unified portal से अब लगभग सभी परिचित हो चुके है. फिर भी Online UAN Registration & UAN Activation Kaise Kare इसकी जानकारी होगी ही एसा नहीं है. uan activation registration unified portal यह Employment Provident Fund Department द्वारा User Friendly बनाया गया है.

universal account number activation registration unified portal login से करना अब कोई बड़ी बात नहीं है. epf registration unified portal login पर कैसे करते है इसकी जानकारी यहा पर मिलेगी.

UAN Registration And UAN Activation Guide In Hindi

क्या आप भी अपने यूनिवर्सल खाते नंबर को UAN Member Portal द्वारा epf uan activation link के माध्यम से यूएन नंबर रजिस्ट्रेशन के लिये प्रयास कर रहे है. अगर हा तो आपके लिए यह पोस्ट काफी लाभदायक साबीत होनेवाली है.

युएएन portal पर सभी Un-aided इंस्टिट्यूट के Employees अपने provident fund खाते की जानकारी तथा epfo status अब online internet पर देख सकते है. इस पोस्ट को पूरा and ध्यान से पढ़े.

What is UAN Activation and Registration? uan full form क्या है? Universal Account Number है इसका पूरा नाम. आपको इस पोस्ट से Universal Account Number Registration and uanactivation पी एफ पोर्टल पर  कैसे करे इस बारे में विस्तार से जानकारी देने का प्रयास करेंगे.

इससे पहले भी हमने पी एफ का पेमेंट कैसे करे इस बारे में पोस्ट लिखी है आप चाहे तो ज्यादा जानकारी के लिए ये भी पढ़े. यूएन नंबर रजिस्ट्रेशन कैसे करे यह विस्तृत लेख आपकी पूरी मदत करेगा.

EPFO Portal UAN Registration Online And Universal Account Number Activation.

अगर आप भी EPFO Website और UAN Number Activation status की जानकारी Step By Step चाहते है तथा  ईपीएफओ पोर्टल पर लॉग इन के बारे में अधिक जानकारी पाना चाहते है तो इस पोस्ट को ध्यान से और पूरा पढ़े because यह जरुरी है.

इससे आप अपना Universal Account Number Activate कर सकते है और uan नियोक्ता पोर्टल पर Log in के बारे में अधिक जानकारी पा सकते है. सभी EPFO Members को नए पोर्टल से परिचित होना भी होना चाहिए.

यदि आप परिचीत नहीं है तो यह पोस्ट आपको EPF UAN Registration Portal और UAN Log in प्रक्रिया को जानने के लिए सबसे अच्छी पोस्ट साबीत होनेवाली है. इस ब्लॉग को Subscribe और पेज को बुकमार्क करना ना भूले epf claim की पूरी जानकारी आपको मिलेगी.

पीएफ खाते को स्थायी पहचान देने के लिए Employment Provident Fund Organization ने Personal खाते की शुरुआत की इसके बाद, विभिन्न यूएएन आधारित सुविधाओं को प्रदान करने के लिए एक अलग यूएएन सदस्य पोर्टल बनाया गया है.

इस पोर्टल के ऑनलाइन सुविधाओं का लाभ उठाने के लिए EPF Members अपने यूनिवर्सल अकाउंट नंबर एक्टिवेशन कर सकते है जिसे URN Activation भी कहा जाता है.

UAN No Registration के लिए जरुरी जानकारी जुटाए.

Universal Account Number Registration & Activation करने के लिए निचे दिए गए अनुसार Details एकत्र करके रखे. यदि आपके पास यह सारी जानकारी है तो आप शुरुवात कर सकते है.

  1. Aadhar Number.
  2. EPF Member ID.
  3. यु ए एन नंबर.
  4. Email Address.
  5. PF Number.
  6. PAN Card Number.
  7. EPF Registered Mobile Number.

UAN Login Portal ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया याने की UAN Login Registration करने के लिए अपने Employer से अपना epf account number प्राप्त करें. Registration करने के लिए आपको अपने Member ID और मोबाइल नंबर की भी आवश्यकता होगी.

क्योकि बिना mobile number register किये किसी भी प्रोसेस को check या track नहीं किया जा सकता. मोबाइल नंबर otp verification के लिए जरुरी होता है जिससे पोर्टल को रियल मेंबर के बारे मे पता चलता है.

इसके अलावा यह कर्मचारियों की दिक्कतों को रोकने के लिए भी मदद करता है. हर प्रकार की होने वाले Pf Account Attacks की भी जानकारी मेम्बर को मिल जाती है जिससे वह सचेत हो सकते है समय से पहले. तो चलिए अब जानते है की UAN Registration और युएएन एक्टिवेशन कैसे करते है.

Universal Account Number Register क्यो करना चाहिए ! Benefits Of Uan.

युनिवर्सल अकाउंट नंबर एक ऐसा unique number होता  है जो हर मेंबर को अब Allot किये जाता है. मेंबर्स के सभी EPF accounts को एक साथ जोड़ने का काम तथा सभी PF account services access करने का मौका मिल जाता है.

जब से online provident fund management किया गया है तब से मानो सभी कर्मचारियों का पी एफ अकाउंट से जुड़े काम आसान हो गये है.

और हा यह प्रक्रिया सिर्फ एक बार की जाएगी. आपको यह सोचने की कदापी आवशकता नहीं है की uan number activate karna hai online के जरिये. इस तरीके से Member UAN Number Activate आसानी कर लेगा.

साथ ही जरुरी बात अपनी पी एफ kyc लिंक भी कर दे तो हर काम जो खाते से जुडा हुवा है आसानी से घर बैठे अपने phone/ computer / laptop के द्वारा कर सकेंगे. इसके लिए कभी मेंबर को बार-बार EPF office या फिर अपने employer के पास जाने की जरुरत नहीं होगी.

हर व्यक्ति/मेंबर अब घर से ही अपनी PF KYC Details Update कर पाएंगे जिनकी उन्हे आवश्यकता है. अपनी pf जानकारी को update कर पाना भी आसान हो जायेगा, अपना pf balance online देखना आसान हो जायेगा, साथी ही अपना pf statement online देखने के साथ print करने की भी सुविधा मिल जाती है.

Retirement के बाद या बिच मे जॉब छोड़ने के बाद आप members को online pf balance निकाल पाना संभव हो जाता है. याने के कई सारे काम जो बिना PF Office जाए नहीं होता होता था वह सभी काम अब लगभग ऑनलाइन कर पाना संभव हो गया है.

कर्मचारी भविष्य निधि संघटन द्वारा कुछ दिन पहले एक Circular जारी किया गया था जिसके अनुसार अब कोई भी मेंबर 3 दिन के भीतर ही आपना PF के पैसे निकाल पाएंगे ऑनलाइन तरीके से. Universal Account Number Activation करना वैसे भी अब अनिवार्य हो गया है , इसी लियर जल्द ही आप अपना UAN activate करा ले.

UAN Registration & UAN Activation In Hindi.

इस आर्टिकल के माध्यम से आपको स्टेप बाय स्टेप जानकारी दी जाएगी. इस दौरान जो भी समस्या आपको होगी कृपया आप निचे कमेंट बॉक्स मे बताये. एक बात जरुरी aadhaar with uan link होना भी बेहद जरुरी है. चलिए बढ़ते है पहले स्टेप की तरफ अपने pf account के लिए यूनिवर्सल अकाउंट नंबर को सक्रीय कैसे करते है.

Step 1.

  • UAN Number Online Registration के लिए लॉग इन पोर्टल पर Register करना होगा. पंजीकरण करने के लिए UAN Registration & Activation activation registration unified portal login की इस लिंक को कॉपी करे और वेब ब्राउज़र मे सर्च करे.
    https://unifiedportal-mem.epfindia.gov.in/memberinterface/
  • UAN Portal Login की वेबसाइट Open होने पर आपको ऊपर दी गयी इमेज की तरह विंडो शो करेगी.
epfo portal par uan activation & uan registration kaise kare
epfo portal par uan activation & registration kaise kare
  • उसमे अगर आपने पहले से UAN Member Login से una active करवा लिया है तो Login portal पर लॉग इन करे अथवा Important Links के निचे Activate UAN पर क्लिक करे. फिर आपको पी एफ की वेबसाइट पर निचे दी गयी इमेज की तरह विंडो ओपन होगी.
epfo portal par uan activation & uan registration kaise kare in hindi
epfo portal par uan activation & registration kaise kare in hindi
  • यूनिवर्सल अकाउंट नंबर एक्टिवेट करने के लिए universal account number को दर्ज करे.
  • अगर आपको अपना यु.ए.एन. नंबर नहीं पता है तो Enter Member ID पर क्लिक करे State और Office सिलेक्ट करले.
  • Aadhar card Number दर्ज करे.
  • PAN नंबर दर्ज करे.

Step 2.

  1. अपनी Personal Details जैसे आपका Name (नाम) दर्ज करे.
  2. Date of Birth (जन्म तिथि) दर्ज करे.
  3. Mobile No. (मोबाइल नंबर) दर्ज करे.
  4. Captcha Code दर्ज करे.
epfo portal par uan activation & uan registration kaise kare hindime
epfo portal par uan activation & registration kaise kare hindime
  • Get Authorization Pin पर क्लिक करे.
  • Get Authorization Pin पर क्लिक करने के बाद ऊपर दी गयी इमेज की तरह विंडो शो करेगी उसमे आपके मोबाइल नंबर पर प्राप्त OTP को ENTER OTP में दर्ज करे.
  • Validate OTP and Activate UAN पर क्लिक करे.

इस तरह इपीएफ पोर्टल पर आपने अपने UAN Activation को successfully activate कर लिया है अब पहले नंबर पर दी गयी विंडो पर अपना universal account नंबर और आपके mobile नंबर पर आया पासवर्ड दर्ज कर sign in करे.

Uan Log in Kaise Kare.

Sign इन करने के बाद आपको इपीएफओ पोर्टल पर निचे दी गयी सेवाए पा सकते है. चलिए लगे हाथ जान लीजिये युएएन लोगिन कैसे करे यूनिवर्सल अकाउंट नंबर एक्टिवेट होने के बाद.

इस तरह करे यूनिवर्सल अकाउंट नंबर लॉग इन.

  • ऊपर दी गयी लिंक को को अपने web browser मे पेस्ट करके खोलिए.
  • user id लिखिए जो ऊपर दिए गए तरीके से बनाया गया होगा.
  • password दर्ज कीजिये.
  • कैप्चा कोड लिखना है.
  • अंत मे sign in का बटन दबाइए.

बस इस तरह से कोई भी मेंबर अब universal account number login और एक्टिवेशन दोनों कर सकता है.

जरुरी टास्क जो मेंबर Universal Account Number Register करने के बाद कर सकते है.

अगर आपको ऊपर दी गयी UAN Activation Process PDF पोस्ट की जानकारी पसंद आयी हो तो इस आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा Social Media में शेयर करे. जिससे सभी employees को अपने PF खाते की जानकारी इपीएफ पोर्टल पर मिल सकेगी.

  • Epf Passbook download/Print your Updated EPF Pass book .
  • Download/ Print your UAN Card.
  • अपनी kyc संबंधित जानकारी को सुधारना करे / update your kyc information ऑनलाइन.
  • Online PF Withdrawal.
  • Generate Universal Account Number Instantly.

अगर आपको uan पंजीकरण या यूनिवर्सल अकाउंट नंबर एक्टिवेशन में दिक्कते आ रही हो तो आप हमें निचे दिए गए कमेंट बॉक्स में लिखे या फिर निचे दिए गए epfo helpdesk से सीधे संपर्क करे.

UAN Register And Activation Helpline.

हर प्रकार की प्रॉब्लम को soul किया जा सकता है बस जरुरत है जानकारी की कब, कैसे और कहापर contact करना है. निचे जरुरी जानकारी दी गयी है जो हर पी एफ मेंबर के लिए लाभदायक साबित हो सकते है.

कई लोगो के शिकायत होती है मै uan पासवर्ड भूल गया और मोबाइल नंबर बदल गया तो एसा होने पर तुरंत अपने employer से संपर्क करे या निचे दिए गए eployement provedet fund organization helpline number से सहायता प्राप्त करे.

Sr.No.ParticularsInformation
1UAN Activation Help desk1800-11-8005
2uan activation registration unified portal email id[email protected]
3EPFO Office Timing9.15am To 5.45pm

इसमें और कौनसी जानकारी हमे जोडणी चाहिए जो आपको चाहिए. आपके सुझाव इसमें तुरंत add किये जायेंगे सिर्फ उन्हे हम तक पहुचाये और हमारी मदत करे.

हमे लगता है अब ज्यादा जानकारी खीचनी की आवशकता ही नहीं आपको इतनी जानकारी से पता लग जायेगा आपको क्या करना है और आपके मन मे आने वाले सवाल uan number se pf kaise check kare आदि ख़त्म होजाएगी.

हमारी कोशिश पूरी है की सभी जानकारी जो यूनिवर्सल अकाउंट नंबर रजिस्ट्रेशन के लिए जो भी जरुरी है इस पोस्ट मे जोड़ी दी जाए.

Extra Information For Universal Account Number Activation.

पहले ही सवाल मे पूछा जाता है भाई uan meaning क्या है यार? मुझे तो पता ही नहीं. इसे मुख्य सवाल ले सकते है क्योकि यह basic knowledge epf की है. pf activation uan activate करना एक ही प्रक्रिया है.

यूएन का मतलब ही यूनिवर्सल खाता नंबर है जो एक बैंक खाते की तरह ही हर जगह इस्तेमाल किया जाता है फिर कितने ही pf accounts link क्यो न हो.

यूनिवर्सल अकाउंट नंबर के बारे मे सबसे ज्यादा पूछे जाने वाले सवाल पर हम चर्चा करना चाहेंगे और उनके जवाब भी यही पर दिए जायेंगे. आपकी सहायता हो जाएगी इसमें कोई संकोच नहीं होगा.

  • Universal Account Number Activation के अन्य तरीके कौनसे है.

वैसे यह तरीका सबसे अच्छा है लेकिन फिर भी और भी कुछ तरीके है जिनसे UAN Activation and Registration मे सहायता मिलेगी. निचे दिए गए तरीको से कोई भी एक आप इस्तेमाल कर सकते है और वह आसान भी है ज्यादा कुछ hard process भी नहीं है.

  • online uan activate sms से भी हो जायेगा.
  • uan registration and activation app से भी हो जायेगा.
  • uan number registration and activation अब portal से भी किया जा सकता है.

यह सभी तरीके है यूनिवर्सल अकाउंट नंबर ऑनलाइन activate करने का. इस तरीको के अलावा एक तरीका ऑफलाइन है जो employer और epfo office द्वारा किया जाता है.

How To Generate Uan Number Online?

यूएन को जनरेट करने के लिए epf official website पर लिंक दी गयी है. मेंबर अपने यूनिवर्सल अकाउंट नंबर को निचे दी गयी प्रक्रिया के द्वारा generate कर सकते है.

  • ऑफिसियल uanmembers epfoservices uan reg form इस लिंक पर विजिट कीजिये.
  • अब Important Link का ऑप्शन दिखाई देगा.
  •  Know your UAN status इस लिंक पर क्लिक करे.
  • अपनी मेंबर आय डी, pan कार्ड नंबर, आधार कार्ड नंबर कोई भी एक दर्ज करना होगा.
  • personal details भरनी होगी.
  • अपनी ईमेल और कैप्चा भरना होगा.
  • अंत मे get authorization pin पर क्लिक करिए.

जैसे ही क्लिक करेंगे एक one time password verification process करनी होगी. इस प्रक्रिया के बाद हर मेंबर अपने यूएन नंबर को पता कर सकता है. इस प्रक्रिया के जरिये online universal account number generate किया जा सकता है. पता किया जा सकता है अपना यूएन नंबर क्या है.

यूएन रजिस्ट्रेशन करने के तरीके कौनसे है?

यूएन नंबर एक्टिवेट करने के लिए 2-3 तरीके होते है जो ऊपर भी दिए गए है. किसी भी प्रक्रिया का इस्तेमाल करके मेंबर अपना यूएन नंबर एक्टिवेशन ऑनलाइन कर सकते है.

UAN Activation By SMS

  • Employee’s Provident Fund Organisation Portal द्वारा UAN registration
  • EPF Mobile App के द्वारा UAN registration करना.
  • और अपने Mobile पर OTP के जरिये एक SMS भेज के UAN Number Activation किया जा सकता है.
Aadhar card se uan number kaise pata kare?

जहा जाओ वहा आधार कार्ड मांगा जाता है. जबसे adhar card बना है हर जगह aadhar card link किया जाता है. उसी प्रकार यूनिवर्सल अकाउंट नंबर से भी आधार नंबर जोड़ना Mandatory कर दिया गया है.

अब यह बात तो आपको भी सोचनी पढेगी की कैसे पता करें आधार पीएफ से लिंक है या नहीं ? आधार कार्ड से यूनिवर्सल अकाउंट नंबर पता करना है तो आपको सीधे पोर्टल पर विजिट करना है और निचे दिए गए steps को follow करना है.

  1. epfindia.gov.in official website को ओपन करिए.
  2. eKyc Portal इस ऑप्शन को ओपन करिए.
  3. EPFO FO सिलेक्शन करे और Track eKyc ओपन कीजिये.
  4. यूनिवर्सल अकाउंट नंबर और कैप्चा दर्ज कीजिये.
  5. Track eKyc पर Tap करे.

इस प्रकार से आप kyc aadhar link है या नहीं यह पता चल जायेगा. अगर कभी unwanted login का massage आता है तो तुरंत तुरंत uan पासवर्ड बदलें. अगर आप नहीं जानते की uan new password kaise banaye तो निचे दी गयी लिंक से जानकारी ले सकते है.

Uan Registration Activation के बारे मे FaQs.

जितने मे पी एफ मेंबर्स है वह सभी एप्फ़ रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के खो जाने से परेशान है तो दूसरी तरफ बाकि मेंबर्स kyc सही तरीके से पूर्ण ना होने के कारण परेशानी मे है. उनकी परेशानी जायज भी है क्योकि बिना पंजीकृत मोबाइल के login नहीं कर सकते और अगर लॉग इन नहीं कर सके तो अपनी uan info नहीं देख पाएंगे.

इसीलिए सभी मेंबर्स कोशिश करे की जो आपके पी एफ खाते से पंजीकृत मोबाइल नंबर है वह खोने या बंद ना होने दे. हा दूसरी बात kyc update करने के लिए सभी details अपने आधार, पैन और बैंक खाते से match करके रखे.

  1. UAN Activation Problem क्यो आती है?

    जब गलत जानकारी कोई मेंबर भरता है तो UAN activation Steps सही से follow करने पर भी error तो आएगा ही. सबसे पहले आपको यह जांचना है की जो जानकारी आप दर्ज कर रहे है वह आपके EPF Account Details से मैच करती है या नहीं.

    अगर आपके खाते की और आपके द्वारा दर्ज की गयी जानकारी personal details aadhar card की जानकारी से मेल खानी चाहिए. अगर आपकी जानकारी aadhar card details से नहीं मिलती है तो यह समस्या तो आएगी ही आएगी.

    इसीलिए सबसे पहले अपने Employer से contact करे और तुरंत अपने खाते की जानकारी याने की अपनी epf details update करवा ले जो बेहद ही आवश्यक है.

  2. Uan me mobile number kaise register kare?

    मोबाइल नंबर पंजीकरण करना काफी आसान है. लेकिन कई मेंबर्स को यह पता नहीं होता की वह कैसे करना है. किया लगेगा आपको जब आप कहेंगे मै अपना uan लॉगिन पासवर्ड भूल गया अब क्या करू?

    लगेगा कैसा तुरंत लग जायेंगे अपने मोबाइल नंबर को find करने मे. epf login password भूलने पर यही तो काम आता है otp के जरिये. भाई ऊपर दिया गया तरीका इसीलिए तो बताया गया है.

  3. Universal Account Number और Aadhar Card लिंक कैसे करे.

    अगर आप UAN Account Login करने मे सक्षम है लेकिन aadhar card seed नहीं किया गया है तो पोर्टल पर जाकर तुरंत Aadhar card seeding option पर क्लिक करके अपना aadhar card UAN account link करे जिसके बाद आपकी यह समस्या सौल हो जाएगी. हमने इसपर भी आर्टिकल लिखा है बेहतर होगा इसे आप एक बार जरुर पढ़े epf uan link कैसे करते है.

    हर जगह अब kyc जरुरी है चाहे वह mutual fund हो, चाहे वह pan card kyc हो, bank account से आधार लिंक करना हो, income tax return पाना हो, epf claim करना हो या फिर mobile number को aadhar number से जोड़ने की प्रक्रिया हर जगह जरुरत है हर खाते को आधार कार्ड से लिंक करना.

    सिर्फ कुछ जरुरी kyc documents upload करने है जिसके बाद आसानी से uan number online activate हो जायेगा. अब epf balance जानने के लिए भी कही जाने की जरुरत नहीं बस यु ए एन को रजिस्टर कीजिये और सभी काम सिमित समय मे करना सीखिए. क्यो है ना आसान?

  4. UAN Login Password Forget कैसे करे.

    हो सकता है किसी स्टेप पर आप पी एफ लोगिन पासवर्ड भूल जाये. अगर एसा आपके साथ होता है और आप कभी universal account login password भूल जाते है तो simply forgot password का option दिया गया है जहा से चंद मिनट के अन्दर आप epf password recover कर सकते है जिसके बाद एक नया password set भी कर सकते है.

    अगर आपको फिर भी uan पंजीकरण और सक्रियण के दौरान समस्या आती है तो हमे बताये पोस्ट के निचे दिए गए comment box में. हम आपकी सहायता को पहला Preference देते है आप हमें यहा से भी contact कर सकते है. Hope activating your uan तो फिर इस ख़ुशी मे एक like तो जरुर बनता है.

  5. कैसे अपना uan कार्ड डाउनलोड / प्रिंट करे?

    यूनिवर्सल अकाउंट नंबर कार्ड डाउनलोड करने की प्रक्रिया काफी आसान है. यहा से आप जान सकते uan card download कैसे करे.

  6. Uan number register करना क्यो जरुरी है.

    जिस प्रकार से किसी bank account से आधार नंबर जोड़ना जरुरी होता है, uan mobile number registration करना भी उतना ही महत्वपूर्ण है जितना की online banking के लिए मोबाइल नंबर पंजीकरण आवश्यक होता है.

  7. what is est code in uan activation

    Est यह Company/Office का 7 Digit का Unique establishment code होता है जो सभी Members epfo के लिए कार्यालयो द्वारा Generate होता है.

Uan Registration & Activation Video Process भी Practical Tutorial मे Multiple uan number activation video बताया गया है चाहे तो आप हमारे HindiEusupport चैनल पर विजिट करके Subscribe कर सकते है और यूएन नंबर को ऑनलाइन एक्टिवेट कैसे करना है विस्तार से जान सकते है.

उसी प्रकार यूनिवर्सल अकाउंट नंबर रजिस्ट्रेशन करना भी अनिवार्य प्रक्रिया होती है. epf mobile number registration एक जरुरी प्रोसेस है यह मानने मे कोई गलत नहीं होगा.

साथ ही साथ यह आपके लिए एक internet banking account से कम नहीं है, अगर एक बार successful universal account number activate हो जाये.

इसी प्रकार UAN Activation होने के बाद आप EPF Balance Check भी चेक कर सकते है और अगर आप Institute Member हो तो Employees Provident Fund Payment Online भी कर सकते है.

किसी भी तरह की EPFO Portal Login UAN Registration Online और UAN Status की जानकारी के लिए संपर्क कर सकते है. आशा करते है UAN Registration & UAN Activation Guide आपको पसंद आया होगा.

***