सभी भारतीय लोगो के लिए भारतीय स्वतंत्रता दिवस किसी गर्व से कम नहीं है. भारतीय स्वतंत्रता दिवस 2024 का महत्व कितना है यह किसी सच्चे इंडियन को बताने की आवश्यकता नहीं है. इसी गर्व के साथ लाखो-करोडो पाठक 15 August Nare Slogan 2024, Best Slogan 2024 तथा भारतीय स्वतंत्रता के जोश जूनून से भरे देशभक्ति नारे इन्टरनेट पर Search करने लगते है.
सबसे पहले सभी इंडियन को HindiMePadhe की तरफ से Happy Independence Day 2024 और स्वतंत्र दिवस की शुभकामनाये.

बच्चे क्या और बड़े क्या Happy Independence Day Massages 2024 आपस मे भाइचारे के साथ सोशल मीडिया पर शेयर करते है.
कुछ लोग तो स्वतंत्रता दिवस पर शायरी करना पसंद करते है, स्वतंत्रता दिवस पर शेर लिखना और बोलना पसंद करते है. यहा तक की स्वतंत्रता दिवस पर कविता तक करना पसंद करते है हम भारतीय.
आर्टिकल के मुख्य विषय.
15 अगस्त की हार्दिक शुभकामनाये ! Happy Independence Day 2024.
कई स्कूल जाने वाले बच्चे अपने माता-पिता से 77वे स्वतंत्रता दिवस पर भाषण लिखने की जिद कर रहे होंगे. क्योकि हर Independence Day पर कई School मे स्वतंत्रता दिवस पर भाषण 2024 के लिए प्लान किया गया होगा.
जितना टैलेंट इंडिया मे है उतना शायद ही किसी देश के बच्चो मे होगा. स्वतंत्रता दिवस पर गीत लिए जाते है, 15 अगस्त पर भाषण 2024 गर्व के साथ फर्राटे के साथ बड़े-बच्चे देने का अभ्यास करते है.
इसी जूनून को देखते हुए कई जगह इन्टरनेट पर भी स्कूल जाने वालेविद्यार्थियों के लिये भारत के स्वतंत्रता दिवस पर कई प्रकार के भाषण उपलब्ध कराये जाते है जो हर किसी से अलग हो एसा सोच के साथ अभ्यास भी किया जाता है.
इस समय कितना भी कठिन और बड़ा Independence Day Speech क्यों ना हो स्वतंत्रता दिवस उत्सव में विद्यार्थी सक्रियता से भाग जरुर लेते है.
विद्यार्थीयों के लिये सभी 15 अगस्त पर भाषण जिसे हम इंडिपेंडेंस डे स्पीच भी कह सकते है कई प्रकार के कठिन, माध्यम, आसान और सरल भाषा में दिए हुए होते है.
छात्र अपनी पूरी पढाई प्रवृत्ती लगाकत पढ़ता है जिससे कि वो भारतीय स्वतंत्रता दिवस पर अपना बेहतरीन भाषण बिना अटके प्रस्तुत कर सकें.
हर साल की तरह इस साल भी हम अपने देश के स्वतंत्रता दिवस का जश्न मनाने जा रहे है. 77 वे स्वतंत्रता दिवस का जश्न बड़े ही धूम-धाम से मनाया जायेगा इसमें कोई शक नहीं है.
हम जानते है इस ख़ुशी के माहोल मे सभी Boys और Girls भी 15 August Nare Slogans In Hindi कर रहे होंगे.
क्या आप भी Best Slogan Independence Day पर अपने मित्रो, परिवार को भेजना चाहते है? अगर हा तो आपको हमारी तरफ से Happy 77th Independence Day (77 स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाये).
इसी जश्न के साथ हम उन सभी लोगो के लिए August 15 Patriotic Slogans इस आर्टिकल मे दे रहे है. ब्रिटिशो के गुलामी से परेशान होकर भारत के स्वतंत्र होने से पूर्व देश के महान नेताओ ने जो नारे दिए थे वह कुछ Happy Independence Day Quotes आपको यहा पर पढ़ने को मिलेंगे.
Motivational Independence Day Quotes in Hindi 2024.
किसी भी व्यक्ति के जीवन में उसकी आजादी की कीमत कितनी होती है वह खुद बया कर सकता है. हर चीज से बढ़ी होती है एक इंसान की स्वतंत्र, सबसे बड़ी कीमत होती है उसकी आजादी की.
आजादी के बदले भले ही उसे लालच दिया जाये, चाहे कितना ही धन क्यों ना दे दिया जाये, कोई भी आजाद अपनी आजादी को बेचना कदापी पसंद नहीं कर सकता.
आजादी कितनी अनमोल होती है यह उन लोगो से भला और कौन जान सकता है जिन्होंने भारत माता के लिए 15 August 1947 से पूर्व और बाद भी अपना बलिदान दिया, शहीद हुए.
उन्ही शहीद और महान इंसानों को याद रखने के लिए मनाया जाता है Indian Independence Day. उनके द्वारा दिए गए नारे और 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस पर अनमोल विचार हिंदी मे यहा पर दिए गए है.

आज हम लेकर आयें है उन सभी पाठको के लिए Motivational Independence Day Wishes जो उन दुनिया के महान लोगो के कथनों को जो उनके द्वारा स्वतंत्रता के महत्व पर कहे गए थे.
नमन है उन महान महान विचारक महात्मा गांधी जी को, भगत सिंग, सुभाषचंद्र बोस जी, भगत सिंह समेत सभी देशभक्तों को जिन्होंने खुद के बलिदान को न्योछावर कर देशभक्ति की भावना पैदा की और भारत को आजादी दिलाये 15 अगस्त 1947 को.
विजयी विश्व तिरंगा प्यारा, झंडा ऊचा रहे हमारा“विचारों की स्वत्रंतता, धार्मिक स्वतंत्रता, अभावों से स्वतंत्रता और भय से स्वतंत्रता, ये चारो प्रत्येक व्यक्ति को मिलनी चाहिये” रुजवेल्ट“आजादी का मार्ग फूलों की सेज नही है। इस पथ पर कांटे बिछे हैं, लेकिन इसके अंत में आजादी का पूर्ण विकसित फूल आने वाले थके यात्री की प्रतीक्षा करता है” सुभाषचंद्र बोस“मुझे स्वतंत्रता दो अथवा मृत्यु” - पेट्रिक हेनरी“जिस ईश्वर ने हमको जन्म दिया है, उसने उसी समय हमे स्वतंत्रता भी दी थी”- जेफरसन“जब स्वतंत्रता चली जाती है, तब जीवन निस्तेज हो जाता है। उसमे कोई उत्साह नही रहता”- एडीसन“सुरक्षा के लिए स्वतंत्रता को भी सीमित रहना चाहिये” -बर्क“नेत्रों के लिए जैसे प्रकाश है, फेफड़ों के लिए जैसे वायु है, ह्रदय के लिए जैसे प्यार है, उसी प्रकार मनुष्य की आत्मा के लिए स्वतंत्रता है”- आर जी इंगरसोल“स्वतंत्रता जन्मसिद्ध हक नही, कर्म सिद्ध हक है”- विनोवा भावे“जो लोग दूसरों को आजादी नहीं देते उन्हें खुद भी इसका हक नहीं होता”- अब्राहम लिंकन“ईश्वर की कृपा से हमारे देश में तीन बेहद कीमती चीजें उपलब्ध हैं: भाषण की स्वतंत्रता, अंतरात्मा की स्वतंत्रता,और इनमे से किसी का भी प्रयोग ना करने का विवेक”- मार्क ट्वेन“सभी महान चीजें बड़ी सरल होती हैं, और कईयों को हम बस एक शब्द में व्यक्त करसकते हैं: स्वतंत्रता ,न्याय, सम्मान, कर्तव्य, दया, आशा”- विंस्टन चर्चिल“किसी भी कीमत पर स्वतंत्रता का मोल नहीं किया जा सकता। वह जीवन है। भला जीने के लिए कोई क्या मोल नहीं चुकाएगा?”- महात्मा गांधी“जब तक गलती करने की स्वतंत्रता ना हो तब तक स्वतंत्रता का कोई अर्थ नहीं है” –महात्मा गाँधी“जब तक गलती करने की स्वतंत्रता ना हो तब तक स्वतंत्रता का कोई अर्थ नहीं है”- महात्मा गांधी“हीरो वह होता है जो स्वतंत्रता के साथ आई जिम्मेदारियों को समझता है”- बॉब डाइलेन“विकास के लिए सबसे अच्छा मार्ग आज़ादी का मार्ग है”- जॉन ऍफ़ केनेडी“हिंसक तरीकों से हिंसक स्वतंत्रता मिलेगी। यह दुनिया के लिए और खुद भारत के लिए एक गंभीर खतरा होगा”- महात्मा गांधी“स्वतंत्रता के लिए लाखों लोगों ने अपना जीवन बलिदान कर दिया लेकिन कुछ स्वार्थी लोगों के कारण हमें सही स्वतंत्रता नहीं मिली –अन्ना हज़ारे“यह मत पूछो की वतन ने तुम्हे क्या दिया है, यह पूछो की तुमने वतन के लिये क्या किया है ?”“स्वतंत्रता का अर्थ जिम्मेदारी है। इसीलिए ज्यादातर लोग इससे डरते हैं” –जॉर्ज बर्नार्ड शॉ“दिखावटी देशभक्ति के पाखण्ड से बचिए” –जार्ज वाशिंगटन“दुश्मन की गोलियों का हम सामना करेंगे आज़ाद रहे है, आज़ाद होकर रहेंगे” –चन्द्रशेखर आज़ाद“स्वराज्य मेरा जन्मसिद्ध अधिकार है और मै इसे लेकर रहूँगा” –बाल गंगाधर तिलक“सरफ़रोशी की तम्मना अब हमारे दिल मे है” –रामप्रसाद बिस्मिलसत्यमेव जयते –पंडित मदन मोहन मालवीयजय जवान जय किसान –लाल बहादुर शास्त्रीवन्दे मातरम –बंकिम चन्द्र चट्टोपाध्यायआराम हराम है –जवाहर लाल नेहरूअंग्रेजो भारत छोड़ो –महात्मा गांधीइंक़लाब ज़िंदाबाद –भगत सिंह“व्यक्तियों को कुचलकर वो विचारों को नही मार सकते”- भगत सिंह“सरफ़रोशी की तम्मना अब हमारे दिल मे है” –रामप्रसाद बिस्मिलदिल्ली चलो –सुभाष चन्द्र बॉसजय हिन्द –सुभाष चन्द्र बॉस“राख का हर एक कण मेरी गर्मी से गतिमान है। मैं ऐसा पागल हूँ जो जेल में भी आजाद है”- भगत सिंह“हम आजादी तभी पाते है, जब अपने जीवित रहने का पूरा मूल्य चुका देते हैं”- रविन्द्रनाथ टैगोर“जहाँ स्वतंत्रता निवास करती है, वही मेरा देश है।” बेंजमिन फ्रेंकलिन“आज़ादी एक उग्र खुराक है और यदि आप इसे अपनी युवावस्था में लेते हो, यह आपके दिमाग पर उसी तरह का प्रभाव डालेंगा जैसा कि युवावस्था में शराब करती है। यह कोई मायने नही रखता की इसका स्वाद हमेशा आकर्षक हो। यह एक व्यसन है और एक खुराक लेने के बाद भी आपकी और लेने की इच्छा होंगी।” माया एंजिलो“जिस प्रकार पानी की एक बूंद समंदर में मिलकर अपनी पहचान खो देता है उस प्रकार इंसान जिस सोसाइटी में रहता है उसमे रहते हुए अपनी पहचान कभी नही खोता। इंसान की जिंदगी स्वतंत्र है। वह केवल अपने समाज के विकास के लिये पैदा नही हुआ बल्कि खुद का विकास करने के लिये पैदा हुआ है।” –भीमराव अम्बेडकर“यदि आज़ादी पाने के लिये पैसा ही आपका जरिया है तो आपको कभी आज़ादी मिल ही नही सकती। यदि इस दुनिया में इंसान के पास सबसे बेहतर सिक्यूरिटी यदि कोई है तो वह ज्ञान, अनुभव और क्षमता ही है।” हेनरी फोर्ड“आज़ादी का मतलब अंधी देशभक्ति और सिमित राष्ट्रप्रेम से नही है।”“देशभक्ति मतलब सिर्फ ध्वज को लहराना नही है बल्कि अपने देश को मजबूत और सशक्त बनाने में सहायता करना भी है।”“यदि आप आज़ादी के आशीर्वाद का अनुभव लेना चाहते है तो आपको देशभक्तों की थकावट को महसूस करना होंगा और उनकी सहायता करनी होंगी।”“असल में देखा जाये तो आज़ादी दी नही जाती बल्कि हासिल करनी पड़ती है।”“आत्मनिर्भरता वाले इंसान की तरह परस्पर निर्भरता का होना भी बहुत जरुरी है। इंसान भी सामाजिक ही है।” महात्मा गांधी“हम अपने सिर और दिल हमारे देश को दे सकते है! एक देश! एक भाषा! एक ध्वज!”“आज़ादी कभी मुक्त नही दी जा सकती या आज़ादी कभी मुफ्त में नही मिलती।”“अपने देश की आज़ादी के लिये मर-मिटना हमारे खून में ही लिखा होता है। हमने बहुत से महान लोगो का बलिदान देकर इस आज़ादी को हासिल किया है और हमें अपनी ताकत के बाल पर ही इस आज़ादी को कायम रखना है।” -सुभाषचंद्र बोस
Happy Independence Day Massages In Hindi 2024 ! 15 August Slogans.
स्वतंत्रता दिवस पर जब स्कूली छात्रो द्वारा पुरे परिसर, गाँव, शहर मे बड़े ही हर्ष और उल्हास के साथ रैली निकाली जाती है जिसमे गर्व से बच्चे, गुरुजन भारतीय स्वतंत्रता दिवस पर नारो की गर्जना करते है जिससे शहीदों के बलिदान को याद रखा जा सके.
सभी पाठक जो Independence Day Massage, Slogans की तलाश मे इस पृष्ठ पर आये है उन्हें बिना निराश हुए यहा पर मिल जायेंगे.
15 अगस्त याने Independence Day पर माँ भारती (भारत माता) को दुल्हन के तरह सजा दिया जाता हैं. हर दिशाओ मे मानो Diwali का माहोल छा गया हो एसा लगता है.
इस समय हर भारतीये को स्वतंत्रता दिन का बहुत बेसब्री से इंतजार रहता हैं. एक जोश, देश भक्ति को बनाये रखने का जूनून इस बिच काफी देखने को मिलता है.

इसी जोश और जूनून से भरे देश भक्ति नारे सलोगन आपके लिए निचे दिए गए है जिसे पढ़कर आप में भी एक अलग सा जोश तनभर मे भर जायेगा, आप का रोम रोम हर्ष-उल्हास से फुला नहीं समाएगा और आप की आँखों में अपने देश, भारत माँ और लोगो के प्रति हुए अन्याय के प्रति खून खोलने लगेगा.
साथ ही साथ आप के अन्दर देश प्रेम भी दिखाई देगा. आप हर उस दुशमन को मिटा देने की, उड़ा देने की बात करेंगे जो भारत को तोड़ने की बात करेगा, भारत की तरफ नजर उठाके देखेंगा. आप मे इतना जूनून पैदा हो जायेगा की आप सीधे युद्ध तक को जाने की इच्छा जाहिर करेंगे. यही Independence Day 2024 के नीचे दिये नारे देखे.
ये नारा सुभास चन्द्र बोस ने दिया जब अंगेजो से को भारत से बहार निकलाने के लिये इन्होने आजाद हिन्द फोज का निर्माण किया था तब ये नारा दिया थातुम मुझे खून दो, मै तुम्हे आजादी दूंगाये नारा बाल गंगाधर तिलक ने दिया जिन्होंने लडाई करते करते अपने प्राण त्याग दिये थेस्वराज हमारा जन्मसिद्ध अधिकार हैइन्कलाब जिंदाबाद का नारा भारत की आज़ादी के समय दिया गया था यह उस वक्त भारतीय आवाम में आम हो गया जब वर्ष 1929 को क्रांतिकारी भगत सिंह ने सेंट्रल असेंबली दिल्ली में धमाका करने के बाद इस नारे को दोहराया उसके बाद यह नारा भारत की हर गली में गूंजने लगाइन्कलाब जिंदाबाद
15 अगस्त पर टॉप 15 नारे ! Best Slogans on Independence day in Hindi.
भारत के आजादी के समय गूंजे स्वतंत्रता के नारे जो निचे दिए गए है वह सभी स्कूलों, कॉलेजों, समुदाय, समाज, या अन्य स्थान जिसमे सभी शासकीय कार्यालय, Indian Parliament, ग्राम पंचायत, अभियान समारोह आदि के दौरान इस्तेमाल किये जा सकते है. 15 अगस्त स्लोगन 2024 मे से किसी भी भारतीय नारे का को आप चुन कर अपने देश के प्रति गौरव प्रकट कर सकते है.
> जरुर पढ़े – Happy Diwali 2024 Massages, Shayaries And Quotes.
भारत माता की जयजय हिन्द जय भारतवन्दे मातरमसारे जहा से अच्छा, ये हिंदुस्तान हमाराअंग्रेजो भारत छोडोचंद्रशेखर आजाद के नारेआजाद थे आजाद है और आजाद ही रहेगेनेहरु जी अमर रहेगूंज उठता है ये चमन हमारागांधी जी अमर रहेजब लगता है वन्दे मातरम का नारापुकारती पुकारती पुकारती माँ भारतीखून से तिलक करो गोलियों से आरतीदूध मांगो गे तो खीर देंगे औरकश्मीर मांगो गे तो चीर देंगेसत्यमेव जयते15 अगस्त स्वतंत्र संग्राम के जोशीले नारे "सरफरोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है, देखना है जोर कितना बाजु – ए – कातिल में है"जय जवान, जय किसानवंदे मातरम,मारो फिरंगी कोमेरे सिर पर लाठी का एक-एक प्रहार, अंग्रेजी शासन के ताबूत की कील साबित होगान जियेगे जाति के नाम पर,ना मरना है धर्म के नाम परजियेगे तो सिर्फ इंसानियत के नाम परऔर मरेगे तो सिर्फ वतन के नाम पर
Independence Day Status In Hindi.
बुधवार के दिन 15 अगस्त 2024 के पर्व को पूरे भारत भर के लोगों द्वारा Happy Independence Day 2024 को मनाया जायेगा.
इस साल में भारत अपना 77 वाँ स्वतंत्रता दिवस मनायेगा जब की पहला स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त 1947 को Celebrate गया था.
ना पुछो ज़माने को, क्या हमारी कहानी है.
हमारी पहचान तो यह है की हम सिर्फ हिंदुस्थानी है.
हमारी आत्मा की पहचान हिंदुस्थानी है.
जय हिन्द ! जय भारत.
अब तक जिसका खून न खौला,वो खून नहीं वह पानी है.
जिसकी जवानी ही देश के काम ना आये वह बेकार जवानी है.
बोलो भारत माता की जय ! सभी को 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस की बधाई.
वतन हमारा मिसाल मोहब्बत की तोड़ता है दीवार नफरत की,
मेरी खुशनसीबी कि मिली ,ज़िन्दगी इस चमन में,
भुला न सके कोई, इसकी खुशबू सातों जनम में.
15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस की बधाई
भारत में स्वतंत्रता दिवस का महत्व ! Indian Independence Day Importance.
मकर संक्रांति के दौरान पतंग उड़ाने का खेल (Kite) स्वतंत्रता दिवस का प्रतीक है. Makar Sankranti के दौरान कई सारे छोटे-बड़े विभिन्न प्रकार, आकार और स्टाईल के पतंगों से आकाश का रंग बदल जाता है. इसी समय कुछ पतंगों का रंग भारत के तिरंगे के रंग के समान भी होता है जो तीन रंगो में राष्ट्रीय ध्वज को प्रदर्शित करता है.
स्वतंत्रता दिवस का दूसरा प्रतीक New Delhi का लाल किला है जहाँ 15 अगस्त 1947 को भारत के पहले प्राइम मिनिस्टर श्री पंडित जवाहर लाल नेहरु जी ने पहली बार तिरंगा फहराया था. 1947 के समय में ब्रिटीश शासन (इंग्लैंड सरकार) से भारत को आजादी को लेकर, ब्रिटिशो के समय को याद करने के लिये हर भारतीय Happy Independence Day याने स्वतंत्रता दिवस को मनाते है.
यह उन महान विचारक के नाम समर्पित है जो जिन्होंने अंग्रेजों को भारत छोड़ने को मजबूर कर दिया और आजाद हिन्दुस्थान की नीव भारतीय राजनेताओं के हाथ में थमाई. लेकिन उस सभी राज नेताओ से हम आग्रह करेंगे की मत भूलो उन वीरो को जिन्होंने हस्ती है अपनी लुटाई, मत भूलो उन वीरो को जिसने है प्राण गवाए.
भारतीय स्वतंत्रता दिवस, Happy Independence Day 2024 भारतियों के लिये कितना महत्वपूर्ण दिन है यह स्मरण कराने की किसी बुरी नियत रखने वाले लोग, देश, राष्ट्र की औकात नहीं जो हमसे टकराने की कोशिश भी करे.
Top Independence Day Movies| Best Deshbhaktipar Movies.
क्यों थोड़ा अटपटा सा लगा? क्योंकि किसी भी 15 अगस्त पर deshbhakti movie पर कोई post आपने देखी । मामले में अगर देखी भी होगी तो वह नहीं के बराबर ही होगा।
- सरफरोशी की तमन्ना अब हमा रे दिल मैं है। देखना है जोर कित ना बाजु ऐ कातिल मे है मेरा।
- ये देश है वीर जवानो का मुझे मौत से नही है डर | मुजे सौगंध है इस मिट्टी की मै देश नहीं झुकने दूंगा।
याद करो उ न वीर जवानो को जिन्होने अपना सर्वश्रेष्ट प्राणो का बालिदान अपने लिए बल्कि देश के शहीद होकर भी अपना देश की थोड़ी सी भी जमीन नहीं कर दिया बल्कि उस हाथ को काट दिया जो उठा था हमारी भारत माता की धरती पर.

- Border,
- Sarfarosh,
- LOC Kargi,
- Hindustan Ki Kasam
- Lakshya.
- Uri,
- Paltan,
- Mission kashamir,
- The Legend Of Bhagat Singh,
- Mangal Pandey,
- Baby.
यह यह थी कुछ जानी-मानी देशभक्ति पर आधारित हिंदी फिल्मे. क्या आपने इनमे फिल्म को नहीं देखा उसका नाम बता सकते है? कमेंट बॉक्स में वह फिल्म देखी और उसका नाम बताये.
> जरुर पढ़े – Ganesh Chaturthi Information In Hindi ! गणेश चतुर्थी त्यौहार.
> जरुर पढ़े – Happy New Year Massages 2024 In Hindi.
आशा करते है ऊपर दिए गए सभी भारतीय स्वतंत्रता दिवस नारे, Happy Independence Day Wishes, Best Motivational Independence Day Quotes 2024 पसंद आये होंगे. फिर से एक बार इंडियन इंडिपेंडेंस डे 2024 की सभी सच्चे भारतीय को हमारी तरफ से बेहद-बेहद शुभकामनाये. उठी जो नजर भारत मा तुज पर हम उसे फोड़ देंगे, उठा जो हाथ तोड़ देंगे देंगे, उठी जो गर्दन कांट देंगे. 77 वे स्वतंत्र दिवस के पर्व पर उन सभी बलिदानों को नमन करते है और 15 August 2024 Wishes In Hindi ख़त्म करते है.
***