प्रिय पाठक, स्वागत है आपका आज की पोस्ट Online UAN Card Download Kaise Karte Hai/ आसानी से अपना uan कार्ड डाउनलोड प्रिंट करे घर बैठे / नया तरीका uan card download online करने का इस पोस्ट पर.

क्या आप जानते है अपना EPF Member Portal पर universal account number card जो आपके EPF Member होने की पहचान है वह कैसे डाउनलोड कर सकते है. अपना uan कार्ड डाउनलोड / प्रिंट करे अब आसानी से.

UAN Card Kaise Download Kare

अगर नही तो आप बिलकुल सही पोस्ट पढ़ रहे है इस पोस्ट को फॉलो करके आप निचे दी गयी सभी सेवाए देख सकते है.

What is uan card? यूएन क्या है?

यूएन एक नंबर होता है जिसे संक्षिप्त रूप मे हम, आप और सभी लोग universal account number कहते है.

यूनिवर्सल अकाउंट नंबर 12 digit का एक नंबर होता है जो Numbers से बना होता है. यह यूनिवर्सल अकाउंट नंबर pf uan card पर print करने के लिए पहले आपके पास एक job होनी चाहिए जो employer द्वारा आपको allot करेगा.

Employees Provident Fund Organization ने EPF UAN Unified Portal की शुरुआत की जिससे आप तुरंत EPF Passbook और Online UAN Card Print / UAN Member Card Download कर सकते हैं.

इसी के साथ साथ आप EPF KYC Status जान सकते हैं, Mobile Number और Email ID भी Online Changes कर सकते हैं.

EPF Unified Portal का सबसे बड़ा फायदा यह है कि EPF Account Details से संबंधित सभी Services एक ही ऑनलाइन प्लेटफार्म पर उपलब्ध हैं.

इसलिए EPF Portal के द्वारा सभी EPF Members अपने EPF Account की जांच कर सकते हैं जो एक ही ऑनलाइन प्रणाली के तहत आपके Universal Account Number से जुड़े होते हैं. चलिए जान लेते है ईपीएफ पोर्टल के फायदे कौन-कौनसे है.

यूएएन कार्ड की विशेषताएं ! यूएन नंबर के फायदे.

EPFO Portal का इस्तेमाल करके आप निचे दी गयी सभी जानकारी देख सकते हैं. जबसे Unified Portal Launch किया गया है. आपकी epf uan number download कैसे करे यह समस्या अब इस पोस्ट से मिट जाएगी.

किसी भी समय अपने Updated Passbook Download / Print uan card copy कर सकते है.

मतलब आप EPF Account के पासबुक को देख सकते हैं जिन्हें Universal Account Number के साथ टैग किया गया होता है.

लेकिन ध्यान रहे PF Passbook की यह सुविधा दूसरी लिंक पर प्रोवाइड की गयी है पूरी प्रक्रिया जानने के लिए दी गई लिंक पर क्लिक कीजिये.

Advantages Of UAN Number

  • UAN Registration & Activation कर सकते है.
  • अपने UAN कार्ड प्रिंट /डाउनलोड कर सकते है.
  • Universal Account Number क्या है यह जान सकते है.
  • अपने EPF KYC Documents Upload कर सकते है.
  • Members KYC Approved भी कर सकते है.
  • PF Online Payment कर सकते है.
  • अपने EPF Transfer Claim देख या चेक कर सकते है.
  • अपना PF Balance Check कर सकते है.
  • ऑनलाइन EPF Passbook को Download कर सकते है.
  • लॉग इन के जरिये Mobile Number, Date Of Birth, Name Correction, Email Address Change / Update आदि यूएन डिटेल्स करेक्शन कर सकते है.
  • यूएन लॉग इन के जरिये सभी प्रकार के निवेश की जानकारी पा सकते है.

इस प्रकार से अन्य कई फायदे है EPF Unified Portal के, चलिए अब जानते है यूनिवर्सल अकाउंट नंबर कार्ड डाउनलोड कैसे करते है? how to get uan card in hindi? हम कैसे pf number se uan number kaise pata kare पूरी जानकारी.

EPF UAN Unified Portal Se EPF UAN Download In Hindi.

निचे पूरी प्रक्रिया बताई गयी है किस प्रकार से यह process करनी है. इस तरीके को पूरा होते है आप युएएन कार्ड बना कर उसे डाउनलोड करने मे सक्षम हो जायेंगे.

Step 1.

  1. Uan card download link के लिए Unified Portal की वेबसाइट पर विजिट करे.
  2. Universal Account Number और Password दर्ज करे जो आपके द्वारा UAN Number Registration करते वक़्त बनाया गया होगा.
  3. Login पर क्लिक करे.

Step 2.

  • लॉगिन होने के बाद निचे दिख रही इमेज अनुसार UAN Card पर क्लिक करे.EPF UAN Unified Portal Par UAN Card Kaise Download Kare- UAN Print Kaise Kare
  • Universal Account Number पर क्लिक करते ही निचे दिखाई इमेज अनुसार PDF UAN कार्ड दिखाई देगा.
epf UAN Unified Portal Par UAN Card Kaise Download Kare- UAN Print Kaise Kare
  • Save या Download पर क्लिक करे.

Congratulations आपने अपना यूएन कार्ड डाउनलोड कर लिया है.

इस के अलावा यूएन कार्ड डाउनलोड करने के साथ-साथ आप चाहे तो अपना EPF Login Password भी निचे दी गयी प्रोसेस अनुसार बदल सकते है.

EPF UAN Login Password Change करने का तरीका?
  1. Universal Account Number Login करे.
  2. निचे दी गयी इमेज अनुसार Account Setting पर क्लिक करे.epf UAN Unified Portal Par UAN Card Kaise Download Kare- UAN Print Kaise Kare
  3. अगली विंडो पर Change Password का ऑप्शन दिखाई देगा.
  4. Old Password दर्ज करे.
  5. New Password एंटर करे.
  6. Confirm New Password पर भरे.
  7. Update पर क्लिक कीजिये.
EPF UAN Profile Check कैसे करे?

ऊपर दी गयी यूएन कार्ड डाउनलोड और UAN Login Password बदलने के साथ-साथ आप अपनी यूएन प्रोफाइल भी चेक कर सकते है. जानने के लिए निचे दी गयी जानकारी फॉलो करे.

  • यूएन लॉग इन करे.
  • View पर क्लिक कीजिये.
epf UAN Unified Portal Par UAN Card Kaise Download Kare- UAN Print Kaise Kare
  • Profile पर Click करे.

अगले स्टेप मे निचे दी गयी इमेज अनुसार EPF Member Details शो हो जाएगी. इसप्रकार से ऊपर दी गयी जानकारी अनुसार आप अपना EPF UAN Card download/ print your uan card आसानी से कर सकते है तथा यूएन लॉग इन पासवर्ड भी बदल सकते है.

ख़ास करके ऊपर दी गयी लिंक सिर्फ इस कारण से add की गयी है जो अभी भी जानकारी नहीं search कर पाते अपना uan number kaise milega online पोर्टल से. तो अब देर किस बात की अभी जानिए अपना यूनिवर्सल अकाउंट नंबर क्या है.

How To Get Uan card download pdf Formate In Hindi.

उपरोक्त तरीके मे हमने आपको पीडीऍफ़ यूएन कार्ड डाउनलोड करने के बारे में ही बताया है. आपको अलग से कुछ करने की आवश्यकता ही नहीं पढेगी.

एपीएफ जानकारी मे How To Download UAN Card In Hindi इस search query पर काफी result देखा गया है. मतलब इससे एसा पता चलता है की अब तक अपने युएएन कार्ड कैसे बनाये जानकारी members समज नहीं पाए है.

इसीलिए उपरोक्त तरीका यूएन कार्ड को कैसे डाउनलोड करें यह बताया गया है. Step by step UAN Card banane ka tarika in hindi follow कीजिये. हमे बताये अगर आपको प्रक्रिया के दौरान कोई भी समस्या आती है.

  1. EPF Card Download क्यों करे?

    EPF कार्ड को को Download करने के लिए ऊपर EPFO लॉग इन करना होगा जो आप वेबसाइट या एप्लीकेशन की मदत से दिये गए प्रोसेस अनुसार कर सकते है. यह एक प्रकार से आपका सुरक्षा कवच होता है क्योकि जब भी आपको अपने पीएफ के पैसो की जरुरत होगी यूएन कार्ड नंबर लगता है.

  2. How To Get UAN Number In Hindi?

    Universal Account Number पाने के लिए आपको अपने Salary sheet की जाँच करनी चाहिए Because वहा पर यूएन नंबर यह छपा होता है. यदि वहा न मिले तो Employer से जानकारी ले सकते है.

  3. अपना EPF UAN CARD कैसे Download & Print करें?

    यूएएन पोर्टल पर जाकर अपना यूएएन नंबर और पासवर्ड से लॉगिन करना होता है. जब लॉग इन हो जायेगा तो उसके मुख्य मेनू पर “View” पर जाए और “UAN CARD” इस ऑप्शन पर माउस का क्लिक करें.

    इसके बाद आपको Login UAN PDF CARDदिखायेगा उसपर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते है अपने यूएन कार्ड को.

  4. How to download UAN Card from UMANG App?

    यदि आप Umang App से यूनिवर्सल अकाउंट नंबर कार्ड डाउनलोड करना है तो पहले UMANG Application को Download और Install करे. आगे Employee Service Centric Option पर क्लिक करके डाउनलोड करे.

इसीप्रकार की पीएफ अकाउंट की हर जानकारी अपने ईमेल इनबॉक्स मे पाने के लिए ब्लॉग सब्सक्राइब करे तथा इस पोस्ट को सभी ईपीएफ मेंबर्स के साथ सोशल मीडिया मे शेयर करना ना भूले.

आशा करते है how to download uan id card online/ UAN Card Kaise Banaye यह आर्टिकल आपको पसंद आया होगा. इस How To Download Print Your UAN Card In Hindi, How To Download PF UAN Card In Hindi इस तरह के updates के लिए हमारे HindiEduSupport Channel को Subscribe जरुर करे.

***