Happy Independence Day Shayari 2024भारतीय स्वतंत्रता दिवस पर शायरी के लिए बहुत अच्छा content यहाँ पर है.

सबसे पहले सभी भारतीय निवासी, अपने देश के प्रति सम्मान के भावना रखने वाले, अपने कर्तव्य को समजने वाले, राष्ट्र निर्माण के हेतु अपना योगदान देने वाले लोगो को Happy Independence Day 2024 (77 वा भारतीय स्वतंत्रता दिवस) की हार्दिक शुभकामनाये.

भारत की आजादी के इस पवन पर्व पर अपनी देशभक्ती जागृत करने का सबसे शुभ अवसर होता है. इस दरम्यान सभी भारतवासी अपने मित्रजन, परिवार, प्रेमी अपने प्रेम को 15 August Deshbhakti Shayari In Hindi भेजना चाहते है.

उन सभी के लिए यह आर्टिकल सहायता करेगा यहां हमने कई Happy independence Day Shayari In Hindi 2024 के लिए पब्लिश कर रहे है.

happy independence day Shayari Messages Wishes Quotes in hindi
happy-independence-day-Shayari-Messages-Wishes-Quotes-in-hindi

स्वतंत्रता दिवस के ख़ुशी और आजादी के पर्व पर 15th August Happy Independence Day Shayari 2024, Deshbhakti Messages In Hindi, Wishes, Sms, Speech, Poems, Poetry आदि बेहद Search किये जाते है.

इसी नीड को पहचानते हुए हम आपको Happy Independence Day 2024 Wish करते है. हमारे सभी पाठक, मित्रजन और भाइयो, बहनों आप सभी के लिए यह 77th Happy Indian Independence Day 2024 बड़ी ख़ुशी से गुजरे यही मनोकामनाए है.

आर्टिकल के मुख्य विषय.

Happy Independence Day Massages 2024 In Hindi.

भारतीय स्वतंत्रता दिवस हर साल 15th August के दिन Indian National Holiday in India बढे धूमधाम से मनाया जाता है.

15 अगस्त 1947 को UK से राष्ट्र की स्वतंत्रता का जश्न मनाने हुए, United Kingdom Parliament ने भारतीय स्वतंत्रता अधिनियम 1947 को Indian Constituent Assembly में Pass कर दिया.

भारत ने अभी भी कई राज्य मे अपनी प्रमुख भूमिका रखते हुए गणतंत्र संविधान मे अपनी ताकत तक बरकरार रखी है. इस आर्टिकल मे दिए गए Happy Independence Day Shayari Hindi 2024 पढ़ने से पहले बता दे की 15 अगस्त 1947 को भारत के पहले प्रधान मंत्री श्री जवाहरलाल नेहरू जी ने दिल्ली में लाल किले के लाहौरी गेट के ऊपर भारतीय राष्ट्रीय ध्वज फहराया.

तब से लेकर प्रत्येक आने वाले स्वतंत्रता दिवस पर वर्तमान Prime Minister Indian Flag फहराते है और हर भारतीय नागरिक तक एक सन्देश पहुछाते है की राष्ट्र की सुरक्षा से लेकर कोई सुरक्षा मुख्य नहीं है.

दिल हमारे एक है एक ही है हमारी जान, हिंदुस्तान हमारा है, हम इसकी जान.जान लुटा देंगे वतन पे हो जायेंगे कुर्बान,इसलिए हम कहते है मेरा भारत महान.
चिंगारी आजादी की सुलगी मेरे जश्न मे है,इन्कलाब की ज्वालाए लिपटी मेरे बदन मे है,मौत जहा जन्नत हो वह बात मेरे वतन मे है,क़ुरबानी का जज्बा जिन्दा मेरे कफ़न मे है.
खुशनसीब हैं वो जो वतन पर मिट जाते हैं, मरकर भी वो लोग अमर हो जाते हैं, करता हूँ उन्हें सलाम ए वतन पे मिटने वालों, तुम्हारी हर साँस में तिरंगे का नसीब बसता है.
लिख रहा हूं मैं अजांम जिसका कल आगाज आयेगा, मेरे लहू का हर एक कतरा इकंलाब लाऐगा ,मैं रहूँ या ना रहूँ पर ये वादा है तुमसे ,मेरा कि मेरे बाद वतन पर मरने वालों का सैलाब आयेगा.
सुनले ये नादान दिल हमारे एक हैं एक ही हमारी जान,हिंदुस्तान हमारा है और हम हैं इसकी शान,
मैं भारत बरस का हरदम अमित सम्मान करता हूँ,यहाँ की चांदनी मिट्टी का ही गुणगान करता हूँ,मुझे चिंता नहीं है स्वर्ग जाकर मोक्ष पाने की,तिरंगा हो कफ़न मेरा, बस यही अरमान रखता हूँ.वन्दे मातरम ! स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाये.
गंगा यमुना यहाँ नर्मदा,मंदिर मस्जिद के संग गिरजा,शांति प्रेम की देता शिक्षा,मेरा भारत सदा सर्वदा..हैप्पी इंडिपेंडेंस डे 2024
लिख रहा हूं मैं अजांम जिसका कल आगाज आयेगा, मेरे लहू का हर एक कतरा इकंलाब लाऐगा ,मैं रहूँ या ना रहूँ पर ये वादा है तुमसे ,मेरा कि मेरे बाद वतन पर मरने वालों का सैलाब आयेगा.
मोहोब्बत और मौत दोनों की पसंद भी अजीब है,एक को दिल चाहिए और दुसरे को धड़कन.

भारतीय स्वतंत्रता दिवस (Happy Independence Day Shayari In Hindi 2024) के बारे मे अधिक जानने के लिए यहा क्लिक करे.

Happy Independence Day Shayari In Hindi 2024.

स्वतंत्रता दिवस और गणतंत्र दिवस यह भारत के लिए दो मुख्य पर्व है. इस देशभक्ती के समय पर अपने-अपने गाव की विविध भाषाओं में देशभक्ति गीतों को इंडियन टेलीविजन और अनेको रेडियो चैनलों पर पुरे दिन प्रसारित किया जाता है.

इंडिपेंडेंस दिवस के शुभ अवसर पर देशभक्ति फिल्में भी रिलीज़ की जाती हैं. जिस प्रकार से पाठक इस समय पर Happy Independence Day SMS, Quotes, Massages, Status Hindi मे सर्च करते है उसी प्रकार कुछ लोगो को देशभक्ती पर फिल्मे, गीत बहुत भाते है.

भारतीय स्वतंत्रता दिवस पर जनरल स्टोर पर स्वतंत्रता दिवस पर इंडियन फ्लैग, वस्तुए, चित्र, फोटो बिक्री और प्रचार किये जाते है.

happy independence day Shayari Messages Wishes Quotes in hindi
Happy-Independence-Day

खास कर स्कूली बच्चो मे स्वतंत्रता दिवस और गणतंत्र दिवस को लेकर खूब प्रसन्नता दिखाई देती है. क्योकि एक दिन पहले मध्यरात्री से ही बच्चो मे उत्साह दिखने लगता है.

पूरी रात अपने परिजनों को जगाये रखते है और कहते है की नहीं आज सोना नहीं है पापा-मम्मी क्योकि सुबह झंडा दिवस है. हा हा हा…. क्या प्रसन्न वातावरण हो जाता है उन बच्चो के सुन्दर शब्दों को सुनकर.

चलिए देखते है Top 10 Happy Independence Day Massages In Hindi.

***** Happy Independence Day 2024 Shayari*****

मेरा “हिंद्स्तान” आजाद था, आजाद है और आजाद रहेगा,मेरा भारत "महान" था, महान है और महान रहेगा,होगा हौसला सब के दिलो मे भुलंद, चिर देंगे सीना उसका जिसने उठाया सर.हिन्दुस्थान जिंदाबाद ! हिंदुस्तान जिंदाबाद.

***** Happy Independence Day Quotes In Hindi 2024 *****

संस्कार और संस्कृति की शान मिले ऐसे,हिन्दू मुस्लिम और हिंदुस्तान मिले ऐसे,हम मिलजुल के रहे ऐसे की,मंदिर में अल्लाह और मस्जिद में राम मिले जैसे.

***** 15 अगस्त देशभक्ती पर शायरी *****

कुछ नशा तिरंगे की आन का है,कुछ नशा मात्रभूमी की शान का है,हम लहरायेंगे हर जगह यह तिरंगा,नशा यह मेरे हिंदुस्तान की शान का है.भारत माता की जय !

***** Independence Day Shayari 2024 in Hindi *****

मुकम्मल है इबादत और मैं वतन ईमान रखता हूँ, वतन के शान की खातिर हथेली पे जान रखता हूँ !क्यु पढ़ते हो मेरी आँखों में नक्शा पाकिस्तान का , मुस्लमान हूँ मैं सच्चा, दिल में हिंदुस्तान रखता हूँ.

***** 2024 Independence Day Shayari *****

आजादी की कभी शाम न होने देंगे,शहीदों की क़ुरबानी बदनाम ना होने देंगे,बची है जो 1 बूँद लहू की,तब तक भारत माँ का आंचल नीलाम ना होंगे देंगे.

***** Independence Day SMS In Hindi 2024*****

मैं भारत बरस का हरदम अमित सम्मान करता हूँ,यहाँ की चांदनी मिट्टी का ही गुणगान करता हूँ,मुझे चिंता नहीं है स्वर्ग जाकर मोक्ष पाने की,तिरंगा हो कफ़न मेरा, बस यही अरमान रखता हूँ.

***** भारतीय स्वतंत्रता दिवस पर शायरी 2024*****

भारत की पहचान हो तुम,जम्मू की जान हो तुम,सरहद के अरमान हो तुम,और भारत मा के नाम हो तुम.

***** भारतीय स्वतंत्रता दिवस पर सन्देश *****

तैरना है तो समंदर मे तैरो,नदी नालो मे मे क्या रखा है,प्यार करना है तो देश से करो,औरो मे क्या रखा है.

***** Hindi Independence Day Shayari 2024 *****

इस दुनिया मे है आशिक कई,पर वतन से प्यारा कोई सनम नहीं,तिरंगे मे लिपट कर मर जाऊ मे,क्योकि इससे प्यारा कोई कफ़न नहीं.

***** Hindi Independence Day Shayari 2024 *****

चलो फिर से आज वह नजारा याद कर ले,शहीदों के दिल मे थी ज्वाला उसे याद कर ले,जिसमे बहकर आजादी पहुंची थी किनारे पे,देशभक्ती के खून की वह धारा याद कर ले.

मुबारक हो यह 15 August 2024 सभी मेरे प्यारे भारतवासियों को. कभी न छुटे दामन तेरा वह सनक है तू, मर जाऊंगा पर छूने ना दूंगा आँचल तेरा ये माँ भारत माता.

happy independence day Shayari Messages Wishes Quotes in hindi
Happy-Independence-Day-Wishes-In-Hindi

Happy Independence Day SMS In Hindi 2024.

क्या हिन्दू, क्या मुस्लिम,क्या सिख क्या इसाई,मेरे भारत मा ने कहा था,भारत तेरा है तुम सब भाई-भाई.
अनेकता मे एकता ही हमारी शान है,इसलिए मेरा भारत महान है,मर जाऊंगा वतन के वास्ते,यही मेरा प्राण है.
यह बात हवाओ को बताये रखना,रोशनी होगी चिरागो को जलाये रखना,लहू देकर जिसकी हिफाजत हमने की,येसे तिरंगे को सदा दिल मे बसाये रखना.
मै इसका हनुमान हु,यह मेरा राम है,सीना चीरकर कर देख लो,अन्दर वास करता हिंदुस्तान ही है.
लहराएगा तिरंगा अब सारे आसमान परभारत का ही नाम होगा सबकी जुबान परले लेंगे उसकी जान या खेलेंगे अपनी जान परकोई जो उठाएगा आँख हिंदुस्तान पर.

लिखने को तो बहुत है लेकिन हम इतने महान कहा, जो लिख गए इतिहास, जो मिट गए वतन के लिए उनके आगे हम कहा. Happy Independence Day Sms, शायरी, नारे पढ़ने के लिए, 77th Happy Independence Day Quotes, Slogans, Messages, Wishes 15 August 2024 पर सोशल मीडिया पर भेजने के लिए, Indian Flag Importance जानने के लिए, भारतीय तिरंगा सन्देश भेजने के लिए और Heart Touching Swatantra Diwas Sms सबसे पहले पाने के लिए वेबसाइट को Subscribe करे.

आशा करते है सभी विजिटर्स Independence Day Shayari In Hindi 2024 का आनंद अपने परिजन, समाज, देश मे प्रसारित कर रहे होंगे. फिर से आर्टिकल के अंत मे सभी लोगो को 15 August 2024 की, भारतीय स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाये. अगर आपको इस पोस्ट मे मौजूद Happy Independence Day SMS In Hindi 2024 पसंद आये हो तो इसे सभी भारतवासियों तक पहुचाने के लिए सोशल मीडिया मे जरुर शेयर करे. “भारत माता की जय, वन्दे मातरम”.

***