प्रिय पाठक, स्वागत है आपका आज की नयी पोस्ट CBI Mobile Banking Apply Kaise Kare- Central Bank Of India Mobile Banking Ke Liye Apply Kaise Kare पर. हमने हमारे ब्लॉग पर इस पोस्ट से पहले भी CBI Net Banking के लिए अप्लाई कैसे करे यह बताया है.

Central Bank Of India Mobile Banking Kaise Apply Kare

Central Bank of India अपने सभी ग्राहकों को Internet Banking के साथ-साथ Mobile Banking की सुविधा भी प्रधान करती है. अगर आप नहीं जानते की सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया मोबाइल बैंकिंग के लिए कैसे अप्लाई करे तो आप सही पोस्ट पढ़ रहे है. पोस्ट को पूरा पढ़े जिससे आपको पूरी जानकारी हो जाएगी.

लगभग सभी Banks अब Mobile banking online देने लगे है. आपने अगर अब तक आपने सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया के मोबाइल बैंकिंग का इस्तेमाल नहीं किया है इस पोस्ट के द्वारा आसानी से Online Banking कर सकते है.

Central Bank Net Banking की तरह ही आप चाहे तो CBI Mobile Banking का भी इस्तेमाल कर सकते है. कई सारे Access आपको घर भैठे बैंक से मिल जाते है जिनका इस्तेमाल करके आप बहुत कुछ कर सकते है.

> Read – IDBI Internet Banking Ke Liye Apply Kaise Kare Full Guide.

CBI Bank Mobile Banking के फायदे?

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की mobile बैंकिंग सुविधा भी गजब है भाई हाथ मे मेरे लड्डू और पुछु समोसा किदर मिलेगा. आप भी जान लीजिये अपनी सीबीआई की मोबाइल बैंकिंग को ऑनलाइन कैसे activate करते हैं तथा क्या फायदे है.

Central Bank of India की मोबाइल बैंकिंग सुविधा पाने के लिए अब आपको कई घर के बहार नहीं जाना होगा because यही काम user घर बैठे कर सकते है अपने mobile phone मे.

सीबीआई मोबाइल बैंकिंग ऑनलाइन activate होने के बाद आप अपना बैंक अकाउंट manage कर सकते हैं, handle कर सकते है अपीतु बैंक मे होने वाले कई ऐसे कई काम जिनके लिए आपको home branch मे जाना ही जाना है बंद हो जाएगा.

CBI की मोबाइल बैंकिंग की सुविधा इस्तेमाल करने के लिए 2 steps से हर user को गुजरना होता है जिसमे पहले पंजीकरण और भी बाद मे सेंट्रल बैंक मोबाइल बैंकिंग activate करनी होगी. तो देखिये कैसे आप यह सुविधा शुरू कर सकते हैं.

  1. Account Balance Inquiry मतलब खाते का बैलेंस देख सकते है.
  2. पिछले कुछ Transactions का Mini Statement देख सकते है.
  3. SMS Alerts प्राप्त कर सकते है.
  4. अपने खाते का पूरा Bank account detailsचेक कर सकते है.
  5. कोई भी Banks में Fund Transfer कर सकते है.
  6. दुसरे Bank में Money Transfer करने के लिए NEFT और RTGS का इस्तेमाल कर सकते है.
  7. Bill Payments कर सकते है.
  8. Personal Banking इस्तेमाल के लिए ATM Card Request कर सकते है.
  9. Bank Account खतरा महसूस होने पर ATM Card तक को block करने की सुविधा.
  10. और भी बढ़िया सुविधा में आपको Aadhar नंबर भी Link कर सकते है.
  11. Mobile Banking से Cheque book के लिए भी Online Chequebook Request कर सकते है.

इस तरह से ऊपर दिए गए अनुसार और भी कई Best फीचर central bank online मोबाइल बैंकिंग द्वारा अपने ग्राहकों को प्रधान करती है.

> Read – CBI Internet Banking Se Fund Transfer Kaise Kare.

Central Bank of India Mobile Banking Apply कैसे करे.

Central bank of india mobile bank का इस्तेमाल करने के लिए पहले आपको सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया का मोबाइल बैंकिंग एप यानी Central Bank of India का Cent Android Mobile Banking Application को अपने Smartphone में इनस्टॉल करना होगा. Cbi bank app इनस्टॉल करने के बाद दो तरीको से मोबाइल बँकिंग रजिस्ट्रेशन कर सकते है.

  1. Internet Banking User ID और Password की सहायता से बिना बैंक में विजिट किये.
  2. Central Bank of India में Visit करके.

ऊपर दिए गए दो तरीके आप इस्तेमाल कर सकते है. Cent Mobile Banking app एक्टिवेशन के लिए निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे.

सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया मोबाइल बैंकिंग activate करने का तरीका.

  • सबसे पहले अपने स्मार्टफोन के अनुसार Supported Mobile Banking एप्लीकेशन डाउनलोड करे.
  • Terms & Conditions को Accept करे.
  • New User Registration पर क्लिक करे.
  • अगले Steps में अपने Bank Passbook पर प्रिंट CIF Number दर्ज करे.
  • Submit पर क्लिक करे. (अगर आपके पासबुक में CIF प्रिंट नहीं है तो बैंक में विजिट करे.)
  • बैंक में Registered Mobile Number 6 डिजिट पर प्राप्त OTP दर्ज करे.
  • Submit पर क्लिक करे.
  • OTP Verify करके मोबाइल बैंकिंग रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करे.
  • अब आगे आप 4 तरीके से निचे दिए गयी इमेज अनुसार आपके पास जो उपलब्ध है वह Option चुने.
CBI Online Mobile Banking Apply Kaise Kare.
  • Using Internet Banking सिलेक्ट करने पर Internet Banking और Password दर्ज करे.
  • अगर Through Branch चुनते है तो बैंक से संपर्क करे.
  • Through ATM Machine चुनते है तो ATM मशीन से रजिस्ट्रेशन करे.
  • Through ATM(Debit Card) चुनते है तो ATM नंबर और Card Expiry Date और Month दर्ज करे.
  • ऊपर दिए गए 10 से 13 कोई भी आप्शन से Mobile Banking Registration करने पर User Id-MPin, Transaction Password और Mobile Banking Password Create करे.
  • अगली स्टेप में लॉग इन करे और cbi bank online मोबाइल बैंकिंग का फायदा उठाये.

इस प्रकार से हर एक user जो इस बैंक का ग्राहक है अपने smartphone मे सीबीआई मोबाइल बैंकिंग रजिस्ट्रेशन कर सकता है.

सीबीआई मोबाइल बैंकिंग के बारे मे लोगो के पूछे गए सवाल.
सीबीआई मोबाइल बैंकिंग क्या है?

यह एक banking service है जो इस बैंक के ग्राहकों के लिए cent mobile banking के नाम से launch की गयी है. यह सुविधा हर android और ios devices पर उपलब्ध है जो internet connection से active होंगे.
सीबीआई मोबाइल बैंकिंग वह सारे बैंकिंग से जुड़े काम कर सकते है जो एक बैंक की कतार मे खड़े रहकर लोग करते है.

Central Bank Of India Mobile application कौनसे Mobile Phones मे काम करते है?

जैसा की हमने ऊपर भी बताया है वह हर इन्टरनेट active device जो Android, Apple iOS, Windows और Blackberry operating system पर काम करता है Cent Mobile Application Download कर सकता है और उसका इस्तेमाल कर सकता है.

MPIN क्या है?

MPIN यह 4 digit का Numeric code होता है जो user id के बाद password के रूप मे काम करता है.
जब सीबीआई मोबाइल बैंकिंग login करना पढ़ता है तब इसका इस्तेमाल security fetures के लिए और आसानी से याद रखा जाता है इसलिए बनाया गया है.

Cent TPIN क्या है?

TPIN भी एक एक m pin की तरह ही 8 से 10 digit से बना हुवा numeric और alphanumeric code होता है जो हर एक cent mobile banking online transactions  को approved करने के लिए काम करता है.

सेंट मोबाइल एप्लीकेशन मे MPIN कैसे बदले?

यह तो और भी आसान है अपने central bank mobile banking mpin बदलने के लिए login होने के बाद Change Login Password (MPIN) मे जाए और menu बार के  Home बटन पर क्लिक करके Request बटन दबाये.

Cent Mobile Banking Fund Transfer Limit क्या है?

cent mobile application के जरिये किसी भी बैंक खाते मे पैसे transfer करने के लिए एक बार मे 5000 रुपये, एक दिन मे 100000 और एक महीने मे 500000 inr तक money transfer कर सकते है.

इस प्रकार ऊपर दिए गए तरीके से आप CBI Mobile Banking के लिए Apply कर सकते है. आशा करते है सभी जानकारी आपने पसंद की होगी. अगर आपको सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया की मोबाइल बैंकिंग की जानकारी पसंद आयी हो तो सोशल मीडिया में जरुर शेयर करे. इसी प्रकार की Banking से जुडी हर पोस्ट सीधे अपने ईमेल इनबॉक्स पे पाने के लिए ब्लॉग को Subscribe करना ना भूले.

***