एक ब्लोगर की सोच होती है 15 अगस्त को Independence Day Wishes करने के लिए Blog में Indian Flaying Planes कैसे लगाये? How to apply Indian flag planes On blog? 15 August को विश करने के लिए अपने वेबसाइट मे इंडियन फ्लैग प्लेन्स कैसे लगाते है या फिर कुछ स्पेशल जो अपने विजिटर्स को पसंद आ जाए और वह सभी जानकारी अच्छे से सर्च कर सके.

Independence-Day-Wishes-Indian-Flying-Planes-Code-Activation
Independence-Day-Wishes-Indian-Flying-Planes-Code-Activation

उम्मीद करता हु की आप सभी अच्छे होंगे और अगर आपका कोई Blog या Website है तो वो भी अच्छी चल रही होगी . आनेवाले इंडियन स्वतंत्रता दिवस 2024 के लिए आपके विजिटर्स जब आपके वेबसाइट को पढ़ने के लिए आयेंगे तो उन्हें आप Happy Independence Day 2024 Wishes देना तो जरुर पसंद करेंगे.

> जरुर पढ़े – Happy Independence Day Quotes, Wishes, Massages In Hindi.

स्वतंत्रता दिवस पर Fly Planes लगाए Log par .

पर क्या आप जानते है बिना कुछ ज्यादा किये आप अपने हर पाठको तक 15 August 2024 Wishes पहुचा सकते है? जी हा यह बिलकुल सही है अब आप Happy Independence Day Wishes 2024 सिर्फ एक सेटिंग करने से विजिटर्स को खुश कर सकते है.

आर्टिकल की तरफ बढ़ने से पहले सभी पाठको को HindiMePadhe की तरफ से तरफ से भारतीय स्वतंत्रता दिवस की बहुत-बहुत हार्दिक शुभकामनाए.

आप अगर भारतवासी हो , तो आपके दिल में देशप्रेम तो जरुर होगा . और हमें 15 August के दिन एक गर्व महसुस होता है . आज से 3 दिन के बाद 15 August है . अगर हमारे Indian blogger भाई अपने blog या Website में ये planes लगाना चाहे , तो इस post को पूरी पढ़े .

अपने blog या website में उपर देख रहे image जैसा या फिर आप मेरे blog में भी देख सकते हो . ऐसा planes लगा सकते हो . simple आप मेरे post को follow करे . और आसानी से अपने blog में planes लगा सकते हो .

Independence Day Wishes के लिए Indian flying planes कैसे लगाये ?

चाहे 15 अगस्त स्वतंत्र दिवस हो या 26 जनवरी गणतंत्र दिवस दोनों के लिए हवाओ मे बाते करते प्लेन, इन्द्रधनुष की तरह तिरंगे का रंग छोड़ते वह प्लेन आपके विजिटर को ख़ुशी ही नहीं बल्कि देशभक्ती की भावना भी जगायेगा.

ना सिर्फ आप ब्लॉगर ब्लॉग मे Independence Day Wishes एक्टिवेट कर सकते है बल्कि WordPress Website पर भी फ्लाइंग प्लेन फ्लैग दिखा सकते है. सबसे पहले देखते है ब्लागस्पॉट ब्लॉग के लिए स्वतंत्रता दिवस विशेस दिखाने के लिए क्या करना है.

  • सबसे पहले निचे दिए हुए code को copy कर ले .
  • सबसे पहले blogger.com में log in करे और अपना blog select करे .
<!-- https://www.hindimehelp.com --><script src="https://tool.hindimehelp.com/jet-planes-master/doodle.js"></script> <script type="text/javascript"> doodle.init("https://tool.hindimehelp.com/jet-planes-master/jet.png");</script><div dir="ltr" style="text-align: left;" trbidi="on"><span style="font-size: xx-small;"><a href="https://www.hindimehelp.com/flying-planes-indian-flag/" target="_blank">Flying Indian Plan Widget</a></span></div>
  • अब Layout पर क्लिक करे . और Add a gadget पर click करे .
  • आगे Edit पर क्लिक करिए.
happy-independence-Day-Wishes-Indian-Flying-Plans-Active
happy independence Day Wishes.

अगले स्टेप मे के new window खुल जायेगा , उसमे से HTML/Javascript पर click करे . Widget खुलने पर Tittle मे Independence Day Wishes के लिए कुछ भी लिख दीजिये. उसके बाद Content बॉक्स मे ऊपर दिए हुवा कोड Paste कर दे . कोड को Save पर click जतन करे .

Thanks HindiMeHelp For Generating This Code.

अब आपके Blog को F5 दबाकर Reload करे और अपने वेबसाइट का look देखे .  आपको हमारी ये post पसंद आई तो एक comment तो बनती है .

अगर आपकी कोई समस्या या Suggestion है तो हमे बताइए और इस जानकारी को हर भारतीय तक Share जरूर करे , जिससे आपका कोई friend blog या website चलाता है तो वो भी Indian Flag Planes अपने blog में लगा सके .

WordPress Blog Par Flying Indian Flag Planes Independence Day Wishes के लिए कैसे लगाये?

जैसा की हमने ऊपर बताया है की 15 August 2024 Wish न सिर्फ आप ब्लोगर पर बल्कि वर्डप्रेस पर भी लगा सकते है. अगर आप नहीं जानते है तो जान लीजिये की WordPress Website पर Happy Independence Day Wishes 2024 Flying Planes Setting कैसे करते है.

  1. पहले अपने वर्डप्रेस डैशबोर्ड पर लॉग इन करना होगा.
  2. लॉग इन होने के बाद Appearance पर क्लिक करना है.
  3. Editor पर क्लिक करे.
  4. राईट साइड मे दिए गये Header.php को ओपन करे.
  5. ठीक <head> के निचे और </head> से पहले दिए गए Code को पेस्ट कर दे.
  6. अब Happy Independence Day Wishes दिखने लगेगी Save करने पर.
  7. अगर आप Widget मे लगाना चाहते है तो Text मे कोड पेस्ट करे.

अगर आप Child Theme का इस्तेमाल करते है तो सीधे Genesis Icon के Header Section मे कोड लगा सकते है. आप चाहे हैडर मे लगाइए, Widget मे लगाइए यह काम करेगा.

इस प्रकार से कोई भी न्यू ब्लोगर भी आसानी से Independence Day Wishes 2024 के लिए Indian Flying Planes लगा सकते है.

15 August 2024 Massages In Hindi.

अगर आप एक विजिटर है जो सिर्फ भारतीय स्वतंत्र दिवस पर शायरी, सन्देश या नारे सर्च कर रहे है तो प्रस्तुत है आपके लिए कुछ Happy Independence Day Shayari 2024.

क्योकि ज्यादा जानकारी के लिए ऊपर और निचे दी गयी लिंक पर क्लिक करे यहापर आपको 15 August 2024 Independence Day Wishes In Hindi का भंडार मिल जायेगा.

आओ झुक कर सलाम करे उनको… जिनके हिस्से में ये मुकाम आता है,खुशनसीब होता है वो खून जो देश के काम आता है.76 वे स्वतंत्र दिवस की शुभकामनाएं!
कोई मेरे दिल से पूछे,जो तकलीफ दी है उससे मुह ना मोड,कोई आफत को ना दे बुलावा,पर उसका संहार तो करे,कोई मेरे आहट से समझे,
सुन ले नाचीज अपने खुद के देश में एक सुई नहीं बना सकते,और हमारा देश तोड़ने का सपना देखते हैं
चड़ गये जो हंसकर सूली, खाई जिन्होने सीने पर गोली, हम उनको प्रणाम करते हैं, जो मिट गये देश पर,हम उनको सलाम करते हैं.भारतीय स्वतंत्र दिवस मुबारक हो.
अब तक जिसका खून न खौला,वो खून नहीं वो पानी है,जो देश के काम ना आये, वो बेकार जवानी है.15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस की बधाई.

फिर से एक बार गर्व से कहो, तोड़ तो उन हाथो को जो उठे अपने जमी की तरफ, काट दो वह सर जो उठे हमारी और. आप सभी भारतीय नागरिको को ढेर साड़ी Happy Independence Day Wishes.

Flying Indian Planes Widget Code.

क्यों क्या अब भी आप सोच रहे है की Flying Indian Planes Widget Kaise Add Kare? नहीं ना तो फिर सोचिये मत लगा लीजिये.

आशा करते है आपको ब्लॉग पर Independence Day Wishes के लिए Indian Flying Plans Code कैसे लगाये यह पोस्ट पसंद आयी होगी. भारतीय स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर आप सभी को फिर से एक बार जय हिन्द, वन्दे मातरम. इसी प्रकार के बेहतरीन आर्टिकल हमेशा सबसे पहले पाने के लिए वेबसाइट को Subscribe करे.

***