Free Charge के बारे में आप जानते है? अगर नही तो जान लीजिए FreeCharge कितना Most Popular App है Online Light Bill भरने के लिए। सब चाहते है Electricity बिल पेमेंट करने के लिए कुछ तो फायदा हो जाए।

वैसे फ्रीचार्ज से electricity bill ही नही बल्कि कई तरह के mobile recharges और bill payments किये जा सकते। एक बिजली के बिल को कम करने वाला application जो users rating मे 4.3 नंबर के साथ popular है।
इस आर्टिकल को FreeCharge Application के जरिये Light Bill कैसे भरे इस बारे में है। so इस एप्प की मदत से बिजली का बिल अच्छे Discount के साथ कैसे Pay कर सकते है यह बताया गया है।
- जरुर पढ़े – ऑनलाइन बिल पेमेंट कैसे करते है?
आर्टिकल के मुख्य विषय.
FreeCharge Offers से Light Bill Discount कैसे पाए?
एक दिन की बात है जब 2 मित्र आपस मे बात करते नजर आए। अरे भैया कोई तरीका बताओ यार जिससे मेरे घर का लाइट बिल भी paid हो जाये और कुछ promo code के जरिये Discount पा सकू।
उसपर उसने जवाब दिया भाई ऐसा होता तो हम खुद नही इलेक्ट्रिसिटी बिल ऑनलाइन कर देते coupon के जरिये। एक बार ही तो कोई भी discount देता है बार बार नही।
यहा पर उपरोक्त मित्र से हमारी राय अलग है क्योंकि freecharge coupon आपको हर महीने में मिलेंगे जिससे कोई भी Consumer अपना Light Bill Payment Discount में कर सकता है।
हर महीने में आकर्षक FreeCharge Offers पाने के लिए पहले इस trick को follow करे जिससे अच्छे free charge promo code आपको मिलर्नगे और आप आसानी से discount पाकर अपना बिजली बिल भर सकते है।
- सबसे पहले email के जरिये 1 से ज्यादा free charge registration बनाइये।
- हर महीने अलग अलग login से light bill भरे।
- हर नए freecharge promo codes ईमेल पर प्राप्त होंगे।
- दिए गए कूपन का इस्तेमाल electricity bill paid करने के लिए उसी email से करे जिसपर offer मिला है।
उपत दिया गया तरीका आपको हर महीने अलग अलग फ्रीचार्ज light bill offers देगा जो email के जरिये आपको पता चल जाएगा।
फ्रीचार्ज के जरिये Electricity Payment कैसे करे?
वैसे तो electricity bill offers कई apps और websites पर मिलती है, लेकिन Free चार्ज अपने आप मे बढ़िया light bill payment app है घरेलू बिजली बिल भरने के लिए। चलिए देखते फ्रीचार्ज के जरिये बिजली का बिल online कैसे भरते है।
Step 1.
- शुरुवात में FreeCharge App Download करे।
- Free Charge application को install कीजिये।
Step 2.
- इस App के Install होने पर email या mobile number के जरिये new registration करिए।
- पंजीकरण के बाद Recharge & Bill Payments से Electricity पर क्लिक करे।
Step 3.
- आगे Select Provider से अपने Light Bill State Provider को चुनिए।

- अब दिए गए list मे से लाइट बिल Provider चुनिए।
Step 4.
- अपने बिजली के बिल में छपा Billing Unit Number लिखे।
- इसके बाद Consumer Number दर्ज करे।

- अब Processing Cycle enter करे।
- Continue पर Click कर आगे बढ़े।
Step 5.
- Image में बताए अनुसार Have a promo code में coupon code दर्ज करे।
- Electricity Bill Paid करने के लिए Net Banking, Credit/Debit Card या Bhim UPI कोई भी एक Light Bill Payment Option का चुनाव करे।

- Proceed To Pay पर क्लिक कर दे।
- By Default UPI पेमेंट करने पर 50 Cash Back मिलता है।
इस step में अब आपको लाइट बिल paid करने के लिए Payment Method का चुनाव करना है। इसमें user चाहे उस तरीके का इस्तेमाल लाइट बिल भरने के लिए कर सकता है।
Step 6.
यह अब अंतिम process light bill भरने की है। अगर Internet Banking चुना है तो Otp verify करे and Card option चुना है तो Card Details Enter करे।
अगर आपने Debit Card Option बिजली बिल पेमेंट के लिए चुना है तो नीचे दी गई जानकारी भरे।
- अपना Card Number भरिये,
- Card Holder Name लिखिए,
- कार्ड खत्म होने की तिथि जो पर दी गई है लिखे,
- अपने कार्ड का 3 Digit CVV code दर्ज करे।
- अब Payment पर click करना है।
जैसे ही आप सभी डिटेल्स भरकर light bill payment करेंगे आपका freecharge से बिजली का बिल paid हो जाएगा।
बिजली बिल कैसे देखे?
वैसे अपने घर या कार्यालय का बिजली का बिल देखना कोई कठिन बात नही है। चाहे तो आप सीधे light bill website या इसी app से बिजली बिल चेक कर सकते है।
- FreeCharge App खोले।
- Electricity Icon पर Tap करे।
- अपना Consumer Number, Billing Unit and Processing Cycle आदि जानकारी भरकर बिजली का बिल देख सकते है।
यही आप अपने light bill copy download कर सकते है अपने state की website के जरिये।
FreeCharge यह वेबसाइट and application अब एक update 128-बिट एन्क्रिप्शन तकनीक के साथ पूरी तरह से secure है।
इसमें लाइट बिल भरने के बाद users के द्वारा enter किये गए कार्ड विवरण और अन्य cvv code की जानकारी पूरी तरह से सुरक्षित रखी जाती हैं।
FreeCharge से कितने State के Light Bill भर सकते है?
फ्री चार्ज ने लगभग सभी states के Providers की List Add की है जिसके जरिये user अपना Electricity Bill घर बैठे भर सकता है। Because free charge promo codes है तो सब Possible है।
- अजमेर विद्युत् वितरण मंडल लिमिटेड,
- APEPDCL,
- अडानी इलेक्ट्रिसिटी मुंबई लिमिटेड,
- आसाम पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन समिति लिमिटेड,
- BESCOME बंगलोर,
- Best मुंबई,
- BSES राजधानी पॉवर लिमिटेड,
- बी एस इ एस योजना पॉवर ltd,
- भरतपुर इलेक्ट्रिसिटी service लिमिटेड,
- बीकानेर इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई,
- छत्तीसगढ़ स्टेट इलेक्ट्रिसिटी board,
- CESC – कलकत्ता इलेक्ट्रिक सप्लाई कारपोरेशन,
- MSEDC-महाराष्ट्र राज्य विद्युत् वितरण मंडल,
- नेस्को ओडिशा,
- दक्षिण गुजरात विज कमिटी लिमिटेड,
- टाटा पॉवर, Delhi & मुंबई आदि,
- टोरेंट पॉवर – आगरा, अहेमादाबाद, सूरत और भिवंडी आदि,
- MP power distribution etc.
इस एप्लीकेशन मे लगभग सभी राज्यों के लाइट बिल प्रोवाइडर्स की लिस्ट शामिल है
। because यही है best तरीका अपने लाइट बिल को ऑनलाइन भरने का। ऊपर सिर्फ कुछ popular power distribution providers list add की गयी है।
Conclusion.
ऑनलाइन बिजली के बिल का भुगतान बार बार हर महीने बिजली घर कार्यालय मे जाने की परेशानी को दूर करता है और बिना परेशानी आपके लाइट बिल भुगतान को आसान करता है। यह जैसा की हमने ऊपर बताया है freecharge सभी नए पुराने इलेक्ट्रिसिटी पॉवर देने वाले providers के भुगतान accept करता है।
जैसे रिलायंस एनर्जी, NDPL, BESCOM, Mahadiscom, जोधपुर विद्युत निगम लिमिटेड और Others सभी विधुत वितरण करने वाले प्रमुख सेवा प्रदाताओं के लिए बैठे-बैठे ऑनलाइन बिजली बिल भुगतान की सुविधा प्रदान करते हैं।
अब पूरी आज़ादी के साथ अपने विद्युत बिलों का भुगतान करे, सभी users अपने फ्रीचार्ज खाते के साथ अपने office या घर के बिजली के बिल का भुगतान कर सकते है। आप भी online light bill payment करके अपना मूल्यवान समय बचा सकते हैं।
यहा तक की आप light bill promo code से कमाए गए पैसे को अपने freecharge wallet मे add करके next electricity payment या other transactions पर इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके अलावा हर payments का update आपको एक ईमेल के माध्यम से और registered mobile number पर अपने बिजली के बिल भुगतान का अपडेट।
- जरूर पढ़ें – अनलिमिटेड फ्री मोबाइल रिचार्ज करने का तरीका.
हमे खुशी होगी आपकी राय जानने में कई आपको light bill payment के समय कितना discount मिल रहा है। साथ ही बिजली का बिल भरने में आपको समस्या है तो comment में बताए। So इसी प्रकार की electricity bill offers के लिए Blog को Subscribe करे और अधिक discounts में बिजली बिल कैसे भरे यह article आगे share करे।
***