प्रिय पाठक, स्वागत है आपका आज की UPMSP Verification Board की मार्कशीट कैसे डाउनलोड करते है? Up Board Duplicate Marksheet Download कैसे करे इस पोस्ट पर. बहुतसे छात्रो का भविष्य उनके Education Documents से जुड़े होते है.

कई बार एसी परिस्थितिया आ जाती है जब यह डॉक्यूमेंटस खो जाते है या तो किसी कारण से छात्रो के पास नही होते है. Bihar Board द्वारा हर साल लाखो छात्रो का भविष्य दाव पर लगा हुवा होता है जब कड़ी मेहनत से वही छात्र Exam Success करते है.
उत्तर प्रदेश यूनिवर्सिटी की official website upmsp.edu.in है और जब उत्तर प्रदेश बोर्ड का रिजल्ट आता है तो पर मूल प्रमाणपत्र को http://www.upmspresults.up.nic.in वेबसाइट पर declared किया जाता है ऑनलाइन और up result verification होने के बाद ही डुप्लीकेट कॉपी उत्तर प्रदेश मार्कशीट की प्राप्त हो पायेगी. up marksheet verification किये बिना बोर्ड आपको कदापी यह document नहीं दे पायेगा.
> Read – UP Board Migration Certificate ! उत्तर प्रदेश बोर्ड माइग्रेशन प्रमाणपत्र
आर्टिकल के मुख्य विषय.
How to get duplicate certificate and marksheet from up board.
क्या आपकी भी मार्कशीट गुम हो गयी है? क्या आपकी भी UPMSP Marksheet खो गयी है? क्या आप जानते है duplicate up board marksheet download कैसे करे? अगर नहीं तो आपको इस आर्टिकल को ध्यान से पढना चाहिए.
बहुतसे छात्र इन्टरनेट पर इसके बारे मे कमेंट करते नजर आते है की हमारा फलाना-फलाना सर्टिफिकेट गुम हो गया है, मेरा up board high school duplicate marksheet मुझे कैसे मिलेगा? यह मेरा 10th Roll Number है, यह मेरा 12th Seat Number है वगैरा-वगैरा.
अब सोचिये इतनी मेहनत करने के बाद जब बारी आती है बाहर की दुनिया के साथ कंधे से कन्धा मिलाकर काम करने का, नौकरी करने का तो उस समय बहुत बुरा लगता है की अब तो उनके पास कोई भी सर्टिफिकेट नही है.
तो वह सोचते है की UP Basic Education Board की Duplicate Marksheet Download कैसे कर सकते है. उन सभी छात्रो से हम इस आर्टिकल के माध्यम से गाइड करना चाहेंगे की इसकी लिए कोई वेबसाइट नही है जो आपको Original UPMSP Board की मार्कशीट ऑनलाइन दिलवा सके.
अगर आप सोच रहे है की बस कुछ ही देर मे फलाना बोर्ड जैसे cbse duplicate marksheet apply online हो जाएगी और प्राप्त हो जाएगी तो एसा नहीं है. ssc marks memo हो या फिर hsc marks memo up board दोनों कल लिए process एक ही है.
लेकिन हा अगर आप सिर्फ जानकारी पाना चाहते है, डुप्लीकेट कॉपी साथ रखना चाहते है या किसी भी कंपनी में आप जॉब करना चाहते है जहापर आपके Education Documents Verification करना है तो आप यह कर सकते है.
अगर आप सिर्फ मार्कशीट वेरिफिकेशन करना चाहते है तो निचे दिए गए तरीके को फॉलो कीजिये, आपको आपके Educational Details मिल जायेंगे.
चाहे वह Uttar Pradesh Board High School Result हो, उत्तर प्रदेश बोर्ड High School Compartment Result हो या फिर Intermediate Result हो जिसकी चाहे जानकारी ले सकते है.
Online UPMSP Allahabad Duplicate Marksheet Download कैसे करे?
हमने सोशल मीडिया मे how to get duplicate marksheet from up board यह कमेंट देखा तो वहा पर अलग-अलग दोगले जवाब के बजाय सही जानकारी कोई नहीं दे रहा था.
एसे मे जिसने यह कमेंट किया था शायद उसे up board high school duplicate marksheet download करने की बेहद जरुरत थी एसा लग रहा था.
क्योकि हर एक यूजर जो वहा पर अपनी राय दे रहा था उनसे वह help करने की गुजारिश कर रहा था जिससे यह स्पष्ट हो रहा था की duplicate marksheet up board उसे job के लिए ही चाहिए होगी.
इस तरीके से ना आप UPMSP Bihar Board की HSC Memo Download/ SSC memo download कर सकते बल्कि सभी बोर्ड जैसे CBSE Board, ICSE Board, CISCE Board 10th board marksheet या 12th board marksheet Memo भी प्राप्त कर सकते है. चलिए अब जानते है कैसे कोई भी मार्क शीट ऑनलाइन प्राप्त करे.
Duplicate up board marksheet 1990 से लेकर डाउनलोड कैसे करे.
Full Procedure To Check UP Board Previous Result Step By Step आपको पता ही है But यह आपके किसी काम के नहीं आने वाली Because आप सिर्फ यह मार्कशीट देख सकते है जो recent होगी.
आपको पुराने मार्कशीट पाने के लिए निचे दी गयी process Board of High School and Intermediate Education U.P. Allahabad result duplicate पाने digi locker की सहायता लेनी होगी.
Step 1.
- सबसे पहले Digilocker Website पर विजिट कीजिये.
- डीजीलाकर का नया खाता बनाइए.
- निचे दिखाई पिक्चर की तरह राईट साइड मे दिए CISCE students can get their digital marketsheets, passing certificates (ICSE & ISC) & migration certificates (ISC) from here पर क्लीक कीजिये.
Step 2.
- Partner Name मे से उस बोर्ड का नाम चुनिए जहा से आपने Tenth certificate download करना है या 12th जो प्रमाणपत्र आपको चाहिए वह चुनिए.
- अगर आपको Bihar School Examination Board, Bihar की सर्टिफिकेट चाहिए तो वह बोर्ड चुनिए.
- Documents Type में क्लास चुनिए.
- Roll Code को लिखिए.
- Roll No इंटर करिए.
- Exam Year
- Exam Type भरिये.
- Stream दर्ज कीजिये.
- Get Documents पर क्लिक कर दीजिये.
- जब आप Get Documents पर क्लिक करेंगे तो कुछ सेकंड के समय मे DigiLocker UPMSP Board से आपकी मार्कशीट फेच करेगा और तुरंत आपके सामने रिजल्ट फेश कर देगा.
- लास्ट मे View Documents पर क्लिक कर दीजिये.
बस अब एक पॉपअप विंडो आपके सामने खुल जाएगी जिसमे आपकी UPMSP Duplicate Marksheet PDF होगी उसे डाउनलोड करा ले.
इसप्रकार से आप ना की अलाहाबाद बोर्ड बल्कि दुसरे बोर्ड जैसे AP Board, Haryana Board, CISCE Delhi Board, CBSE Delhi, MSBSHSE Board जैसे अन्य बोर्ड की मार्क शीट्स भी डाउनलोड कर सकते है.
एक और तरीके से आप up बोर्ड 10 वीं डुप्लीकेट मार्कशीट ऑनलाइन सर्टिफिकेट वेरिफिकेशन कर सकते है जो निचे दिया गया है.
> Read – Lost Driving Licence कैसे प्रिंट करे? डुप्लीकेट लाइसेंस ऑनलाइन डाउनलोड करे?
UPMSP Duplicate Marksheet Download कैसे करे?
UPMSP Board Duplicate Marksheet Download करने का तरीका एक और आपके लिए फायदेमंद है आप इसे जरूर अपनाये.
- सबसे पहले निचे दी गयी UPMSP Website पर विजिट कीजिये.http://upmspresults.up.nic.in/HSSearch.aspx
- दूसरी स्टेप मे निचे दी गयी इमेज की तरह विंडो खुलेगी.
- आपको तीनो ऑप्शन मे से जो UP Board Allahabad की High School Marksheet Verification करना है तो वह ऑप्शन चुनिए अगर Intermediate Marksheet Verification का ऑप्शन चुनिए.
- Please select year of Examination मेआपका Exam Passing Year चुनिए
- Please enter Roll Number मे आपका रोल नंबर दर्ज करिए.
- verification Code मे कैप्चा कोड भरिये.
- Submit ऑप्शन पर क्लिक कर दीजिये.

Congratulations..! इस तरह से अब आप ऊपर दिखाई इमेज की तरह आसानी से SSC या HSC Marksheet Details चेक कर सकते है.
तो चलिए आपने यह तो जान लिया की UPMSP Board Duplicate Marksheet Verification कर सकते है.
चलिए अब यह भी जान लीजिये की ऑफलाइन 10th certificate download या फिर 12th certificate download कैसे करे.
Offline UPMSP Board Duplicate Certificate कैसे प्राप्त करे?
यह सबसे सही तरीका होता है अपनी खोई हुयी या फिर किसी अन्य कारणों की वजह से ना होनेवाली मार्कशीट पुन्हा कैसे प्राप्त करते है.
Duplicate UP Board Marksheet पाने के लिए सीधे अपने बोर्ड से संपर्क करना आपके लिए बेहद अच्छा रहता है.
जितना समय आप mp board duplicate marksheet process से ऑनलाइन डाउनलोड करने मे ख़राब करेंगे उससे तो अच्छा है एक ही बार मे Uttar Pradesh Board से प्राप्त करले.
ध्यान रहे निचे दिए गए तीन कारणों की वजह से आपको UPMSP Duplicate Certificate प्रधान की जाती है.
- जब मूल प्रमाणपत्र नष्ट हो जाता है या गुम हो जाता है,
- प्रमाणपत्र ख़राब होने, फटने की स्थिति मे,
- प्रमाणपत्र की लिखावट या रंग का धूमिल हो जाने की परिस्थिति मे.
> Read – ऑनलाइन रिचार्ज कैसे करते है जाने स्टेप बाय स्टेप विस्तार से.
तो इन ऊपर दिए गयी तीन पॉइंट्स को देखते हुए किसी भी छात्र/कैंडिडेट को डुप्लीकेट मार्कशीट प्रधान की जाते है.
सीधे UPMSP Board से ऑफलाइन Duplicate Mark Sheet पाने के लिए निचे दिए गए तरीके को फॉलो करिए.
UP Board 12th Duplicate Marksheet document कौनसे चाहिए.
- सबसे पहले निचे दिए गए एड्रेस को नोट करिए.
- कॉलेज का कवरिंग लैटर.
- Application Form For UP Duplicate Marksheet.
- अगर आपकी मार्कशीट गुम हो चुकी है तो Uttar Pradesh State के किसी भी Newspaper मे News पब्लिश करे और उसकी कॉपी साथ मे लगाये. (Format For Advertisement)
- शपतपत्र (Affidavit) बनाये.
- निचे दिए गए Allahabad Board पर जाकर सबमिट कर दीजिये.
तो इस प्रकार से आप तुरंत Duplicate Marksheet UPMSP Board की प्राप्त कर सकते है. ऊपर दिए गए नंबर 3, 4 और 5 के लिए विज्ञापन नमूना, एप्लीकेशन फॉर्म और शपतपत्र नमूना यहाँ से डाउनलोड करिए.
CONTACT UPMSP Office PERSONS /UP Board Address.
इससे पहले की आप उत्तर प्रदेश बोर्ड डुप्लीकेट मार्कशीट के लिए आवेदन पत्र भरे पहले यूनिवर्सिटी का पता अवश्य करले किस जगह पर इस बोर्ड का कार्यालय है.
- Board of High School and Intermediate Education, Uttar Pradesh, Allahabad.
- (Madhyamik Shiksha Parishad, Uttar Pradesh, Allahabad)
- Head Office – 9, Sarojni Naidu Marg, Allahabad Uttar Pradesh, PIN- 211001.
ज्यादा जानकारी के लिए UP Board Official website पर विजिट कीजिये.
up board certificate download के बारे मे लोगो के सवाल.
- I Lost My 12th Marksheet Up Board क्या मै फिरसे डाउनलोड कर सकता हु?
बिलकुल कर सकते है, उपरोक्त दिए गए तरीके मे हमने 2 तरीके बताये है जिनके द्वारा कोई भी व्यक्ति अपनी खोई हुयी मार्कशीट की नक्कल प्राप्त कर सकता है.
- Up Board Certificate Download करने की लिए कौनसी जानकारी आवश्यक है?
रोल नंबर, रोल कोड और एग्जाम पासिंग वर्ष की जानकारी उत्तर प्रदेश बोर्ड मार्कशीट डुप्लीकेट डाउनलोड करने के लिए आवश्यक है.
- क्या मुझे college से up board duplicate marksheet form भरकर original mark memo नहीं मिल सकता?
दूसरी बार मार्कशीट बनाने के लिए उत्तर प्रदेश बोर्ड अलग से शुल्क आकर्ता है. इसके लिए आवेदक को दिए गए आवेदन पत्र के साथ आवश्यक जानकारी भी देनी होती है. उत्तर प्रदेश डुप्लीकेट प्रमाणपत्र फिर से जारी करने के लिए college का recommendation letter हाई स्कूल या इंटरमीडिएट परीक्षा की डुप्लीकेट मार्कशीट के लिए लगता है.
लेकिन एक बात का ध्यान रहे इसके लिए एक fir करे और newspaper मे भी अपने उत्तर प्रदेश बोर्ड मूल प्रमाणपत्र के खो जाने की report जरुर दे. इसके बाद एक original upmsp board marksheet जारी की जाएगी जो duplicate copy कहलाती है.
- Uttar pradesh Madhyamik shiksha parishad 2nd Copy Of Marksheet Certificate क्या होता है?
कक्षा १० वीं या फिर कक्षा १२ वीं हो, किसी भी बोर्ड परीक्षा की मार्कशीट को फिर से जारी करना मतलब डुप्लीकेट डुप्लिकेट मार्क शीट या सर्टिफिकेट कहा जाता है.
- up board duplicate mark sheet fee कितनी है?
दिए गए डुप्लिकेट मार्कशीट उत्तर प्रदेश प्राप्त करने के लिए आवेदक को डिमांड ड्राफ्ट के जरिये आवेदन शुल्क paid करना होगा जो board मे जाकर बताये गए शुल्क के अनुसार बनाये.
- up board marksheet डुप्लीकेट के लिए demand draft (DD) किस नाम से बनवाये?
यू पी डुप्लिकेट मार्कशीट का भुगतान शुल्क डिमांड ड्राफ्ट आवेदक केवल अपने संबंधित क्षेत्रीय कार्यालय के नाम पर बनाये जैसे “सचिव सीबीएसई बोर्ड अलाहाबाद”.
- UP Board 10 Duplicate Marksheet Form भरने के बाद कब प्राप्त होगी?
अगर समजिये आवेदक ने अपनी 2010 की मार्कशीट डुप्लीकेट पाने के लिए आवेदन करना चाहता है तो वह पहले दिए गए तरीके के अनुसार duplicate upmsp 2010 marksheet download कर ले.
सर्टिफिकेट/मार्कशीट डाउनलोड करने के बाद जानकारी verify करने मे आसानी होगी. आवेदन के बाद आवेदक को उनकी उत्तर प्रदेश मार्कशीट प्रतिलिपी दिए गए पते पर 30 से 45 दिनों के भीतर प्राप्त हो जाएगी.
जरुरी नोटः – क्षेत्रीये कार्यालय बरेली, इलाहाबाद तथा वाराणसी / गोरखपुर के सभी जनपदों के वर्ष 1923 से 1985 तक के तथा क्षेत्रीय कार्यालय मेरठ के सभी जनपदों के वर्ष 1923 से 1983 तक की हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट परीक्षाओं से सम्बन्धित समस्त कार्यों के लिये माध्यमिक शिक्षा परिषद मुख्य कार्यालय इलाहाबाद से सम्पर्क किया जाय। नवसृजित क्षेत्रीय कार्यालय गोरखपुर से सम्बन्धित सभी जनपदों के वर्ष 1986 से 2017 तक के सभी कार्यों के लिये क्षेत्रीय कार्यालय वाराणसी से सम्पर्क किया जाय.
> Read – Computers Type की जानकारी, Types Of Computer, कंप्यूटर के प्रकार
आशा करते है UPMSP Duplicate Marksheet Online Download कैसे करे यह पोस्ट आपको पसंद आयी होगी. अगर आप को UP Board Duplicate Certificate Offline कैसे प्राप्त करे यह आर्टिकल पसंद आया होगा तो इसे अपने मित्रो के साथ भी शेयर करे.
इसी प्रकार की Uttar Pradesh Board की duplicate upmsp marksheet download सभी जरुरी जानकारी अपने ईमेल बॉक्स मे सबसे पहले जानने के लिए ब्लॉग को सब्सक्राइब जरुर करे. up board duplicate marksheet form offline application करने के लिए दिए गए रीजनल कार्यालय मे संपर्क करना जरुरी रहेगा.
***
AGAR EXAM 2014 ME DIYA OR MARKSHEET 2016 ME MILI TO PAASING YEAR KYA HOGA
jis year me pass hote hai vahi year hota hai chahe marksheet aapko 2022 me hi kyo na mile.
Apka personal no mil sakta hai KYa
Sir mera name Rajesh yadav h sir mere intermedeat 2016 ki marksheet par photo nhi h kya kisi bhi sarkari nokari me marksheet vairificaition ke samay hame bahar kiya ha sakata h plese sir bataye
nahi, agar verification ke dauran details match nahi hoti hai to board aur school se details verify ki jayegi.
sir maine 2015 me highschool pass kiya tha,. sir usme photu kishi aur ki print ho ke aaya aur hamne school se correction karwaya to duplicate cope mili hai lekin us me photu hi print nahi huaa aur is baar blank hai photu ki jagah sir aur us pe additional secretary ki sine hai aur board site par old markseet so ho rahi hai sir abhi bhi koe problame ho sakti hai sir aur kaya dobar mark sheet par photu printe ho sakti board se sir plzzzz sir koe hal hai
aapko board se ek bar contact karake details update kar leni chahiye.
Good Morning Sir
Mera roll code & roll number v bhool gya hoon m to mera 10 pass certificate kaise download kar sakta hoon sir
bina roll number aur roll code ke nhi ho skta bhai.