प्रिय पाठक, स्वागत है आपका आजकी पोस्ट पर, क्या आप भी सोच रहे है की UAN Number Kaise Check Kare, अगर आप के मन मे How To Check UAN Number Kaise Pata kare यह सवाल चल रहे है तो इस आर्टिकल के द्वारा अब आप अपना UAN Check कर सकते है.

UAN Number Kaise Check Kare- UAN Kaise Pata Kare

कई हमारे पाठको और EPF Employees ने कमेंट के माध्यम से हमसे Request की थी किस प्रकार से Universal Account Number जान सकते है? अपना uan number kaise generate kare? आखिर uan number kaise prapt kare online तरीके से. इन सभी सवालो के जवाब जानने मे यह लेख आपकी सहायता करेगा यूनिवर्सल अकाउंट नंबर जानने मे.

UAN Kya Hai? UAN Number की जानकारी?

U.A.N. जिसका संक्षिप्त रूप Universal Account Number होता है हर Private Sector Employees को यूएन नंबर का पता होना चाहिए. आप बिना यूनिवर्सल अकाउंट नंबर के EPF Account Activate नही रख सकते. आज EPFO की सभी Services UAN से जुड़ी हैं.

EPF Passbook /PF Balance, EPF Transfer, EPF Withdrawal और इसी के साथ-साथ कई अन्य कार्य भी युएएन number पर ही निर्भर होते है. यूनिवर्सल अकाउंट नंबर ने EPF के सभी कामो को बहुत ही सरल और आसान बना दिया है.

क्या आपके Employer आपको यु ए एन नंबर बताते है? क्या आप अपना Universal Account Number जानते हैं? यदि नहीं तो आप बिलकुल सही पोस्ट पढ़ रहे है, यूनिवर्सल अकाउंट नंबर को जानने के लिए तुरंत इस पोस्ट को पढ़े यह आपकी Retirement Saving का मामला है.

आज हम आपको UAN Number Online Prapt Kaise Kare/ Universal Account Number Online Apply Kaise Kare इस बारे मे Guide करेंगे.

यह बहुत ही आसान और सरल प्रोसेस है. और सिर्फ चंद मिनटों मे आप Online UAN Number Create कर सकते है. लेकिन इससे पहले, हम आपको Universal Account Number क्या है इसके बारे मे विस्तार से बताएंगे.

यु ए एन नंबर को ही Universal Account Number कहा जाता है. इसका मतलब है कि यह नंबर हर जगह काम करेगा. आप किसी भी Job को ज्वाइन कीजिये लेकिन 12 Digit का UAN Number वही होगा.

EPF Account Number के सिवाय यह Jobs में बदलाव के साथ नहीं बदलता है. हर Active EPF Members को Provident Fund Organization की तरफ से UAN Number Allot किया जाता है.

Provident Fund Organization द्वारा सभी Active EPF Members को लगभग 10/10/2016 तक 7.86 करोड़ यूनिवर्सल अकाउंट नंबर Allot किये गए थे. लगभग 15 करोड़ से भी ज्यादा EPF Members इनमे शामिल हो सकते हैं. और इन सभी EPF Members को EPFO Department द्वारा Universal Account Number अलॉट किया गया है.

यूएन नंबर के फायदे / Universal Account Number के फायदे.

यूनिवर्सल अकाउंट नंबर आपको कई फायदे देता है जैसा कि हमने ऊपर भी बताया है कि यूनिवर्सल अकाउंट नंबर ने EPF के कामो को बहुतही आसान और सरल कर दिया है.चलिए जानते है Universal Account Number के क्या फायदे है.

  1. Unified Portal की मदत से आप Online EPF यूनिवर्सल अकाउंट नंबर Details , बदलाव या करेक्शन कर सकते है.
  2. UAN EPFO Portal द्वारा आसानी से यु ए एन कार्ड डाउनलोड कर सकते है जो आपके EPF Account की पहचान होता है.
  3. पी एफ पोर्टल आपको EPF Passbook/ Balance ऑनलाइन देखने या डाउनलोड करने मे मदत करता है.
  4. यूनिवर्सल अकाउंट नंबर Activation के बाद, आप आसानी से EPF Status को Miss Call और SMS से जान सकते हैं.
  5. यूनिवर्सल अकाउंट नंबर Automatically आपके द्वारा Job बदलने के बाद EPF Balance को एक खाते से दूसरे खाते पर ट्रांसफर करता है.
  6. UAN Number Search के EPF To Aadhar Linking होने के बाद बिना किसी Signature के EPF Withdrawal की परमिशन देता है.
  7. Aadhar Number और Universel Account Number के के Combination से EPF Transfer Status जानने मे सहायता करता है.
  8. uan number check कर सकते है.

यह तो हुए यूएन नंबर के फायदे अब देखते है यूएन को activate कैसे किया जा सकता है. बेहद ही simple process universal account number activation के लिए बनाई गयी है.

यूनिवर्सल अकाउंट नंबर Activation कैसे करे? UAN Number Activate कैसे करे?

यूनिवर्सल अकाउंट नंबर की Different Online Services के फायदे आप केवल UAN Number Activation होने के बाद ही प्राप्त कर सकते है. यु ए एन एक्टिवेशन , UAN EPF Portal, EPF App के माध्यम से और Registered Mobile Number की मदत से SMS के द्वारा किया जा सकता है.

यु ए एन के फायदा लेने के लिए आपको यु ए एन एक्टिवेशन करना ही होगा जो अनिवार्य होता है. UAN Related किसी भी सवालो के लिए यु ए एन FaQs पर विजिट करे.

EPF की UAN Number का अपना UAN Member Portal है. यह EPFO Portal सभी यूनिवर्सल अकाउंट नंबर Related कामो को Handle करता है. इस EPF Portal के माध्यम से आप आगे दिए गए सभी काम कर सकते हैं.

इसमे अपना EPF Balance देखना, Aadhar To EPF KYC Upload करना, EPF Payment करना, इसी के साथ आप अपने पिछले PF Account Number को PF Portal के माध्यम से Link भी कर सकते हैं तथा EPF Member Portal के माध्यम से यु ए एन एक्टिवेशन भी किया जाता है.

PF Portal Par UAN Number Online Apply Kaise Kare?

अगर देखा जाये तो आपको आपके Employer द्वारा ही UAN Number मिल जाना चाहिए, तथा Employer द्वारा Salary Slip में UAN Number प्रिंट करना चाहिए. लेकिन ऐसे कई Employers होते हैं जो यूनिवर्सल अकाउंट नंबर को अपने Employees को नहीं बताते हैं जिसके कई कारन हो सकते है.

ऐसी स्थिति मे इस तरह के कर्मचारी अपने Universal Account Number को कार्ड Portal के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं. Employees Provident Fund Organization ने कार्ड Status जानने के लिए ही इसे बनाया है.

हम आपको U.A.N. Status कैसे जानते है इसके बारे मे विस्तार से बताएंगे लेकिन उससे पहले Universal Account Number प्राप्त करने के लिए आपके पास कुछ जानकारी होनी चाहिए जो निचे दी गयी है.

UAN Generation कैसे करे / UAN Number कैसे पता करे?

अब ज्यादा परेशान होने की बिलकुल जरुरत नहीं है आप सोच रहे है uan no kaise nikale तो यह लीजिये Universal Account Number प्राप्त करने के लिए आपके पास निचे दी गयी जानकारी होनी चाहिए.

  1. Member ID – आप इसे Salary Slip से प्राप्त कर सकते हैं.
  2. AADHAR या PAN इनमे से कोई भी एक जो EPF नियोक्ता पोर्टल पर Registered हो.
  3. Date Of Birth – EPF Record के साथ Date of Birth जुड़नी चाइये.
  4. Employees Name- जैसा कि PF Record में है.
  5. Mobile Number – OTP के लिए.

चलिए अब देखते है विस्तार से प्रक्रिया अपना यूनिवर्सल अकाउंट नंबर निकलना है ऑनलाइन तो क्या करना चाहिए.

UAN Number Kaise Nikale Step By Step Procedure.

इसमें कुल मिलाकर 3 steps रखी गयी है जिन्हे हर मेंबर को पार करना पढ़ता है. एक बार तीनो प्रक्रिया को complete कर लिया जायेगा आपके खाते की जानकारी आपको मिल जाएगी.

Step 1.

  1. EPFO Portal की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करे.
  2. निचे दी गयी इमेज अनुसार Know Your UAN Status पर क्लिक कीजिये.UAN Number Kaise Prapt Kare- UAN Online Apply Kaise Karate Hai

Know Your Status पर क्लिक करने के बाद आपको निचे दिखाई गयी विंडो ओपन होगी. फिर आगे की प्रोसेस करना है.

Step 2.

  1. Enter Member ID, AADHAAR, PAN इन तीनो मे से कोई भी एक ऑप्शन चुने. (Member ID चुनने से आपको Error नही आएंगे)
  2. Name के बॉक्स में EPF अनुसार नाम दर्ज करे.
  3. Date of Birth के बॉक्स में EPF अनुसार डेट ऑफ़ बर्थ एंटर करे.
  4. Mobile No.के ऑप्शन मे EPF Universal Account Number Mobile Number Registration मे Registered Mobile Number दर्ज कीजिये.
  5. Email Id जो आपके EPF UAN Details दी हो वह दर्ज करे.
  6. Captcha कोड Same दिए अनुसार एंटर करे.
  7. Get Authorization Pin पर क्लिक करे.UAN Number Kaise Prapt Kare- UAN Online Apply Kaise Karate Hai

इस प्रकार से यह सभी सही ऑप्शन भरने और Get Authorization Pin पर क्लिक करने के बाद आपके EPF Registered Mobile Number पर निचे दिए गए इमेज अनुसार नयी विंडो खुलेगी. उसमे बताई गयी प्रोसेस करे.

Step 3.

हमें पूरा यकीन है की इसके बाद आपकी Query uan no kaise pata kare ख़त्म हो जाएगी. यहाँ पर तीसरी स्टेप को पूरा करे और अपना यूएन नंबर पता करे.

  • I Agree के चेकबॉक्स पर क्लिक करे.
  • Enter OTP के ऑप्शन मे मोबाइल या ईमेल आईडी पर प्राप्त OTP दर्ज करे.
UAN Number Kaise Prapt Kare- UAN Online Apply Kaise Karate Hai
  • Validate OTP & get UAN पर क्लिक करे.

Congratulations अब आपके EPF Registered Mobile Number पर आपको आपका UAN Number प्राप्त हो जायेगा. आगे से सभी प्रोसेस ऑनलाइन करने मे आप सक्षम होंगे लेकिन इसके लिए epf account kyc complete करना होगा.

अब आगे यु ए एन पंजीकरण, यु ए एन एक्टिवेशन और PF Balance Check Karna Hai तो EPF Balance चेक कर सकते है तथा EPF To Aadhar KYC अपलोड कर सकते है.

पी एफ मेंबर्स द्वारा पूछे गए सवाल.

लोग क्या पूछ रहे है सवाल UAN Card Number Download करने के बारे मे इसपर हमने सवाल के जवाब दिए है आप देख सकते है शायद आपका भी Question का Answer इसमें शामिल हो.

यूएएन नंबर भूल गये कैसे पता करें?

यूएन नंबर भूलना स्वाभाविक है because 12 digits को याद रखना human memory के लिए बार-बार रटना थोडा मुश्किल होता है so जिस समय employees अपने पी एफ खाते के यूएन नंबर को भूल जाए तो उपरोक्त प्रक्रिया का अवलंभ करे.

EPF अकाउंट का UAN Number कैसे चेक करे ?

यूएन कार्ड नंबर पाने के 2 तरीके है, आप चाहे तो सीधे अपने HR Department से भी यह जान सकते है. अगर employer से नहीं मिलता है तो ऑनलाइन पी एफ अकाउंट login से यूएन नंबर निकालना आसान है.

Authorization Pin नहीं मिला आगे क्या करे?

कुछ temporary problem की वजह से otp नहीं आता है, एसे समय मे कुछ समय बाद फिर से प्रयास करे या फिर check करे कही आपके मोबाइल नंबर के लिए DND enable तो नहीं है.

Aadhar Card Se UAN Number Kaise Nikale?

आधार नंबर से यूएन नंबर कैसे पता करें? यह ज्यादातर अक्सर लोग पूछते है because अब सभी के पास आधार कार्ड है.

1. सबसे पहले ऊपर दिए गए लिंक पर क्लिक करे.
2. अब Know Your UAN इस पर क्लिक करना है.
3. अपना आधार कार्ड नंबर लिखे.
4.इसके बाद ‘Show my UAN‘ इस ऑप्शन पर क्लिक करे.
5.यूएन नंबर display हो जाएगा स्क्रीन पर.

PF No Se UAN Number Kaise Nikale

KYC अगर क्लिअर है तो किसी भी तरीके से पीएफ नंबर निकाल सकते है. उपरोक्त process को फॉलो करे और पी एफ नंबर से universal account number display करे.

Mobile number se UAN Number Kaise Pata Kare?

मोबाइल नंबर, आधार कार्ड हो या या फिर पीएफ नंबर सभी के लिए एक जैसी ही प्रक्रिया है फर्क है सिर्फ इनमे से कोई एक Detail आपके पास होनी चाहिए.

इसके बाद Know your uan मे उस option का इस्तेमाल करे और देखे अपना यूएन नंबर आसानी से.

अन्य पी एफ पोस्ट –

अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया हो तो सोशल मीडिया मे जरूर शेयर करे तथा EPFO यूनिवर्सल अकाउंट नंबर से जुडी हर जानकारी सीधे आपके ईमेल इनबॉक्स मे पाने के लिए ब्लॉग को सब्सक्राइब करे.

आशा करते है आपके मन मे चल रहे How To Get UAN Number (अपने PF Account का UAN Number कैसे पता करे) इसका समाधान मिल गया होगा. फिर भी अगर आपको यूनिवर्सल अकाउंट नंबर या UAN Activation Kaise Kare इस प्रकार के कोई सवाल हो तो कमेंट बॉक्स मे कमेंट करे अपने PF खाते का UAN नंबर कैसे चेक करे जानकारी के निचे.

****