प्रिय पाठक, स्वागत है आपका हमारे ब्लॉग की नयी पोस्ट Computer Hard Disk Drive Lock Kaise Kare इस पोस्ट पर. बहुत बार हमें अपने Computer Data Security के लिए सोचना पढ़ता है. क्या आप जानते है अपने कंप्यूटर की hard disk security के लिए किसी भी ड्राइव को lock कैसे करे.

Computer Hard Disk Drive Lock Kaise Kare- Drive Lock Kaise Karate Hai Hindime

अक्सर देखा जाता है किसी भी वेबसाइट के forum. द्वारा बहुतसे पाठक इस सवाल को करते रहते है की Computer Data Protection के लिए हार्ड डिस्क ड्राइव लॉक कैसे करे या फिर Hard Disk Password Protected कैसे करे.

Read – Operating System क्या है? ऑपरेटिंग सिस्टम्स के प्रकार? 

Computer Drive Ko Lock Karne Ka Tarika.

एक समय हुवा करता था जब लोग कंप्यूटर का इस्तेमाल कम ही करते the. but अब संगणकीय याने digitization के बाद दुनिया ही बदल गयी because कंप्यूटर में चाहे-अनचाहे सभी प्रकार के information को Save किया किया जाने लगा.

कोई new movies को store करता है, कोई best Songs को save करता है तो कोई computer software’s को store करना पसंद करता है. सबसे पहले जानना जरुरी है की आखिर अपने computer drive में password लगाना क्यों जरुरी हो गया है.

क्या आपने अपने project से संबंधी जरुरी जानकारी save करके रखी है जो आप किसी को नहीं दिखाना चाहते? या फिर आपने internet banking password आदि बैंकिंग की जानकारी कही पर छुपा के रखी है? या फिर कोई महाशय वो वाले video भी छुपाकर किसी ड्राइव मे रखता है.

चलिए कुछ भी क्यो न हो इसके अलावा और भी अन्य जानकारी जरूरी होते है जो आपके पास होती है. बिलकुल किसी भी कंप्यूटर की drive में काफी सारा Data Secure होता है जो किसी और से share बिलकुल भी नहीं करना चाहेंगे. लेकिन क्या आपने यह सोचा है अपने कंप्यूटर की drive में password लगाने के लिए क्या करना होगा?

अपने कंप्यूटर password protect करने से पहले हम आपको एक जरुरी जानकारी देना चाहेंगे की, आप कभी भी अपने कंप्यूटर की पूरी हार्ड डिस्क को Password Lock न करे. इसके कई विपरीत परिणाम हो सकते है. कभी-कभी आप पूरी हार्ड डिस्क को crash कर सकते है.

जी हा अगर आप Computer Data Protection हि चाहते है तो अपने कंप्यूटर हार्ड डिस्क की Individual drive lock भी कर सकते है. इससे आपकी पूरी हार्ड डिस्क ख़राब होने के चांसेस कम हो जाते है.

Computer Hard Disk Drive Lock Kaise Kare.

ड्राइव को लॉक करने के लिए software का भी इस्तेमाल कर सकते है without software कंप्यूटर ड्राइव को लॉक कर सकते है. कई software shareware होते है इसीलिए कोई इसे पसंद नहीं करता.

लेकिन अगर आप चाहते है की बिना software किसी भी hard ड्राइव को लॉक कैसे करे तो आपके लिए 2 तरीके दिए गए है आप चाहे उस step का इस्तेमाल कर अपने hard disk ड्राइव्स को लॉक कर सकते है.

हमने computer drive safety trick पर थोडासा research किया और जाना की कितने users को इसकी आवश्यकता हो सकती है. as per user query computer partitions drive safety tricks in hindi काफी लोगो की परेशानी बनी हुयी है.

लेकिन यहा पर हर एक user की अलग-अलग सोच हो सकती है जैसे की Computer Drive Partition Lock Without Any Software हो जाये या फिर अपने laptop की hard disk drive को लॉक करने के लिए किसी free software की जानकारी मिल जाये.

बिना software के अपने कंप्यूटर drives लॉक कैसे करे?

Hard drive password Protect करना काफी आसान है. हमारी इस पोस्ट के द्वारा आप आसानी से आपके Computer की पासवर्ड प्रोटेक्टेड कर सकते है. हार्ड डिस्क ड्राइव Password Protect या Password Lock करने के 3 तरीके इस पोस्ट में दिए गए है.

आप दोनों तरीको का इस्तेमाल कर सकते है. इसके लिए आपको सिर्फ निचे दिए गए सिंपल स्टेप्स फॉलो करने है. चलिए देखते है तीनो तरीके किसी भी laptop या फिर Computer Drive Lock Kaise karte hain पूरी जानकारी.

Step 1.

  • सबसे पहले Computer ड्राइव खोलने के लिए My Computer को ओपन करे.
  • फिर निचे दी गयी इमेज अनुसार जिस हार्ड डिस्क ड्राइव को Password Protect करना चाहते है उसपर राइट क्लिक करे.
  • Computer Drive Lock Kaise Kare- Hard Disk Ko Password Protect Kaise Kare
  • Right क्लिक करने के बाद Turn on BitLocker पर क्लिक करे.

Step 2.

  • अगली स्टेप में Use Password to Unlock the drive पर click करे.
  • Next पर क्लिक करे.
  • अगली स्टेप में कोई भी एक ऑप्शन चुनकर Recovery Key सेव करले जो पासवर्ड भूलने पर काम आएगा.
  • Next पर क्लिक कर दे.

Step 3.

  • अब तीसरी स्टेप में Encrypt Entire Drive पर क्लिक करदे.
  • Next पर क्लिक कर दे.
  • लास्ट स्टेप Start encrypting पर क्लिक करे और प्रक्रिया ख़त्म होने के लिए थोड़ा इन्तजार करे .

इस तरह से आपने BitLocker द्वारा लॉक किये Locked हार्ड डिस्क ड्राइव को उसी पासवर्ड से जो आपने बनाया होगा उससे Lock – Unlock कर सकते है.

  • दूसरा तरीका.

ऊपर आपने देखा ड्राइव लॉक करना पहले तरीके मे कैसे काम करता है. as this way same बिना किसी software के अपने कंप्यूटर की hard disk को आप लॉक कर सकते है तो क्या है वह दूसरा तरीका निचे दिख लीजिये.

Step 1.

  • अपने कंप्यूटर के Start बटन को लेफ्ट से open करिए.
  • अगर आप Windows 7 or higher version का इस्तेमाल करते है तो सीधे Start icon को find करे.
  • अब search program and files मे “gpedit.msc” बिना symbol लगाये type करे.
  • ऊपर search मे आये option पर क्लिक करे या सीधे enter बटन press करे.

Step 2.

जैसे ही आप enter बटन press करेंगे आपके सामने Local Group Policy Editor खुल जायेगा. यहापर computer drive lock करने के लिए क्या करना होगा चलिए देखते है step by step जानकारी.

  • दिए गए image अनुसार User Configuration को खोलिए.
  • Hide Options मे से Windows Components पर क्लिक करे.
Apna computer drive lock karane ka tarika
Apna computer drive lock karane ka tarika
  • आगे Windows Explorer यह ऑप्शन खोलिए.

Step 3.

  • जैसे ही windows  explorer पर क्लिक होगा Hide these specified drives in My Computer इस ऑप्शन को right साइड से ओपन करे.
laptop computer hard disk drive ko lock kaise kare
laptop computer hard disk drive ko lock kaise kare

आगे एक configured window खुलेगी जो किसी भी hard disk partition lock करने की अनुमति देता है. लेकिन ध्यान रहे process के बाद system को एक बार restart जरुर करे तभी new changes effect करेंगे.

Step 4.

अब यह आखरी step है इसके बाद आप चाहे उस कंप्यूटर हार्ड डिस्क ड्राइव को लॉक enable and disable कर सकते है.

  • अब image मे दिखाए अनुसार enable पर click कीजिये.
  • Pick on the following combinations मे से जो partition lock करना है वह चुनिए.
computer dirve lock kaise kare
computer dirve lock kaise kare
  • अब Ok बटन पर क्लिक करके Apply कर दीजिये.

क्यो है न आसान बिना किसी software को इस्तेमाल किये अपने कंप्यूटर hard disk drives को लॉक करना.

> जरुर पढ़े – Mobile To Computer Internet Kaise Chalaye

Hard Disk Drive Software Se Lock Kaise Kare?

Step 1.

  • डिस्क ड्राइव लॉक सॉफ्टवेयर यहाँ से डाउनलोड करे.
  • Drive Lock Software के डाउनलोड होने के बाद ओपन करे.
  • अगली स्टेप में  Next पर क्लिक करे.
  • फिर से Next पर क्लिक करे.
  • Next पे क्लिक करे.
  • पुरे Setup के इनस्टॉल होने तक Next करते रहे.
  • सेटअप ख़त्म होने के बाद Setup Finish पे क्लिक करे.

Step 2.

  • निचे इमेज अनुसार ड्राइव को लॉक या हाईड करना है वह ड्राइव चुने
  • ड्राइव को Lock तथा HIde जो आप चाहे करे.

Computer Drive Lock Kaise Kare- Hard Disk Ko Password Protect Kaise Kare..

  • Apply पर क्लिक करके पासवर्ड नोट कर ले.

Yup, आया न मजा, कितना आसान था अपने कंप्यूटर ड्राइव मे लॉक लगाना और आप सोचते रह गए the अपने computer drive me lock kaise lagaye बिना software और सॉफ्टवेर के साथ.

Important Note :- कभी भी कंप्यूटर रिपेयर करते समय या फिर अपने प्राइवेट डाटा को दूसरे यूजर से सेफ रखने लिए इस तरीके का ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है.


ध्यान रहे इसका इस्तेमाल समय-समय पर ही करे वरना आपके कंप्यूटर की ऑपरेटिंग सिस्टिम या Hard Disk Drive को हमेशा के लिए लॉक भी कर सकता है.

> Read – Hindi Typing Kaise Kare Simple Steps Ultimate Guide Ke Sath.

अगर आपको Computer Hard Disk Drive Kaise Lock Karate Hai? यह जानकारी पसंद आये तो इसे सोशल मीडिया में जरूर शेयर करे. कंप्यूटर ड्राइव लॉक जैसे बहुत सी नयी पोस्ट की जानकारी सीधे आपके ईमेल इनबॉक्स में पाने के लिए ब्लॉग को सब्सक्राइब करना न भूले.

***