इस Article मे MSCE Pune 2024 Exam Date, MSCEPUNE Admit Card Download, Result date Mscepune और Maharashtra State Council of Examination Pune Exam Result Check कैसे करना है यह Hindi में बताया जायेगा
MSCE Pune Scholarship Exam Date 2024-25 के लिए Notification जारी कर दिया गया है लेकिन निचे दिए गए अनुसार ही परीक्षा की तिथिया रहेगी।
Related – MahaDBT Scholarship Form Process
आर्टिकल के मुख्य विषय.
Mscepune Exam Timetable 2024.
Maharashtra State में जो भी Academic Examination होती है वह सारी Examination, Maharashtra State Council of Examination के द्वारा conduct किया जाता है, और Plan किया जाता है।
MSCE के द्वारा Upper Primary Scholarship & Pre-Secondary Scholarship के लिए भी Examination Conduct करी जाती है।
फिलहाल ही Upper Primary Scholarship & Pre-Secondary की कक्षाओं के लिए Scholarship online form की Notification Date, Maharashtra State Council of Examination ने Release करी थी।
S.N. | Events | Expect Dates |
01 | MSCE Pune Scholarship Exam Online Application | 16 Nov 2024 |
02 | Mscepune exam online form Last Date | 15 Dec 2024 |
03 | Mscepune Hall Ticket 2024 Download | After 25 Jan 2024 |
04 | Scholarship Examination 2024 Date | 12 Feb 2024 |
05 | http //www.mscepune.in result 2024 date | Released |
MSCE के द्वारा आयोजित करी जाने वाली 5वीं कक्षा की परीक्षा के लिए Scholarship online form 2024 यह Nov के महीने से भरना शुरू हो गए थे।
Nov-Dec से Application Form भरना शुरू हो गया था, तथा इसकी अंतिम तारीख Late Fee के साथ Dec 2024 की थी। और School form filling with super late की Date 31 Dec तक थी।
यह MSCE Exam 2024 इसके ठीक 20 दिन बाद यानि कि Feb 2024 तक आयोजित होनी थी लेकिन अब निचे दिए अनुसार Cunduct किया जा सकता है।
Maharashtra State Council of Examination Pune 2024 Exam Date.
MSCE Pune ने 2024 में आयोजित होने वाले Scholarship के Exam की Date अभी तक Release नहीं करी है, और इसी लिए हमारे द्वारा आपको यह बता पाना मुश्किल है कि MSCEPUNE Exam Last Date 2024 क्या होगी।
आज के समय इसका एक अनुमान ही लगाया जा सकता है। इसलिए हम यह मोटा अनुमान लगा सकते हैं कि, सन 2024 में जब M.S.C.E. के द्वारा जो परीक्षा ली गई है, उसका Examination Date Scholarship 2024 के February-March और msce pune scholarship result 2024 date September से October के महीने में Release करी जा सकती है।
हालांकि यह पहले भी किया जा सकता है लेकिन यह अनुमान लगाया जा रहा है कि जिस प्रकार 2024 में शुरू होने वाले Exam की Application Start Date 3 महीने पहले आ गई थी.
उसी प्रकार 2024 में होने वाले Maharashtra State Council of Examination के लिए Application Start Date अगले वर्ष से शुरू होंगी, तथा उस समय भी लगभग 3 महीने पहले ही इसकी Application Start Date Release कर दी जाएगी।
जब भी Maharashtra State Council of Pune Examination 2024 के लिए Application Start Date Release होगी हम आपको इसके बारे में तुरंत जानकारी देंगे।
M.S.C.E. ने कुछ समय पहले ही अभी केवल 2024 के लिए ही परीक्षाएं ली है, और इसका रिजल्ट आना भी September या October में निर्धारित होगा इसी परिपेक्ष में 2024 की परीक्षा को आने में काफी समय बाकी है।
MSCEPune Result Date 2024.
Maharashtra State Council of Examination के अंतर्गत आने वाली 2024 की परीक्षा के लिए अभी तक किसी प्रकार का Notification जारी नहीं किया गया है।
2024 के रिजल्ट Date के बारे मे अभी बताना काफी मुश्किल होगा क्योंकि आधिकारिक तौर पर परीक्षा के बारे में जानकारियाँ नहीं दी गयी है।
हालांकि सन 2024 में ली गई Exam के रिजल्ट की तारीखें Date अक्टूबर 2024 के लिए निर्धारित की गई थी। उसी प्रकार सन 2024 के लिए भी www.mscepune.in result 2024 5th class और www.mscepune.in scholarship result 2024 8th class यह 9वें या 10वें महीने में निर्धारित किया जा सकता है जो कि बदल सकते है,
हम इसपर Update देते रहेंगे mscepune exam result Date 2024 के बारे में भी हम आपको सही समय पर जानकारी देंगे जिसके लिया आपको इस Blog Post को Bookmark करके रखना चाहिए।
Mscepune Scholarship Exam Online Application 2024.
8th Standard PSS याने की Pre Secondary Scholarship Exam Online Application Form भरने के लिए और 5th Standard के लिए PUS Means Pre Upper Primary Scholarship Exam Form Online भरने के लिए ऊपर दिए अनुसार ही Time Table Release हुवा है।
सभी Students को याद रहे की दिए गए समय अनुसार अपने-अपने Online Form mscepune Website पर Apply करे। Applicant के पास Passport Size Photograph होना जरुरी है।
जब तक Schools अपना Maindatory Registration Process पूरा नहीं करेंगे उन्हें School login नहीं मिलेगा और नहीं ही वह किसी पात्र छात्र का आवेदन कर पाएंगे।
इसीलिए संस्थानों द्वारा पहले School Information Form (स्कूल सूचना प्रपत्र) भर लेना चाहिए और 200/- रुपये का Registration शुल्क Online Paid करना चाहिए।
यदि यह कर लिया तो School के Email पर mscepune login मिल जायेगा और किसी भी आवेदक का Form Apply कर सकते है जो Eligible होंगे।
Students को यह जानने की जरुरत नहीं ही क्योकि यह School Authority को करना है लेकिन आवेदक निचे दिए गए Documents और Application Fees Mscepune Scholarship Exam 2024 के लिए जमा करे।
MSCEPUNE Scholarship Exam Admit Card 2024.
Maharashtra State Council of Examination Pune के द्वारा Conduct करी जाने वाली छात्रवृत्ति परीक्षा 2024 को कुछ निचे बताये समय अनुसार टाइम टेबल जारी कर दिया गया है।
Msce pune Update आया है की Scholarship Exam 2024 को कुछ समय के लिए Postponed कर दिया गया है। अब msce pune scholarship 2024 exam revised date को यथा समय अधिकारिक वेबसाइट https//www.mscepune.in or https//puppss.mscescholarshipexam.in/ पर प्रकाशित की जाएगी।
इस तरह mscepune exam result 2024 भी आना बाकी है। हालांकि 2024 की परीक्षा के लिए Admit card काफी पहले ही Schools के लिए msce pune login में Release किये जा चुके है।
2024 के लिए आयोजित करी गयी MSCEPUNE की मुख्य परीक्षा के 10 दिन पहले ही यह प्रवेश पत्र Release किया जा चुका था और MSCEPune Exam Admit Card 2024 को लेने के लिए आपको यह steps follow करने होंगे।
Mscepune Scholarship Exam Admit Card Download.
- आपको सबसे पहले MSCEPUNE Website पर जाना होगा।
- इसके बाद में आपको home page पर उपलब्ध www.mscepune.in login School की Link पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद में आपको Login के बाद Admit Card वाले पेज के ऊपर Redirect कर दिया जाएगा और वहां आपके सामने Admit Card का Page Open होगा से सभी Admit Card download करना है।
- इसके बाद में आपको पेज में पूछी गयी अपनी सारी जानकारी डालनी होगी जैसे कि आप का Registration Number, Date of birth इत्यादि।
- Submit का button दबा कर के अब आपको कुछ देर इंतजार करना है और इसके बाद में आपका Admit Card आ जाएगा।
- अब आपको Print के Button पर click कर के यह download के button पर click करके अपने Admit Card को print कर download कर लेना है।
यह Process अपनाने से आपको Maharashtra State Council Of Examination Pune Hall Ticket 2024 Download कर सकते है।
MSCE Pune Result Checking Process.
MSCE Pune Result Checking Process उसी प्रकार से होगा जिस प्रकार Result 2021 का check किया गया था। आपको इसके लिए निम्नलिखित कुछ प्रक्रियाओं का पालन करना है, जैसे कि-
- आपको सबसे पहले M.S.C.E. की Website पर जाना होगा।
- इसके बाद में आपको सामने दिए गए स्कालरशिप एग्जाम रिजल्ट लिंक पर Click करना होगा, ऐसा करते ही आपको Result के Page पर भेज दिया जाएगा।
- इसके बाद में आपको अपना Roll Number या फिर Registration Number तथा अपना Birth Date डाल करके Submit Button पर click करना है।
- हालांकि आने वाले वर्षों में आप से अधिक जानकारी मांगी जा सकती है, जिसमें आप की माता का नाम या फिर अन्य जानकारी शामिल हो सकती है।
- इसके ठीक बाद में आपको निचे दिए गए Submit पर click कर देना है और ऐसा करते ही आप रिजल्ट देखने में सक्षम हो जायेंगे।
इस तरह आपको mscepune.in scholarship result 2024 merit list में नाम आया है या नहीं पता चलेगा। आज के लेख में आपने जाना की M.S.C.E. Pune की Exam Date 2024 क्या है, Admit Card के बारे में तथा Result Checking Process के बारे में हमें जानकारी प्राप्त ली।
इस लेख का उद्देश्य:
- आर्टिकल की जानकारी : M.S.C.E. Pune 2024 की परीक्षा तिथि 2024, www.mscepune.in result 2024 class 5th & 8th, Admit Card, के बारे में पता करना.
- परीक्षा विभाग का नाम: महाराष्ट्र राज्य परीक्षा परिषद, पुणे
- परीक्षा का मूल नाम: Upper Primary Scholarship Exam and Pre-Secondary Scholarship Exam 2024
- परीक्षा की तारीख: Feb 2024
- आधिकारिक Website: www.mscepune.in
MSCEPUNE PUP & PSS Exam 2024 FaQs.
एसा कोई आवेदन नहीं होगा जिसमे Questions Raise न हुए हो। उसी तरह यहाँ भी कई प्रकार के प्रश्न आवेदक पूछते है जिसके जवाब देना हमें सही लगा।
महाराष्ट्र छात्रवृत्ति परीक्षा क्या है?
MSCE Pune याने की महाराष्ट्र राज्य शिक्षा परिषद द्वारा Maharashtra में जो 5th & 8th High School Scholarship Exam आयोजित की जाती है उसी को महाराष्ट्र स्कॉलरशिप परीक्षा कहा जाता है.
यह एक राज्य स्तरीय छात्रवृत्ति परीक्षा है, जो माध्यमिक स्कूली शिक्षा में योग्य छात्रों को प्रोत्साहित करने और शैक्षणिक प्रतिभा वाले छात्रों की पहचान करने के लिए आयोजित किया जाता है इसी के द्वारा पात्र विद्यार्थियों को स्कॉलरशिप के रूप में वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है।
Pup और PSS छात्रवृत्ति क्या है?
PUP यह Pre Upper Primary Scholarship Examination है और PSS यह Pre Secondary Scholarship Examination होता है जो Mscepune द्वारा आयोजित किया जाता है.
मैं महाराष्ट्र में अपनी छात्रवृत्ति स्थिति 2023 की जांच कैसे कर सकता हूं?
यह बिना Result देखे नहीं पता चलेगा इसीलिए Online result mscepune.in पर देखे या फिर अपने school में जाकर भी जानकारी हासिल कर सकते है.
एमएससीई पुणे से मुझे कितनी छात्रवृत्ति मिल सकती है?
हर सफल आवेदक जो Merit आता है उसके Bank Account में हर वर्ष 12th Class तक per month 100/- से 500/- रुपये तक Direct Benefit Transfer से Benefit भेजा जाता है.
puppss scholarship exam fees कितनी है?
यह पूरी तरह से Applicant की Eligibility पर होता है. याने की आवेदक कौनसे Standard, Category और Income Criteria से आता है.
फिर भी विस्तार से बताया जाए तो PUP & PSS Scholarship Exam के लिए Admission Fees -50/- रुपये, Examination Fees 150/- और दोनों मिलाकर 200/- रुपये का Payment Open याने की General Cast Students को भरना होगा.
वही यदि आवेदक SC और ST जाती से Reserved Category का है तथा उनके पास Cast Certificate है या फिर Handicapped Student है तो उनके लिए रियायत है जैसे की Admission Fees mscepune के लिए 50/- रुपये, Examination Fees 75/- इस तरह दोनों को मिलाकर 175/- रुपये का MSCE Pune Online Payment के लिए भरना होगा.
Msce pune online Application Helpline Number क्या है?
किसी भी समय यदि कोई भी Problem Application में आये तो mscepuppss.in पर Helpline Number दिए गए है जिसमे आप 8956470891, 020-67351700, 8956470892, 8956470894,8956470893, 8956470896, 8956470895 इनमे से किसी भी Helpline पर Contact कर सकते है.
हमें आशा हैं कि आपको PUPPSS 2024 MSCEPune Scholarship Exam Date 2024 Result Date और कैसे महाराष्ट्र राज्य परीक्षा परिषद Result check process Hindi के बारे में पूरी जानकारी मिल गयी होगी।