आज की पोस्ट PNB Mobile Banking Registration से जुडी है. अगर आपका Bank Account Punjab National Bank मे है तो बंद करे वह घिसी पिटी लाइफ जिसमे हर चीज के लिए नजदीकी ब्रांच मे जाना पढ़े. आज कुछ एसी स्थिति आ चुकी है की डिजिटल बनना अनिवार्य हो गया है. एक्टिवेट कीजिये ऑनलाइन पनब मोबाइल बैंकिंग और लीजिये आनंद डिजिटल सेवाओ का.

आपका किसी बैंक मे बैंक खाता है लेकिन उसकी Command आपके हात मे नहीं है तो वह खाता मेरी नजर से किसी काम का नहीं है. कहने का मतलब हर चीज के लिए आपको बैंक या ATM के चक्कर लगाने पढेंगे तब जाकर आपके Banking सेक्टर से जुड़े काम हो पाएंगे. पिछली पोस्ट मे हमने बताया था की कैसे PNB Net Banking Online Registration घर बैठे किया जा सकता है.
आर्टिकल के मुख्य विषय.
PNB Mobile Banking Registration Online.
क्या होता है मोबाइल बैंकिंग? वैसे यह सवाल एक साधारण ग्राहक जो कभी डिजिटल लेन देन से परिचित नहीं होगा उन्हें पढ़ सकता है. Mobile Banking का मतलब एम-बैंकिंग, एसएमएस बैंकिंग इत्यादि को कहा जाता है. एक मोबाइल डिवाइस जैसे मोबाइल / सेल फोन के माध्यम से बैलेंस चेक करना, खाता लेनदेन देखना, भुगतान करना आदि काम करने के लिए उपयोग किया जाता है.
अगर आपने अब तक यह नहीं जाना है तो एक Opportunity है आपके लिए Digital Payment के तरफ रुख करने का. जिस प्रकार से पंजाब नेशनल बैंक इन्टरनेट बैंकिंग के मदत से घर बैठे वह काम किये जा सकते जो ब्रांच मे जाने के बाद हो सकते है तो वही काम PNB Mobile Banking Activation से किये जा सकते है.
अगर आप सोच रहे है की Pnb Me Mobile Number Kaise Register Kare तो सबसे पहले आपको इसके लिए ब्रांच मे जाना आवश्यक है, हा अगर पहले आपने पंजाब नेशनल बैंक मे मोबाइल नंबर रजिस्टर किया है तो इसमें बदलाव कर सकते है. बिना बैंक विजिट किये कोई भी सर्विस एक्टिवेट करनी है तो पहले PNB Mobile Number Registration होना जरुरी है.
> जरुर पढ़े – IDBI Bank मोबाइल बैंकिंग रजिस्ट्रेशन और एक्टिवेट कैसे करे?
PNB Mobile Banking Futures.
अब भारत मे रहने वाले NRI Customers के लिए भी PNB Mobile Banking उपलब्ध है जो एंड्राइड, iOs हैंडसेट मे इस्तेमाल कर सकते हैं. PNB Online Banking Services मे कई Futures प्रधान करती है. जिसमे कुछ ख़ास पंजाब नेशनल बैंक मोबाइल बैंकिंग की सुविधाए निचे दी गयी है.
किसी भी समय और कहीं भी अपने मोबाइल हैंडसेट पर मोबाइल बैंकिंग खोले और सरल, सुविधाजनक तरीको के मदत से अपने मोबाइल हैंडसेट पर ही बैंकिंग काम कर लीजिये.
- PNB Mini Statement देख सकते है,
- Punjab National Bank Account Balance Enquiry करिए,
- Fund Transfer Using MMID,
- Fund Transfer using IFSC,
- MMID Generation,
- Change M-Pin Instantly,
- Funds transfer within PNB,
- Interbank Funds Transfer,
- Utility Bill Payments,
- Mobile & DTH Recharge.
और भी कई सुविधाए ग्राहकों के लिए Punjab National Bank मोबाइल SMS की मदत से प्रोवाइड करता है. PNB Mobile Banking Register कैसे करते है यह जानने से पहले उन सभी SMS Based Services की जानकारी आपको जननी चाहिए जो निचे दिये गये टेबल और जानकारी मे दी गयी है.
Facility | Format of the SMS Message |
Balance Inquiry | BAL 16 digit A/C NUMBER |
Mini Statement Inquiry | MINSTMT 16 digit A/C NUMBER |
A/c Statement Request | STMT Month 16 digit A/C NUMBER |
Stop payment of cheque | STPCHQ CHEQUE NUMBER A/C NUMBER |
Cheque Status Inquiry | CHQINQ CHEQUE NUMBER A/C NUMBER |
Cheque book request | CHKBK ACCOUNT NUMBER MBANKING USERID NUMBER OF LEAVES FOR CHEQUE BOOK |
Change SMS Password | CHNGPWD SMS PASSWORD NEW SMS PASSWORD |
Generate 7 digit MMID | MMID |
To Cancel MMID | MMIDCANCEL |
यह तो हुए SMS Based PNB Services चलिए अब देखते है पनब बैंक मोबाइल बैंकिंग ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और एक्टिवेशन किस प्रकार से करना है.
Punjab National Bank Mobile Banking Registration कैसे करे.
- सबसे पहले Pnb Official Site https://mobile.netpnb.com पर विजिट कीजिये.
- मुख्य पेज पर दिए Online User Registration पर क्लिक करना है.
- Terms & Conditions Accept कीजिये.
- Continue पर tap करके आगे बढिए.
PNB Mobile Banking Registration Steps. - अपना PNB Account Number दर्ज करिए.
- चुनिए Register For Mobile Banking या Register For Both.
- Type of Facility मे View Only or View & Transaction सेलेक्ट करना है.
- पंजाब नेशनल बैंक अकाउंट दर्ज करिए.
- continue पर क्लिक करिए.
- जो OTP (One Time password) आपके Punjab National Bank मे रजिस्टर मोबाइल नंबर पर भेजा जायेगा.
- वन टाइम पासवर्ड को दर्ज कीजिये.
PNB Mobile Banking Activation. - अब Debit Card Number और ATM PIN भरिये.
- अब Login और Transaction Passwords दर्ज कीजिये.
- जैसे ही आप पासवर्ड बनायेंगे Submit करने पर आपको एक User ID मिल जायेगा.
यही आप बैंक मे विजिट करके भी कर सकते है उसके लिए आपके पंजाब नेशनल बैंक मे विजिट करिए और PNB Mobile Number Registration Form pdf Download करके भरकर जमा कर दीजिये. साथ मे आधार कार्ड, पासपोर्ट फोटो लेना ना भूले. जैसे ही आप बैंक कर्मचारी के पास ऑफलाइन आवेदन जमा करेंगे आपको पनब मोबाइल बैंकिंग लॉग इन डिटेल्स प्राप्त हो जाएगी.
PNB Bank Mobile Banking Activation Using App.
ऊपर दिए गए तरीके मे बताया गया है की कैसे इन्टरनेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग एक्टिवेट किया जा सकता है. लेकिन पंजाब नेशनल बैंक मोबाइल बैंकिंग पंजीकरण के बाद जरुरी है PNB Mobile Banking Activation करना.
अगर आपने ऊपर दिए गए तरीको से अपना Pnb online mobile banking के रजिस्टर कर लिया है तो सीधे लॉग इन करे नहीं तो एप्लीकेशन के माध्यम से पंजीकरण करे. तो चलिए देखते है क्या करना है.
- सबसे पहले Mobile netpnb app Download कीजिये.
- Punjab National Bank App डाउनलोड होने के बाद इनस्टॉल कीजिये.
- PNB Mobile Banking Application को ओपन कीजिये.
- User Id भरिये जो ऊपर बनाया गया था.
PNB Mobile Banking Login Steps. - Continue पर tap करके आगे बढिए.
- आपके मोबाइल पर एक OTP भेजा जायेगा वह दर्ज कीजिये.
- एक नया 4 डिजिट MPIN इंटर करिए.
- वही एम पिन फिर से लिखिए.
- Continue बटन पर क्लिक कीजिए.
इस प्रकार से पंजाब नेशनल मोबाइल बैंकिंग एक्टिवेशन हो जायेगा. आगे पंजाब नेशनल मोबाइल बैंकिंग लॉग इन होने पर आप सभी ऊपर दिए गए बैंकिंग सेवाओ का लाभ घर बैठे पा सकते है.
तो कैसी लगी आपको PNB Mobile Banking Online Registration की जानकारी. हमें बताइए अगर आपके कोई सुझाव या समस्याए पनब मोबाइल बैंकिंग ऑनलाइन से जुड़े हो.
> जरुर पढ़े – IDBI Bank मोबाइल बैंकिंग रजिस्ट्रेशन और एक्टिवेट कैसे करे.
> Must Read – SBI Bank मोबाइल बैंकिंग रजिस्ट्रेशन और एक्टिवेट कैसे करे.
> जरुर पढ़े – CBI Mobile Banking ऑनलाइन रजिस्टर और एक्टिवेट कैसे करे.
आशा करते है सभी यूजर ऊपर दी गयी जानकारी की मदत से PNB Mobile Banking Registration & Activation कर लिया होगा. इसी प्रकार की पनब मोबाइल बैंकिंग जैसे Banking सेक्टर से जुडी जानकारी पाते रहने के लिए वेबसाइट को Subscribe करे तथा पंजाब नेशनल बैंक मोबाइल बैंकिंग ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करे यह पोस्ट सोशल मीडिया मे जरुर शेयर करे.
***
मोबाइल नंबर लिंक करे
श्री मान महोदय
मैं अपने खाते में अपना मोबाइल नंबर रजिस्ट्रेशन करवाना चाहता हूं
Sreeman mahoday may apne khate me mobile number linked karna chahta hu