एचडीएफसी बैंक ने अपने ग्राहकों को internet banking की सुविधा दी है जिसके माध्यम से लोग घर बैठे कोई भी Payment online कर सकते हैं। ग्राहक Online HDFC Internet Banking के बारे में जानना चाहते हैं, जिसकी चर्चा आज इस लेख में कर रहे है।

जैसा कि आप जानते हैं आजकल भारत digital इंडिया बन रहा है जिसमें की लगभग सभी कार्य ऑनलाइन तरीके से पूरे किए जाते हैं।
इसी तरह आजकल सभी पेमेंट की सुविधा भी ऑनलाइन कर दी गई है। जिसमें HDFC बैंक भी अपनी एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।
आज के इस लेख में हम आपको hdfc internet banking process kya hai in hindi इससे संबंधित पूरी प्रक्रिया के बारे में भी जानकारी देंगे ताकि आप एचडीएफसी बैंक नेट बैंकिंग का लाभ उठा सकें।
आर्टिकल के मुख्य विषय.
एचडीएफसी नेट बैंकिंग क्या है? (HDFC Internet Banking Login).
Internet Banking एक ऐसी सुविधा है जो लोगों को कुछ ही समय में सभी तरह की बैंकिंग सेवाओं को ऑनलाइन प्राप्त करने में मदद करता है।
एचडीएफसी बैंक इंटरनेट बैंकिंग की मदद से कोई भी इस बैंक का ग्राहक 24*7 बैंकिंग सेवाओं का उपयोग कर सकता है और बैंक जाने से बच सकता है।
इस बैंक ने अपने आधिकारिक वेबसाइट पर नेट बैंकिंग की सुविधा अपने ग्राहकों को दी है। HDFC बैंक के Customers को केवल बैंक के ऑनलाइन वेबसाइट पर जाकर registration करना होगा और वे बैंक से संबंधित सभी सेवाओं का लाभ घर बैठे उठा सकते हैं।
एचडीएफ़सी नेट बैंकिंग रजिस्टर कैसे करें? (HDFC Internet Banking Registration)
नीचे दिए गए Steps को Follow करके आप hdfc internet banking process kya hai hindi mein जान सकते है और आसानी से एचडीएफसी बैंक इंटरनेट बैंकिंग रजिस्टर कर सकते हैं।
- सबसे पहले एचडीएफसी बैंक के आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। इस लिंक पर Click करके आप सीधे नेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन पेज पर पहुंच सकते हैं।
यहां पर आप से Customers ID पूछी जाएगी जिससे आपको डालकर को Continue पर Click कर देना है। (जब भी कोई ग्राहक HDFC बैंक में खाता खोलता है।

तो एचडीएफसी बैंक उसे एक किट देती है जिसमें पासबुक, ATM, चेक बुक और Customers ID सभी चीजें रहती हैं। तो आप उससे किट में से अपनी Customers ID चेक कर सकते हैं। )
- अब आपको अपना रजिस्टर नंबर Confirm करना है जिसके लिए आपके मोबाइल नंबर पर OTP भेजा जाएगा।
- अब आपको OTP डाल कर Confirm कर देना है।
- अपने Debit card की Details भरे।
- अगले Step में आपको अपना IPin Set कर लेना है।
- इस तरह से आपका HDFC Internet Banking Registration हो जाएगा।
ध्यान रहे कभी भी पंजीकरण के साथ एक्टिवेशन भी करना जरुरी होता है इसीलिए एचडीएफसी नेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन और एक्टिवेशन प्रक्रिया को follow करे।
HDFC इंटरनेट बैंकिंग लॉगिन/एक्टिवेट कैसे करें? ( HDFC Internet Banking Activation)
HDFC इंटरनेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन करना बहुत ही आसान है। आपको केवल नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा।
- सबसे पहले HDFC बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
- अब Login पर Click करें जहां पर आप के सामने कई विकल्प आएंगे जिसमें से आपको नेट बैंकिंग का विकल्प चुन लेना है।
- अब आपसे Customers ID या user ID पूछी जाएगी। जिसमें आप अपना Customers ID भर देंगे।
- अब Continue पर Click करें और अपना IPin डालें। जो अपने registration के Time बनाया था।
- अब Login पर Click करें। Click करते ही आप तो HDFC Net Banking website पर login हो जाएंगे।
login करने के बाद जो पेज खुलेगा, उसमें आपके bank account से संबंधित सभी जानकारियां दी गई होंगी। अब आप Fund Transfer विकल्प पर Click करके और Register Now पर Click करके नए पेज पर जाएं।
- Click करते ही आपके सामने कुछ Terms and Conditions खुलकर आ जाएगा जिससे आपको पढ़ लेना है और नीचे जाकर check box पर Click करके Confirm कर लेना है।
- अब आपका डेबिट कार्ड या एटीएम कार्ड का Details निकल कर आ जाएगा। जिस पर आपको Click कर देना है।
- Click करते ही आप को अपना ATM Pin डालना है और ATM card की Expiry date डालकर Confirm पर Click कर देना है।
- इसके बाद एक नया पेज खुल कर आएगा जहां पर Register Now लिखा होगा आपको उस पर Click कर देना है।
- Click करने के बाद एक नया पेज खुलेगा जहां पर आपको मोबाइल नंबर के पास दिए बॉक्स में Click करके Continue कर देना है।
- अब आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा जिसे आपको OTP वाले बॉक्स में भर देना है और Continue पर Click करना है।
इसके बाद आपके पास कुछ नए pages खुलकर आएंगे जिस पर आपको केवल Continue करते जाना है।
- अब आपके सामने एक नया पेज खुल कर आएगा जहां पर Proceed to step 2 लिखा होगा आपको उस पर Click करना है।
- Click करते ही आपसे कुछ प्रश्न पूछे जाएंगे जिसका उत्तर बहुत ही आसान है आप अपनी सुविधा अनुसार उसका उत्तर चुन सकते हैं।
- अब आपको Proceed to step 3 पर Click करना है और आपके सामने आपके दिए गए प्रश्नों के उत्तर लिखकर सामने आ जाएंगे।
- अब आपको थोड़ा सा नीचे आना है और Confirm पर Click कर देना है।
- इस प्रकार आपका HDFC Internet Banking Activate हो जाएगा।
ध्यान रहे अपना इंटरनेट banking login बनाने के लिए 4 तरीके उपलब्ध है जिसमे NetBanking Registration Via Online, ATM, PhoneBanking और HDFC Bank Branch के द्वारा मुमकिन है।
HDFC नेट बैंकिंग की विशेषताएं (HDFC Internet Banking Features)
एचडीएफसी इंटरनेट बैंकिंग की विशेषताएं इस प्रकार हैं:
- एचडीएफसी इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से ग्राहक NEFT, RTGS और IMPS के माध्यम से अपने पैसों का लेन-देन कर सकते हैं।
- ग्राहक अपने सभी तरह के बिलों का भुगतान भी इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से कर पाने में सक्षम होंगे।
- ग्राहक ऑनलाइन ही अपने सभी तरह के लेनदेन की History देखने में सक्षम है होंगे।
- HDFC internet banking के माध्यम से ग्राहकों को Mutual fund में आसानी से और बिना किसी परेशानी के निवेश करने की सुविधा भी मिलती है।
आज के इस लेख में हमने आपको HDFC Internet Banking Kaise Shuru Karen, Registration, Activation And Features के बारे में बताया है।
उम्मीद है कि इस लेख के माध्यम से आपको पेमेंट HDFC Bank internet banking से जुड़ी सभी जानकारियां विस्तारपूर्वक मिल पाई होंगी।
HDFC Internet Banking Activation, Login, Password FaQs.
लॉग इन हो या फायदे इसपर सवाल तो उठाते हि गए है इसीलिए कुछ सवाल-जवाब होने चाहिए जो यहाँ दिए गए है।
इसके सिवाय अगर आपके कोई प्रश्न है जो इस लेख से संबंधित कोई प्रश्न है तो आप हमें कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं।
नेट बैंकिंग के माध्यम से एचडीएफसी पर्सनल लोन ईएमआई का भुगतान कैसे करें?
आप बैंक की वेबसाइट पर अपने HDFC loan EMI का भुगतान कर सकते हैं। ‘Pay’ पर Click करें, फिर ‘Loan Repayment’, Pay Overdue EMI Online और अंत में ‘Pay Online’ पर Click करें।
यह आपको पेमेंट गेटवे पर ले जाएगा और आपके पसंदीदा भुगतान मोड का उपयोग करके भुगतान पूरा करेगा।
HDFC Internet Banking के माध्यम से आईटीआर को E-Verify कैसे करें?
HDFC Net Banking पोर्टल पर, ‘Account DashBoard’ पर ‘Enquire’ विकल्प पर क्लिक करें। “Income Tax E-Filing” का चयन करें और नियम और शर्तों से सहमत हों।
क्या HDFC Net Banking का उपयोग करते समय कोई शुल्क जुड़ा हुआ है?
बैंक की इंटरनेट बैंकिंग सेवा का उपयोग करने से जुड़े कोई शुल्क नहीं हैं। हालांकि, इस पद्धति का उपयोग करके फंड ट्रांसफर करने या लेनदेन करने के लिए शुल्क लग सकता है।
नेट बैंकिंग के माध्यम से एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड बिलों का भुगतान कैसे करें?
Credit Card Loan Repayment के माध्यम से कोई भी एचडीएफसी बैंक इंटरनेट बैंकिंग पर भुगतान कर सकता है।
HDFC Bank Net Banking में IFSC Code कैसे चेक करें?
आसान है बस HDFC Internet Banking Portal पर जाएं और “IFSC code” विकल्प चुनें जो आपकी शाखा के code को सहजता से दर्शाता है।
क्या कोई ग्राहक HDFC बैंक नेट बैंकिंग पोर्टल के माध्यम से बीमा का लाभ उठा सकता है?
हां, HDFC Internet Banking online Customer portal के माध्यम से आसानी से बीमा सेवा का लाभ उठा सकते हैं।
एचडीएफसी बैंक इंटरनेट बैंकिंग लॉगिन रिसेट कैसे करें?
यह भी आसान है बस Forgot IPIN का इस्तेमाल करना होता है जिसमे OTP और ATM Debit card verification किया जायेगा जो बैंक में register mobile number होगा उसपर।
HDFC Net banking app कौनसी है?
एक Easy, Secure और Convenient तरीके देने के लिए हर बैंक Mobile banking offer कराती है तो इसमें भला एचडीएफसी क्यों पीछे रहे? इसीलिए अगर आप Mobile इस्तेमाल करते है तो HDFC Bank MobileBanking Application यहाँ से download करे।
इससे पहले भी हमने HDFC Internet Banking me Registration Kaise Kare इसके बारे में पूरी जानकारी दि है लेकिन कभी HDFC Internet Banking Activation करने में समस्या न आये इसीलिए विस्तृत जानकारी दे दि है।