समय के अनुसार जुलाई २०२३ को nmms exam date 2024-25 release हो गयी है. इससे पहले भी हमने एनएमएमएस एग्जाम के बारे में पूरी जानकारी publish की है अगर आपने नहीं देखा तो पहले जरुर देखे.

कई बार लोगो के सवाल होते है की वह एनएमएमएस आवेदन ऑनलाइन पोर्टल का इस्तेमाल कैसे करे? यह पूछना लाजमी भी है Because यह काम सिर्फ School द्वारा ही किया जा सकता है.
दिए गए time table अनुसार Nation Means cum Merit scholarship Exam Date 2024 भी घोषीत हो चुकी है. 10 दिसंबर को यह एग्जाम आयोजित की जाने वाली है जो आवश्यकता होने पर बदला भी जा सकता है.
इस परीक्षा का मुख्य उद्देश्य छात्रों को financial help प्रदान करना है ताकि उन्हें higher education के लिए तैयारी करने में help मिल सके।
एनएमएमएस परीक्षा में, विद्यार्थियों को various topics पर objective type based questions का सामना करना पड़ता है, जिससे उनकी ज्ञानवर्धन और बुद्धि विकास होता है।
इस परीक्षा में सफल होने पर, छात्रों को government schools और private schools में study के लिए वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है।
इससे वे अपने शिक्षा के लिए समर्पित होते हैं और अधिक से अधिक ज्ञान का अध्ययन कर सकते हैं, जिससे छात्रो के भविष्य को समृद्ध बनाने में मदद मिलती है।
Related – NMMS Exam Time Table, Benefits And More
आर्टिकल के मुख्य विषय.
Nmms Exam form की जानकारी.
महाराष्ट्र राज्य परीक्षा परिषद की वेबसाइट https://www.nmmsmsce.in पर nmms 2024 application form date के बारे में जानकारी upload की जाती है.
यह एग्जाम राष्ट्रीय आर्थिक रूप से कमजोर छात्र छात्रवृत्ति योजना के नाम से भी जानी जाती है. कक्षा ८वी में पढाई करने वाले Students के लिए यह परीक्षा Conduct की जाती है.
एनएमएमएस परीक्षा के लिए Online School Registration और NMMS Application Form Student Registration के लिए dates भी घोषित हो चुकी है जो ऊपर दिए गए link में Add किये गए है.
N.M.M.S. का मतलब “National Means cum Merit Scholarship Scheme Exam” होता है जो सिर्फ राष्ट्रीय आर्थिक दुर्बल घटक याने की रुपये 350,000 से भी कम Income वाले Students के लिए होती है.
क्या आप जानते है nmms scholarship 2024 apply online last date क्या है? जिन्हें नहीं पता है उनके लिए भी और जिन्हें पता है कृपया वह भी इस जानकारी को जरुर पढ़े ज्यादा जानकारी मिल जाएगी.
Nmms application form 2024-25 pdf.
इससे पहले की आप online process nmms form 2024 के लिए आगे बढे आपको nmms form pdf 2024-25 download कर लेना चाहिए क्योकि अधूरी information के कारण online application के समय रुकना पढ़ा जाता है.
Internet पर यह आसानी से उपलब्ध हो जाता है Now nmms form download pdf easily आगे परेशानी नहीं होगी और काम जल्दी हो जायेगा.
जैसा की हमने पहले भी कहा है की बिना school registration complete किये nmms online form fill नहीं किये जा सकते.
जब school registration पूरा हो जायेगा तो उसके बाद ही login करके निचे दिए गए अनुसार student nmms form को कार्यालय द्वारा भर सकते है.
School Registration NMMS Login कैसे करे?
यह process को पूरा करने के लिए पहले nmms registration link को खोले. जब official website एनएमएमएस खुल जाएगी.
इसके बाद आगे की प्रक्रिया में School Dashboard के “school registration – (शाळा नोंदणी) ” पर click करना होगा.
यह हो जाने की बाद School Registration window खुल जाएगी जिसमे निचे दि गयी सारी जानकारी अचूक भरनी होगी.
- School UDISE Code,
- School Name.
जब यह जानकारी भर दी जायेगी तो School Details में स्कूल के बारे में अधिक जानकारी भरनी होगी जैसे निचे दि गयी है.
- School Address,
- Village / City,
- Pincode,
- Telephone Number,
- Hostel Facility आदि.
ध्यान रहे और भी जानकारी होती है जो udise number दर्ज करने के बाद automatic ही fetch हो जाती है इसी लिए उन्हें यहा जोड़ा नहीं गया है.

अंत में Headmaster’s / Principal’s Details आपको भरनी होती है. जैसे की Mobile Number और E-mail Id आदि.
यह सब हो जाने के बाद “Submit & Pay” बटन पर click करना होगा क्योकि 200/- रुपये शुल्क school registration के लिए maindatory किया गया है.
इसी के साथ जब लॉग इन करेंगे तो School Profile में प्रधानाचार्य का पासपोर्ट फोटो और signature भी upload करना जरुरी होता है आवेदन फॉर्म पर चिन्हित किया जाता है.
Related – NTSE Exam Time Table, Benefits And More
How To Apply Nmms scholarship apply online 2024 Form?
ऊपर बताये अनुसार अब nmms login create हो जायेगा जब भुगतान हो जायेगा. प्रधानाचार्य के ईमेल और मोबाइल नंबर पर nmms exam login की जानकारी प्राप्त हो जाती है.
अब समय आता है आवेदन पत्र भरने का जिसकी पूरी process step by step समजाई गए है जो follow करने से आसानी हो जाएगी.
nmmsmsce login का इस्तेमाल .
- ऊपर दिए अनुसार अधिकृत वेबसाइट एनएमएमएस पर जाए.
- अब School Login पर क्लिक करके लॉग इन करना होगा.
- लॉग इन के बाद “Student Registration Form” पर क्लिक करे.
- अब student registration में बाकि जानकारी अपने आप ही fetch हो जाएगी.
- छात्र का नाम, date of birth, gender आदि भरे,
- छात्र किस प्रकार के स्कूल, hostel का लाभ ले रहा है वह चुने,
- आवेदक का Photo with Signature भी upload करना होगा,
- Applicant का aadhar number दर्ज करे,
- आवेदक के माता-पिता का नाम लिखे,
- family income कितनी है वह भी दर्ज करना है पिछले साल का,
- class 7th के marks या श्रेणी भी दर्ज करने होंगे,
- छात्र Rural/Urban या फिर handicapped है या नहीं वह चुनाव करे,
- आवेदक का cast, exam type और Bank Account Information दर्ज करनी होगी.
इस तरह से सभी जानकारी को भरने के बाद Preview देखे अगर सही है तो Save करे वर्ना edit का भी option मिल जायेगा.

Admit Card NMMS form Fees Payment Online.
अब यह last step है online भरे गए nmms application form payment करने की. ऊपर दिए अनुसार 200/- रुपये मिलाकर Pending Payment Student list को देखकर पेमेंट करना होगा.
इसके लिए debit card, credit card, net banking या फिर UPI का इस्तेमाल करके nmms exam online application payment किया जा सकता है.
hall ticket nmms exam date से 15 दिन पहले download किये जा सकते है जो एनेमेमेस स्कूल लॉग इन से ही प्राप्त होंगे.
हमें बताये, अगर इसके बाद भी आपके exam nmms scholarship से related कोई questions है तो अवश्य ही आपको help की जाएगी.
जब भी nmms form भरके exam के लिए appeared हो तो पहले nmms exam model question paper with answers download करके practice जरुर करे.