आज के समय में Popular Computer Course कौनसे है? IT Sector में अब Computers और Networking Connectivity आदि का बहुत Importance बढ़ चूका है.

Top Computer Courses List

इसीलिए अब Computer Courses की Demand भी बहुत ज्यादा बढ़ चुकी है. कई Students और Parents Research भी करते है की 10th के बाद और 12th के बाद कौनसा कंप्यूटर का कोर्स करना चाहिए?

इसी Confusion को Clear करने के लिए हमने निचे कुछ Top Computer Courses List को शामिल किया है जो अभी Demand में है.

Related – Top Printer For Study & Office Work

1) Microsoft Office Course.

यह एक ऐसा course है जो हर किसी के लिए करना जरूरी है। इस कोर्स में आपको information को organize, manage और present करना सिखाया जाता है।

यह course हर student के द्वारा किया जाने वाला पहला course होता है, बहोत से लोग इसको कर तो लेते है मगर ढंग से इस्तेमाल नहीं कर पाते अपनी जिंदगी में।

अगर आपको MS Office अच्छे से आ गया तो यह आपके काम को बहोत आसान बना देगा। यही कारण है की अगर आप किसी भी company में काम के लिए जाते हो तो सबसे पहले यही पूछा जाता है की, आपको Ms office आता है?

Ms office course syllabus.

  • Fundamental of computer
  • Ms word
  • Ms excel
  • Ms PowerPoint
  • Advance internet

Eligibility Criteria Microsoft Office Course.

Ms office करने के लिए आपको कोई degrees की जरूरत नहीं है। आपकी बस english थोड़ी अच्छी होनी चाइए, Ms office में आपको सब कुछ english मै देखने को मिलेगा, यही कारण है की अगर आपकी english अच्छी है तो यह आपको फायदा देगी ms office को तेजी से सीखने में।

Microsoft Office Course Fees.

Ms office का कोर्स 3 महीने का होता है, जिसके लिए आपको कुल 3 हजार से 5 हजार तक फीस देने पढ़ सकती हैं। यह फीस पाकी नही है, यह आपके location पर निर्भर करती है।

माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस के फायदे.

यह एक ऐसा course है, जो की आपकी business और Job दोनो में मदद कर सकता है। आप Ms office के course को खत्म करने के बाद आप professional document, id card, document cover, email, computer operator, online internet operator, billing operator, accountant , office presentation से लेकर और भी बोहोत से काम कर सकते है।


2) Web Designing Course.

यह एक उभरता हुआ Computer course है। कोरोना 19 के बाद हर एक business को online होना पढ़ा, यहां तक कहा जाता है की अगर आपका business online नही हो सकता तो आपका business चल नही सकता।

अगर किसी को अपना business को online करना है तो उसके लिए आपको एक web designer की जरूरत है। एक web designer का काम होता है, web पर आपके online छवि को बनाना।

यह अपनी technichle skill की मदद से किसी भी तरह की website को बना सकते है।

Web designing course syllabus.

  • Basics of Web Designing
  • Multimedia and its Applications
  • Web Technologies
  • Introduction to Web Design & Applications
  • Computer Graphics
  • Mathematical Structure for Computer Science
  • HTML
  • CSS
  • JavaScript
  • Bootstrap
  • Adobe Dreamweaver
  • Adobe Flash
  • Available Software for Graphic Designing
  • Animation Techniques

एलिजिबिलिटी.

Web designer का course करने के लिए आपकी आपको 10+2 होनी चाइए। आप web designer में bachelor degree भी ले सकते है।

यह एलिजिबिलिटी कही जाती है मगर यह जरूरी जब है, अगर आप किसी company में काम करना चाहते है तो, अगर आप freelance करना चाहते है तो आपको किसी भी तरह की degree की जरूरत नहीं है।

वेब डिजाईन कोर्स की फीस.

Web designing के course में बोहोत से topics को पढ़ना पड़ता है, इस कारण हम आपको कोई ठोस अंक नही दे सकते की कितने fees हो सकते है course की।

मगर duniya में इसके बढ़ती मांग को देखते हुए हम आपको इसके कितने पैसे कमाइए जा सकते है ये जरूर बता सकते है। अगर आप एक company में web deshiner की जॉब करते है तो आप 3 लाख से 5 लाख सालाना कमा सकते है।

वेब डिजाइनिंग कोर्स के फायदे.

अगर आपने web designing का course को अच्छे से सिख लिया तो आप किसी भी तरह के website को बनाना आ जिएगा। इसके बाद आप अपनी खुद का business शुरू कर सकते है या चाइए तो आप Job के लिए भी जा सकते है।

Web designer को बोहोत से काम करने को मिल सकते है जैसे की:

Web Designer Course Scope

  • Web Developer
  • UX/UI Designer
  • Web Designer
  • Web Application Developer
  • Web Programmer
  • Design Consultant
  • Web Design Constructor
  • Game Developer/Designer
  • Multimedia Programmer
  • Multimedia Specialist

3) Photoshop.

Photoshop Adobe software family का सबसे यादा उपयोग किया जाने वाला software हैं। यह software designer का सबसे मनपसंद software हैं।

जैसे जैसे online marketing को और सहराना मिलती जा रही है वैसे ही photoshop से जुड़ा हुआ काम बड़ता जा रहा है। इस softwere की मदद से आप किसी भी तरह की photos को edit कर सकते है, और साथ ही आप इसमें किसी भी तरह की photo को बना भी सकती है।

यह software आपको बोहोत से tools देता है जिसके मदद से आप बोहोत से काम कर सकते है अपने photos के साथ।

एलिजिबिलिटी.

Photoshop को सीखने के लिए आपको किसी भी तरह की कोई भी Degree की जरूरत नहीं है। आप इस software को अपने आस पास के Computer institute से सिख सकते है, आज कल तो online भी बोहोत से option है जहा से आप इस course को सिख सकते है।

फोटोशोप कोर्स की फीस.

Photoshop के basic को सीखने के लिए आपको 4 से 5 महीने लग सकते है, और अगर आप advance तक सीखना चाटे है तो आपको 1 year तक लग सकता है।

Photoshop के Basic course के लिए आपको 3 से 5 हजार तक लग सकते है, और advance के लिए 12 से 15 हजार तक लग सकते है। आप photoshop से सालाना 3 से 5 लाख तक कमा सकते है।

फोटोशोप के फायदे.

ये course को पूरा करने के बाद आप बोहोत सी अनोखी चीज़े कर सकते है, जैसे की logo making, pamphlet creation, social media Posts, photo editing, gif creation, और भी बोहोत सी चीजे हो सकते है photoshop से यह सब चीज़े कितने अच्छे से बनाए जा सकते है ये आप की skills पर निर्भर करता है।


4)Tally/Busy Account software.

Tally/Busy Accounting software है इन softwere की जरूरत हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी company में होती है। अगर आप commerse backgraound से है तो यह course आपको Job दिलवाने में मदद कर सकता है।

यह सबसे जल्दी job दिलवाने वाला courses में से एक course है। और इसकी मांग दिन पर दिन बढ़ती जा रही है। जैसे जैसे Startup की मांग बढ़ती जाएगी वैसे वैसे Acountants कि मांग भी बढ़ती जाएगी।

Elegibility For Tally Course.

अगर आप Commerce background से है तो आपको इस कोर्स को करने में यादा मुश्किल नही आयेंगे, इसका सीधा सा कारण यह है की आपको इस course में आपको जो कुछ भी सिखाया जाएगा वो आपको 11th से 12th में पहले ही सीखने को मिलेगा।

जब आप यह course करेंगे तो आपको बस 11th से 12th तक की accounting को computer पर उपयोग करना सीखना है। और अगर आप Non Commerse background से है तो आपको ये course करने से पहले कुछ basic Accounting सीखने होगी।

Tally कोर्स की फीस.

Tally/Busy course को पूरा सीखने के लिए आपको 3 से 5 मिहेने का समय लग सकता है। यह समय आपके study background पर भी निर्भर करता है। यह course को सीखें के लिए आपको 5 से 25 हजार तक की फीस देने पढ़ सकती है। यह पूरी तरह से institute पर निर्भर करती है की वो कितना पैसे लेते है। आपको ये कोर्स सीखने के लिए।

Tally के फायदे.

यह course को पूरा सीखने के बाद आप किसी भी तरह की accounting job के लिए जा सकते है। इस course को करने के बाद आपको taxation, financial management, account management, GST return files, tax return files, और भी बोहोत से accounting से जुड़ी कामों की knowledge हो जाओगे।


5) Animation and VFX.

यह course entertainment industry में job पाने के लिए सबसे महत्पूर्ण है। अगर आपकी रूचि Animation में है आपको graphics से जुड़ा काम अच्छा लगता है तो ये कोर्स आपके लिए है।

इस course की मांग आजकल बोहोत बढ़ गए है। YouTube की वजह से videos की मांग बढ़ती जा रही है। इस कारण से animation की भी मांग बढ़ती जा रही है। हर कोई youtuber एक सुंदर animation अपनी video में दिखना चाहता है।

कही तो ऐसे भी channels है जिनके सारे videos animated होती है। इन सब लोगो को ये सब काम करवाने के लिए एक अच्छे animation करने वाले की जरूरत है, यही कारण है की आपको यह course करना चाइए।

Animation and VFX के लिए एलिजिबिलिटी.

यह course को सीखने के लिए आपको 10+2 होना चाइए। इसका कारण यह है की इस कोर्स को पूरा सीखें के लिए आपको बोहोत से अलग अलग कोर्स को पहले सीखना होगा। अगर आपकी english अच्छी है तो यह आपको course सीखने में बोहोत मदद करेंगे।

Animation and VFX कोर्स की फीस.

यह course को सीखने में आपको 6 महीन से 1 साल तक का समय लग सकता है, इस course को पूरी तरह से सीखें में आपको 10,000 से एक लाख तक देने पढ़ सकते है। यह फीस पूरी तरह से आपके institute पर निर्भर करती है की वो कितने फीस लेते है।

Animation and VFX course के फायदे

Animation and VFX का उपयोग बोहोत से जगह होता है, और बोहोत से job है जिनके लिए आप जा सकते है। आप इसकी मदद से freelance भी कर सकते है और job भी।

यह एक ऐसे skill है जो पूरी दुनिया में उपयोग में लाए जाती है। इस course की मदद से आप 2D & 3D Animation, Visual effects, Multimedia, Videography, Film making, Photography, Graphic Designing, Web designing और भी बोहोत से चीज़े कर सकते है।


Top Computer Course के बारे में.

एक skill को सीखना कोई मुश्किल काम नहीं है। यह आप पर निर्भर करता है की आप कैसे उस स्किल को और निखारते है और कैसे उसका उपयोग करते है।

इन सबको इस लिए इस Most Popular computer courses list में शामिल किया गया है क्योकि यह गरीब से गरीब लोगो के लिए भी फायदेमंद हो इसे देखकर लिखा गया है।

यदि आपके पास Fees चुकाने का हौसला है तो निचे और भी Top 10 computer courses in demand in india कौनसे है जोड़े गए है।

Best IT Courses in Demand in India

  • Artificial intelligence & machine learning
  • Big data analytics
  • Big data engineering
  • Computer Science Engineering
  • Computer hardware engineering & networking
  • Network and Cyber Security
  • Digital Marketing – Search Engine Optimization
  • Data analytics
  • Software development
  • Software programming

एक skill की कोई कीमत नहीं होती आप जितना अपनी स्किल को निखारेगे आप उतना ज्यादा पैसे कमा पाएंगे। बहुतसे Best Computer Courses और भी जो शामिल किये जा सकते है क्या आपकी समझ में है एसा कोर्स? हमें बताये आपकी राय क्या है Top Computer Course के बारे में।