प्रिय पाठक, स्वागत है आपका हमारे ब्लॉग की नयी पोस्ट Facebook Se Blog Subscribers Kaise Badhaye- Facebook Par Sign Up Button Lagaye Traffic Badhaye पर. हमारे हिंदी ब्लोगर्स ब्लॉग तो बना लेते है, पोस्ट भी जल्दी-जल्दी पब्लिश कर लेते है.

Facebook Se Blog Subscribers Kaise Badhaye-Facebook Sign Up Button Kaise Add Kare
Facebook Se Blog Subscribers कैसे बढ़ाये.

लेकिन सबसे महत्वपूर्ण अपने ब्लॉग पर traffic बढ़ाने के लिए अपने ब्लॉग के लिए Blog Subscribers नहीं बढ़ा पाते. आज हम इस आर्टिकल के द्वारा फेसबुक से ब्लॉग के सब्सक्राइबर कैसे बढ़ाये यह बताने वाले है.

> Read – GST Kya Hai Puri Jankari HindiMe.

अपने Blog के लिए Subscribers कैसे बढ़ाये.

Subscriber website के लिए बहुत माइने रखते है. जिस blogger ने यह समज लिया तथा subscriber count बढ़ाने के लिए प्रयास शुरू कर दिए तो वह बहुत ही जल्द Success की सीढीया चढ़ जाते है. कई तरीके होते है blog subscribers बढ़ाने के. हमेशा ध्यान रखे की अपने ब्लॉग के सब्सक्राइबर बढ़ाने के लिए सोशल मीडिया में ज्यादा एक्टिव रहे.

हर ब्लॉगर चाहता है उनके ब्लॉग के लिए free subscribers मिल जाये. क्योकि अगर हर जगह ब्लोगर पैसा देने लगे तो earning क्या करेंगे. सोच-समजकर टेकनिक से ब्लोगिंग की जाये तो जल्द ही ब्लॉग पर सब्सक्राइबर subscription द्वारा अच्छा ट्रैफिक प्राप्त किया जा सकता है. इस बात को कदापी Newbies को इग्नोर नहीं करना चाहिए.

Subscribers बढ़ाने के लिए ब्लोगर भी कई तरह के Subscriber का इस्तेमाल करते है जैसे की Google Feed Burner, Mailchimp वगैरा. यह अच्छी बात है websites पर live subscribers होने चाहिए. लेकिन ब्लोगर्स एक बात को नोटिस नहीं करते है की उनके ब्लॉग पर live subscriber count कितने बढ़ रहे है.

ब्लॉग पर क्वालिटी पोस्ट बढ़ाने के साथ-साथ जिस तरह से आप ट्रैफिक बढ़ाने के लिए कई तरह के अन्य तरीके अपनाते है. उसी तरह ब्लॉग पर सब्सक्राइबर बढ़ाने पर भी द्यान देना चाहिए.

क्या आप Website Subscribers बढ़ाना चाहते है? क्या आपके ब्लॉग पर कई सारे पोस्ट होने के बाद भी Search engine द्वारा Organic traffic नहीं आ रहा है? अगर आपके ब्लॉग पर Organic ट्रैफिक नहीं आ रहा है तो आप अपने ब्लॉग सब्सक्राइबर द्वारा ट्रैफिक प्राप्त कर सकते है.

क्या आप जानते है की Facebook द्वारा आप अपने ब्लॉग के लिए Subscriber कैसे बढ़ा सकते है? कई सारे Newbies इस बात को जानते नहीं होंगे की फेसबुक द्वारा ब्लॉग subscribers कैसे बढ़ाते है.

फेसबुक पर subscribers बढ़ाने के लिए आपको सबसे पहले अपने ब्लॉग से रिलेटेड Facebook Page बनाये. अगर आपने फेसबुक पेज बना लिया है तो फेसबुक द्वारा ब्लॉग सब्सक्राइबर बढ़ाने के लिए फॉलो करे निचे दी गए स्टेप बाय स्टेप प्रोसिजर.

> Read – Mobile Se Computer Par Hotspot Internet Kaise Chalaye.

Facebook Se Blog Subscribers Kaise Badhaye.

  1. सबसे पहले आपके Google Feedburner के खाते में लॉग इन करे.
  2. निचे दी गयी इमेज अनुसार आपकेसब्सक्राइबर Feed को ओपन करे.Facebook Se Blog Subscribers Kaise Badhaye-Facebook Sign Up Button Add Kare Traffic Badhaye
  3. Publicize में दिए गए Email Subscription आप्शन में दिए गए Feed Preview Subscription Link को कॉपी करे.
  4. Facebook की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करे.
  5. Create Facebook Page- फेसबुक पेज बनाये (अगर पहले से ना हो तभी बनाये.)
  6. फेसबुक पेज को ओपन करे.
  7. निचे दी गयी इमेज अनुसार आपके फेसबुक पेज के राईट पैनल में नीले कलर के Learn More बटन पर माउस कर्सर ले जाये.Facebook Se Blog Subscribers Kaise Badhaye-Facebook Sign Up Button Add Kare Traffic Badhaye
  8. Edit Button पर क्लिक करे.
  9. एडिट बटन पर क्लिक करने के बाद निचे दी गयी इमेज अनुसार Sign Up बटन पर क्लिक करे.Facebook Se Blog Subscribers Kaise Badhaye-Facebook Sign Up Button Add Kare Traffic Badhaye
  10. अब निचे दी गयी इमेज की तरह आपके Google Feed Burner सब्सक्राइबर कोड को Edit The Button on Your Page के Link to website or app में Paste कर दे.Facebook Se Blog Subscribers Kaise Badhaye-Facebook Sign Up Button Add Kare Traffic Badhaye..
  11. Save Changes पर क्लिक करे.
  12. Congratulation निचे दिए गए इमेज अनुसार आपके फेसबुक पेज पर Sign Button ऐड हो चूका है.Facebook Se Blog Subscribers Kaise Badhaye-Facebook Sign Up Button Add Kare Traffic Badhaye

इस तरह से ऊपर दी गयी जानकारी अनुसार आप अपने Facbook Page पर Sign Up Button को एडिट करके अपने ब्लॉग के लिए Website Subscribers बढ़ा सकते है. अपने वेबसाइट से रिलेटेड फेसबुक पेज को अपने मित्रो के साथ शेयर करते रहे. इस तरह से Naturally और सोशल शेयर द्वारा आपके सब्सक्राइबर जल्द ही बूस्ट होने लगेंगे तथा आपको ट्रैफिक भी बढ़ती हुयी दिखाई देगी.

> Read – Hindi Typing Kaise Kare Offline Method HindiMe.

ऊपर दी गई आर्टिकल की Facebook Se Blog Subscribers Kaise Badhaye-Facebook Sign Up Button Add Kare Traffic Badhaye यह जानकारी आपको पसंद आये हो तो इसे सोशल मीडिया में अपने मित्रो के साथ जरुर शेयर करे. हमारे ब्लॉग की हर नयी पोस्ट को सीधे आपके ईमेल इनबॉक्स में पाने के लिए ब्लॉग को Subscribe करना न भूले. तथा Subscribers कन्फर्मेशन लिंक आपके ईमेल पर आने के बाद वेरीफाई जरुर करे.

***