बहुत से लोग जो Maharashtra State में रहते हैं, वे Process Gram Panchayat Election Maharashtra के बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं।

इनमें से कुछ लोग ऐसे भी हैं जो इस चुनाव के लिए GP Election Form Online Apply भी करना चाहते हैं ताकि वे अपने ग्राम पंचायत के Sarpanch या Member बन सके।

तो अगर आप उन्हीं में से एक है जो Maharashtra Gram panchayat election online form Apply करना चाहते हैं लेकिन यह नहीं जानते कि इसका Process क्या है तो आज के इस लेख में हमारे साथ अंत तक जरूर बने रहे।

महाराष्ट्र ग्राम पंचायत इलेक्शन की जानकारी – Maharashtra Gram Panchayat Elections 2024.

State election commission Maharashtra द्वारा Gram panchayat election form Online मंगाए जा रहे है. जिन्हें भी ग्राम पंचायत इलेक्शन के लिए अपना Nomination Form भरना है पहले उन्हें निचे दी गयी पूरी जानकारी को Read करना है.

अगर gram panchayat election process की पूरी जानकारी नहीं होगी तो संभव है Nomination में गलतिया आये और आवेदन रद्द हो जाये.

इसी चिंता से बचने के लिए यहाँ पर सम्पूर्ण Gram panchayat election Maharashtra online application form की जानकारी Add की गयी है.

आज के इस ब्लॉग पोस्ट में हम Maharashtra gram panchayat election online form Login करने के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे।

साथ ही यह भी जानेंगे कि इसमें आपको किन-किन Documents की जरूरत पड़ती है। तो आइए बिना देरी किए Post को Detail देखते हैं।

यह जानकारी सिर्फ ग्राम पंचायत हि नहीं बल्कि Zilla parishad और panchayat samiti election nomination form apply कैसे करे इसपर भी है।

महाराष्ट्र ग्राम पंचायत इलेक्शन क्या है?

ग्राम पंचायत इलेक्शन भी Other Election की भांति होता है। लेकिन इसमें यह Difference होता है कि यहां पर व्यक्ति अपने District के ग्राम पंचायत का Member या Sarpanch बनता है।

लेकिन GP का Member Sarpanch बनने के लिए पहले उस व्यक्ति को महाराष्ट्र ग्राम पंचायत चुनाव में जितना पड़ता है।

वही सरपंच और ग्राम पंचायत के सदस्य ही अपने गांव के विकास के लिए जिम्मेदार होते हैं और इन्हें लोगों द्वारा अपने गांव में सभी चीज की व्यवस्था करनी पड़ती है।

जितना आसान यह Read करने में लगता है उतना हि आसान Gp form apply करना हो सकता है But इसमें एक भूल आपके Nomination को रद्द भी कर सकती है।

इसी लिए बेहतर है पहले पूरी panchayatelection process को समझे उसके बाद हि अपना nomination form election apply करने की कोशिश करे जो सही भी है।

यह प्रक्रिया को State election commission द्वारा Manage किया जाता है जो online nomination भरने की अनुमती देता है।

Gram panchayat election date 2024.

हर राज्य की पंचायत इलेक्शन अलग-अलग schedule पर होती है जैसे की किसी ग्राम पंचायत का कार्यकाल ख़त्म हो गया है तो उसका time table जारी किया जाता है।

फिलाल यह पोस्ट महाराष्ट्र राज्य ग्राम पंचायत इलेक्शन पर आधारित है तो timetable gram panchayat election maharashtra राज्य के लिए release किया जायेगा।

वोटिंग का समय सुबह 07:00 AM से लेकर शाम 05:30 PM तक चलता है जो निचे दिए गए समय के अनुसार हि होगा जो बदलने का पूरा अधिकार state election commission को हि होता है।

SN.ParticularsDates
1Nomination apply Maharashtra Panchayat Elections 2024Not Declared
2Last deadline for the panchayat elecation nomination withdrawalDeclared Soon
3nomination checking
4Panchayat Election 2024 Date for Voting
5Gram panchayats of Maharashtra Voting TimingFrom 07:00AM to 05:30PM
6Maharashtra Gram Panchayat Election Result 2024Release Soon

इस तरह अब आप समज गए होंगे की कबसे nomination form start होंगे, gram panchayat election symbol कब चुनाव करने है और कैसे सही process का अवलंब करना है।

आपको निचे पूरी gram panchayat election Maharashtra list देखने को मिलेगी साथ हि आप
gram panchayat election form pdf in Marathi download भी कर सकते है जो help करेगा क्या होता है form में यह समजने में।

Maharashtra gram panchayat election documents.

अगर आप महाराष्ट्र राज्य के ग्राम पंचायत चुनाव में खड़े होना चाहते हैं तो आपके पास कुछ दस्तावेज होने जरूरी हैं जिसके verification के बाद ही आप का नॉमिनेशन पूरा हो पाएगा।

निचे gram panchayat election form documents की पूरी जानकारी दि गयी है जिनमे अपवाद ज्यादा दस्तावेज में election commission के द्वारा मांगे जा सकते है जो जमा करना अनिवार्य होगा।

तो Maharashtra gram panchayat election documents के नाम इस प्रकार है –

Documents required for gram panchayat election in Maharashtra.

  • जाति प्रमाण पत्र (सिर्फ आरक्षण के लिए),
  • Caste Validity certificate (Valid for only reservation Nominations),
  • वोटिंग कार्ड (यदि उपलब्ध हो)
  • Toilet proof,
  • पता प्रमाण पत्र,
  • final voter list,
  • सभी आय का प्रमाण जैसे (सोना-चांदी, जमीन, जायदाद, घर, Flats, Plots और Vehicle आदि) ,
  • Certificate of Non-Contractor,
  • पहचान प्रमाण पत्र,
  • बैंक पासबुक,
  • अन्य जो आवश्यक है जैसे की nomination और affidavit print out ऑनलाइन फॉर्म..

आय का प्रमाण यह कभी-कभी नहीं लगता है क्योकि income यह already affidavit देनी होती है इसीलिए जहा लागु है वही applicable होगा।

यही आपको gram panchayat election document in Marathi देखने के लिए जब भी ग्राम पंचायत के लिए time table जारी किया जायेगा यहाँ list भी जारी होगी।

Maharashtra gram panchayat election nomination form Apply कैसे करें?

महाराष्ट्र ग्राम पंचायत चुनाव के लिए ऑनलाइन form apply करना काफी आसान है लेकिन इसे आपको कई चरणों में पूरा करना होगा।

ध्यान रहे यह पोस्ट GP election पर आधारी है इसीलिए Gram Panchayat का Option ध्यान पूर्वक निचे दिए गए Options में से gp election new account बनाने के लिए select करना है।

  • Municipal Corporation,
  • Gram Panchayat,
  • Zilla Parishad,
  • Panchayat Samiti,
  • Municipal Council,
  • Nagar Panchayat.

हर nomination के लिए Candidates को nomination और affidavite इन दो प्रक्रिया से गुजरना होता है मतलब पहले पंजीकरण होगा फिर login करके nomination और affidavite form fill करना होगा।

महाराष्ट्र ग्राम पंचायत चुनाव के लिए अप्लाई कैसे करें? चलिए देखते है ग्राम पंचायत चुनाव महाराष्ट्र के लिए ऑनलाइन फॉर्म अप्लाई करने की प्रक्रिया क्या हैं।

How To Apply gram panchayat election maharashtra online application?

सबसे पहले आवेदक एक नया खाता बनाएगा जो पंजीकरण कहलाता है। इसमें ऊपर दिए गए ऑप्शन का ख़ास ध्यान रखना होता है।

Candidate Registration.

सबसे पहले आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके महाराष्ट्र स्टेट election कमिशन के ऑफिशियल वेबसाइट पर चले जाएं।

  • इस वेबसाइट पर आने के बाद आपके सामने एक homepage खुल  कर आएगा जहां पर आपसे Username और Password पूछा जाएगा। लेकिन आपको इससे पहले State election Commission में Register करना होगा।
  • Maharashtra State election Commissin की Official Website पर Register करने के लिए सबसे पहले Create a Candidate Registration for पर Click करें।
Gram panchayat election registration
  • क्लिक करने के बाद आप कई विकल्पों में से Gram Panchayat का विकल्प चुने।
Gram panchayat election
  • अब आपके सामने फॉर्म खुल कर आएगा जहां पर Division, District, Taluka, Village name इत्यादि आपसे पूछे जाएंगे जहां पर आपको वह सभी जगह का नाम भरना है जहां के ग्राम पंचायत चुनाव के लिए आप फॉर्म भरना चाहते हैं।
  • जैसे अगर आप Kokan Division के Palghar जिले के लिए ग्राम पंचायत चुनाव में फॉर्म भरना चाहते हैं तो आपको इसी जिले और Division का नाम चुनना होगा।
  • अब election प्रोग्राम वाले विकल्प में आपको यह चुनना है कि आप ग्राम पंचायत मेंबर जनरल election के लिए फॉर्म भरना चाहते हैं या ग्राम पंचायत सरपंच के लिए फॉर्म भरना चाहते हैं। इन दोनों में से जिस भी चीज के लिए चुनाव लड़ रहे हैं आपको उसी विकल्प का चयन करना है।
Gram panchayat election program search
  • विकल्प का चयन करने के बाद Process बटन पर क्लिक करें।
  • अब आपके सामने एक नया Interface खुल कर आएगा जो कि Candidate Registration form होगा। आपको इसमें अपनी सभी तरह की जानकारियां भरनी होंगी जैसे आपका नाम, election प्रोग्राम, डिवीजन, विभाग इत्यादि।
  • इन सभी जानकारियों को भरने के बाद आप नीचे इस कॉल करेंगे तो यहां पर आपसे आपका panchayatelection maharashtra gov in login Username और Password create करने के लिए कहा जाएगा Username, Password और मोबाइल नंबर डालकर महाराष्ट्र स्टेट election कमिशन की Official Website पर तुरंत register हो सकते हैं।
  • Username और Password बना लेने के बाद Submit बटन पर क्लिक करें।
  • Submit बटन पर क्लिक करते ही आप Candidates के रूप में Register हो चुके हैं।
Gram Panchayat election Login 2024.

महाराष्ट्र के election कमिशन वेबसाइट पर रजिस्टर होने के बाद अब आप ग्राम पंचायत election के लिए नॉमिनेशन भर सकते हैं, जिसकी प्रक्रिया नीचे विस्तार पूर्वक बताई गई है।

  • अब आपके सामने फिर से homepage खुल कर आ जाएगा जहां पर आप अपना Username और Password डालकर लॉगिन करें।
  • लॉग इन करने के बाद आपके सामने एक पेज खुल कर आएगा जहां पर आपको 3 चरणों में महाराष्ट्र ग्राम पंचायत election Oline Apply करना होगा।

Nomination Form.

  • यहां तीन चरणों में सबसे पहले आपको Nomination form पर Click करना है।
  • नॉमिनेशन फॉर्म पर क्लिक करने के बाद यहां पर आपसे आपकी कई सारी व्यक्तिगत जानकारियां पूछी जाएंगी। जैसे आप का पता, आपका नाम, ईमेल आईडी, आपका वर्ग, इत्यादि।
Gram panchayat election register nomination
  • इसके अलावा आप चुनाव में किस Division से खड़े होना चाहते हैं इससे संबंधित भी आपसे पूरी जानकारियां पूछे जायेंगे। और आपको यह सभी Details सावधानीपूर्वक बिल्कुल सही सही भरनी है।
  • सभी जानकारियां भरने के बाद आपसे कुछ अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां पूछे जाएंगे। जैसे – आप 21 वर्ष के हैं या नहीं। आप महाराष्ट्र राज्य के रहने वाले हैं या नहीं। या आप इस election में खड़े होने के पात्र हैं या नहीं इत्यादि।
  • आप को ध्यान से यहां पर Yes या No में पिक करना है और Captcha भरकर Submit बटन पर क्लिक कर देना है।
  • क्लिक करते ही आपकी Screen पर Popup आएगा जहां पर आपका एक election रजिस्ट्रेशन नंबर होगा जिसे आप को कॉपी कर लेना है या उसका Screenshot ले लेना है। क्योंकि आगे या नंबर आपको काफी ज्यादा काम आने वाला है।
  • अब आपका यहां पर Successfully Nomination हो चुका है।

नामांकन फॉर्म भरने के बाद, उम्मीदवार को आवश्यक दस्तावेज अपलोड करने की सुविधा नहीं होती है। यानि की यहाँ पर कोई भी दस्तावेज़ आपको अपलोड नहीं करने है लेकिन offline Submit करने है।

अब आप Exit पेज पर क्लिक करके पीछे आए और दूसरे चरण की प्रक्रिया को पूरी करें। Exit पर click करते ही जवाब पीछे आएंगे तो आपको Print Nomination Form के विकल्प पर क्लिक करना है जहां से आपको अपना Maharashtra Gram Panchayat Form Online Download करना होगा।

Gram Panchayat Election Affidavit Details.
  • Nomination Form Download करने के बाद अब आपको Affidavit Details के विकल्प पर क्लिक करना है।
  • क्लिक करते ही आपका Nomination registration, Date of birth, Name, Address, इत्यादि सभी चीजें खुलकर आ जाएंगी जहां पर आपको केवल कुछ ही चीजें भरनी है। जैसे –
  • आपको अपने जाति प्रमाण पत्र का Issue date number इत्यादि सभी चीजों की जानकारी भरनी होगी। और Save बटन पर क्लिक करना है।
  • जब आप Affidavit बटन पर क्लिक करेंगे तो आपको यहां पर ऊपर Candidate, Criminal Asian Details, Criminal Convicted Details, Property Details, Loan Details, Education Details, General Details, Income Details, Previous Contested डीटेल्स, इत्यादि। सभी चीजों से संबंधित जानकारियां पूछी जाएंगी जिससे आपको एक-एक करके भरना है और अंत में Final Submission पर क्लिक करके आप Nomination के अंतिम चरण पर पहुंच जाएंगे।
  • सोना-चांदी कितने gram है पुरे परिवार का मिलकर यह भी भरना है, Car, Motor cycle या Other vehicles की भी जानकारी भरनी होती है जैसे की Registration number, Vehicle की Value कितने में ख़रीदा था, कंपनी आदि।
  • साथ हि जरुरी खेती, मकान, Plots या Apartments आदि जो भी परिवार के नाम पर होगा वह सब जानकारी भी साथ रखे यह भी भरनी होती है जैसे की Property number, जब खरीदी होगी tab की value और आज की बाजार कीमत आदि।
  • इसके बाद Loan की जानकरी भी भरनी होती है जो Bank loan या vehicles का कर्ज होगा वह भी भरना पढ़ता है।
  • इस तरह सभी जानकरी आयकर की भरने के बाद Final Submission पर क्लिक करना होगा। यह करने के बाद आप अपने पीछे जो भी डिटेल्स भरी है उन सभी की जानकारी आपको लिखी हुई दिखाई देगी और आपको नीचे Scrolls करके फाइनल सबमिशन बटन पर क्लिक कर देना है।

इस तह अब आप फिर से अपने पिछले पेज पर पहुंच जाएंगे जहां पर nomination form, affidavit इत्यादि लिखा हुआ दिखाई देगा।

आपको Affidavit Print पर क्लिक करके अपना affidavit को Downlod करके प्रिंट कर लेना है। तो इस तरह अब आप आसानी से Maharashtra gram panchayat election online form Apply भर पाएंगे।

ध्यान रहे सबसे पहले अपने सोना-चांदी कितने ग्राम है, खेती कितनी है, Propety, vehicles सब की जानकारी और आज की उनकी कितनी Value है यह सब जानकारी लिख कर रखे क्योकि यह सभी भरनी होती है।

Gram panchayat election result 2024.

Gram panchayat election result village wise देखने के लिए हर समय यहा परिणाम दिए जायेंगे जब घोषित होंगे tab तक अधिक जानकारी के लिए https://panchayatelection.maharashtra.gov.in/ इस वेबसाइट पर जाए.

GP Election FAQ’s.

अभी भी लोगो के कई सवाल पंचायत इलेक्शन को लेकर जो हमने निचे जवाब दिए है। यदि आपके भी कोई सवाल panchayatelections को लेकर है तो जरुर पुछे आपकी help की जाएगी।

Gram panchayat election Form PDF in Marathi कैसे डाउनलोड करें?

अगर आप ग्राम पंचायत election फॉर्म का PDF Download करना चाहते हैं तो इस लेख में दिए गए तरीके के माध्यम से सबसे पहले आपको अपना नॉमिनेशन फॉर्म भरना होगा और उसके बाद आप अपना Nominatin form का PDF आसानी से डाउनलोड कर सकेंगे। इसकी जानकारी इस लेख में हमने विस्तार पूर्वक दी है।

महाराष्ट्र ग्राम पंचायत चुनाव 2022 रिजल्ट क्या था?

महाराष्ट्र ग्राम पंचायत चुनाव के 2022 का रिजल्ट 20 दिसंबर 2022 को ही जारी किया गया था जहां पर कई सारे उम्मीदवारों ने अलग-अलग ग्राम पंचायत से चुनाव जीता था।

क्या ग्राम पंचायत election affidavit nottory करनी होती है?

नहीं, gram panchayat election form affidavit के लिए कोई भी नोटरी नहीं लगती है अपना पैसा बर्बाद न करे जो print out दिया गया है उसके साथ हि दस्तावेज सबमिट करे जो ऊपर दिए गए है.

आज के इस लेख में हमने जाना की Maharashtra gram panchayat election online form Apply कैसे करें? उम्मीद है की इस लेख को पढ़ने के बाद अब आप आसानी से महाराष्ट्र के ग्राम पंचायत चुनाव का नोमीनेशन फॉर्म ऑनलाइन भर पाने में सक्षम होंगे। यदि आपको यह फॉर्म भरते समय कोई समस्या आती है तो कृपया हमने कमेंट करके जरूर बताएं।