Howdy, Voice ko text me kaise badale, How to Convert Voice into Text message in hindi, Kishi Bhi Text Ko Voice Me Kaise Badle PC aur MOBILE Me Online, अपनी आवाज को टेक्स्ट में कैसे बदलें, Text को Voice में Change कैसे करे, Audio Files Ko Text Me Convert Kaise Kare ऑनलाइन, Text to Speech Convert कैसे करे बिना लिखे.

voice-to-text-converter-speech-se-text-convert-kaise-kare
voice-to-text-converter-speech-se-text-convert-kaise-kare

जब से Hindi Language ने जोर पकड़ा है तबसे मानो इन्टरनेट पर वेबसाइट बनाने की Competition ही शुरू हो गयी है. अब हर ब्लोगर वही Daily लिखने से उब चुके है. वह हमेशा आये दिन voice to text google करते दिखाई देते है.

और यह सही भी है इसमें कुछ गलत बात भी तो नहीं है. भाई अगर इतना ज्यादा कोई इन्सान लिखेगा तो हाथ की उंगलिया और मासपेशीया तो अकड़ ही जाएगी या फिर तो दर्द से कराह उठेंगी.

अगर आप भी लिखने के शौकीन है, चाहते है की Voice To Text Converter किया जाए तो आपके लिए बनाया गया है यह आर्टिकल.

इसमें आप जानेंगे Voice To Text Online Convert कैसे किया जाता है? इसका मतलब आप समज ही गए होंगे की Convert Speech To Text मे बदलना ही आवाज से लिखावट मे बदलाव करने का तरीका है. क्या आप जानते है Voice Ko Text मे कैसे बदले? अगर नहीं तो यह पोस्ट आपके लिए सही है.

Voice To Text Converter Online.

वैसे इन्टरनेट पर कई Voice To Text Software आपको मिल जायेंगे जो आपको अपनी या किसी भी व्यक्ति की आवाज को टेक्स्ट (लिखावट) मे बदल सकता है.

Hindi Typing के बाद अब Voice Typing Online पोपुलर होता जा रहा है. भाई हो भी क्या ना किसी भूके-प्यासे को खाना और पानी मिल जाने के समान ही तो है Speech To Text बदलना. अगर Hindi Me Typing कैसे करे यह आपने अब तक नहीं देखा तो इसकी भी जानकारी आपको होनी चाहिए.

और हा यह Free Text To Speech करने का तरीका है यहा पर किसी भी Paid Software का लिंक नहीं दिया गया है.

अगर आप Smartphones के शौकीन है और Voice To text Android Application की जानकारी चाहते है तो वह भी इस आर्टिकल मे निचे बताया गया है.

हम यहा पर ना सिर्फ कंप्यूटर के लिए बल्कि मोबाइल के लिए Audio To Text Converter Online करने की प्रक्रिया दिखायेंगे की किस तरह से Computer मे Google Speech To Text For PC बदल सकते है, Voice To Text Convert कर सकते है. 

कई लोग भी चाहते है की अपने बच्चो के School/ College Function के समय किसी व्यक्ति या नेता के बारे मे भाषण लिखना हो तो Speech To Text Converter का ही सहारा लिया जाता है.

> जरुर पढ़े –  WP Login Password Reset Without Plugins कैसे करते है?

Audio To Text Convert कैसे करते है?

वैसे देखा जाए तो किसी भी पारंपरिक की बोर्ड से टाइपिंग करने के बजाय यह तरीका बहुत तेज़ है. इसका फायदा क्या होगा तो जो आपकी आंखों पर टाइपिंग करते समय दबाव पढ़ता है और साथ मे जो उंगलीयो मे टाइपिंग की वजह से दर्द उठता है वह बंद हो जायेगा.

बस अपने माइक्रोफोन को निकालिए और मोबाइल, कंप्यूटर, लैपटॉप मे प्लग करके बोलना शुरू कर दीजिये जो आप Voice To Text बदलना चाहते है.

इन टूल्स की वजह से आप आप कहीं भी, कभी भी इसका इस्तेमाल कर सकते हैं. यह आपके रोज के लिखने के कामो मे मदद करेगा और आपका बहुत कीमती समय भी बचाएगा.

अगर आप एक Blogger /Web Master है और आप अपने वेबसाइट /ब्लॉग मे लेख टाइप कर ते हैं तो यह सॉफ्टवेर और टूल्स Voice To Text Convert करने मे काम आयेंगे.

सबसे पहले किसी भी आवाज को टेक्स्ट मे बदलने के लिए किसी सॉफ्टवेर या ऑनलाइन टूल की जरुरत होती है जो हर Devices के लिए अलग-अलग बनाये गए होते है.

अगर कोई व्यक्ति कंप्यूटर मे इस्तेमाल करना चाहता है तो वह Audio To Text Converter Software का इस्तेमाल करता है या फिर आवाज को लिखावट मे बदलने के लिए किसी ऑनलाइन टूल का इस्तेमाल करेगा.

अगर आप मोबाइल यूजर है तो आपके लिए निचे दिए गए Voice To Text App का इस्तेमाल करना होता जो आसानी से साउंड को टेक्स्ट मे बदल देता है.

और हा यह सिर्फ Android पर ही नहीं बल्कि Voice To Text iphone पर भी बढ़िया काम करता है. चलिए देखते है कुछ Sound To Text Converter Android Application जो आपके मोबाइल पर आसानी से काम करेंगे.

Top Voice To Text Android Apps.

बेहद से लोगों के लिए अपनों मोबाइल फोन का कीबोर्ड या टच स्क्रीन का छोटा आकार सीमित साइज़ ऑनलाइन टाइपिंग करने मे गड़बडिया और मुश्किलें पैदा करता है.

परिणाम स्वरुप या तो उन्हें आखो की समस्या सताएगी या फिर छोटो अक्षरों को देखने मे परेशानी होगी तथा साथ-साथ टाइपिंग करने मे भी प्रॉब्लम होती है.

यदि आपके साथ भी यही समस्या है तो आपको ऐसे Voice को Text मे बदलने वाले ऑनलाइन टूल काफी फायदा पंहुचा सकते है.

आपके द्वारा जो बोले गए शब्द होंगे उन्हें शब्दों में परिवर्तित करने की  क्षमता रखते है यह एंड्राइड एप्लीकेशन. वैसे आपको Google Play Store पर कई सारे Voice Recognition App मिल जायेंगे जो फायदेमंद हो सकते है. लेकिन निचे दिए गए एप्प पोपुलर और अच्छे भी है.

  1. Speech To Text Converter Online,
  2. Gboard – The Google Keyboard,
  3. Sound To Text & Text To Voice Converter.
  4. Speechnotes-Speech To Text Online.
  5. Hindi Speech To Text Converter.

तो ये वे Voice को Text मे बदलने वाले एंड्राइड ऐप्स जिनकी मदत से किसी भी व्यक्ति के भाषण और संभाषण को अपने एंड्रॉइड डिवाइस पर इस्तेमाल कर सकते है.

Voice To Text Converter Online Tools.

अब आप यह भी सोचने लगे होंगे की Mp3 To Text Online किया जा सकता है की नहीं इन तरीको से?

तो इसका जवाब हा होगा क्योकि Voice To Text बदलने वाले ही ऑनलाइन टूल भी यहा उपलब्ध है जो आपके लक्ष तक आपको पहुचाएंगे.

चलिए देखते है कौनसे है वह Audio To Text Converter Online Tools जो मेरे भी Favorite है.

  1. Dictation.io,
  2. Speech to text chrome extension,
  3. Seotoolstation – Speech To Text,
  4. Convert.town,
  5. Speechnotes,
  6. Talktyper.

> जरुर पढ़े – मोबाइल मे हिंदी में कैसे लिखते है.

अब हर चीज के लिए पहले जैसा रोना जरुरी नहीं है. हर इंसान को स्मार्ट फ़ोन को नहीं खुद का स्मार्ट बनाना सिखना होगा.

Text to speech online free unlimited.

अब आप समज गए होंगे की ऑनलाइन आवाज को टाइप कैसे कर सकते हैं? कैसे Voice To Text बदल सकते है? कैसे Speech To Text Word लिख सकते है.

आशा करते है सभी पाठको को आज का Voice To Text Convert Online कैसे किया जाता है यह आर्टिकल पसंद आया होगा. इसी प्रकार के आवाज को टेक्स्ट मे बदलने वाले आर्टिकल सबसे पहले पाने के लिए हमारे ब्लॉग को सब्सक्राइब और शेयर जरुर करे. हम जानते है की Audio To Text बदलने मे अब आपको ज्यादा मुश्किलें नहीं आएँगी.

***