क्या आप जानते है जाती वैधता प्रमाणपत्र ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे किया जाता है? क्या आप जानते है Barti Caste Validity Online Registration Process क्या है?
प्रिय पाठक, स्वागत है आपका आज की पोस्ट Caste Validity Certificate Maharashtra Online Registration कैसे करे इस पोस्ट पर.

अगर नही तो कोई बात नही आज का आर्टिकल खास आपके लिए ही है इसकी मदत से आप आसानी से Barti CCVIS वेबसाइट SC/VNJT/OBC/SBC Caste Validity Online / ऑनलाइन कास्ट वैलिडिटी रजिस्ट्रेशन कर सकते है.
caste validity certificate Maharashtra online application form भरने से पहले हम कुछ बेसिक जानकारी को जानेंगे जो बेहद जरुरी होती है. जब भी किसी चीज के लिए आवेदन करना होता है तो पंजीकरण करना बेहद जरुरी होता है.
उसी प्रकार caste certificate verification करने के लिए भी एक नया login बनाना जरुरी होता है जिसकी स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस यहा पर दी गयी है.
आर्टिकल के मुख्य विषय.
कास्ट वैलिडिटी सर्टिफिकेट क्या है?
कास्ट वैलिडिटी प्रमाणपत्र एक तरह का सर्टिफिकेट होता है जो किसी backward class को verification के under लेती है. इस प्रमाणपत्र का इस्तेमाल हर जगह जाती आरक्षण पाने के लिए किया जाता है.
किसी विशिष्ट जाती को किस आरक्षण में रखना चाहिए यह पता करने के लिए जिस प्रमाणपत्र का इस्तेमाल किया जाता है उसी को जाती वैधता प्रमाणपत्र कहा जाता है.
आपको पता होना चाहिए की caste validity new gr 2018 के अनुसार अब आपके ब्लड रिलेशन के व्यक्ति का कास्ट वेरिफिकेशन कम्पलीट होने पर उनका कास्ट वैलिडिटी सर्टिफिकेट भी पर्याप्त होगा आपके आवेदन के लिए. लेकिन इसे अमल मे लाने के लिए थोडासा और समय लग सकता है.
Caste Validity Online Certificate Maharashtra के लिए SC, VJNT, OBC, SBC के लिए आप ccvis / BARTI caste validity portal से online application कर सकते है. caste validity form online आप घर बैठे fill कर सकते है.
और और साइबर कैफ़े पर खर्च होने वाले हजार रुपये तक को बचा सकते है. इस पोस्ट में caste validity online रजिस्ट्रेशन कैसे करे इस पर लिखा गया है जो एक बेसिक यूजर के लिए काफी महत्वपूर्ण होगा.
Required Barti Caste Validity Documents.
सभी SC/ SBC/ NT/ OBC छात्र जो Caste Certificate Verification करके Caste Validity Certificate Maharashtra Online Apply करना चाहते है वह निचे दिए गए वैलिडिटी Required Documents जरुर तयार करवाले.
जो भी उमीदवार Caste Validity Online Form For OBC की खोज कर रहे है या सर्च कर रहे है तो उनके लिए यह आर्टिकल बेस्ट है.
इससे पहले आप caste validity online form 2024 Registration Process के तरफ बढे आपको जान लेना चाहिए की किन courses के लिए यह डॉक्यूमेंट जमा करना जरुरी होता है.
चलिए अब Caste Validity Online Certificate के लिए जरुरी डॉक्यूमेंट लिस्ट देखते है.
निचे दिए गए सभी अनिवार्य documents caste validity certificate registration के लिए अनिवार्य होते है.
हमारा उद्देश ही यही है की सही cast validity certificate online application form pdf download लिंक आप तक पहुचाई जाये.
जिससे ऑनलाइन कास्ट वैलिडिटी सर्टिफिकेट की पूरी जानकारी आपको हो जाये. इससे होता क्या है जाती वैधता प्रमाणपत्र ऑनलाइन एप्लीकेशन करते समय आसानी हो जाती है.
ऊपर आपने देखा की किन courses मे एडमिशन पाने के लिए या फिर किसी योजना को पाने के लिए कास्ट वैलिडिटी सर्टिफिकेट सबमिट किया जाता है.
अब आपको यह भी जान लेना चाहिए की आखिर जाती वैधता प्रमाणपत्र के लिए जरुरी डॉक्यूमेंट कौनसे है.
Caste Validity Online Documents Upload करने के लिए.
हमारा देश कई भाषाओ से बोलने वाले लोगो का देश है. महाराष्ट्र राज्य मे खास करके हमारी मराठी भाषा काफी popular है और राज्य की राष्ट्रभाषा भी कहा जाता है.
हमारे उन्ही आवेदकों की खास query पर notice करना चाहिए की जात वैधता प्रमाणपत्र पडताळणीसाठी लागणारे कागदपत्रे कोणती, जाती वैधता प्रमाणपत्र के लिए जरुरी दस्तावेजो की सूचि क्या है जरुर पूछा जायेगा.
जब भी किसी भी आवेदक को कास्ट वैलिडिटी सर्टिफिकेट कॉपी apply करना है वह पहले दस्तावेज की लिस्ट पूरी पढ़े.
प्रथम दस्तावेज की सूचि.
- मूल आवेदक का जाती प्रमाणपत्र (Caste Certificate).
- जाती प्रमाणपत्र की ज़ेरोक्स कॉपी.
- मूल Affidavit (In Specimen Form 17 Rule – 14).
- ओरिजिनल Affidavit (In Specimen Form 3 Rule – 4(1)).
- कॉलेज कवरिंग लेटर जो कॉलेज Principal द्वारा प्रमाणित किया गया हो.
- स्कूल/कॉलेज आइडेंटिटी कार्ड अटेस्टेड ज़ेरोक्स कॉपी.
दुय्यम दस्तावेजो की सूची.
- प्राइमरी स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट कॉपी.
- सेकेंडरी स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट कॉपी.
- कॉलेज स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट कॉपी. (अगर आवश्यकता होगी).
- Secondary School Entry Register Format (नमूना न.1).
- Primary School Entry Register Format (नमूना न.1).
अन्य जरुरी दस्तावेजो की सूची.
- Transcript Of Nationality.
- Transcript of 7/12.
- Cell Deed/ Revenue Department Papers.
- Transcript of Birth-Death Register.
- एम्प्लोयी सर्विस बुक के पहले पन्ने की ज़ेरोक्स कॉपी (जहा आवश्यकता होगी).
- Name/ Surname या Other Changes Affidavit (If Applicable).
ccvis caste verification form भरने की जरुरत तब पढ़ती है जब कोई छात्र संस्थान मे उच्च सिक्षा के लिए एडमिशन लेना चाहता होगा, एडमिशन होने के बाद पोस्ट मेट्रिक scholarship अप्लाई करना चाहता होगा या फिर शिक्षा क्षेत्र मे नौकरी के लिए रिजर्वेशन चाहिए होगा.
साथ ही भारत निर्वाचन आयोग द्वारा चुनाव के समय भी कास्ट वैलिडिटी सर्टिफिकेट ऑनलाइन एप्लीकेशन के लिए लोग भागदौड़ करते दिखाई पढ़ते है.
Education के लिए कास्ट वैलिडिटी सर्टिफिकेट आवेदन करने वाले Courses.
एसी जटिल परिस्थिति से बचने के लिए Education के लिए अगर आप अप्लाई करना चाहते है तो और निचे दिए Courses मे कोई एक Course कर रहे है जिसमे आपने एडमिशन लिया है तो आप Caste Validity Online Form Apply कर सकते है.
कास्ट वैलिडिटी के लिए पात्र कोर्स.
- 12th Science.
- 11th Science.
- Management Courses – MBA / MCA etc.
- Health Science Courses – Medical / Dental / Homeopathy / Unani / Ayurvedic / Physiotherapy / Nursing / etc.
- Higher Technical Educational Courses/Engineering/Pharmacy HMCT/Architecture/etc –Post Graduate Degree.
- Higher Technical Educational Courses / Engineering / Pharmacy / HMCT / Architecture / etc – Diploma.
- Agriculture / Animal Husbandry / Dairy Development / Fisheries / Biotechnology / etc – Diploma.
- Higher Technical Educational Courses / Engineering / Pharmacy / HMCT / Architecture /etc – Degree.
- Agriculture/Animal Husbandry Dairy Development/Fisheries/Biotechnology /etc – Post Graduate Degree.
- Agriculture / Animal Husbandry / Dairy Development / Fisheries / Biotechnology /etc – Degree.
- Vastushastra Course.
- Technical Educational Courses After 10th Standard.
सिर्फ ऊपर दिए गए course ही caste validity certificate committee के पास अपनी जाती वेरिफिकेशन करने के लिए आवेदन कर सकते है.
SC/ SBC/ NT/ OBC Caste Validity Online Registration Maharashtra.
पंजीकरण करने से पहले हर आवेदक के पास वैध Mobile Number होना जरुरी है जो OTP verification / Aadhar verification के लिए जरुरी होता है.
दूसरा Email id भी आपके पास होनी चाहिए जो barti ccvis portal पर caste validity certificate maharashtra registration online करने के लिए user id के लिए इस्तेमाल होता है.
इसी के साथ-साथ online caste validity certificate form submit करने के बाद आवेदन की स्थिति जानने के लिए भी ईमेल आय डी का इस्तेमाल होता है.
- Mobile Number.
- Email ID.
आपके पास मोबाइल नंबर तो उपलब्ध होगा ही लेकिन उतना ही जरुरी है आपके पास Email ID होना. अगर आपके पास इमेल नही है तो यहा से एक नया Gmail Account बनाकर ईमेल आईडी बनाइये.
जैसे ही आप ईमेल बना लेंगे Caste Validity Login बनाये तो चलिए जानते है अगले स्टेप मे की OBC /SBC/VJNT/SBC Caste Validity Online Registration कैसे करते है और Bharati Caste Validity Certificate Online Application Form Download कर सकते है.
कास्ट वैलिडिटी सर्टिफिकेट ऑनलाइन एप्लीकेशन कैसे करे?
CCVIS Website पर पहले आवेदक अपना एक खाता बनाएगा उसके बाद ही आगे बढ़ सकता है. शैक्षणिक वर्ष existing year के पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए जाति वैधता प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य है.
ऐसे व्यावसायिक पाठ्यक्रमों में प्रवेश पाने के इच्छुक पिछड़े वर्ग के छात्रों ने अभी तक अपना जाति प्रमाण पत्र समिति को प्रस्तुत नहीं किया है तो तूरंत आवेदन करे.
पहले न्यू रजिस्ट्रेशन करे.
- सबसे पहले Bharti CCVIS Website पर विजिट करे.
- अब बताई गयी इमेज अनुसार New User ? Register Here… पर क्लिक करना होगा.

इसके बाद Caste Certificate Verification Information System (CCVIS) एक नयी विंडो की तरफ आपको redirect कर देगा जिसमे अपनी जानकारी भरनी होगी.
पंजीकरण में personal details दर्ज करे.
निचे दी गयी इमेज अनुसार Cast Verification Online Form के सभी पॉइंट्स की जानकारी भरिये.
- आवेदक अपना नाम First, Middle और Last Name जो Caste Certificate नुसार होना चाहिए.
- Gender (Male/Female).
- Email Address यदि नहीं है तो बनाये.
- Mobile Number.

- User Name (Automatically Enter By Default Email) आ जायेगा.
- नया Password बनाये .
- Retype Password लिखना होगा.
- Capcha Code लिखे.
- अब लास्ट मे Submit पर क्लिक कीजिये.
Congratulations इस तरह से आप आसानी से सिर्फ 5 मिनटों के अन्दर Online Registration कर सकते है.
कास्ट वैलिडिटी एप्लीकेशन के लिए जरुरी स्टेप्स.
रजिस्ट्रेशन करने के बाद आपको निचे दिए गए 7 पॉइंट्स की जानकारी भरनी पढ़ती है जिसके बाद आपका Validity Application Form Complete होता है.
- APPLICANT INFORMATION,
- APPLICANT ADDRESS,
- EDUCATION DETAILS,
- APPLICANT FAMILY DETAILS,
- FAMILY MIGRATION DETAILS,
- FAMILY CASTE VALIDITY DETAILS,
- UPLOAD DOCUMENTS.
Congratulations इस तरह से आप आसानी से सिर्फ 5 मिनटों के अन्दर Online caste validity certificate Maharashtra registration कर सकते है.

पंजीकरण के बाद आपको ईमेल पर वेरिफिकेशन लिंक और login डिटेल्स भेज दिए जाते है.
उसी कास्ट वैलिडिटी login डिटेल्स की मदत से आवेदक को निचे दिए गए सभी पॉइंट्स की जानकारी आवेदन भरते समय भरनी पढ़ती है.
Caste validity certificate process in Maharashtra.
यह सभी steps को पूरा करने के बाद ही आपका Caste Validity Certificate Maharashtra Form Online Complete होता है.
आशा करते है ऊपर दी गयी Barti Maharashtra Gov in Caste Validity Registration पोस्ट की जानकारी आपको पसंद आयी होगी.
कई छात्र और उनके पेरेंट्स आज भी साइबर कैफ़े पर एक एप्लीकेशन के लिए 500 रुपये तक का कास्ट वैलिडिटी रजिस्ट्रेशन शुल्क चुकाते है आपके एक शेयर से उन छात्रों के यह पैसे बच सकते है.
इसीलिए CCVIS Caste Validity Certificate Maharashtra राज्य के लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन कैसे करते है यह आर्टिकल best सोशल मीडिया मे जरुर शेयर करे. हमें पूरा यकीं है की Caste Validity Certificate Online application कैसे करे यह जानकारी आपके लिए helpful रही होगी.
***
Sir .. try to understand sir kitni baar apko puch RHA hu
Ki form main year section main konsa year type karu
Meri 12th 2015 – 16 ko hui Hain wo type karu ya phir abhi ki current year type karu 2018 ki?
jab 12th pass huwa ho vah type karo bhai.
Sir form main year section main konsa year type karu
Meri 12th 2015 – 16 ko hua Hain wo type karu ya phir abhi ki current year type karu 2018 ki?
kis jagah par.
Sir wo online caste Validity form bharte waqt ,” student Education Details ” main
“Course name” ke baad
Jo *” year ” ka section hai waha pe
Konsa year (saal) dalna padata hai ,12th ki year ya form bharne ki year ??
12th Meri 2015 -2016 ki hai to fir waha 2015 dalu ya 2018 dalu kyuki main form abi 2018 Mai bhar rha ..
Bohot confuse hu
jab course join kiya hai vah year chunana hai.
sir maine 12th me college dwara validity ke liye apply kiya tha….baki sab ki validity card aya..but mera form or doduments wapas aa gaye..mai fir se cast validity karana chahti hu but ab me pg kar rahi hu and clg through nahi nikalwa sakti…so mai kaise karu…?
Sir majhe nirgamit utara august – September 2018 madhe kadhle ahe Ani Covering letter June – July 2018 madhe kadhle ahe , kahi karna mule mi December madhe form bharu shaklo tr January 2019 madhe from submit kele TR jamtat ka .. Committee accept Karel ka document January month madhe .. ka sagle documents punha 2019date chi lagtat ?? Kay document punha kadhun submit karavi lagtil ?? Majhi sagli documents and application ready ahet Submit karnyat kahi problem hoil la plz help sir