अगर आप अपना Youtube Channel शुरू करने का सोच रहें है, या फिर आप एक Photographer या फिर आपका कोई Video creation का काम हैं। तो आपके पास एक Strong tripod होना जरुरी है।

Best Tripods For Video Recording Mobile And DSLR

इन्टरनेट पर बहुत सारे articles में Top 10 Best Tripods की जानकारी आपको देखने को मिलेगी But यहापर इसकी जरुरत नहीं है क्योकि 5 में से अच्छा एक का चुनाव करना ही बहुत है।

अच्छे फ़ीचर्स वाले Tripod के बारे में.

जैसा के आप जानते ही होंगे Content Creation कोई आसान काम नही है चाहे आप एक video content creator हैं या photographer, दोनो Format में आपको बोहोत से Tools का उपयोग करना पड़ता है। 

जैसे की Light, Good Quality Mic, और एक ट्राईपोड। यहीं कारण है की हम ये article लिख रहें है ताकि आपको Top 5 Selling Best Tripods In India के बारे में बता सके।

चाहे कोई भी Recording Device का इस्तेमाल कर लीजिये यदि वह एक जगह स्थिर रह नहीं पाता है तो पूरी मेहनत बर्बाद हो जाती है।

इस article हम आपको हर तरह के ट्राईपोड के बारे में जानकारी मिलेगी जिससे आपको आसानी होगी एक अच्छा ट्राईपोड लेने में, हम जानते हैं कि शुरुआत मैं जब आप video Creation शुरू करते है तो आपके पास इतने पैसे नही होते की आप एक High budget Tripod ले पाएं इसलिए इस आर्टिकल में हम आपको हर तरह के ट्राईपोड दिखाने की कोशिश करेंगे।

आपकी क्या Demand है Best Tripods For Youtube के बारे में?  पहले कुछ बातो का ख़ास ध्यान रहना चाहिए, Youtube के लिए सबसे अच्छे ट्राईपोड की लिस्ट बनाइये और उनमे से अच्छा ट्राईपोड खरीदिये यही सही है।

कुछ महत्वपूर्ण बाते ट्राईपोड लेने से पहले देखे.

Tripod Brands की पूरी list को देखने से पहले कुछ बाते है जो आपको ध्यान में रखनी चाइए जिससे की आपको भविष्य में Top Tripod खरीदने में किसी तरह की पेरशानी का सामना न करना पड़े।

● आपको किस Size का ट्राईपोड लेना चाइए?
● आपका Budget कितना है?
● आपको ट्राईपोड का उपयोग कहा करना है?
● आपको कहा से ट्राईपोड लेना चाइए?

Tripod Meaning एक Stand होता है जो Mobile, Camera जैसे Devices को Recording के समय हिले नहीं इसके लिए बनाया गया है।

आपने देखा होगा की किस तरह 3 पहिये वाला यह Stand आपको बेहतर Video record करने में बड़ी Help करता है। चलिए इन point को विस्तार से समझते है की आपको ट्राईपोड किस size का लेना चाहिए, कहा से buy करना चाहिए ट्राईपोड और कैसे इस्तेमाल करते है ट्राईपोड को चलिए इन point को विस्तार से समझते है::

आपको किस Size का Tripod लेना चाइए?

ट्राईपोड बोहोत से अलग अलग sizes में आते है तो आपको ये समझना होगी की आपका ट्राईपोड से काम क्या है। जैसे की अगर आप एक Outdoor Photography का काम करते है तो आपको एक हल्के और मजबूत ट्राइपॉड की जरूरत है ताकि आपको Outdoor में किसी तरह की कोई परेशानी का सामना न करना पड़े।

और दूसरी तरफ अगर आप एक short video creator है जैसे की Instagram reels और youtube short तो आपको ट्राईपोड with Ringling वाले Combination के साथ जाना चाइए ताकि आप video मे अच्छा दिख सके। फैसला आपको लेना अपने काम को देखते हुए।

आपका Tripod Buy करने का Budget कितना है?

Budget को ध्यान में रखना बोहोत जरूरी है, क्योंकि market में बोहोत महंगे और बोहोत सस्ते दोनो तरह के ट्राईपोड available हैं, पर जैसा की आप जानते ही होंगे जो ट्राईपोड महंगे हैं उनकी quality भी अच्छी होते है।

मगर हम आपको ये सलहा देंगे की आप जितना हो सके एक Value for Money Product को ले क्योंकि content creator एक महंगा Profession हैं जिसमे आपको पैसे की जरूरत कही भी पढ़ सकती हैं।

आपको ट्राईपोड का इस्तेमाल कहा करना है?

यह सवाल भी पहले सवाल के तरह ही है, ट्राईपोड का उपोग अलग अलग जगह अलग अलग तरीकों से होता है, यही करण है की ये सवाल बोहोत जरूरी हो जाता है की आपकों किस जगह ट्राईपोड का उपोग करना है।

आज कल बोहोत से लोग Vlog Video में intrested हैं वो लोग कोई बड़ा ट्राईपोड नही ले सकते उनको एक छोटा ट्राईपोड लेना चाइए ताकि उनकी हाथो पर यादा जोर न पड़े।

ऐसे ही कई ट्राईपोड ऐसे भी आते है जिनपर आप Smartphone या DSLR दोनो को लगा सकते। ये चयन आपको करना होगा की आपको किस तरह के ट्राईपोड की जरूरत है।

आपको कहा से Tripod Purchase करना चाइए?

आप इंडिया में कही से भी ट्राईपोड खरीद सकते हैं, आज कल tripod local market में बोहोत अच्छे दाम पर मिल जाते है। पर हम आपको ये सलाह देंगे की आप Tripod Amazon ही ले ताकि आपको किसी तरह की पेरशानी न हो भविष्य में।

ट्राईपोड को आप बार बार तो नही लेने वाले, तो अच्छा होगा की आप एक अच्छे brand का ट्राईपोड ले ताकि आपके Content Creation में किसी तरह की कोई पेरशानि न आए। इसके लिए आप हमारी product list देख सकते है।


Top 5 Selling Best Tripods In India.

ट्राईपोड Types अलग-अलग होते है इसीलिए पहले अपनी Need को पहचाने तभी Purchase करने के लिए आगे बढे। आपके लिए यह Guide tripods kaunsa acha hai in hindi लिखा हुवा है।

आपको best tripod stand for mobile और DSLR camera के लिए यहाँ मिलेंगे जो सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है। सबसे ज्यादा चलने वाले 5 best tripod for youtube videos in india निचे दिए गए है।

मजे की बात बताये तो हमने एक जगह पर “कैमरे द्वारा वीडियो बनाने के लिए कोई अच्छा और कम कीमत का ट्राइपॉड कौनसा है? यह सवाल देखा इसीलिए यह लिखा है।

* 1. Tygot Adjustable Stand Holder for Mobile Phones & Camera.

अगर आपने अभी Content Creation की दुनिया में कदम ही रखा हैं और आप एक सस्ता और बेहतर ट्राईपोड चाहते हैं तो ये ट्राईपोडआपके लिए सबसे बेहतर option हैं।

यह ट्राईपोड इस समय amazon पर सबसे यादा खरीदे जाने वाला ट्राईपोड हैं और इसका कारण ये है की यह एक beginner friendly ट्राईपोड हैं।

Tygot Adjustable Aluminium Alloy Tripod Stand Holder

Tygot Adjustable Stand Holder के कुछ महवपूर्ण Features:

  • ● इस ट्राईपोडमें आप अपने smartphone और Camera दोनो का उपयोग कर सकते है यह आपका साथ outdoor shooting और indoor दोनो में दे सकता है।
  • ● Tygot Company ने ट्राईपोड को मजबूत बनाने के लिए aluminium का उपयोग किया है और साथ ही इसका Weight भी बोहोत काम जिससे की इसके साथ travail करना भी आसान हो जाता है।
  • ● इसके साथ आपको Company के तरफ से एक mobile Holder साथ में मिलता हैं। यह holder आपके 5.4-8.8cm तक मोटे mobile को आसानी से संभाल सकता है।
  • ● ट्राईपोड में आपकों पहले से ही एक level tester मिलता हैं जो आपको outdoor में tripod को adjust करने में मदद करता हैं ताकि आपके video की stability को ठीक रखा जा सके।

** 2. AmazonBasics 50-Inch Lightweight Tripod.

अगर आप एक professional Content creators हैं और आपके पास एक Professional Camera हैं तो आपके लिए यह ट्राईपोड सबसे अच्छा होगा।

यह ट्राईपोड इस list का सबसे यादा hight वाला tripod हैं और साथ ही इस tripod को Amazon ने बनाया हैं तो आपको product की quality तो अच्छी ही मिलनी है।

AmazonBasics Tripod with Bag

AmazonBasics 50-Inch Lightweight Tripod के कुछ महवपूर्ण Features:

  • ● यह tripod Camera के लिया हैं मगर आप इसे mobile का इस्तेमाल भी कर सकते जिसके लिए आपको अलग से mobile Holder लेना होगा। ये ट्राईपोड 2kg तक का weight उठा सकता है बिना किसी पेरशानी के।
  • ● यह इस list का सबसे यादा hight वाला ट्राईपोड हैं 50 inch height के साथ। आप अगर चाहते है तो इससे यादा hight वाला ट्राईपोड भी ले सकते है जिसके लिए आपको यादा पैसे देने होंगे।
  • ● इसमें आपको 3-way head मिलता है जिसके मदद से आप बोहोत ही रफ्तार से अपने camera को portrait से landscape करने में आसानी होते है। ये fiaturr आपको short videos में बोहोत मदद करता हैं।
  • ● इसमें आपको दूसरे महंगे ट्राईपोड के तरह Quick-Release Plate भी मिलती है जिसके मदद से आपको camera को निकलने में और लगाने में बोहोत आसानी होती है।

*** 3. Marklif Gorilla Tripod/मिनी ट्राईपोड.

आप outdoor में shooting करते हैं या फिर अगर आप एक Vlogging Channel शुरू करने का सोच रहें है। जिसमे आप अपने life को दुसरे से share करना चाहते हैं तो आपके लिए मिनी ट्राईपोड सबसे अच्छा है। इसको आप अपने एक हाथ से उठा कर कही भी recording शुरू कर सकते हैं।

Marklif Gorilla Tripod Flexible Gorilla Stand

Marklif Gorilla ट्राईपोड/Mini Tripod के कुछ महवपूर्ण Features:

  • ● यह flexible ट्राईपोड हैं जिसके कारण आप इसको कही भी लगा सकते है यह मुश्किल जगह को एक octopus की तरह अपने पैरो से पकड़ लेगा और आपको stable recording करने में मदद करेगा।
  • ● यह tripod high quality ABS। से बना है अगर आपका काम outdoor में यादा है तो आपको चिंता करने के कोई जरूरत नहीं है ये आपक साथ किसी भी बुरी प्रस्थिति में देने की क्षमता रखता है।
  • ● इसका उपयोग आप किसी भी device के साथ कर सकते mobile, camera, sports camera आदि। यह ट्राईपोड 1 kg तक का weight उठा सकता है।
  • ● इस ट्राईपोड का सबसे बेहतर feature यह हैं की यह portable है इसका उपयोग आप कही भी किसी भी location पर कर सकते है। यह आपका साथ हर जगह दे सकता है।

Marklif Gorilla Tripod यह 13 inch का Mini ट्राईपोड भी कह सकते है जो DSLR और Action Cameras के लिए बेहद ही अच्छा Flexible Gorilla Stand Mobile Phone Holder है।


**** 4. DIGITEK® Professional Tripod Stand For Mobile With LED Light.

यहट्राईपोड का indoor इस्तेमाल करने के लिया बनाया गया है। जैसा की आपको इसके नाम से ही पता चल रहा होगा। यह tripod LED Light के साथ आता है यही करण हैं की अगर आप अपने घर में Shooting करना चाहते हैं तो यह आपके लिए सबसे अच्छा tripod रहेगा।

DIGITEK LED Ring Light with Tripod Stand

DIGITEK® Professional Tripod के कुछ महवपूर्ण Features:

  • ● यह ट्राईपोड का indoor इस्तेमाल के लिए बनाया गया है मगर आप इसका इस्तेमाल outdoor में भी कर सकते है।
  • ● इस ट्राईपोड के साथ आपको 3 colors lighting mode मिलते है white, warm yellow and warm white 12 Inch के बड़े Circle size के साथ और इसमें 120 LED bulbs भी है।
  • ● इस ट्राईपोड की light को power देने के लिए USB cables दी गई हैं जिसको आप Usb charger, laptop, Computer की मदद से power दे सकते हैं।
  • ● इस tripod की height भी बोहोत अच्छी हैं यह 5 feet तक हैं जो दूसरे ट्राईपोड के मुकाबले बोहोत अच्छी और साथ ही इसमें आपको light को Control करने के लिए Switch भी मिलते है।

DIGITEK ट्राईपोड यह 12 inch का Professional, LED Ring Light with Tripod Stand आता है जो Mobile Phones & Camera, Photo-Shoot, Video Shoot, 3 Temperature Mode Dimmable Lighting, Makeup आदि के लिए सबसे ज्यादा इस्तेमाल किये जाते है।


***** 5. DIGITEK® Professional Aluminum Tripod Cum Monopod.

यह ट्राईपोड इस list का सबसे महंगा और सबसे अच्छी quality वाला tripod हैं, यह ट्राईपोड उन लोगो के लिए हैं जिनके पास भारी camera हैं, जो लोग बोहोत से camera lenses का उपयोग करते है।

DIGITEK Professional Aluminum Tripod Cum Monopod
DIGITEK® Professional Aluminum Tripod Cum Monopod के कुछ महवपूर्ण Features:
  • ● इस ट्राईपोड में सबसे उपर Ball Head लगा हैं जो आपको camera को घुमाने में मदद देता है और साथ ही यह आपको अधिक stability भी देता है ताकि आपकी video में कोई problem न हो।
  • ● यह एक 2 in 1 tripod हैं यह ट्राईपोड + Monopod दोनो है
  • ● यह ट्राईपोड में जो legs हैं उसमे रबर दी गए हैं जिसके कारण आपको इसके stability की के बारे में सोचने की कोई जरूरत नहीं है।
  • ● यह ट्राईपोड की height 152 Cm है और यह 7 kg तक का weight उठा सकता है।

DIGITEKProfessional Aluminum Tripod Cum Monopod with Swivel Pan Head के साथ आने वाला यह 152 cm का ट्राईपोड, Maximum Operating Height 4.95 Feet है तथा Maximum Load 7kgs तक झेल लेता है जो DSLR Camera, Dv Video Camcorder तथा Mobile Phones Video Record के लिए ऊपर दिए गए सभी tripods से बढ़िया है।


Top 5 Tripods For Mobile Phones DSLR Camera Video Recordings.
ProductPrice

DIGITEK® Professional Aluminum Tripod Cum Monopod

Price

DIGITEK® Professional Tripod Stand For Mobile With LED Light

Price

Marklif Gorilla Tripod/Mini ट्राईपोड

Price

AmazonBasics 50-Inch Lightweight ट्राईपोड

Price

Tygot Adjustable Stand Holder for Mobile Phones & Camera

Price

ऊपर बताई गई सभी सबसे अच्छी ट्राइपॉड कौनसी है यह पढ़ने के बाद अगर आप tripods खरीदने के बारे में सब कुछ समझ पाए हैं साथ ही वर्तमान समय के सबसे बेस्ट ट्राइपॉड की सूची के अनुसार अपने नए tripod का सही choice कर पाए है, तो इस जानकारी को अन्य लोगों के साथ भी साझा करें साथ ही ट्राईपोड से जुड़ी कुछ अन्य जानकारी या सवाल आपके मन में है तो उसे हमारे साथ कमेंट बॉक्स में साझा करें।