प्रिय पाठक, स्वागत है आपका आज की पोस्ट Online UAN Card Download Kaise Karte Hai इस पोस्ट पर. क्या आप जानते है अपना EPF Member Portal पर universal account number card जो आपके EPF Member होने की पहचान है वह कैसे डाउनलोड कर सकते है.
अगर नही तो आप बिलकुल सही पोस्ट पढ़ रहे है इस पोस्ट को फॉलो करके आप निचे दी गयी सभी सेवाए देख सकते है. Employees Provident Fund Organization ने EPF UAN Unified Portal की शुरुआत की जिससे आप तुरंत EPF Passbook और Online UAN Card Print / UAN Member Card Download कर सकते हैं.
इसी के साथ साथ आप EPF KYC Status जान सकते हैं, Mobile Number और Email ID भी Online Changes कर सकते हैं.EPF Unified Portal का सबसे बड़ा फायदा यह है कि EPF Account Details से संबंधित सभी Services एक ही ऑनलाइन प्लेटफार्म पर उपलब्ध हैं.
इसलिए EPF Portal के द्वारा सभी EPF Members अपने EPF Account की जांच कर सकते हैं जो एक ही ऑनलाइन प्रणाली के तहत आपके Universal Account Nunmber से जुड़े होते हैं. चलिए जान लेते है EPF Portal के फायदे कौन-कौनसे है.
EPF Unified Portal Features.
EPFO Portal का इस्तेमाल करके आप निचे दी गयी सभी जानकारी देख सकते हैं. जबसे Unified Portal Launch किया गया है. आपकी uan number kaise pata kare यह समस्या अब इस पोस्ट से मिट जाएगी.
किसी भी समय अपने Updated Passbook Download / Print कर सकते है. मतलब आप EPF Account के पासबुक को देख सकते हैं जिन्हें Universal Account Number के साथ टैग किया गया होता है. लेकिन ध्यान रहे PF Passbook की यह सुविधा दूसरी लिंक पर प्रोवाइड की गयी है पूरी प्रक्रिया जानने के लिए दी गई लिंक पर क्लिक कीजिये.
- UAN Registration & UAN Activation कर सकते है.
- UAN कार्ड प्रिंट /डाउनलोड कर सकते है.
- UAN Number Login से मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी बदल सकते है.
- Universal Account Number क्या है यह जान सकते है.
- अपने EPF KYC Documents Upload कर सकते है.
- PF Online Payment कर सकते है.
- EPF Transfer Claim देख या चेक कर सकते है.
इस प्रकार से अन्य कई फायदे है EPF Unified Portal के, चलिए अब जानते है यूनिवर्सल अकाउंट नंबर कार्ड डाउनलोड कैसे करते है? कैसे pf number se uan number kaise pata kare पूरी जानकारी.
EPF Portal Se UAN Card Kaise Download Kare
- EPF UAN Unified Portal की वेबसाइट पर विजिट करे.
- Universal Account Number और Password दर्ज करे जो आपके द्वारा UAN Number Registration करते वक़्त बनाया गया होगा.
- Login पर क्लिक करे.
- लॉगिन होने के बाद निचे दिख रही इमेज अनुसार UAN Card पर क्लिक करे.
- Universal Account Number पर क्लिक करते ही निचे दिखाई इमेज अनुसार PDF UAN कार्ड दिखाई देगा.
- Save या Download पर क्लिक करे.
Congratulations आपने अपना UAN कार्ड डाउनलोड कर लिया है. इस के अलावा UAN Card Download के साथ-साथ आप चाहे तो अपना EPF Login Password निचे दी गयी प्रोसेस अनुसार बदल सकते है.
EPF UAN Login Password Change Kaise Kare?
- Universal Account Number Login करे.
- निचे दी गयी इमेज अनुसार Account Setting पर क्लिक करे.
- अगली विंडो पर Change Password का ऑप्शन दिखाई देगा.
- Old Password दर्ज करे.
- New Password एंटर करे.
- Confirm New Password पर भरे.
- Update पर क्लिक कीजिये.
EPF UAN Profile Kaise Check Kare?
ऊपर दी गयी UAN Card Download और UAN Login Password बदलने के साथ-साथ आप अपनी UAN Profile भी चेक कर सकते है. जानने के लिए निचे दी गयी जानकारी फॉलो करे.
- UAN Login करे.
- View पर क्लिक कीजिये.
- Profile पर Click करे.
- अगले स्टेप मे निचे दी गयी इमेज अनुसार EPF Member Details शो हो जाएगी.
इसप्रकार से ऊपर दी गयी जानकारी अनुसार आप UAN Card Download कर सकते है तथा UAN Login Password भी बदल सकते है.
> Read – UAN Number Kaise Check Kare?
ख़ास करके ऊपर दी गयी लिंक सिर्फ इस कारण से add की गयी है जो अभी भी जानकारी नहीं search कर पते अपना uan number kaise milega online पोर्टल से. तो अब देर किस बात की अभी जानिए अपना यूनिवर्सल अकाउंट नंबर क्या है.
आशा करते है UAN Card Kaise Download Karte Hai यह आर्टिकल आपको पसंद आया होगा. इसीप्रकार की पी एफ अकाउंट की हर जानकारी अपने ईमेल इनबॉक्स मे पाने के लिए ब्लॉग सब्सक्राइब करे तथा इस पोस्ट को सभी EPF Members के साथ सोशल मीडिया मे शेयर करना ना भूले.
***
Leave a Reply