोस्ट में ऐड किया जायेगा. कृपया पोस्ट को सभी छात्रो तक पहुचाये सोशल मीडिया में शेयर करके.
इस प्रकार से mahadbt.maharashtra.gov.in- Mahadbt Scholarship Portal Complete Details की जानकारी मे ऊपर दिए गए पॉइंट्स के सवाल जवाब कवर किये गए है जो ज्यादा सताते है.
***
Sir mujhe abhi tak redeem Ka option show Nahi ho Raha hai but mere Sare friends Ka 1st installment aa chuka hai Mera redeem status abhi bhi awaiting approval show ho Raha hai help me
Help me sir
kya huwa help kya chahiye.
Sir mere login me approved application me no data available dikha Raha hai but thode din pehle wo waiting for approval dikha Raha tha but abhi tak koi bhi redeem Nahi hua haii pl,z help
Help me out
Abhi tak redeem Ka option Nahi Aaya hai sir
Dear, your Application for Scholarship for students of minority communities pursuing Higher and Professional courses(DTE) is sent back for re-verification from Desk 1 Officer at institute level.Kindly Login and check status on Aaple Sarkar DBT portal sir aisa message aaya hai what can i do after this message
Bhai aap login karake check kijiye aapke form ko phirse revert karana hoga Because kya query hai vah application status me dikhega.
Sir, redeem sal me kitne Bar ata hai
Har sal 2 bar aata hai bhai first installment and second installment.