राष्ट्रीय आर्थिक रूप से कमजोर छात्र के लिए scholarship benefits के लिए एक exam देनी होती है जिसे NMMS Exam कहते है.

NMMS Scholarship Exam Time Table, Benefits, Process, Fees & Result

यदि Applicant इस Exam में Merit में Pass होता है तो उन्हें 8-12 वी कक्षा तक छात्रवृत्ती का लाभ दिया जाता है जिससे आर्थिक लाभ के जरिये शिक्षा में इजाफा किया जा सके.

Related – NMMS Student Application Apply Process.
Related – TET (Techer Entrance Test) Exam Complete Process

NMMS क्या है?

nmms full form “National National Means cum Merit Scholarship” होता है जो Economically Weaker Students के लिए बनाया गया एक Scholarship Examination Scheme है.

छात्रो को कक्षा 8th से 12th तक किसी भी तरह का educational leakage न हो इसीलिए financial help की जाती है.

एक वर्ष के लिए छात्रो को scholarship के तौर पर एक महीने के 1000 रुपये इस अनुसार एक वर्ष के 12000 सफल छात्र के class 12th pass होने तक दिया जाता है.

इस योजना का प्रारंभ Central government के MHRD Department द्वारा वर्ष 2007-08 से किया गया था. एनएमएमएस एग्जाम maharashtra के अलावा सभी राज्यों में होती है.

इस वर्ष nmms exam 2024 application भरने के लिए notification जारी कर दिया गया है जो निचे उपलब्ध है.


NMMS Eligibility.

एनएमएमएस के लिए कौन Eligible है? इस एग्जाम के लिए जो पात्रता मानदंड चाहिए उसकी जानकारी यहाँ पर शामिल की गयी है.

NMMS Exam Eligibility Criteria.

  • इस योजना के लिए छात्रो को उसी राज्य का निवासी होना चाहिए जहा उन्हें exam के लिए eligible होना है.
  • Govt, government aided और local self government bodies के under आने वाले छात्र एनएमएमएस के लिए eligible है.
  • छात्र का Unsubsidized scool, Central School में प्रवेश नहीं होना चाहिए,
  • छात्र regular student होना चाहिए जो कक्षा ८वी में होना चाहिए.
  • पुरे परिवार के आय पिछले वर्ष की Income एक वर्ष के लिए 3 लाख 50 हजार से कम होनी चाहिए.
  • कक्षा 7th में 55% marks होने आवश्यक है. यदि Applicant SC, ST Quota से है तो उनके लिए यह 50% अंक होने चाहिए.

इस प्रकार से ऊपर दिए गए अनुसार पात्रता मानदंड एनएमएमएस एग्जाम के लिए बनाये गयी है. किसी भी Student को यदि Online registration nmms exam के लिए करना है तो process यहाँ बताई गयी है.


Documents NMMS Registration.

Nmms exam registration 2024 start हो चुके है जो निचे दिए गए Time table के अनुसार परीक्षा Conduct होने वाली है.

ध्यान रहे इसके लिए Registration करना है तो पहले अपने School में जाना होगा और exam fees nmms login में विद्यालय द्वारा भरी जा सके इसलिए शुल्क जमा करना होगा.

Documents.

  • पासपोर्ट फोटो,
  • 7th class की Marksheet,
  • Domicile certificate,
  • इनकम प्रमाणपत्र,
  • Caste certificate (SC/ST के लिए यदि उपलब्ध हो),
  • Disability Certificate ( यदि लागु होता है)

एनएमएमएस एग्जाम फॉर्म apply करने के लिए पहले 4 steps से गुजरना होता है जिसमे पहले स्कूल पंजीकरण और स्कूल पंजीकरण शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करना होगा है.

दूसरा अपने school का profile भरना होगा. इसके बाद छात्रों का registration और online application nmms apply करना होगा.

उमीदवार के फोटो भी Upload करने होते है इसीलिए बताये गए दस्तावेज के साथ फोटो भी लगाये और अंत में छात्रों द्वारा दिया गे परीक्षा शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करना होता है.

nmms scholarship apply online.

  • एनएमएमएस scholarship portal पर पहले जाना होगा.
  • अब School Login बनाने के लिए पहले Registration करना पढ़ेगा.
  • School Registration करने के लिए “Click here to Register” पर क्लिक करे.
  • अपने school profile को complete भरके पंजीकरण को पूरा करे.
  • रुपये 200/- school affiliation fees का भुगतान करे (यह आवेदन भरने के बाद अंत में भी किया जा सकता है)

इस प्रकार से एक बार school login nmms create हो जाये इसके बाद ही ऊपर दिए अनुसार आवेदन भरे जा सकते है जिसका nmms fees online payment भी इसी समय किया जाता है.


NMMS Exam Time Table.

महाराष्ट्र राज्य परीक्षा परिषद (MSCEPUNE) की वेबसाइट https://www.mscepune.in और https://nmmsmsce.in पर होने वाली राष्ट्रीय आर्थिक रूप से कमजोर छात्र छात्रवृत्ति योजना परीक्षा के लिए online school registration के लिए छात्र आवेदन पत्र निचे दिए गए अनुसार है.

Sr.No.ParticularsDates
01NMMS Online Examination Form 05/10/2024 To 04/11/2024
02Exam Form with Late Fee 05/11/2024 To 09/11/2024
03NMMS Exam Fee with Fine10/11/2024 To 14/11/2024 

ऊपर बताये समय अनुसार Affiliation fee और exam fees nmms का online payment भी समय पर करना चाहिए.


एनएमएमएस एग्जाम शुल्क.

किसी भी तरह के ऑफ़लाइन शुल्क या चालान के माध्यम से भुगतान करने का कोई विकल्प उपलब्ध नहीं है. आवेदन के लिए category अनुसार शुल्क लगाया जाता है जो निचे दिया गया है.

Regular application fee120/-
Online late application fees.240/-
overlate fees after the late fees date360/-
school registration शुल्क (सिर्फ schools के लिए)200/-

इस प्रकार से जब दोनों शुल्क विद्यालयों द्वारा समय पर paid कर दिया जाता है तो समय अनुसार nmms exam admit card download करने का option आएगा.


Nmms admit card.

एनएमएमएस के hall ticket यह school login में प्राप्त होते है इसीलिए applicants को अपने एग्जाम के 15 दिन पहले अपने प्रधानाचार्य/क्लर्क आदि से contact करना होगा.

परीक्षा के 10 से 15 दिन पहले nmms hall ticket download किये जा सकते है जो सिर्फ ऊपर दिए गए Websites द्वारा school login से ही मुमकिन होता है.

ध्यान रहे nmms online form भरते समय ख़ास ध्यान रखे Because कोई भी Correction करना है तो वह Admit card एनएमएमएस upload होने से पहले करना होता है .यदि हॉल टिकेट आ गए इसके बाद edit नहीं होगा और उसकी जिम्मेदारी प्रधानाचार्य की होगी.


NMMS Syllabus.

एनएमएमएस एग्जाम के लिए 2 तरह के syllabus पर प्रश्न आते है. परीक्षा बौद्धिक योग्यता परीक्षा (MAT) और शैक्षिक योग्यता परीक्षा (SAT) इन विषयो पर होगा. दोनों विषयो के लिए 90+90 करके कुल मिला कर 180 प्रश्न 2 पेपर के लिए पूछे जाते है.

पहली परीक्षा MAT यह psychological test exam है जिसमें कारण विश्लेषण पर प्रश्न पूछे जाते हैं। दूसरी परीक्षा SAT कक्षा 7वीं और 8वीं के syllabus पर आधारित है और इसमें समाजशास्त्र, सामान्य विज्ञान और गणित विषयों पर प्रश्न पूछे जाते हैं.

एग्जाम का माध्यम उमीदवार अपने अनुसार कर सकता है जिसमे मराठी, हिंदी, उर्दू, गुजराथी, अंग्रेजी, तेलगु, कन्नड़ आदि चुन सकता है.

दोनों पेपर यह 1 घंटा और 30 मिनट इस तरह होगा जिसमे 40% अंक अर्जित करने होंगे तभी वह लाभ लेने के लिए पात्र होंगे.


Nmms book.

nmms books online Amazon पर उपलब्ध है जिससे nmms book class 8 के Students को बहुत help कराती है Exam prepare करने में.

यहाँ पर nmms class 8 के छात्रो के लिए निचे books दिए गए है. pdf तो नहीं but online ख़रीदे जा सकते है.


NMMS Result 2024.

एनएमएमएस एग्जाम result के परिणाम लगभग परीक्षा होने के 45 दिनों के बाद घोषित किये जाते है जो हर वर्ष के लिए जनवरी या “February” महीने में होता है.

nmms exam result 2025 में जैसे ही Declared होगा हमारे सभी Subscribers जिन्होंने Notification सब्सक्राइब किये होंगे उन्हें Updates मिलते रहेंगे.

एनएमएमएस एग्जाम के परिणाम महाराष्ट्र के लिए फरवरी महीने के दुसरे, तीसरे या अंतिम हफ्ते में Release हो सकते है जो Maharashtra State Examination Council की Website पर Upload किये जायेंगे.


NMMS Scholarship Eligible Criteria.

एनएमएमएस scholarship के लिए eligible होने के लिए उम्मीदवारों को Mental Ability Test और Scholastic Aptitute State इन दोनों परीक्षा के दोनों विषयों में 40% अंक प्राप्त करने चाहिए.

लेकिन यदि आवेदक अनुसूचित जाति (SC) या फिर अनुसूचित जनजाति (ST) तथा Handicapped छात्रों को 32% योग्यता अंक प्राप्त करना होगा.

लेकिन ध्यान रहे जब भी उमीदवार पहले exam के लिए apply करेगा तो उन्हें disability certificate जमा करना होगा.


NMMS meaning क्या होता है?

एनएमएमएस का मतलब “National Means cum Merit Scholarship” होता है.

एनएमएमएस और Ntse समान हैं?

एनएमएमएस यह कक्षा ८वी के छात्रो के लिए है और NTSE यह 10वी के छात्रो के लिए है. दोनों एग्जाम में भिन्नता है क्योकि एनएमएमएस यह MSCE आयोजित कराती है और एनटीएसई यह NCERT आयोजित करती है जो National Level exam है.

NMMS exam pass mark क्या है?

एस एग्जाम में eligible होने के लिए MAT और SAT दोनों परीक्षाओ में Pass mark 40% लाने जरुरी होंगे.

एनएमएमएस के लिए कौन पात्र है?

यदि MAT और SAT इन दोनों exams में उमीदवार 40 प्रतिशत अंक अर्जित करके Merit में आता है तो वह eligible हो जायेगा और 12th पूरी होने तक scholarship benefit पा सकता है.

कक्षा 11th और 12th में nmms scholarship benefits पाने के लिए उमीदवार को कक्षा 10वी में 60% अंक अर्जित करने होंगे.

एनएमएमएस exam में Negative marking होती है?

एनएमएमएस एग्जाम के लिए कोई Negitive marking नहीं है.

एनएमएमएस एग्जाम के लिए Helpline number क्या है.

यदि किसी Candidate, Parents को एनएमएमएस Application से Related कोई Query है तो वह “020-26123066/020-26123067 इस Number पर तथा ई-मेल के लिए “[email protected]” पर ईमेल करे.

हमें बताये क्या आपके NMMS exam Related और कोई Questions है. हमें ख़ुशी होगी की NMMS Exam Full Details In Hindi वाला यह article आपके लिए Helpful रहेगा. हमेशा मदत करे दूसरो की सहायता करे जो इस पोस्ट को social शेयर करने से हो सकती है.