प्रिय पाठक, स्वागत है आपका आज की पोस्ट Mahadbt GOI Post Metric Scholarship Eligibility क्या है?, Mahadbt Mahait Government of India Post Matric Scholarship Required Documents कौनसे है इस पोस्ट पर.
महाराष्ट्र स्कॉलरशिप एक लाभ है जो सिर्फ आवेदन करने वाले candidates को दिया जाता है ना कि सभी Students के लिए. इसलिए ध्यान पूर्वक इस जानकारी को पढ़े.
हर साल के बदलते नियमो और प्रोसेस को देखते हुए सभी पात्र छात्रो को इस पोस्ट को ध्यानपूर्वक और पूरा पढ़ना आवश्यक है.
हमारे वेबसाइट और HindiEduSupport Youtube चैनल पर भी इसके बारे मे कई सवाल आयी है की इस बार आखिर GOI Post Matric Scholarship Form 2024-25 कैसे अप्लाई करना है.
आप तो जानते ही होंगे की पहले से ही लौंच Direct Benefit Transfer Mahadbt Website महाराष्ट्र शासन द्वारा 2024-25 से सभी छात्रो के लिए सभी महत्वपूर्ण और लाभपात्र Scholarship Schemes एक साथ एक ही mahadbt.maharashtra.gov.in इस वेबसाइट पर जोड़ दी गयी है.
जिसमे निचे दी गयी सभी MahadbtMahait Scholarship Schemes की किसी भी योजना का फायदा लेने के लिए आपको DBT Portal पर Application करना होगा. तो चलिए जानते है Mahadbt Portal पर कौनसी-कौनसी स्कॉलरशिप स्कीम्स जोड़ी गयी है.
> Read – Apply Online For Mhadbt Schemes.
आर्टिकल के मुख्य विषय.
Maharashtra Scholarship 2024-25.
महाराष्ट्र सरकार द्वारा शिक्षा के लिए जरूरतमंद छात्रो को अलग-अलग निचे दी गयी छात्रवृत्ती की माध्यम से वित्तीय सहायता प्रदान करना आरंभ किया हुवा है. एसे कई Backward Class Students होते है जो आर्थिक दशा के चलते अधूरी पढाई छोड़ देते है.
इसीलिए देश मे बढ़ते Education Drop Leakage को कम करने के लिए यह कदम उठाया गया है. सभी पात्र छात्रो के उच्च शिक्षा के प्रती उनके मन मे जुनून बनाये रखना, छात्रों को शिक्षा के माध्यम से जीवन के मुख्यधारा में जाने का अवसर प्रदान करना, पारदर्शिता, समन्वय और देरी से बचने के लिए छात्रवृत्ति योजना का अवलंब किया गया है.
इनमे Tuition Fees, Exam Fees, और Maintenance Allowance आदि लाभ इन Scholarship Schemes मे दिया जाता है.
Sr.No | Scheme Name | Department Name |
1 | Assistance to Meritorious Students scholarship – Junior Level | Directorate of Higher Education |
2 | Dr Panjabrao Deshmukh Hostel Maintenance Allowance | Directorate of Medical Education and Research |
3 | Dr Punjabrao Deshmukh Vastigruh Nirvah Bhatta Yojna(DTE) | DTE |
4 | Education Concession to the Children Freedom Fighter | Directorate of Higher Education |
5 | Education Concession to the Children of Ex-Servicemen | DHE |
6 | Eklavya Scholarship | DHE |
7 | For SBC Students Tuition Fees and Examination Fees | VJNT,OBC, SBC Welfare Department |
8 | Government of India Post-Matric Scholarship | Social Justice and Special Assistance Department |
9 | Government Research Adhichatra | Directorate of Higher Education |
10 | Government Vidyaniketan Scholarship | DHE |
11 | Jawaharlal Nehru University Scholarship | Directorate of Higher Education |
12 | Maintenance Allowance for student Studying in professional courses | Social Justice and Special Assistance Department |
13 | Merit Scholarships for Economically Backward Class Students | School Education and Sports Department |
14 | MH State Minority Scholarship Part II (DHE) | Minority Development Department |
15 | Open Merit Scholarships in Junior College | School Education and Sports Department |
16 | Payment of Maintenance Allowance to VJNT and SBC Students Studying in Professional Courses and Living in Hostel Attached to Professional Colleges | VJNT,OBC and SBC Welfare Department |
17 | Post Matric Scholarship Scheme (Government Of India ) | Tribal Development Department |
18 | Post Matric Scholarship to OBC Students | VJNT,OBC and SBC Welfare Department |
19 | Post Matric Scholarship to SBC Students | VJNT,OBC, SBC Welfare Department |
20 | Post Matric Scholarship to VJNT Students | OBC, VJNT, and SBC Welfare Department |
21 | Post-Matric Scholarship for persons with disability | Social Justice and Special Assistance Department |
22 | Post-Matric Tuition Fee and Examination Fee (Freeship) | Social Justice and Special Assistance Department |
23 | Rajarashi Chhatrapati Shahu Maharaj Shikshan Shulkh Shishyavrutti Scheme | Directorate of Higher Education |
24 | Rajarshi Chhatrapati Shahu Maharaj Merit Scholarship for students studying in 11th & 12th standard of VJNT & SBC category | VJNT,OBC and SBC Welfare Department |
25 | Rajarshi Chhatrapati Shahu Maharaj Shikshan Shulkh Shishyavrutti Yojna(EBC) | Directorate of Technical Education |
26 | Rajarshri Chhatrapati Shahu Maharaj Fee Reimbursement Scheme | Directorate of Medical Education and Research |
27 | Rajarshri Chhatrapati Shahu Maharaj Merit Scholarship | Social Justice and Special Assistance Department |
28 | Scholarship for students of minority communities pursuing Higher and Professional courses(DMER) | Minority Development Department |
29 | Scholarship for students of minority communities pursuing Higher and Professional courses(DTE) | Minority Development Department |
30 | Scholarships to Meritorious students possessing Mathematics /Physics | Directorate of Higher Education |
31 | State Government Daxshina Adhichatra Scholarship | DHE |
32 | State Government Open Merit Scholarship | Directorate of Higher Education |
33 | Tuition Fee & Exam Fee for Tribal Students ( Freeship) | Tribal Development Department |
34 | Tuition Fees and Examination Fees to OBC Students | VJNT,OBC and SBC Welfare Department |
35 | Tuition Fees and Examination Fees to VJNT Students | OBC,VJNT and SBC Welfare Department |
36 | Vocational Education Fee Reimbursement | Tribal Development Department |
37 | Vocational Education Maintenance Allowance | Tribal Development Department |
इस प्रकार से ऊपर दी गयी कौनसी योजना के लिए आप पात्र है इसके लिए ज्यादा जानकारी के लिए जिस स्कूल या कॉलेज मे आपने एडमिशन लिया है उनसे संपर्क करे और तभी किसी भी योजना के लिए ऑनलाइन अप्लाई करे.
Mahadbt Government of India Post Matric Scholarship Eligibility.
Mahadbt.maharashtra.gov.in Website पर Apply करने से पहले आप पात्र है की नहीं यह जरुर चेक करले.
कई छात्र पिछले कोर्स मे असफल हो जाते है या किसी कारणवश कोर्स को अधुरा छोड़ देते है तो वह निचे दिए गए भारत सरकार पोस्ट मेट्रिक योजना के पात्रता मापदंडो को ध्यानपूर्वक पढ़े.
क्योकि अगर आप इन्हें नहीं पढेंगे तो आपको आगे चलकर बेहद बड़ा आर्थिक लाभ से चूकना पढ़ सकता है.
Eligibility Criteria For GOI Post Matric Scholarship Scheme :
महाराष्ट्र राज्य मे हर आवेदक को योजना के लिए आवेदन करने के लिए पात्रता मानदंड चेक करना होगा Because यदि वह इसमें eligible है तो तभी वह scholarship form maharashtra portal पर apply कर सकेगा.
मुख्य क्राइटेरिया.
- माता-पिता / आवेदक की वार्षिक आय 1 लाख रुपये या कम होनी चाहिए.
- आवेदक महाराष्ट्र राज्य का निवासी होना चाहिए.
- Government Of India Post Matric Scholarship Application के लिए SC/VJNT/OBC/SBC छात्र अप्लाई करने के पात्र रहेंगे अन्य नहीं.
- भारत सरकार स्कॉलरशिप लाभ पाने के लिए Professional Courses मे प्रवेश पाने वाले छात्रो मे सिर्फ Centralized Admission Process (Cap) ही आवेदन करे.
- आवेदकों को भारत सरकार पोस्ट-मैट्रिक स्कॉलरशिप के लिए सरकार द्वारा अनुमोदित Courses के लिए ही लाभ दिया जायेगा.
जरुरी पात्रता.
- इस योजना के तहत आवेदकों को किसी अन्य छात्रवृत्ति / योजना के लिए स्वीकार कर दिया जायेगा.
- Government Of India Post Matric Scholarship के लिए केवल दो बच्चे (a) किसी भी लड़की आवेदक की अनुमति है, (b) लड़के आवेदक एक मान्य है और माता-पिता के अधिकतम 2 बच्चे ही छात्रवृत्ति के लिए पात्र होंगे.
- इस योजना के लिए रेगुलर वर्ष के लिए 75% Attendance होना चाहिए.
कोर्स को लेकर पात्रता मानदंड.
- यह लाभ सिर्फ तब ही मिलेगा जब तक कि आवेदक एक कोर्स पूरा नहीं कर लेता है. जैसे 11 वीं, 12 वीं Arts – BA, MA, एम फिल, P.hd. etc.अगर आवेदक ने बीए और बीएड कोर्स पूरा किया है और बाद में एमए के लिए प्रवेश लेने के बाद, एमए पाठ्यक्रम के लिए उन्हें Govt Of India Post Matric Scholarship के लिए अनुमति नहीं दी जाएगी.
लेकिन B.ed के बाद MBA में प्रवेश के बाद, यह लाभ पाने के लिए योग्य हो सकता है क्योंकि यह एक professional postgraduate course है.
- आवेदक भारत सरकार पोस्ट मेट्रिक छात्रव्रुत्ती के लिए योग्य तभी होगा यदि वह Non – Professional Course से Professional Courses के लिए प्रवेश लेता है. लेकिन इसके विपरीत अगर आवेदक Non – Professional Courses से Professional Courses के लिए प्रवेश लेता है तो वह इस लाभ के लिए योग्य नहीं होगा.
शुल्क और कोर्स के बारे में.
- इस योजना का लाभ पाने के लिए एक कोर्स को पूरा करना जरुरी होगा.
- यदि आवेदक विशेष वर्ष में विफल रहता है तो उसे उस विशेष शैक्षनिक वर्ष के शिक्षण शुल्क, परीक्षा शुल्क और रखरखाव भत्ता मिलेगा, लेकिन उसे तब तक लाभ नहीं मिलेगा जब तक उसे अगली उच्च श्रेणी में नहीं भेजा जाता है.
इस प्रकार से जब तक आवेदक इन eligibility criteria को पूरा नहीं करेगा वह आवेदन के लिए पात्र नहीं है.
GOI Post Matric Scholarship Form Apply कैसे करे.
सबसे पहले एक बात का ध्यान रखे GOI Post Matric Scholarship Application Process अब पूरी तरह से बदल चुकी है. अगर आप SC Students है तो आपको अलग Department चुनना पढ़ेगा और बाकि OBc,SBC,VJNT को अलग डिपार्टमेंट चुनना होगा.
चलिए देखते है Mahadbt Scholarship Portal पर पोस्ट मेट्रिक स्कॉलरशिप फॉर्म कैसे अप्लाई करना है.
- सबसे पहले तो mahadbt.maharashtra.gov.in पर विजिट कीजिये.
- Mahadbt Scholarship Registration कीजिये और लॉग इन करके Profile Details भरिये.
- आवश्यक Personal Details, Course Details, Address Details, Cast Details आदि जाकारी भरिये.
- प्रोफाइल को Save बटन पर क्लिक करके जतन करिए.
- अब All Scheme पर क्लिक कीजिये.
इस प्रकार से सभी SC/OBC/SBC/VJNT Candidates प्रोसेस करे लेकिन इसके बाद SC Category के लिए अलग डिपार्टमेंट को अप्लाई करना है और OBC/SBC/VJNT छात्रो को अलग डिपार्टमेंट को सेलेक्ट करना है जैसा निचे बताया गया है.
OBC/SBC/VJNT उमीदवारों के लिए.
- सबसे पहले VJNT,OBC and SBC Welfare Department को चुनिए.
- अगर OBC उमीदवार GOI Post Matric Scholarship Apply करना चाहता है तो Post Matric Scholarship To OBC के लिए आवेदन करे.
- If Candidate SBC उमीदवार यह आवेदन करना चाहता है तो Post Matric Scholarship To SBC पर क्लिक करके आगे बढे.
- अगर VJNT उमीदवार है तो सीधे Post Matric Scholarship To OBC के लिए आवेदन करे.
- Search पर क्लिक कीजिये सही scheme चुनने के बाद.
- Take Action के अन्दर Apply पर क्लिक करते ही आगे की जानकारी भरे.
- अंतिम स्टेप मे एप्लीकेशन Submit कर दे.
इस प्रकार से ऊपर दिए गए प्रवर्ग के छात्र ऑनलाइन पोस्ट मेट्रिक स्कॉलरशिप आवेदन कर सकते है. चलिए इसी scheme के लिए Scheduled Caste (SC) उमीदवारो को कैसे आवेदन करना होगा.
SC Students के लिए.
- सबसे पहले Social Justice And Special Assistance Department को चुनिए.
- Post Matric Scholarship To SC चुनिए.
- Search पर क्लिक कीजिये.
- सही scheme चुनने के बाद Take Action मे Apply पर क्लिक करे.
- जरुरी जानकारी भरिये.
- अंतिम स्टेप मे एप्लीकेशन Submit कर दीजिये.
क्यों है ना आसान Mahadbt Form GOI Post Matric Scholarship भरना. अगर आपको अभी कही कोई समस्या है तो आप हमारे Post Matric Scholarship Detail जानकारी को जरुर पढ़े.
Mahadbte GOI Post Matric Scholarship Eligibility:
महाराष्ट्र छात्रव्रुत्ती के लिए पात्रता मानदंड को पुरे किये बिना किसी भी beneficiary को लाभ नहीं दिया जा सकता.
अगर गलती से दिया भी जाता है तो वह refund करने का अधिकार SIT को होता है. तो चलिए देखते है महाडबट स्कॉलरशिप के लिए क्राइटेरिया क्या है.
यह स्कॉलरशिप पात्रता मानदंड को पूरा करना होगा.
- आवेदक महाराष्ट्र राज्य का निवासी होना चाहिए.
- applicants के माता,पिता, परिवार की सालाना income scheme के अनुसार होनी चाहिए.
- पिछले कोर्स को अधुरा रखने पर वह इस योजना के पात्र नहीं होंगे if उन्होंने पहले लाभ लिया होगा.
- आधार कार्ड होना compulsory है.
- aadhaar number को mobile number और बैंक खाते से link होना चाहिए.
- candidates reserve category से है तो जाती प्रमाणपत्र होना चाहिए.
- आवेदक को सरकार द्वारा अनुमोदित कॉलेजों से पोस्ट मैट्रिक शिक्षा प्राप्त करनी चाहिए.
Maha dbt छात्रवृत्ती फॉर्म अप्लाई करने के लिए दिए गए पात्रता मानदंड को आवेदक को पूरा करना होगा. चलिए अब देखते है इस योजना के लिए दस्तावेज कौनसे लगते है.
List of required documents for Maharashtra Scholarship:
हमारे कई पाठको और छात्रो ने हमसे Scholarship Required Documents कौनसे-कौनसे है इस बारे मे कमेंट के माध्यम से सवाल किये है और हमसे Request की थी की इस लिए भी एक पोस्ट जरुर लिखे जिससे सभी को फायदा हो. तो चलिए जानते है
इस योजना का लाभ लेने के लिए कौन-कौन से डाक्यूमेंट्स जरुरी होते है. देखते है विस्तार से यहाँ पर सभी दस्तावेजो की लिस्ट दी गयी है.
List of Documents for Government of India Scholarship.
- पिछले वर्ष की Original LC/TC.
- Caste Certificate / जाती प्रमाणपत्र.
- Non-Creamy Layer Certificate (Valid up to 31 March)
- Aadhar Card /आधार कार्ड.
- Ration Card / राशन कार्ड.
- Bank To Aadhar Linking Receipt / आधार कार्ड को बैंक अकाउंट के साथ लिंक की गयी रिसीप्ट.
- Parent’s Income Certificate/Proof / आय प्रमाणपत्र.
- Bank Passbook Xerox /बैंक पासबुक.
- Caste Validity Certificate /जाती वैधता प्रमाणपत्र (For Professional Courses).
- Mark sheet for SSC & HSC / पिछले कोर्स के मार्कशीट्स..
- Marksheet for last appeared examination.
- Gap Certificate (अगर एजुकेशन गैप है तो ही जरुरी है).
- Domicile certificate of Maharashtra /डोमिसाईल सर्टिफिकेट.
- College admission receipt / कॉलेज एडमिशन रिसीप्ट
- Cap Allotment Letter /अलोटमेंट लेटर.
इस प्रकार से ऊपर दिए गए सभी दस्तावेज Govt.Of India Post Matric Scholarship के लिए जरुरी है. हमें बताये अगर आप को इस दौरान कोई समस्या आ रही है तो कमेंट बॉक्स के माध्यम से.
GOI Post Matric Scholarship Maharashtra Online Application 2024 की जानकारी Video के माध्यम से देखने के लिए हमारे चैनल पर विजिट करे जो निचे दिया गया है.
डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (Aaple Sarkar DBT ) यह महाराष्ट्र सरकार द्वारा mahait cell के साथ मिलकर संचालित किया गया Mahadbt Online scholarship portal है.
हर साल राज्य भर से लाखो छात्रो के लिए बनाये गए विभिन्न विभागों द्वारा लगभग 40 से भी ज्यादा पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना का लाभ दिया जाता है. हमारे महत्वपूर्ण आर्टिकल जो mhadbt scholarship के बारे में निचे दिए गए है अवश्य पढ़े.
आशा करते है Mahadbt Mahait GOI Post Matric Scholarship 2024-2024 मे दि गयी आर्टिकल की जानकारी आपके लिए हेल्पफुल हो सकती है. अगर यह पोस्ट आपको छात्रवृत्ती पसंद आये तो अपने मित्रो के साथ सोशल मीडिया में जरुर शेयर करे जिससे सभी छात्रो को इसकी जानकारी हो सके. इसी प्रकार की Mahadbt Government Of India Post Matric Scholarship 2024 की जानकारी अपने ईमेल इनबॉक्स मे पाने के लिए ब्लॉग को सब्सक्राइब करे.
****
Sir mein swadhar yojna form submit karne gya tha samaj kalan mein vo bolta hain ye sab faltu hain kiski vaat lagana best rhega?
Kya matlab faltu hai?
What is procedure for getting scholarship amount for MSCE Pune 8th PMS exam
Agar aap pms examination ke baad eligible ho chuke hai to aapko pahale aapke school/college login dvara online aapki bank account details add karani hogi because jab tak school/college se yah process nahi ki jayegi pms scholarship nahi milegi.
4 year gap asel tar scholarship bhetat nahi ka
Sir ,my brother post matric scholarship from is rejected…
Sir amhi 3 brother ahe 1st wala ne scholarship nahi ghetali ahe and I am 2nd brother ahe ani mala scholarship milali ahe pan majha 3rd brother la milele ka scholarship pan tyacha from rejected jhala ahe Amachkadun one mistek pan jhali pratidanya patrat 3 mule ani labharti pan 3 ase lihalya gele ahe sir please comment….
beneficiary (labharthi) 2 karayache hote.