प्रिय पाठक, स्वागत है आपका आज Canara Bank Netbanking Registration कैसे करते है इस पोस्ट पर. केनरा बैंक अपने सभी Canara Bank Internet Banking Costumers को सभी बैंक्स की तरह इन्टरनेट बैंकिंग से अच्छी सुविधाएं प्रदान करने के लिए पूरी ताकत के साथ Canara Banking Online Banking System काम कर रहा है.Canara Bank NetBanking Registration Guide

Canara Bank India Online System एक बेहतर Online Banking Features प्रधान करता है जो निचे दिए गए सभी सुविधाए Canara Bank Online NetBanking मे उपलब्ध कराता है. Canara Bank New Registration के बाद बैंक ग्राहक Internet Banking की मदत से घर बैठे, ऑफिस मे काम करते-करते Fund Transfer कर सकते है.

> Read – ICICI Net Banking Registration Kaise Kare- ICICI Internet Banking Activation Guide.

इसके अतिरिक्त हर ग्राहक CanaraBank NetBanking का एक और बेहतरीन फीचर का लाभ उठा सकता है जिसका नाम Canara Bill Pay Service हैं, जो कि हर तरह के Bill Payments, Utility Payments जैसे कई लाभ Canara Bank NetBanking मे देता है.

Canara Bank NetBanking के माध्यम से आप अलग-अलग प्रकार के Banking Transcation जैसे कि Online Fund Transfer, Canara Bank Online Account खुलवाना इस तरह के कई काम इन्टरनेट की मदत से कर सकते है. ज्यादा जानकारी के लिए आगे पढ़िए.

Canara Bank NetBanking Features.

Canara Internet Banking Features मे जैसा की हमने ऊपर भी बताया है आप अपने घर या ऑफिस मे बैठकर आराम से Banking Transaction करने की सुविधा देता है. अब छोडो भाई उस बैंक की लम्बी-लम्बी में कतार में खडा होना, अब बिलकुल भी टेंशन नही होगा बिंदास्त कभी भी Canara Net Banking का लाभ लीजिये चाहे बैंक छुट्टिया ही क्यों ना हो. चलिए अब देखते है केनरा बैंक इन्टरनेट बैंकिंग के और लाभ कौन-कौनसे है.

  • Indian Currency और foreign Currency का Converted Notional Rate चेक कर सकते है.
  • Bank Loan Account, Terms Deposit पूरी Summary देख सकते है.
  • NetBanking Fund Transfer कर सकते है.
  • Canara Bank To Other Bank Fund Transfer भी कर सकते है.
  • Checkbook Request और Cheque status Inquiry कर सकते है.
  • ऑनलाइन Debit Card द्वारा किये गए Transactions के Statement Requests देख सकते है,
  • Canara Bank NetBanking से Demand Draft Request भी कर सकते है.
  • ऑनलाइन Bill Payment करना आसान हो जाता है जैसे Credit Card Bills, Insurance Premium, Online Tax Payments,Mutual Fund Investments करना वगैरा.
  • Latest Interest Rates Inquiry मिल जाती है.

इस प्रकार के ऊपर दिए गए और भी अन्य छोटे-मोटे लाभ आपको Canara Bank NetBanking मे कर सकते है. हर बैंक की अलग-अलग पोलिसी होती है उसी के हिसाब से कम-ज्यादा Features हो सकते है. चलिए आपने अब यह तो जान लिया है की केनरा बैंक इन्टरनेट बैंकिंग मे कौनसी-कौनसी खासियत होती है, अब जानते है की Canara Bank Internet Banking Login कैसे बनाते है.

Canara Bank Net Banking Registration कैसे करना है?

सभी लोग यह जानते है की कोई भी बैंक इन्टरनेट बैंकिंग के लिए ज्यादा तर एक या फिर दो ऑप्शन देते है जो निचे दिए गए है. उसी प्रकार से कैनरा बैंक भी अपने ग्राहकों को और अधिक बैंकिंग सुविधाए देने के लिए दोनों तरीके नेट बैंकिंग के लिए देती है जो निचे दिए गए है.

  1. NetBanking Online Registration.
  2.  Internet Banking Offline Registration.

अब आप चाहते है की घर बैठे इन्टरनेट बैंकिंग चाहिए तो आपको पहला तरीका इस्तेमाल करना होगा जिसके बाद आप केनरा बैंक इन्टरनेट बैंकिंग लॉग इन बनाकर फायदे उठा सकते है. चलिए अब जानते है की ऑनलाइन इन्टरनेट बैंकिंग कैसे बनाना है.

Canara Bank NetBanking Online Registration कैसे कर सकते है?

  1. सबसे पहले Bank Website पर विजिट कीजिये.
  2. केनरा नेट बैंकिंग के लिए सबसे ऊपर New Registration पर क्लिक कर दीजिये.
  3. पॉप अप विंडो ओपन होगी उसमे Terms And Conditions दिए होंगे आप चाहिए तो पढ़िए नही तो I Agree पर क्लिक कीजिये.
  4. अगली स्टेप मे जैसे इमेज मे दिख रहा है बैंक Current / Saving Account Number दर्ज करिए.Canara Bank Net Banking Register Kaise Kare
  5. ATM Card Details भरिये.
  6. बैंक Registered Mobile Number दर्ज करिए.
  7. Customer ID, Debit Transactions, Credit Transactions कोई भी एक आप चुन सकते है जो जानकारी आपके पास हो.
  8. Transfer and Inquiry Facility के चेकबॉक्स पर क्लिक कीजिये.
  9. I Accept the Terms and Conditions के बॉक्स पर क्लिक करिये.
  10. I Agri बटन दबाकर आगे बढिए.

> Read – Axis Net Banking Online Registration Kaise Kare- Axis Internet Banking Guide.

इस प्रकार से ऊपर दी गयी User Details  की जानकारी भरने पर अगले स्टेप मे आपको आपके मोबाइल पर OTP आएगा वह Verified करना होगा.

  1. Enter OTP Password भरिये जो आपके मोबाइल नंबर पर आया है.
  2. Re-Enter OTP मे वही One Time Password भरिये.
  3. Submit पर क्लिक कीजिये.canara Bank NetBanking Register Kaise Kare
  4. नेक्स्ट स्टेप मे ऊपर दिखाई गयी इमेज के अनुसार Enter Login Password मे एक अच्छासा स्ट्रोंग पासवर्ड जो आप चाहे लिखिए.
  5. Re- Enter Login Password मे वाही पासवर्ड दर्ज करिए.
  6. Submit बटन दबाइए.
  7. Submit बटन दबाते ही आपको You Have Successfully Registered For Canara Bank NetBanking का सन्देश दिखाई देगा.
  8. हरे कलर का सन्देश लिंक दिखने पर OK पर क्लिक करिए.

अब आपका Canara Bank Net Banking Login बन चूका है. अब आपको Next Step मे Canara Bank Internet Banking Transaction Password बनाना होगा.

  1. ऊपर दी गयी केनरा बैंक की Website की लिंक पर क्लिक कीजिये.
  2. Login To NetBanking के ऑप्शन को ओपन करिए.
  3. Canara Bank NetBanking बनाते समय जो लॉग इन आईडी और पासवर्ड आपने ऊपर बनाया है वह दर्ज करना है.
  4. User ID और Password लिखिए.
  5. Sign In पर क्लिक कीजिये.canara Bank NetBanking Register Kaise Kare
  6. लॉग इन होने पर Generate Transaction Password पर करना है.
  7. इमेज मे दिए अनुसार Bank ATM Card Details भरिये.
  8. Submit बटन पर क्लिक कीजिये.

अब आपको फिर से Canara Bank NetBanking रजिस्ट्रेशन के बाद OTP Authentication करना होगा जो आपके मोबाइल पर भेजा जाता है.

  1. OTP Password भरिये.
  2. Re-Enter OTP Password मे वही दर्ज करना है.
  3. Submit बटन पर क्लिक करके आगे बढिए.
  4. अगली स्टेप मे आप जो चाहे वह Transaction Password भरिये जिसमे सभी शब्दों का कॉम्बिनेशन बना हो.
  5. Re-Enter Transaction Password मे फिर से Transaction Password भरिये जो आपने ऊपर लिखा है.

Congratulation अब आपको Your Request Completed Successfully का मेसेज दिखाई देगा. इसप्रकार से आपका Canara Bank NetBanking Login और Transaction Password दोनों बन चूके है.

> Read – HDFC Internet Banking Registration & Activation Ke 4 Tarike.

Canara Bank NetBanking Offline Registration कैसे करे?

  1. आपकी नजदीकी किसी भी नजदीकी केनरा बैंक ब्रांच मे विजिट करिए जहा आपका बैंक खाता हो.
  2. Internet Banking Application Form को बैंक अधिकारी के काउंटर से प्राप्त करिए.
  3. इन्टरनेट बैंकिंग फॉर्म को सही से भरिये और साथ मे आधार कार्ड और KYC Documents जोडीये.
  4. बैंक अधिकारी के पास Canara Bank NetBanking Application Form को जमा कर दीजिये.

इसप्रकार से आप दोनों तरीके से इन्टरनेट बैंकिंग एक्टिवेट करने की तरीके जान चुके होंगे. अगर आपको कोई समस्या हो तो आप कमेंट बॉक्स मे या Canara Bank Customer Care के 1800 425 0018 इस नंबर पर कॉल कर सकते है. अगर आप Canara Mobile Banking का इस्तेमाल करना चाहते है तो आप बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट और गूगल प्ले स्टोर से Canara Bank Mobile Banking Registration Form डाउनलोड कर सकते है और मोबाइल बैंकिंग का भी मजा ले सकते है.

मोबाइल बैंकिंग भी इन्टरनेट बैंकिंग की तरह ही पूरी दुनिया मे फैली हुयी है जिसका इस्तेमाल दुनियाभर के लोग अपने इन्टरनेट और मोबाइल स्मार्टफ़ोन की मदत से घर बैठे डिजिटल बैंकिंग का इस्तेमाल करते है. हमने हमारे ब्लॉग पर भी मोबाइल बैंकिंग से जुडी कई पोस्ट की है जो आपको अवश्य पढ़नी चाहिए. बस आपको आसानी से सर्च बार मे Mobile Banking टाइप करना है जिसके बाद सभी पोस्ट आपके सामने डिस्प्ले हो जायेंगे.

तो कैसा लगा आपको Canara Bank NetBanking ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की यह पोस्ट, आशा करते है केनरा बैंक इन्टरनेट बैंकिंग का आर्टिकल आपको पसंद आया होगा. इसीप्रकार की बैंकिंग से जुडी हर नयी पोस्ट की जानकारी प्राप्त करने के लिए ब्लॉग को सब्सक्राइब करे तथा पोस्ट को सोशल मीडिया मे शेयर करना ना भूलिए.

***************