ऑनलाइन Digitization की शुरूआत करने के बाद Election Commission Of India ने कई Voters की ECI Voter List Name Search करना अब और भी आसान बना दिया है. क्या आप एक जागरूक मतदार है? अगर है तो अब तक आप अपने वोटर कार्ड चेक कर चुके होंगे की वह सुरक्षित है या नहीं.

Voter List Name Search kaise Kare

Voter ‘s List और मतदार डिटेल्स जैसी जरुरी चीजें अब ऑनलाइन उपलब्ध कर दी गयी हैं, जिससे मतदाताओं और Electoral Roles Officer के लिए किसी का भी Voter Card Verification, मतदाता का नाम वोटर लिस्ट मे है नही जो विशिष्ट Particular constituency के अंदर आते है या नहीं.

Related – Panchayat Election Online Apply, Results

एक बात पर electoral ध्यान नहीं दे पाते है अपने epic number को किसी जगह लिख कर या save करके रखा जाये. क्योकि जब वोटिंग कार्ड खो जाये तो यह वोटर नंबर मतदाता को duplicate election card apply करने मे बेहद जरुरी भूमिका निभाता है. आप एसा ना करे जिम्मेदारी से अपना वोट देने के लिए इसे संभालकर रखे.

इस आर्टिकल मे आपको मुख्यता 2 चीजे जानने को मिलेगी पहले तो matdata suchi से या फिर voter list me naam check kaise karte hai और दूसरा वही voter list download कैसे करते है? क्योकि

उन लोगो से पूछिये जो voter id kaise nikale यह पूछते-पूछते थक जाते है लेकिन पूरी जानकारी नहीं ले पाते. आपकी जानकारी के लिए बता दे online voter id banana भले ही आसान काम लगता हो लेकिन उसे संभालना उतना ही कठिन काम होता है.

Voter List Check करना है तो यह जरुर पढ़े.

लेकिन उसके पहले क्या आपका नाम वोटर्स लिस्ट में शामिल है? क्या आप यह जानते है की कैसे मतदाता सूची में अपना नाम देखें 2024 लिस्ट मे? क्या आपने Voter Id Card Online Application Form 6 भरा है?

अगर आपका नाम Online Voter List मे नही है तो जल्दी ही आपको अप्लाई करना चाहिए. अगर आपके Voting Card Correction करना हो तो उसके लिए भी आप Election Card Correction Form 7 भरके कोई भी जानकारी सुधार सकते है.

आज के आर्टिकल की मदत से आप किस तरह National Voter’s Service Portal (NVSP Portal) पर लॉग इन कर सकते हैं और Voter List में आपके नाम को शामिल या ढूंढ सकते है इस बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

हर गांव की अंतिम Gram Panchayat Voter List New आखिर मे डिस्प्ले की जाती है जिसके बाद कोई भी मतदाता अपने वोटर लिस्ट नंबर से आगे या पीछे हो जाते है.

अगर आपके साथ भी कभी ऐसा हो जाये और आप को इलेक्शन ड्यूटी लग जाये तो Ballet Paper से Vote करने से पहले अवश्य आपको voter list with photo सर्च कर लेना चाहिए, क्योकि अगर आपने गलत जानकारी भरी तो आपका वोट रद्द हो सकता है. 

Voter List MP Panchayat की हो या MH पंचायत की आपको अगल-अलग स्टेट इलेक्शन वेबसाइट पर यह जानकारी सर्च करनी होगी.

जिस तरह से Online Voter Registration की मदत से जल्द पंजीकरण को अपनाया गया है उसी प्रकार किसी भी वोटर लिस्ट मे आपका नाम सर्च करने के लिए भी जल्द प्रोसेस को वेबसाइट पर दिया गया है.

> Read – Voter Id Card Delete या Objection कैसे लिया जा सकता है.

Online Voter List Name Search कैसे करे?

  1. सबसे पहले निचे दी गयी NSVP Website पर विजिट कीजिये.
    http://www.nvsp.in/
  2. Left Side मे दिए गए Search Box पर क्लिक कीजिये जिसमे Search Your Name In Electoral Roll लिखा है.Voter List Name Search kaise Kare1
  3. अगले पॉपअप विंडो मे आपको निचे दी गयी इमेज की तरह विंडो खुलेगी.
  4. आपका या जिसका नाम आप Voter List मे Find करना चाहते है उनका नाम * / Name लिखिए ,
  5. पिता / पति का नाम (Father’s/Husband’s Name) का Name दर्ज कीजिये. ,
  6. लिंग */ Gender चुनिए,
  7. उम्र / Age को भरिये,
  8. जन्म तिथि / DoB चुनिए,
  9. आपका राज्य */ State Drop Down से चुनिए,
  10. जिला / District सेलेक्ट कीजिये,Voter List Name Search kaise Kare2
  11. विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र / Assembly/ Constituency को सेलेक्ट कीजिये,
  12. कैप्चा कोड /Capcha Code भरिये.
  13. खोजे / Search पर क्लिक कर दीजिये.

> Read – LIC Policy Details Online कैसे चेक करे? लाइफ इन्शुरन्स इंडिया पोलिसी डिटेल्स.

Congratulations..! इस प्रकार से आप Online Voter List मे किसी का भी नाम सर्च कर सकते है. अगर आपने सभी सही जानकारी भरी है लेकिन वोटर की जानकारी भरने के बाद भी आपको Voter’s List में आपका नाम नहीं मिलता है, तो आप दाहिने हाथ में दिखाई देने वाले (सहायता ) मदद / Help विकल्प पर क्लिक कर सकते हैं और जानकारी प्राप्त कर सकते है.

Pdf Voter list download कैसे करे.

अगर आपको ऊपर दिए गए ऑप्शन में आपका नाम वोटर लिस्ट मे किसी भी Technical Errors की वजह से ना दिखाई दे तो आप PDF Electoral List मे अपना नाम सर्च कर सकते है.

  1. सबसे पहले निचे दी गयी Election Commission India की Official Website को कॉपी करके आपके Browser में Paste कीजिये.
    http://eci.nic.in/eci_main1/Linkto_erollpdf.aspx
  2. Enter पर क्लिक कीजिये.
  3. Left Side मे दिए गए Electoral Roll पर क्लिक कीजिये.
  4. Links to PDF E-Roll मे आप जिस State /राज्य से है वह चुनिए.
  5. अब अगले स्टेप मे नयी पॉपअप विंडो खुलेगी उसमे Search Draft Electoral Roll PDF (Part Wise) के इस ऑप्शन मे निचे दिए गए स्टेप भरिये.
  6. Select District,
  7. Select Assembly Constituency,
  8. Select Part,
  9. Open PDF पर क्लिक कर दीजिये.

Yah !…….. All National voters Search your name in voter list in hindi. अब चंद मिनटो में voter list electoral rolls में अपना नाम देख सकते है. हो सके तो किसी best voter list ap को अपने mobile मे install कर लीजिये क्योकि कही भी इसका इस्तेमाल करना आसान हो जायेगा.

> Related – Election card correction Prcoess online.

इस प्रकार से आप के शहर या गांव की पूरी Voter List PDF खुल जाएगी जिसे आप Save करके किसी का भी ढूंढ सकते है. आशा करते है Online Voter List मे किसी का भी Name Search कैसे करे यह आर्टिकल पसंद आया होगा.

अगर आपको voter list में नाम चेक मतदाता का कैसे करे यह पोस्ट पसंद आयी हो तो सोशल मीडिया मे जरूर शेयर करे. जैसा की हमने ऊपर भी बताया है किसी भी fake Voter list android app download करके अपना समय बर्बाद करने के बजाय ऑफिसियल वेबसाइट से वोटर नेम सर्च करे तो बेहतर रहेगा. इसी प्रकार की जानकारी डैली प्राप्त करने के लिए ब्लॉग को सब्सक्राइब करिये.

***