प्रिय पाठक, स्वागत है आपका बैंकिंग सेक्टर की Dena Bank Net Banking के लिए ऑनलाइन अप्लाई कैसे किया जाता है इस पोस्ट पर. आप Dena Bank Internet Banking से जरुर परिचित होंगे इसमें अंशमात्र भी दोहराई नही है. हमने आपके पसंदीदा ब्लॉग पर सभी बैंक इन्टरनेट बैंकिंग से जुड़े कई आर्टिकल लिखे है जिसे आपको अवश्य पढ़ने चाहिए आपको इन आर्टिकल की मदत से काफी कुछ सिखने और जानने को मिल सकता है.

Dena Bank Net Banking Online Registration Kaise Kare

आज के इस पोस्ट मे हम Dena Net Banking ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करते है इसके बारे मे आपको समझाने का प्रयास करने वाले है.

> Read – यूनियन इन्टरनेट बैंकिंग का नया खाता कैसे बनाये? 

देना इन्टरनेट बैंकिंग की जानकारी.

देना बैंक एक Indian public sector bank और इस बैंक का headquartered Mumbai में स्तिथ है. देना बैंक की कुल-मिलाकर 1,874 से भी ज्यादा branches है.

देना बैंक यह एक Nationalized बैंक है but स्थापना के बाद १९६९ मे इसको राष्ट्रिय बैंक का दर्जा मिला था. इस बैंक की स्थापना सन १९३८ में हुयी थी. इस बैंक के Founders का नाम है श्री चुनीलाल देवकरण नानजी और प्रनलाल देवकरण नानजी.

हमने भी Dena Bank Net Banking का इस्तेमाल किया और जानने की कोशिश की है की किस तरह से Dena Online Banking सर्विस के द्वारा किस तरह से अपने बैंक ग्राहकों को अपने बैंक की तरफ आकर्षित करने का प्रयास कर रही है.

कुछ दिन देना बैंक इन्टरनेट बैंकिंग का इस्तेमाल करने की बाद हमें भी Dena Bank Online Banking Service काफी अच्छी लगी.

Dena Bank Customer Service की बात की जाये तो उतनी ही अच्छी बैंकिंग सर्विस देने का प्रयास यह बैंक करती है जितना की बाकि बैंक्स अपने-अपने ग्राहकों को रिझाने का प्रयास करती रहती है. किसी भी समय आपको कोई भी समस्या आये तो आप आर्टिकल के अंत मे Dena Bank Net Banking Toll Free Number से संपर्क करके और भी अधिक ज्यादा जानकारी पा सकते है.

देना बैंक इन्टरनेट बैंकिंग एप्लीकेशन कैसे करे?

क्या आपको पता है Dena Bank Net Banking अप्लाई कैसे किया जाता है? क्या आप जानते देना बैंक इन्टरनेट बैंकिंग का इस्तेमाल कैसे किया जाता है? हमने पहले भी आर्टिकल की शुरुवात मे कहा है अब काफी सारे बैंक ग्राहक अब नेट बैंकिंग का इस्तेमाल करना पसंद करने लगे है जो अभी सरल भी होने लगा है.

सभी बैंको के कुछ अपने नियम होते है आप भी उन्हें जरुर फॉलो करते होंगे. उसी तरह यहा भी आपको Dena Bank Saving Account Minimum Balance हर महीने Maintain करना होता है जिनकी जानकारी आप निचे दिए गए पॉइंट्स से जान सकते है. 

  • Saving Account – 1000/- INR
  • Current Account – 5000/- INR

Denanetbanking यूज़ करने के लिए आपको थोड़ी सी जानकारी होगी तो आप कभी भी कही भी Dena Login ऑनलाइन बैंकिंग का फायदा ले सकते है यह इस्तेमाल करने मे भी काफी आसान होती है. चलिए अब यह भी जान लेना जरुरी है की देना इन्टरनेट बैंकिंग मे कौनसी सुविधाए बैंक ग्राहकों के लिए Dena Bank Net Banking मे दी जाती है.

Dena Bank Net Banking की प्रमुख सुविधाए.

आज भी लोगो के द्वारा इस बैंक को लेकर हम अलग-अलग सवाल करते देखते है जैसे की मैं देना बैंक में मोबाइल बैंकिंग कैसे Activate कर सकता हूं? क्या मैं देना बैंक स्टेटमेंट कैसे प्राप्त कर सकता हूँ? मेरा देना बैंक नेटबैंकिंग में यूजर आईडी और पासवर्ड क्या है? आखिर मैं अपना ATM Card Pin ऑनलाइन देना बैंक कैसे बदल सकता हूं आदि. 

जो भी हो सवाल उठाना तो लाजमी है because उन्होंने सही तरीके से इस बैंक की नेट बैंकिंग का इस्तेमाल करना सिखा ही नही है. यह सब आप लॉग इन के जरिये घर बैठे कर सकते है उससे पहले जान लीजिये कौनसी और सुविधाए आपको यहापर मिलेगी.

  1. डेली Banks Transactions की जानकारी ले सकते है.
  2. मिनी स्टेटमेंट्स चेक कर सकते है.
  3. बैलेंस चेक हो जाता है.
  4. ऑनलाइन बिल पेमेंट और रिचार्ज भी कर सकते है.
  5. पासबुक ऑनलाइन आर्डर कर सकते है.
  6. ऑनलाइन पैसा ट्रान्सफर कर सकते है.
  7. और भी बहुत कुछ.

> Read – केनरा नेट बँकिंग का खाता कैसे ऑनलाइन बनाते है.

Dena Bank Net Banking Online रजिस्ट्रेशन कैसे करते है?

इन्टरनेट बैंकिंग का नया खाता खुलवाने के लिए आप तैयार है? अगर हा तो चलिए निचे दिए गए स्टेप्स को एक बार एकाग्र होकर पढ़िए, साथ मे डेबिट कार्ड को लीजिये और बस लग जाइये इन्टरनेट बैंकिंग बनाने मे.

  1. सबसे पहले Dena Bank Net Banking ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट कीजिये.
  2. अब Net Banking Registration पर क्लिक कीजिये.Dena Bank Net Banking Online Registration Kaise Kare2
  3. Internet Banking को ओपन करिए.
  4. अगली स्टेप मे Personal Login को खोलिए.
  5. जैसे ही आप पर्सनल लॉग इन पर क्लिक करेंगे आपको First Time Login पर क्लिक करके नया Dena Bank Net Banking New User ID बनाना होगा जानने के लिए निचे के स्टेप्स पढ़े.
  6. निचे दिखाई गयी पहली इमेज की तरह First Time Login Click “Here”पर क्लिक कीजिये.
  7. अगले स्टेप मे निचे दिए गयी इमेज की तरह User ID दर्ज कीजिये जो आपके पासबुक पर प्रिंट होती है.
  8. Dena Bank Account Number दर्ज करिए.
  9. Submit बटन पर click कीजिये.

जैसा की हमने ऊपर बताया है अब आपको Dena Bank ATM Card की निचे दिए गए पॉइंट्स की जानकारी भरनी है और उसे Validate बटन पर क्लिक करके वेलिडेट करनी है.

देना नेट बैंकिंग डेबिट कार्ड की जानकारी भरे.

  1. Enter Your Debit Card Details Below मे आपके डेबिट कार्ड की डिटेल्स भरे.
  2. 4 डिजिट ATM PIN को दर्ज करे जो आप एटीएम से पैसा निकलते समय भरते है.
  3. DD/YYYY इस फोर्मेट मे ATM Expiry Date को भरिये जो आपके एटीएम कार्ड पर पहले से प्रिंटेड है.
  4. Validate ऑप्शन पर क्लिक कीजिये.Dena Bank Net Banking Online Registration Kaise Kare3

देना एटीएम डेबिट कार्ड डिटेल्स भरने पर जब आप Validate बटन दबाते है तो आपको अगला पेज डिस्प्ले किया जायेगा जिसमे आपके देना बैंक खाते से लिंक मोबाइल नंबर पर OTP भेजा जायेगा जो आपको कन्फर्म / वेलीडेट करना होगा वह कैसे करना है जानने के लिए आगे बढ़ते रहिये.

  1. Online Password Generation/ Set Access Rights  मे Generate OTP के सामने दिए Proceed बटन पर क्लिक कीजिये.
  2. Enter OTP के ऑप्शन मे आपके बैंक रजिस्टर मोबाइल नंबर पर भेजा गया वन टाइम पासवर्ड दर्ज करे.
  3. Confirm बटन दबाये.

इस तरह से Confirm बटन पर क्लिक करने पर आपको नया नेट बैंक लॉग इन और ट्रांजक्षण पासवर्ड बनाने का लिंक दिया जायेगा वह कैसे बनाते जानने के लिए निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कीजिये और आगे बढ़ते रहिये.

देना बैंक नेट बैंकिंग लॉग इन पासवर्ड बनाये.

  1. Create Login Password के चेकबॉक्स पर टिक करके Dena Login New Password दर्ज करिए जो आपको अच्छा लगे.
  2. फिर से Retype Password मे वही पासवर्ड भरिये.
  3. अब Create Transaction Password मे New Password के ऑप्शन मे फिर से दूसरा कोई अच्छा सा पासवर्ड भरिये जो आपको याद भी रहे और स्ट्रोंग भी रहे यह इन्टरनेट सुरक्षा के लिए बेहद अच्छा विकल्प है.
  4. Retype Password मे वही पासवर्ड को दोहराइए (लिखिए).
  5. Confirm बटन पर क्लीक कीजिये.
  6. OK बटन दबाइए.Dena Bank Net Banking Online Registration Kaise Kare4

Congratulations..! आपने देना बैंक इन्टरनेट बैंकिंग का खाता ऑनलाइन बना लिया है अब आप इन्टरनेट बैंकिंग लॉग इन करके बेहतरीन बैंकिंग सुविधावो का फायदा ले सकते है.

Dena Net Banking ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करते है?

ऑफलाइन इन्टरनेट बैंक का खाता आप उस समय खोल सकते है जब आपके पास डेबिट कार्ड उपलब्ध नही है. ऑफलाइन नेट बैंक का खाता बनाने के लिए निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कीजिये.

  1. वेबसाइट से Dena Bank Net Banking Form Download करिए या ब्रांच से प्राप्त कीजिये.
  2. पूरी जानकारी सही से भरिये और साथ मे सभी जगह सिग्नेचर कर दीजिये.
  3. आधार कार्ड और पण कार्ड साथ मे जोडीये.
  4. पासपोर्ट फोटो चिपकाइए.
  5. ब्रांच मे किसी कर्मचारी के पास फॉर्म जमा करिए.

सावधानी के लिए एक बात कोई भी बैंक कभी भी आपके इन्टरनेट बैंकिंग खाता पिन और पासवर्ड का विवरण नहीं पूछता है. फिर भी जो कोई व्यक्ति आपसे बैंक तकनीकी के रुप में इस प्रकार की जानकारी मोबाइल के जरिये या फिर खुद बक का कर्मचारी कहकर मांगता है तो वह फर्जी होगा.

कृपया आप सभी सावधान रहे, सतर्क रहें. आपको देना बैंक नेट बैंकिंग लेनदेन के process के बारे में जानकारी होनी चाहिए और यदि आप इससे भलीबाती परिचित नहीं हैं तो आपको इसका इस्तेमाल न करने की सलाह है.

आप इस संबंध में खुद बैंक में जाकर मार्गदर्शन ले सकते हैं. ऑन लाइन लेन देन में किसी प्रकार की गलती के लिए कभी भी बैंक जिम्मेदार नहीं होता है. गलत लेनदेनों और आपके द्वारा खुद किए गए transactions पर कोई बाहरी नजर रखे तो आपको यहा पर सावधानी बरतनी जरुरी है.

Dena Bank Net Banking Toll Free Number / Customer Care.
  • Dena Toll Free No. – 1800-233-6427.
  • Email – [email protected].
  • ई-स्टेटमेंट के बारे मे समस्या के लिए ईमेल – [email protected].
  • इंटरनेट बैंकिंग / ओटीपी / एसएमएस अलर्ट संबंधित मुद्दे के लिए ईमेल – [email protected]
  • मोबाइल बैंकिंग संबंधित मुद्दों के लिए ईमेल – [email protected].
  • डेबिट और क्रेडिट कार्ड संबंधित मुद्दे के लिए ईमेल आईडी – [email protected].
  • अन्य सभी प्रकार की शिकायत दर्ज करने के लिए – [email protected].

SMS के द्वारा मदत के लिए मोबाइल में सन्देश लिखे “DENAHELP” और Send करे 56677 इस नंबर पर.

> Read – Union Bank Of India Internet Banking Activation Kaise Kare.

इसप्रकार से आप आसानी से Dena Bank Net Banking Activation कर सकते है. आशा करते है आपको Dena Internet Banking का यह आर्टिकल पसंद आया होगा. अगर आपको किसी स्टेप मे कोई समस्या आये तो निचे कमेंट बॉक्स मे कमेंट कीजिये. अपने मित्रो के साथ इस पोस्ट को जरुर शेयर करे. सभी नेट बैंक से जुडी जानकारी पाने के लिए ब्लॉग को सब्सक्राइब कीजिये.

***